YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024)

5
(1)

YouTube Channel Grow Kaise Kare

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि YouTube Channel Grow Kaise Kare? (यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें?) इस आर्टिकल में हम आपको YouTube से सम्बन्धित कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हे फॉलो करके आप 100% अपने YouTube Channel को ग्रो कर सकते हैं।

Table of Contents

दोस्तों Youtuber बनने का सपना तो हजारों लोग देख रहे है। लेकिन आज के समय में एक सफल यूट्यूब चैनल बनाना थोड़ा सा मुश्किल है। क्योंकि हर रोज सैकड़ों लोग नया चैनल बनाते है, ये सोच कर कि वे भी यूट्यूब से लाखों रुपए कमा पाएंगे, इस चक्कर में इस समय इस फील्ड में कंपटीशन भी बहुत ज्यादा हो गया है

लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की आप एक नया यूट्यूब चैनल बनाकर सफल नहीं हो सकते है। बस इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए चैनल को ग्रो करना बहुत जरूरी है।

अगर आप नही जानते की अपना YouTube Channel Grow Kaise Kare? (यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें) तो घबराइए नहीं क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताएंगे। दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपके YouTube Channel को ग्रो करने के बारे में सारे तरीकों को डीटेल में बताया है इसीलिए ये आर्टिकल थोड़ा लम्बा भी हो गया है।

दोस्तों यहां दिए गए सारे स्टेप्स आपके यूट्यूब चैनल को बहुत जल्दी ग्रो करवा देंगे। इसीलिए इस आर्टिकल में दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसे अच्छे से इंप्लीमेंट भी जरूर करें।

2024 में Youtube Channel को जल्दी से Grow करने के 25 इफैक्टिव तरीके 

YouTube Channel Grow Kaise kare

यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए आपको सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा। क्योंकि बहुत सारे लोग केवल सोचते ही रह जाते हैं और काम कभी भी शुरू नही करते है। इसलिए सबसे पहले एक चैनल बनाएं और सभी जरूरी Setting को पूरा कर लें।

अगर आपने अभी तक यूट्यूब पर अपना चैनल नहीं बनाया है। और आपको नही पता कि एक Professional YouTube Channel कैसे बनाया जाता है। इसी के साथ चैनल को Customize कैसे करते है। तो इसके लिए हमारा ये आर्टिकल एक प्रोफेशनल YouTube Channel कैसे बनाएं? को जरूर पढ़ें।

अक्सर देखा गया है कि लोग दूसरी यूट्यूबर्स की कमाई को देख कर अपना एक यूट्यूब चैनल बना लेते हैं पर ऐसे में उन्हें उस चैनल से कोई भी फायदा नहीं होता है दोस्तों यदि आप ऐसा कर रहे हैं तो यह बिल्कुल गलत होगा आपको सबसे पहले यूट्यूब को सीखना होगा, और जितना ज्यादा आप सीखेंगे इतनी जल्दी आप आगे बढ़ेंगे।

इसीलिए यूट्यूब चैनल बनाने से पहले यूट्यूब चैनल से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करें और इसके लिए भी आपको हमारे इस ऑर्टिकल “YouTube Channel Kaise Banaye? | अपने मोबाइल से YouTube Channel बनाएं और अच्छे खासे पैसे कमाएं (सिर्फ 5 मिनट में)” को जरूर पढ़ना चाहिए। जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रोफेशनल तरीके से बना सके और आपका यूट्यूब चैनल फास्ट ग्रो हो जाए। YouTube Channel Grow Kaise Kare

तो दोस्तों एक प्रोफेशनल तरीके से YouTube Channel बनाने के बाद आपको अपने YouTube Channel को ग्रो करने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा जिनके बारे में जानकारी हमने यहां नीचे दी है। इसी के साथ ही हम आपको YouTube से जुड़ी कुछ और भी जानकारी देंगे इसीलिए यहां दी गई जानकारी को पूरा जरूर पढ़े।

 YouTube Channel Grow Kaise Kare (यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें)

  1. अपने इंटरेस्ट और यूजर की डिमांड के हिसाब से अच्छा सा Topic ढूंढे
  2. Quality Content बनाएं
  3. Youtube Shorts पर वीडियो बनाएं
  4. Videos का अच्छा सा Title और Description लिखें
  5. वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाएं
  6. अपने Channel के लिए Attractive Intro बनाएं
  7. Hashtag# का इस्तेमाल जरूर करें
  8. वीडियो का अच्छे से SEO करें
  9. समझाने के लिए Example का उपयोग करें
  10. वीडियो बनाने से पहले Keyword Research जरूर कर लें
  11. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं
  12. Video को प्रोफेशनल तरीके से EDIT करें
  13. हमेशा एक निश्चित टाइम पर वीडियो को अपलोड करें
  14. अपने Videos को Social Media Platform पर शेयर करें
  15. Video में I Button और End Screen का जरुर इस्तेमाल करें
  16. Google Ads के द्वारा अपने YouTube चैनल के वीडियो को प्रमोट करें
  17. अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहें
  18.  अन्य Youtubers और सेलिब्रिटीज के साथ Collaboration करें
  19. अपना ब्रांड बनाएं
  20. अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो को अपने दोस्तों में प्रमोट करें
  21. अपनी केटेगरी से संबंधित पॉपुलर चैनल के वीडियो पर कमेंट करें
  22. कोई Competition या Giveaway Host करें
  23. अपने Viewers से Like, Comment, Share और Subscribe करने के लिए कहें
  24. Consistency बनाए रखें
  25. YouTube Community Guidelines को Violate न करें

