Airtel Ka Number Kaise Nikale? (एयरटेल का नंबर कैसे निकालें 10 आसान तरीके)
नमस्कार दोस्तों कैसे करें टिप्स वेबसाइट के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आप अपनी Airtel Sim का Number कैसे पता करें यानी की आप Airtel Ka Number Kaise Nikale? या फिर Airtel My Number Check Kaise Kare? (Airtel Ka Number Kaise pata kare)
दोस्तों यदि आपने नया Sim लिया है उसका नंबर आपको याद नहीं है, यदि आपके पास Airtel कंपनी की एक से ज्यादा Sim है। मान लीजिए आप के पास Airtel की 5 Sim है तो उन सभी का नंबर याद रखना थोड़ा मुश्किल रहता है।
यदि आपको नंबर याद नहीं है तो जब आप रिचार्ज करवाने जाएंगे तो क्या बताएंगे। अपने खुद का मोबाइल नंबर याद रहना या मालूम रहना बहुत ही जरूरी है, इसलिए इस article में हम आपको Airtel का नंबर पता करने का सरल तरीका बताएंगे, जिसके द्वारा आप अपने सभी Airtel Sim का नंबर निकाल सकते हैं और पता लगा सकते हैं आपका एयरटेल का नंबर क्या है।
Airtel भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी है, जिसके देश में करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं। Airtel न सिर्फ टेलीकॉम बल्कि ब्रॉडबेंड इंटरनेट और डीटीएच सर्विस भी उपलब्ध करवाती है।
यहां हम आपको एयरटेल का नंबर कैसे निकालें (Airtel ka number kaise nikale) इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Airtel Sim ka Number kaise pata kare? एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें)
- USSD CODE के द्वारा एयरटेल का नंबर कैसे निकालें
- SMS के द्वारा एयरटेल का नंबर कैसे निकालें
- Customer Care पर कॉल करके एयरटेल का नंबर कैसे पता करें
- Airtel Thanks App के द्वारा अपना एयरटेल का नंबर कैसे निकालें
- Sim के पैक के जरिए अपना एयरटेल का नंबर कैसे निकालें
- किसी दूसरे के नम्बर पर Call करके एयरटेल का नंबर कैसे पता करें
- WhatsApp के द्वारा एयरटेल का नंबर कैसे निकालें
- पुराने Recharge के Message के द्वारा अपना एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकालें
- अपने Android फोन के सेटिंग्स ऑप्शन से अपने फोन में लगी हुई Airtel SIM का नंबर चैक करें
- आप अपने Contect लिस्ट के द्वारा भी अपना Airtel का नंबर चैक कर सकते हैं।
वैसे किसी भी कंपनी की Sim का नंबर पता करने का पहला तरीका है जिस मोबाइल नंबर का पता लगाना है उस मोबाइल से किसी दूसरे मोबाइल पर कॉल करके पता लगाया जा सकता है, लेकिन मोबाइल में बैलेंस नहीं होने के कारण यह तरीका काम नहीं करता है।
यदि मोबाइल में बैलेंस ना हो तो आप USSD Code के द्वारा अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते हो Airtel Mobile Balance Check Kaise Kare साथ ही में कुछ Secret Strategy आपके साथ Share करने वाला हूँ जिसकी मदद से आप एक नही बल्कि कई तरीकों से अपना एयरटेल का नंबर जान सकते है इसके लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
दोस्तो Airtel का नंबर आप भूल गए या रिचार्ज करवाना है तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही है आप मिनटों में अपना नंबर निकाल सकते है इसके लिए बस आपको एक कोड मोबाइल में डायल करना है और आप केवल सेकंडों में अपना एयरटेल नंबर जान सकते हैं।