1. अपने इंटरेस्ट और यूजर की डिमांड के हिसाब से अच्छा सा Topic ढूंढे

इंटरेस्ट और यूजर की डिमांड के हिसाब से अच्छा सा Topic ढूंढे

एक नया YouTube Channel खोलने से पहले अपने अंदर के हुनर को पहचाने, यानी कि दोस्तों आप जिस फील्ड में या जिस चीज के बारे में अधिक जानकारी रखते हैं, आपको जिस काम को करने में सबसे अधिक आनंद आता है आप उस से संबंधित अपना एक Niche (टॉपिक) का चुनाव कर सकते हैं।

और अपने यूट्यूब चैनल पर आप उन टॉपिक्स पर वीडियो बनाकर डालें, जिन्हें लोग यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा सर्च कर रहे हैं, परंतु यूट्यूब के ऊपर उस टॉपिक से संबंधित ज्यादा रिजल्ट मौजूद नहीं है, इससे आपके चैनल के grow होने के काफी अधिक चांस बन जाते हैं। YouTube Channel Grow Kaise Kare

2. Quality Content बनाएं

Quality Content बनाएं

दोस्तो अगर आप अपने YouTube Channel को Fast ग्रो करना चाहते हैं तो सबसे पहला प्वाइंट जो आपको ध्यान में रखना है वो है अपने YouTube Channel पर अच्छी क्वालिटी की वीडियो अपलोड करें।

किसी भी Video को देखने पर लोग उस वीडियो की Content Quality देखते है। हम खुद का उदाहरण ले सकते की हम जब YouTube पर कोई भी वीडियो देखते है तो सबसे पहले हम वीडियो का Content देखते है और साथ ही देखते है वीडियो की Quality।

Quality Content से मतलब होता है अच्छा कंटेंट यानी कि ऐसा कंटेंट अपलोड करें जो लोगों को आसानी से समझ में आए और उनकी रोचकता भी बनी रहे और यूजर की जो भी Queries हैं जिस बारे में जानकारी लेने के लिए वह वीडियो को देख रहे हैं उन्हें उस बारे में अच्छे से पूरी जानकारी मिल जाए इसीलिए किसी भी टॉपिक पर आप कंटेंट बनाएं उसमें पूरी जानकारी अच्छे से दें और पूरी रोचकता बनाए रखने की कोशिश करें।

इसीलिए आपको अच्छे-अच्छे टॉपिक ढूंढ़कर उन पर Video बनाने है और अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करने है। इसके अलावा अपने वीडियो के पर अधिक से अधिक व्यूज लाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए आपको High Quality Content पर ही काम करना होगा, और इसके लिए आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके पास वीडियो Record करने के लिए एक अच्छा कैमरा और एक अच्छा माइक होना आवश्यक है।

इससे जो भी व्यक्ति आपकी वीडियो देख रहा है उसे आपकी वीडियो पसंद आएगी और इस तरह वह आपकी और भी वीडियो देखना चाहेंगे और इसीलिए वह आपके Channel की अन्य वीडियो भी देखना चाहेगा। इस तरह से आप आसानी से अपने YouTube Par Quality Content Upload करके उसपर Subscriber भी बढ़ा सकते हैं और अपने YouTube Channel को ग्रो कर सकते हैं। YouTube Channel Grow Kaise Kare

उदाहरण के लिए आप आशीष चंचलानी जी के वीडियो देख सकते है वह अपने चैनल पर हमेशा Unique और Quality Content upload करते है इसीलिए वे भारत के सबसे बड़े Youtuber में से एक हैं।

जब आप अपने चैनल पर Quality Content अपलोड करोगे तो आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा Views आएंगे और धीरे धीरे आपकी Videos Viral होने लगेगी और फिर आपका YouTube Channel Grow होने लगेगा।

3. Youtube Shorts पर वीडियो बनाएं

Youtube Shorts पर वीडियो बनाएं

दोस्तों अगर आप अपने YouTube Channel को जल्दी से Grow करना चाहते हैं तो इसका सबसे आसान तरीका है Youtube Shorts पर वीडियो बनाएं।

दोस्तों आपने Youtube Short Video को तो देखा ही होगा और लोग आज के समय में एक लॉन्ग वीडियो से ज्यादा एक Short वीडियो देखना पसंद करते हैं, इसलिए Youtube पर ज्यादातर Short Video ही वायरल होते रहते हैं। इसलिए यूट्यूब चैनल ग्रो करने के लिए Youtube Short सबसे अच्छा तरीका है।

इन्हें भी देखें :-  URL Shortener se Paise Kaise Kamaye | URL Shortener क्या है | URL Shortener से Online घर बैठे लाखों कैसे कमाए? (2023-24 के 7 बेस्ट तरीके)

Youtube Short में आपको एक मिनट की या उससे छोटी यानी कुछ सेकंड की एक छोटी सी वीडियो क्लिप बनानी होती है और उसको अपने YouTube Channel पर अपलोड करनी पड़ती है। अगर आपकी Short वीडियो व्यूअर्स को अच्छी लगी, तो ज्यादातर लोग आपकी Short Video को देखेंगे और आपके YouTube Channel जल्दी से ग्रो हो जाएगा। YouTube Channel Grow Kaise Kare

एक Long वीडियो के मुकाबले Youtube में एक Short वीडियो जल्दी ही वायरल होते है, जिससे आपका Chennal भी लोगों की नजर में आता है और अगर Viewers को आपका Niche और Video अच्छा लगता है तो वो आपके चैनल के अन्य वीडियो को भी जरूर देखते हैं। जिससे आपका यूट्यूब चैनल जल्दी से ग्रो हो जाता है।

एक Youtube Short वीडियो से channel grow करने के लिए आपको कुछ ऐसे तरीकों को फॉलो करना चाहिए जिससे की आपकी वीडियो वायरल हो और लोगो की नजर में आपका चैनल आ सके।

  • अपने Niche से संबंधित Short वीडियो बनाएं।
  •  Attractive Short वीडियो बनाए ताकि जल्द वायरल हो सके।
  • Seo Friendly Short Video Title और Description लिखें।
  • Channel पर Subscribers बढ़ाने के लिए अपनी Short Video में चैनल सब्सक्राइब के लिए जरूर कहें।

तो दोस्तों आप कुछ ऐसे तरीको को फॉलो करके अपने Youtube Short वीडियो को बहुत ही बढ़िया बना सकते है और जब आपकी Short वीडियो अच्छी होंगी और लोगों को आपका YouTube Channel अच्छा लगेगा तो आपका Youtube Channel जरूर ग्रो हो जाएगा। YouTube Channel Grow Kaise Kare

Youtube Short से आप भले ही बहुत कम पैसे कमा पाते है, लेकिन इन Short वीडियो के माध्यम से आप अपने Youtube Channel को जरूर ग्रो कर सकते हैं, और फिर उसकी हेल्प से आप अपने लॉन्ग वीडियो पर व्यूज लाकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

आपको शायद यकीन नहीं होगा की मेरे एक दोस्त ने Youtube पर Shorts Videos बनाकर ही दो महीने के अन्दर ही अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर लिया था। इसलिए मेरे हिसाब से अगर आप अपने YouTube channel को जल्दी से ग्रो चाहते हैं तो आपको Youtube Shorts पर वीडियो जरूर बनानी चाहिए।

दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते हैं की यूट्यूब वीडियो को वायरल कैसे करें तो आप हमारे इस आर्टिकल यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें – Youtube Video Viral Kaise Kare 22 Unique Tips (100% Working) को देख सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको 22 आइडिया बताए हैं, जिन्हे अपनाकर आप जल्दी से अपने यूट्यूब चैनल को Grow कर सकते हो और उससे लाखों रुपए कमा सकते हो। YouTube Channel Grow Kaise Kare

4. Videos का अच्छा सा Title और Description लिखें

Videos का अच्छा सा Title और Description लिखें

दोस्तों Videos के लिए एक अच्छा सा अट्रैक्टिव Title और Description बेहद जरुरी होता है। आपको जितना हो सके उतना ही Title को साफ सुथरा और Unique बनाना चाहिए, इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है की आप अपने टाइटल को लंबा लिखें। आपको अपने टाइटल को छोटा और एकदम अच्छा लिखना हैं, जिसे देखते ही लोग आपके Video पर क्लिक करे।

आपको Title डालते समय Keyword Research भी करनी है यानी की जिस Topic पर आपने वीडियो बनाया है उस Topic को लोग किस तरह से Search करते है।

इंटरनेट पर कई सारे ऐसे Free Keyword Research Tool मौजूद है जिनका इस्तेमाल आप एक अच्छा Title ढूंढ़ने के लिए कर सकते है। उदाहरण के लिए Google का अपना Free Google Keywords Planner यह एक Free Keyword Research Tool है।

Title के लिए एक अच्छा Keyword मिलने के बाद आपको अच्छा Description लिखना है Description में आप Videos दिखाई जाने वाली जानकारी को Short में लिख सकते है जिससे आपके Free Youtube Subscribers Daily बढ़ेंगे। YouTube Channel Grow Kaise Kare

5. वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाएं 

वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाएं

Attractive Thumbnail का आपके वीडियो के Views पर और आपके YouTube Channal के Grow होने पर बहुत बड़ा effect होता है क्योंकी ज्यादातर लोग सिर्फ आपकी वीडियो का Thumbnail देख कर ही वीडियो देखने आते हैं।

इसे भी देखें :-

Instagram Par Like Kaise Badhaye

अगर लोग Thumbnail देख कर वीडियो देखने आते हैं, और आपके द्वारा बनाया गया Content उन्हें पसंद आता है तो वे आपके चैनल को Subscribe जरूर करते हैं इसीलिए Quality Content के साथ ही Attractive YouTube Thumbnail भी बहुत जरुरी है।

आपको अपने YouTube Video के Thumbnail का अच्छा सा बनाना है और Thumbnail को इस प्रकार बनाना है कि कोई भी यूजर आप के वीडियो पर एक बार जरूर क्लिक करे।

आप Thumbnail बनाने के लिए Youtube Thumbnail Maker, Canva या फिर किसी भी अन्य Thumbnail Maker App या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। Google Play Store पर Thumbnail बनाने के लिए कई सारे एप्लिकेशन मौजूद है।

इसके अलावा आप जिस भी Category से संबंधित वीडियो बनाने जा रहे हैं, तो उसमें पहले से ही मौजूद जो भी बड़े YouTuber है, उनके वीडियो को देखकर एक बार जरूर समझे की Clickable Thumbnail किस प्रकार बनाया जाता है। YouTube Channel Grow Kaise Kare

इसीलिए YouTube Video को बनाने के बाद आपको एक अच्छा Thumbnail और साफ सुथरा Thumbnail बनाना है, जिसपर लोग क्लिक करके आपके वीडियो को देखे।

6. अपने Channel के लिए Attractive Intro बनाएं

अपने Channel के लिए Attractive Intro बनाएं

आपको अपने YouTube चैनल को फ़ास्ट ग्रो करवाने के लिए अपने YouTube चैनल का एक Attractive सा Intro बनाना होगा। इसके लिए आपको Google Play Store पर कई तरह के अलग-अलग एप्लिकेशन मिल जायेंगे जिनके इस्तेमाल करके आप एक अच्छा और Attractive Intro बना सकते है।

आपने जितने भी बड़े-बड़े Youtube Channel देखे होंगे उनके अपने Attractive Intro होते है जिसके कारण वीडियो और भी ज्यादा अच्छा और Attractive लगता है।

Intro बनाने के बाद आपको उसकी एक जगह स्थिर करनी यानी की Intro कब दिखाना है आप वीडियो की शुरुआत में या फिर वीडियो के बारे में थोड़ी जानकारी देने के बाद Intro लगा सकते है जिससे आपका वीडियो प्रोफेशनल भी लगेगा और लोग आपके Youtube Channel Subscribe भी करेंगे। इससे आपका यूट्यूब चैनल जल्दी ग्रो हो जाएगा। YouTube Channel Grow Kaise Kare

7. #Hashtags का इस्तेमाल जरूर करें 

Hashtag का इस्तेमाल जरूर करें

आपने YouTube पर बहुत बार देखा होगा आप जब किसी भी टॉपिक से सम्बन्धित वीडियो सर्च करते है तो कई बार आपको कुछ नए चैनल के वीडियो भी टॉप पर दिखाई देते है तो यह कैसे होता है?