1. USSD CODE के द्वारा Airtel ka number kaise nikale ?
दोस्तो आज के समय में भी बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है और वे Keypad वाला फोन Use कर रहे है। ऐसे में वे लोग USSD CODE के जरिए आप अपना Mobile Number, Internet Data आदि चीजे USSD कोड से देख सकते है यहाँ तक कि आप अपना Bank का Statement भी USSD Code के जरिये जान सकते है। Airtel Ka Number Kaise Nikale
यह * से शुरू होता है और # पर खत्म हो जाता है एवं सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए अलग-अलग Ussd Code दिए जाते है। यदि आप Ussd Code की मदद से अपना Airtel मोबाइल नंबर जानना चाहते है तो अपने मोबाइल में *282# डायल करें और थोड़ी देर Wait करे अब आप देख सकते है कि आपका मोबाइल नंबर आपके सामने दिखने लगेगा
Airtel Number Check Code
Airtel का नंबर चेक करने के लिए आप *282# USSD Code का इस्तेमाल कर सकते है या इसके अलावा आप *121*2# या *121*9# इन दोनों USSD Code से भी Airtel का नंबर निकाल सकते है यह दोनों ही Working Code है। Airtel Ka Number Kaise Nikale
स्टेप 1 : Ussd Code से Airtel का Number पता करने के लिए सबसे पहले अपने Phone का Dialer Call App को Open करे।
स्टेप 2 : Dialer Call App को Open करने के बाद Dialer Pad में *282# Dial करे और Calling बटन पर Click करें
तो इस तरह से आप USSD Code द्वारा अपने Airtel का नंबर निकाल सकते है और भविष्य में ऐसी गलती ना हो उसके लिए आप इस नंबर को किसी पर्चे पर लिख सकते है।
इसी तरह Airtel के कुछ अन्य भी USSD Codes भी होते हैं जो अलग अलग जानकारी प्राप्त करने के लिए होते हैं। Airtel Ka Number Kaise Nikale
Airtel के अन्य USSD Code –
Airtel Number Check | *282# |
Airtel Balance Check | *123# |
Check Unlimited Packs | *121*1# |
Airtel Offer & Number Check | *121# |
Data Balance Check | *121*2# |
Airtel Plan Validity Check | *121# |
Airtel Talktime Loan | *141# or *141*10# or Call 52141 |
Airtel Data Loan Code | *141# or call 52141 |
Airtel Puk Code | *121*51# |
Airtel Hello tune Code | *678# |
Airtel Last 5 Call Details | *121*7# |
एयरटेल मिस कॉल अलर्ट सर्विस | *888# |
चेक एयरटेल अनलिमिटेड पैक्स | *121*1# |
एयरटेल वॉयस और रोमिंग पैक्स | *222# |
एयरटेल पोस्टपेड करंट बिल प्लान चेक | SMS “BP” To 121 |
एयरटेल पोस्टपेड Due /पेंडिंग अमाउंट चेक | SMS “OT” To 121 |
एयरटेल पोस्टपेड बिल पेमेंट चेक | SMS “PMT” To 121 |
एयरटेल पोस्टपेड करंट प्लान यूसेज चेक | SMS “UNB” To 121 |
2जी यूजर्स के लिए एयरटेल डाटा बैलेंस | *121*9# |
- अपने Airtel Number पर प्लान और वैधता की जांच के लिए प्रीपेड यूजर्स को फोन से *121*2# डायल करना होगा। Airtel मेन बैलेंस या टॉकटाइम चेक करने के लिए ग्राहकों को अपने फोन से *123# डायल करना होगा।
- USSD कोड के द्वारा एयरटेल डाटा/इंटरनेट बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके लिए एयरटेल यूजर्स को *123*10# डायल करना होगा। यह प्रीपेड ग्राहकों के लिए है।
- USSD नंबर कोड का उपयोग करके एयरटेल SMS बैलेंस चेक करने के लिए प्रीपेड ग्राहकों को अपने फोन से *121*7# डायल करना होगा।
- अपने Airtel नंबर पर प्लान और वैधता की जांच के लिए प्रीपेड यूजर्स को फोन से *121*2# डायल करना होगा।
नोट :- इसी तरह हर एक मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी जैसे Voda Idea,BSNL या Jio के कुछ Specific USSD CODE होते हैं जिनके द्वारा आप उन कंपनियों के भी नंबर और बैलेस चैक कर सकते हैं और इसके अलावा अपनी सिम के बारे में कुछ अन्य specific जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
यहां इसी आर्टिकल में नीचे हमने Voda Idea BSNL और Jio के अलग अलग USSD Code के बारे में भी जानकारी दी है जिससे आप उनके भी नंबर / बैलेंस तथा अन्य जानकारी ले सकते हैं। Airtel Ka Number Kaise Nikale