यह होता है #Hashtags की वजह से। और जाहिर सी बात है अगर आपका Video टॉप पर आता है तो आपके YouTube channel के Views भी बढ़ेंगे और आपका चैनल ग्रो भी होगा।

यूट्यूब वीडियो में #Hashtag बहुत ही महत्वपूर्ण होता है अगर आपने वीडियो पर सही और अच्छे #Hashtags लगाए हैं, तो Google आपके वीडियो को Index करता है और जिससे आपके वीडियो की वायरल होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है।

Youtube Video का #Hashtags आपके Video के टॉपिक और Title से संबंधित होना चाहिए जिससे Youtube को पता चलता है की आपका Youtube Channel कौन से कैटेगरी से Related है।

Video में एक से अधिक #Hashtags का उपयोग करना चाहिए और उसमे आपके Chennal का जो भी नाम है उसको हर Video #Hashtags में शामिल करना चाहिए।

आप जिस भी टॉपिक पर अपना वीडियो बनाते हैं, उस टॉपिक से संबंधित सर्च किए जा रहे टैग्स को वीडियो में लगाएं, Tags के अंदर ज्यादा से ज्यादा “Long Tail Keyword” का इस्तेमाल करें, अतः कुछ कीवर्ड वीडियो डिस्क्रिप्शन के अंदर भी डालें। YouTube Channel Grow Kaise Kare

तो अगर आप अपने YouTube Channel को Fast Grow करना चाहते है तो आपको अपने Videos में अच्छे से #Hashtags का इस्तेमाल करना है।

8. वीडियो का अच्छे से SEO करें

वीडियो का अच्छे से SEO करें

Google मे कोई भी वेबसाइट या Youtube वीडियो Rank करवाने के लिए SEO सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है जो आपके Channel को ग्रो करने मे बहुत मदद करता है।

SEO का मतलब Search Engine Optimization होता है जो की गूगल की Algorithm पर निर्भर करता है अर्थात Google ने Youtube पर Search Engine के लिए ऐसी Algorithm बनाई है जिसमें सबसे अच्छे SEO वाले वीडियो को वह Top 10 में रखता है।

शुरुआत में आपके Channel पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर नहीं होते है जिससे आपके वीडियो यूट्यूब सर्च में नहीं आते है तो आपको अपने Channel पर SEO सेटिंग करने की बहुत जरुरी है क्योंकि उसके बिना आप Youtube पर सब्सक्राइबर और व्यूज नहीं बढ़ा सकते है।

Youtube पर आप SEO की सेटिंग दो तरीको से कर सकते है जिसमें पहला तरीका Channel की SEO सेटिंग और दूसरा वीडियो की SEO सेटिंग होती है। YouTube Channel Grow Kaise Kare

Youtube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले Youtube Channel की SEO सेटिंग करनी चाहिए जिसमें आप निम्नलिखित तरीकों को फॉलो कर सकते है और अपने YouTube Channel को Improve कर सकते है।

  • YouTube Channel पर अपने Niche से सम्बंधित Meta Description को Add करें।
  • Channel पर Meta Setting करें जैसे Meta Title, About us, Niche, Video Category आदि मुख्य सेटिंग आपके YouTube Channel को ग्रो करने में मदद करते हैं।
  • अपने Channel की Share लिंक को Short करें और अपने Channel के नाम को उसमे जरूर Add करें क्योंकि उससे आपके Channel का URL बनाता है और अगर उस URL में आपके Channel का नाम होगा तो आपका Channel भी ग्रो होता है।

यूट्यूब Channel की Seo सेटिंग करने के बाद आप वीडियो की Seo सेटिंग को Improve कर ले क्योंकि एक वीडियो YouTube में Rank करेगा तो आपके Channel पर सब्सक्राइबर और व्यूज दोनों बढ़ेंगे।

  • Video के अंदर Seo Friendly Title लिखें।
  • यूट्यूब वीडियो पर अच्छा सा Thumbnail लगाएं।
  • वीडियो में 300-400 वर्ड्स का Description जरूर लिखें जिसमें आपको अपने Social मीडिया की लिंक भी add करनी चाहिए।

9. समझाने के लिए Example का उपयोग करें

समझाने के लिए Example का उपयोग करें

Video में आप जिस भी समस्या का समाधान बता रहे हैं उसे और अच्छी तरीके से समझाने के लिए उदाहरण का उपयोग करें। लेकिन ज्यादातर YouTubers ऐसा नहीं करता है। वह केवल Facts पर बात करते हैं और Theoretically चीजों को समझाते हैं।

इन्हें भी देखें :-  WiFi Calling Kaise Kare? एयरटेल, जियो में वाईफाई कालिंग कैसे करें? Step by Step Process (एंड्रॉयड और आईओएस 2024)

मेरा मानना है कि जब आप Practically लोगों को समझाएंगे, तो उनके ज्यादा समझ में आएगा। इसका फायदा आपको मिलेगा क्योंकि Users आपके Videos को बार-बार देखेंगे और ज्यादा लोगों को Share भी करेगा। YouTube Channel Grow Kaise Kare

10. वीडियो बनाने से पहले Keyword Research जरूर कर लें

वीडियो बनाने से पहले Keyword Research जरूर कर लें 1024x576 1

दोस्तों Youtube के लिए वीडियो बनाने से पहले आपको Keyword Research जरूर कर लेना चाहिए इससे यह फायदा होगा कि आपको एक आइडिया मिल जाएगा कि किस Keyword को कितना बार YouTube में Search किया जाता है।

अगर किसी Keyword जैसे (YouTube Channel Fast Grow कैसे करें) को 100 बार सर्च किया जाता है और वही एक Keyword जैसे (यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें) पर 1000 सर्च किया जाता है तो आप जो Keyword 1000 बार जो सर्च किया जाता है उस पर वीडियो बनाए ना कि जो सिर्फ 100 बार सर्च किया जाता है उसपर।

Keyword Research SEO की ही एक प्रोसेस हैं जिसका अगर आप सही से इस्तेमाल करें तो आप अपने चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर प्राप्त कर सकेंगे। YouTube Channel Grow Kaise Kare

11. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं

ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं

दोस्तों यदी आप कम समय में यदि आप अपना Youtube Channel Grow करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स के ऊपर काम करना होगा, आप “Google Search, Google Alert और Google Trend” का इस्तेमाल करके नए ट्रेंडिंग टॉपिक्स प्राप्त कर सकते हैं, और उन टॉपिक्स के ऊपर अगर आप वीडियो बनाते हैं, तो आपके वीडियो के ऊपर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने की उम्मीद बन जाती है, साथ ही इससे आपके सब्सक्राइबर काफी जल्दी बढ़ेंगे।

12. Video को प्रोफेशनल तरीके से EDIT करें

Video को प्रोफेशनल तरीके से EDIT करें

अगर आप अपने YouTube Channel को Fast Grow करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जरुरत है, की आप अपनी Video को एक प्रोफेशनल तरीके से एडिट करें। क्योंकि इससे लोगों को Video देखने में बहुत मजा आता है, और इससे यूजर हमारे Video को End तक देखते हैं।

और हम सभी को मालूम है की जब यूजर हमारे Video को अंत तक देखते हैं, तो YouTube को लगता है की यह Video लोगों के लिए बहुत Helpful है तभी तो यूजर इस Video को अंत तक देख रहे हैं। YouTube Channel Grow Kaise Kare

अब दोस्तों जिन YouTuber के पास Laptop या Computer हैं, वो तो Computer Software की मदद से बड़े ही आसानी से अपने YouTube Video को प्रोफेशनल तरीके से Edit कर लेते हैं।

लेकिन जिन YouTubers के पास केवल मोबाइल है, उनके लिए भी इन्टरनेट पर कई सारे Video Editing App मौजूद हैं, लेकिन इनमे से कुछ ही App बढ़िया हैं जिन पर आप एक Professional तरीके से Video को EDIT कर सकते हैं

13. हमेशा एक निश्चित टाइम पर वीडियो को अपलोड करें

हमेशा एक निश्चित टाइम पर वीडियो को अपलोड करें

दोस्तों आपने देखा होगा की जितने भी पॉपुलर Youtuber होते है उनका वीडियो एक फिक्स समय पर Youtube पर अपलोड होता है। इसलिए आपको भी अपने Youtube Channel को Popular बनाने के लिए एक निश्चित समय तय करना होगा और उसी समय पर Video को अपलोड करना होगा। इससे Youtube आपके Video को अनेकों लोगों के पास भेजता है।

Youtube पर Video रेगुलर Upload करने के साथ ही आपको कुछ Poll भी रखने चाहिए जिससे Audience का आपके Youtube Channel पर Interest बढ़ेगा और उससे आपका Youtube Channel भी Grow होगा।

जैसे की मैंने अपने Youtube Channel पर हर 2 दिन के बाद शाम को 5 बजे विडियो अपलोड करता हूं। जिसका परिमाण यह हुआ की 2 महीने के अंदर ही मेरे Youtube Channel पर रोजाना लगभग 16000 Views और रोज के लगभग 400 से 500 के आसपास Subscriber मिलने लगे। और इस प्रकार मैंने अपने 2 लाख Subscriber पूरा करने में 7 से 8 महीने का समय लगा। YouTube Channel Grow Kaise Kare

14. अपने Videos को Social Media Platform पर शेयर करें

अपने Videos को Social Media Platform पर शेयर करें।

अगर आप एक Beginner है और अपना Channel Grow करना चाहते हैं तो तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है की अपने चैनल को या Videos को Social Media Platform पर Share करें।

आपको अपनी Niche के अनुसार Social Media में Groups या Pages से जुड़ कर अपनी वीडियो को शेयर कर सकते है और और अपने Youtube Channel को जल्दी से Grow कर सकते हैं।

अगर आपका वीडियो लोगो के लिए UseFul होगा और उससे लोगों को जानकारी मिलेगी तो Social Media Group और Page के लोग आपके चैनल पर भी आएंगे जिससे आपका Youtube channel जल्दी से ग्रो हो जाएगा।

आप Videos शेयर करने के लिए Whatsapp, Facebook, Instagram जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है और लोगों को अपने चैनल को Subscribe करने के लिए Invite कर सकते है।

15. Video में I Button और End Screen का जरुर इस्तेमाल करें

Video में I Button और End Screen का जरुर इस्तेमाल करें

दोस्तों अगर आप अपने YouTube Channel को ग्रो करना चाहते हैं तो आप अपने YouTube Video में I Button और End Screen का इस्तेमाल जरुर करें

I Button में आप अपने ही Channel के किसी दूसरे Video को जरूर Add करें जिससे आपके दूसरे Video पर भी View आए इसी तरह End Screen में भी आप I Button के जैसे ही Video के Last में अपने Channel के किसी अन्य रिलेटेड Video को Add कर सकते हैं। इससे आपके दूसरे Video पर भी View आएंगे।