2. SMS के द्वारा Airtel ka number kaise nikale?
यदि ऊपर बताए गए तरीके से अपना Airtel का नंबर नही पता चल सका है। तो आप घबराए नहीं आप SMS के द्वारा अपना Airtel Number बहुत ही आसानी से जान सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताये गए तरीको को Follow करना है।
- सबसे पहले 123 पर Call करे।
- मोबाइल Balance और Validity के लिए 1 दबाएं
- अब आपको SMS के द्वारा Mobile Number अथवा Validity की जानकारी के लिए 1 दबाना है।
- अब आपको एक SMS प्राप्त होगा और उस SMS के सबसे ऊपर आपका नंबर बिल्कुल साफ अक्षरों में दिखाई देगा।
नोट :- ऐसे ही आप SMS के जरिये अपना नंबर जान ही सकते है। उसके साथ-साथ Mobile Balance, Data का Balance और Pack समाप्त होने की तिथि भी देख सकते है।
इसके अलावा भी आप अपने Airtel Mobile Number जानने के लिए अपने एयरटेल Sim कार्ड से 121 पर “My No.” लिखकर Sms भेजकर भी अपने Airtel ka mobile number जान सकते हैं। Airtel Ka Number Kaise Nikale
कृपया ध्यान दें :- भविष्य में Number मिस न हो इसके लिए अपने एयरटेल मोबाइल नंबर को परचे पर लिख कर रख लें अथवा Contact List में ave कर लें।
3. Customer Care पर कॉल करके Airtel Ka Number Kaise Pata Kare ?
सभी Telecom कंपनियां अपने User के लिए एक Toll Free Customer Care Number की सुविधा देती है जिससे इमरजेंसी की स्थिति में उस नंबर पर कॉल करके उनके ग्राहक अपनी समस्या का निदान कर सके। और जो भी समस्या हो उसके लिए डायरेक्ट कस्टमर केयर से संपर्क कर सकें।
इसे भी देखें :-
YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024)
इसी तरह आप भी कस्टमर केयर पर कॉल करके भी अपना Airtel का नंबर निकाल सकते है। और साथ ही साथ अगर आपको मोबाइल सिम से सम्बंधित कोई प्राब्लम हो जैसे इंटरनेट की Speed अच्छी नही मिल रही हो तो उनसे डायरेक्ट शिकायत कर सकते है। और यह एक Effective और कारगर तरीका जो फ्यूचर में भी रहने वाला है। Airtel Ka Number Kaise Nikale
- अपने Airtel ka number check करने के लिए आप इनके कस्टमर केयर नंबर 121 या 198 पर कॉल लगाएं
- अपनी भाषा को सेलेक्ट करें
- Customer Care से बात करने के लिए बताये गए बटन को दबाएं।
- अब आप कस्टमर केअर अधिकारी से अपना नंबर पूछें।
- कस्टमर केयर अधिकारी आपकी Details को Verifie करेंगे।
- आपकी पहचान Verifie होने के बाद वह आपका एयरटेल नंबर बता देंगे।
नोट : आप एयरटेल के टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबरों के माध्यम से एयरटेल Daily Data Balance, टॉकटाइम और बहुत कुछ जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- इसके लिए अपने फोन से 121 एयरटेल कस्टमर केयर सपोर्ट पर कॉल करें।
- अपने एयरटेल नेटवर्क से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए 198 डायल करें।