इससे होगा ये की अगर आपकी कोई एक वीडियो Viral हो गई तो उस वीडियो के I Button और End Screen में लगी हुई वीडियो पर भी बहुत ज्यादा views आते हैं। जिससे आपका चैनल जल्दी ग्रो होता है। YouTube Channel Grow Kaise Kare

16. Google Ads के द्वारा अपने YouTube चैनल के वीडियो को प्रमोट करें

Google Ads के द्वारा अपने YouTube चैनल के वीडियो को प्रमोट क

आप Google Ads द्वारा अपने चैनल को जल्दी से Grow कर सकते हैं लेकिन यह तरीका फ्री नहीं हैं इसमें आपको कुछ पैसे Invest करने होंगे अगर आप इस तरीके को अपने YouTube के वीडियो पर अप्लाई करते हैं तो आपका वीडियो, YouTube बहुत लोगों के पास पहुंचाता हैं।

और आपके वीडियो पर ज्यादा व्यू आते हैं और जब आपके चैनल पर व्यू आयेंगे, तो आपके Subscriber भी बढ़ते हैं और आपका यूट्यूब चैनल Grow हो जाएगा।

इसके अलावा Google Ads के द्वारा आप यह भी निर्धारित कर सकते हैं की आपके वीडियो को किस उम्र के ऑडियंस के पास दिखाया जाएं, Google Ads के द्वारा आप एक समय निर्धारित करके मनचाहा व्यू अपने चैनल पर ला सकते हैं।

दोस्तों अगर आपके YouTube चैनल Grow नही हो पा रहा तो आप इस तरीके को जरूर आजमाएं।

लेकिन अगर आप अपने चैनल पर ज्यादा वीडियो अपलोड नहीं किए तो Google Ads द्वारा प्रमोट करके पैसे खर्च ना करें जब आप अपने चैनल पर 7 से 8 वीडियो अपलोड कर दें तब ही आप इस तरीके को आजमाएं। YouTube Channel Grow Kaise Kare

17. अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहें

अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहें

यूट्यूब चैनल पर मात्र अच्छे वीडियो पोस्ट करने से कभी भी चैनल आगे नहीं बढ़ता है, इसके लिए आपको अपने यूट्यूब दर्शकों के साथ जुड़ कर रहना होगा, प्रतिदिन आपको अपने वीडियोस के ऊपर आ रही कमेंट्स को पढ़ना होगा और उनके जवाब देने है।

साथ ही वीडियो बनाते वक्त आपको अपने वीडियो में अपने दर्शकों को वीडियो से संबंधित कमेंट और चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए भी कहना है। इसके अलावा आप उनसे नए वीडियो के टॉपिक के ऊपर भी चर्चा कर सकते हैं, और आप वीडियो से संबंधित फीडबैक भी उनसे मांग सकते हैं। YouTube Channel Grow Kaise Kare

ऐसा करने से आपके सभी यूजर्स आपके साथ हमेशा जुड़े रहेंगे और आपके सभी वीडियो नोटिफिकेशन मिलते ही देखेंगे।

18. अन्य Youtubers और सेलिब्रिटीज के साथ Collaboration करें

अन्य Youtubers और सेलिब्रिटीज के साथ Collaboration करें

YouTube पर वीडियो वायरल करने तथा उसमें यूट्यूब पर सफलता पाने के लिए आपको अपने Niche से संबंधित दूसरे Creators के साथ Collaborate करना बहुत जरूरी है। इससे आपको नई ऑडियंस मिलती है इससे आपके वीडियो की Reach बढ़ती है। जिसके कारण Video को ज्यादा Views और Share मिलते हैं और आपका चैनल जल्दी ग्रो होता है। YouTube Channel Grow Kaise Kare

19. अपना ब्रांड बनाएं

अपना ब्रांड बनाएं

जब आप YouTube पर किसी भी तरह का वीडियो बना रहें हैं तो आप अपने चैनल के नाम से अलग अलग सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, Instagram पर एक प्रोफाइल बना ले, कहने का मतलब यह की अपने चैनल के नाम से एक ब्रांड बनाए।

ऐसा करने से आपके चैनल का नाम अधिक लोग जानेंगे और आपके चैनल के वीडियो देखने भी आयेंगे और और इससे आपका यूट्यूब चैनल जल्दी से ग्रो हो जाएगा। YouTube Channel Grow Kaise Kare

20. अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो को अपने दोस्तों में प्रमोट करें

अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो को अपने दोस्तों में प्रमोट करें

आप अपने दोस्तों को अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो को प्रमोट करने के लिए कह सकते हैं। इस तरीके का इस्तेमाल करके भी आप अपने यूट्यूब चैनल को Grow कर सकते हैं, आप अपने दोस्तों से यह भी निवेदन कर सकते हैं कि वह आपके यूट्यूब के वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक आपके वीडियो की पहुंच बने।

21. अपनी कैटेगरी से संबंधित पॉपुलर चैनल के वीडियो पर कमेंट करें

अपनी केटेगरी से संबंधित पॉपुलर चैनल के वीडियो पर कमेंट करें

जब आप शुरुआत में YouTube पर Channel बनाते है तो लोग आपको नहीं जानते है इसलिए उस समय YouTube Channel को Grow करवाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछ ऐसे भी तरीके है जिसकी मदद से आप यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो करवा सकते हो। YouTube Channel Grow Kaise Kare

Youtube पर जब आप अपना Channel बनाते है तो उसके लिए आप अपने वीडियो की Category निश्चित करते है जैसे Tech Video, Vlogging Video आदि जिसमें आपको अपने Channel की Category से संबंधित अन्य पॉपुलर YouTube Channel के वीडियो में कमेंट करना चाहिए।

इन्हें भी देखें :-  YouTube par Subscriber kaise badhaye Free | यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं? ( 100% Working)

पॉपुलर Youtuber के वीडियो के नीचे आपको अपने YouTube Channel के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देनी है जिससे आपके Youtube Channel के Subscribers भी बढ़ेंगे और आपका YouTube Channel जल्दी ग्रो भी करेगा।

22. कोई Competition या Giveaway Host करें

कोई Competition या Giveaway Host करें

Competition या Giveaway Host करने का सीधा सा मतलब होता है अपने चैनल पर नए लोगों को लेकर आना और Engagement बढ़ाना।

आपने भी देखा होगा कि कई लोग अलग-अलग Milestones Achieve करने पर Giveaway Host करते हैं जिसमे वो अपने एक Lucky Subscriber को कुछ Free Gift ऑफर करते हैं।

यहां ऐसा नहीं है कि कोई बड़ा Milestone हासिल करने पर ही Giveaway Host किया जाए, आप अपने Channel Growth Journey की शुरुआत में भी यह कर सकते हैं। YouTube Channel Grow Kaise Kare

इससे आपकी Audience में उत्सुकता बनी रहती है और आपका चैनल ग्रो होना शुरू हो जाता है।

23. अपने Viewers से Like, Comment, Share और Subscribe करने के लिए कहें

अपने Viewers से Like Comment Share और Subscribe करने के लिए

आपको वीडियो के अंत में Viewers से बोलना है कि Video को Like, Comment, Share करें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी लगातार पाने के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe जरूर करें। और ऐसा कहना ही पड़ेगा क्योंकि यह आपको बहुत Comman लगता है, लेकिन इससे बहुत अच्छे Result देखने को मिलते हैं।

और Viewers से ऐसा करवाने के लिए आपको Video में उनकी समस्या का पूरा समाधान प्रदान करना है। और जब आपकी Video से उसकी समस्या का समाधान मिल जायेगा, तो वह आपके वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर जरूर करें और लगातार ऐसी वीडियो पाने के लिए वह आपके YouTube Channel को भी Subscribe करेगा। और इस तरह आपका चैनल जल्दी से ग्रो हो जाएगा। YouTube Channel Grow Kaise Kare

24. Consistency बनाए रखें

Consistency बनाए रखें

किसी भी काम में सफलता पाने के लिए Consistency बहुत जरूरी होती है और फिर Online काम में सफलता पाने के लिए Consistency कुछ ज्यादा ही जरूरी जाती है।

ऐसा इसलिए कि जब आप YouTube पर नियमित रूप से Video अपलोड करते हैं, तो समय के साथ आपकी Audience बन जाती है। जो आपके अगले Video का इंतजार करती है, लेकिन जब आप लगातार काम नहीं करते हैं, तो यह ऑडियंस आपको Unsubscribe कर देती है और आपके Video को ज्यादा महत्व नही देती है। जिसके कारण आपका Video कभी भी Viral नही होगा। यदि आपको अपना Video Viral करना है, तो आपको लगातार Consistency से काम करना होगा। YouTube Channel Grow Kaise Kare

25. YouTube Community Guidelines को Violate न करें

YouTube Community Guidelines को Violate न करें

अपना यूट्यूब चैनल ग्रो करके सफल Creators की श्रेणी में शामिल होने के लिए आप YouTube Community Guidelines से भली-भांति परिचित होने चाहिए।

इन Guidelines में वो सभी बातें लिखीं होती है जो आपको चैनल ग्रो करने से लेकर उसे Monetize कराने के लिए जरूरी होती हैं।

साथ ही इन्हें पढ़कर आप उन सभी बातों को जान सकते हैं जो Channel को Ban होने से बचाने के लिए ध्यान रखनी होती हैं।

Guidelines को ध्यान में रखकर Persistence, Consistency And Patience के साथ काम करने से आपको निश्चित ही सफलता मिलती है। YouTube Channel Grow kaise kare

तो दोस्तों ये तो रही कुछ खास बातें जिन्हें आपको अपने YouTube Channel को Grow करने के लिए जरूर ध्यान में रखनी है इसके आलावा आपको इन चीजों को भी ध्यान में रखना है।

  • अपने चैनल को ठीक तरीके से Manage करने के लिए YouTube Studio इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करें।
  • हमेशा Searchable Topic पर वीडियो बनाएं।
  • यूजर्स की Search Intent को समझें और वीडियो बनाएं।
  • Video Upload करने का समय निश्चित करें।
  • 3 से 5 मिनट के वीडियो बनाएं।
  • Video को मनोरंजक बनाएं।

इन तरीकों से आप अपने YouTube Channel को Fast Grow कर सकते हैं। Youtube Channel को Grow करने के लिए आपको इन तरीको को जरूर फॉलो करना चाहिए। YouTube Channel Grow Kaise Kare

तो दोस्तों यह तो थे कुछ स्टेप्स से जिनके द्वारा आप अपने वीडियो की क्वालिटी बढ़िया करके अपने यूट्यूब चैनल पर subscriber और Views बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि आप YouTube से किन किन तरीको से पैसे कमा सकते हैं तो आप हमारे इन आर्टिकल “Youtube Se Paise Kaise Kamaye । 2024 में यूट्यूब से पैसे कमाने के 9 Letest तरीके (जरूर देखें)” को देख सकते हैं।

और इसके अलावा YouTube Shorts से पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye? | 2024 में YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए अपनाएं ये धांसू तरीके (जरूर देखें) को देख सकते हैं।

इसके अलावा यदी आप यह जानना चाहते हैं की आप YouTube पर किन किन टॉपिक्स पर Video बना सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल YouTube Par Kis Topic Par Video Banaye | यूट्यूब पर किस टॉपिक पर वीडियो बनाएं 2023 के 70+ बेस्ट टॉपिक आइडिया को जरुर पढें।