- DND सर्विस को चालू करने के लिए 1909 डायल करें।
- एयरटेल रिचार्ज के बारे में जानकारी पाने के लिए 123 डायल करें।
4. Airtel Thanks App के द्वारा अपना Airtel ka number kaise nikale ?
अगर आपके Mobile में पहले से ही Airtel Thanks App इंस्टॉल है तो आप आसानी से अपना Airtel का नंबर पता कर सकते है क्योंकि अगर आप इसको Download करके Login करना चाहेंगे तो उसके लिए भी Mobile Number की आवश्यकता पड़ेगी और आपको मोबाइल नंबर पता होता तो आप Google पर Airtel का नंबर पता करने के बारे में सर्च ही नही करते। Airtel Ka Number Kaise Nikale
तो इसीलिए मैने आपको पहले ही कहा कि अगर आपके फोन में Airtel Thanks App पहले से इंस्टॉल है तो आप तुरंत उस App में अपना एयरटेल नंबर देख सकते है तो चलिए इसके बारे में जानते है।
स्टेप 1:- सबसे पहले अपने Mobile का Data On कर लीजिए।
स्टेप 2 :– अब Airtel Thanks App को Open करें।
स्टेप 3 :- Airtel Thanks App Open करने के बाद आपको सबसे ऊपर Left Side में प्रोफाइल का आइकॉन देखने को मिलेगा उसपर Click करें।
स्टेप 4 :- प्रोफाइल के आइकन पर Click करने के बाद सबसे ऊपर में ही आपका नाम और आपके Airtel Sim का Number साफ-साफ अक्षरों में लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा। Airtel Ka Number Kaise Nikale
Airtel Thanks ऐप के द्वारा आप अपने Airtel प्रीपेड और पोस्टपेड सिम के मेन बैलेंस, डेली डाटा, एसएमएस और बहुत कुछ जानकारी भी चेक कर सकते हैं। इसकी जानकारी भी यहां नीचे दी गई है
- सबसे पहले Airtel Thanks app को अपने डिवाइस पर Google Play Store या Apple ऐप स्टोर से डाउनलोड करें
- ऐप खोलें और अपने एयरटेल मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें।
- अब ऐप पर ‘सर्विसेज’ सेक्शन में जाएं (आपको यह सबसे नीचे बाईं ओर मिलेगा)
- वहां, आपको अपने सक्रिय रिचार्ज, डेटा उपयोग, एसएमएस बैलेंस और बहुत कुछ का जानकारी मिलेगी।
- वहीं पर आपके एयरटेल रिचार्ज पैक की वैलिडिटी भी दिखाएगा। Airtel Ka Number Kaise Nikale
App Name | Airtel Thanks |
Size | 34 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 100 Million+ |
जिन यूजर्स अभी तक एप डाउनलोड नहीं किया है, तो वह गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Airtel Thanks एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
5. Sim के पैक के जरिए अपना Airtel Ka Number Kaise Nikale
आप जब भी दुकानदार से Airtel की सिम खरीदते हैं तो वो सिम आपको एक कागज के पैकेट मे रखी हुई मिलती है। उस पैकेट पर आपके Airtel sim का नंबर प्रिंट किया हुआ होता है। यदि आपने वह पैकेट संभाल कर रखा है तो फिर आप उस पैकेट से अपने Airtel Ka Number Check कर सकते हैं।
वहीं यदि आपके पास Airtel का पोस्टपेड कनेक्शन है तो आपके पास जो Airtel का मासिक बिल आता है उसमे भी आपका Airtel का नंबर प्रिंट किया होता है और आप उसके जरिए अपना Airtel Ka Number Check कर सकते हैं।
6. किसी दूसरे के नम्बर पर Call करके Airtel Ka Number kaise Nikale ?
दोस्तों किसी भी कंपनी की सिम के लिए भी अपनी सिम का नंबर जानने का यह सबसे सरल और आसान तरीका है। Airtel का नम्बर देखने का पर इसके लिए आपके फोन में Recharge होना आवश्यक है। यदि आपके फोन में Calling Balance नही तो आप Airtel Talktime Loan ले सकते हैं। और Calling Balance की व्यवस्था कर सकते है। Airtel Ka Number Kaise Nikale
मोबाइल नंबर की जांच करने के लिए सबसे पहले अपने फोन से घर मे मौजूद किसी अन्य फोन पर कॉल करें और उस फोन में अपना Number आसानी से देखे और ध्यान रखें कि आपने Airtel Talktime loan लिया है तो उसे अवश्य चुकाएं।
7. WhatsApp के द्वारा Airtel Ka Number Kaise Nikale ?
यदि आप WhatsApp का इस्तेमाल करते है। तो आप अपने Whatsapp के द्वारा भी अपना Airtel ka Number Check कर सकते हैं। और यदि आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नही भी हो फिर भी यह टिप्स काम करती है। Airtel Ka Number Kaise Nikale
- WhatsApp के द्वारा अपना Airtel ka Number Check Karne के लिए आप सबसे पहले Whatsapp Open करें।
- यहां सबसे ऊपर दाहिने Side में Three Dot ⁝ दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।
- सबसे ऊपर में नाम लिखा होगा उस पर क्लिक करें।
अब यहां पर सबसे नीचे आपका Airtel ka Number दिख रहा होगा। उसे कहीं पर लिख लें। Airtel Ka Number Kaise Nikale
8. पुराने Recharge के Message के द्वारा अपना Airtel Ka Number Kaise Nikale ?
अगर आपने पहले कभी अपने Airtel के Number पर Recharge करवाया होगा