FAQ About YouTube Channel Grow kaise Kare

दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको YouTube Channel Grow kaise kare? (यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें) इसके बारे में जानकारी दी है। लेकिन इसके अलावा भी लोगो द्वारा काफी सारे सवाल पूछे जाते है उन सवालों के जवाब देने की हमने कोशिश की है। YouTube Channel Grow Kaise Kare

लोगों द्वारा पूछे जाने वाले YouTube से जुड़े अन्य सवाल

Q. यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करें?

Ans : यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर करने के लिए Viewers की Search Intent को समझे और वीडियो ऐसी बनाएं जिसको लोग सर्च करते हैं। क्योंकी जो लोग सर्च करके आपकी वीडियो पर आएंगे उनको आपका चैनल अपनी जरूरत की जानकारी के हिसाब से सही लगेगा और वो आपके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करेंगे।
इसके अलावा आप इस लेख में बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप काफी कम वक्त में अपने Youtube Channel के सब्सक्राइबर भी बढ़ा सकते हैं।

Q. YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं?

Ans : YouTube चैनल के Views बढ़ाने के लिए सबसे जरुरी चीज होती है अच्छा कंटेंट (quality content)

दोस्तो जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया है की अगर आप अच्छे Videos बनाते है तो वह वीडियो Viral होने की के काफी ज्यादा चांसेज होते है।

अगर आप एक अच्छा Quality का UseFull Video बनाते है तो लोग आपके वीडियो को पसंद भी करते है और ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करते है जिसके कारण और भी ज्यादा लोगो तक आपके वीडियो पहुंचते है और आपके वीडियो पर Views बढ़ते है।

Q. YouTube Channel को Famous कैसे करें?

Ans : अगर आप अपने चैनल को Famous करना चाहते है तो आपको अपने चैनल का प्रमोशन करना होगा जिसके लिए आप Facebook Add Run कर सकते है।

इसी के साथ अन्य किसी पॉपुलर Youtuber के चैनल पर जाकर अपने चैनल का प्रमोशन कर सकते है जिसके लिए आपको Starting के टाइम में थोड़े बहुत पैसे खर्च करने की जरूरत होगी। लेकिन जब आपका यूट्यूब चैनल एक बार Famous हो जाता है तो आप उसी के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बना सकते है और लाखों रूपए भी कमा सकते हैं।

Q. YouTube पर Watch Time कैसे बढ़ाएं?

Ans : YouTube पर Watch Time बढ़ाने के लिए आपको कुछ ऐसा करना होगा जो किसी ने न किया हो यानी की आपको Unique Content पर वीडियो बनाने है आपका Content जितना यूनिक होगा उतना ही ज्यादा आपका Video Viral होने की चांस होगी।

इसी के साथ आपको वीडियो बनाने के लिए अच्छे कैमरा क्वालिटी वाले मोबाइल का या फिर किसी अच्छे कैमरे (जैसे DSLR कैमरे) का इस्तेमाल करना होगा जिससे की आपके वीडियो की Quality अच्छी आएगी और लोगों को आपकी वीडियो पसंद आएगी और वे आपकी वीडियो को पूरा देखेंगे जिससे आपका Watch Time भी बढ़ेगा।

Q. YouTube Channel के About में क्या लिखें?

Ans : बहुत से लोग अपना YouTube channel बना तो लेते है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता की YouTube Channel के about में क्या लिखें? तो आपको बता दे की यूट्यूब चैनल का About लिखना काफी आसान होता है। आपका चैनल जिस टॉपिक पर है उस टॉपिक से जुडी जानकारी आपको अपने Youtube Channel के About में लिखनी है।

उदाहरण के लिए अगर मान लें की आपका चैनल Technology Topic पर है तो आप लिख सकते है की – इस चैनल पर आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े सभी वीडियो देखने मिलेंगे इसी लिए चैनल को अभी Subscribe करे। कुछ इस तरह से आप अपने Youtube Channel के About में जानकारी लिख सकते है जिससे की आपके Viewers को पता चलेगा की आपका चैनल किस बारे मे है।

Q : यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें?

Ans: Trending Topics पर वीडियो बनाए, Long Tail Keyword डालें, Catchy Title रखें, Attractive Thumbnail बनाएं, ऐसा करने से आपके वीडियो के वायरल होने के काफी अधिक चांस बढ़ जाते हैं।

इनके अलावा इस टॉपिक के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करेंको भी देख सकते हैं

Q : यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो हो जाता है?

Ans: अगर आप उपर बताएं तरीके से काम करते हैं, और इस लेख में बताई गई सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करते हैं, और उन्हें अपने वीडियो में इंप्लीमेंट करते हैं, तो आपका चैनल 1 से 2 महीने के अंदर ही ग्रो हो सकता है।

Q. यूट्यूब पर वीडियो कब अपलोड करें?

Ans: यूट्यूब चैनल के ऊपर वीडियो पब्लिश करने का सबसे अच्छा और सही समय श्याम 5 बजे से लेकर 8:00 बजे के बीच रहता है इस समय में हर व्यक्ति अपने काम से फ्री होकर घर लौट जाता है और कुछ वक्त के लिए अपना मोबाइल जरूर चलाता है।

तो दोस्तों यह था YouTube Channel Grow Kaise Kare (यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें?) उम्मीद करते है आप जान गए होंगे की आप अपने यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे कर सकते हैं और आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।

अगर आपको YouTube Channel Grow Kaise Kare (यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें?) यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया अकांउट जैसे Facebook Whatsapp आदि जरूर शेयर करे। अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल जाए
Nitin Kumar
Nitin Kumar

Mr. Nitin Kumar इस ब्लॉग के फाउंडर और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी पढ़ना और उसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *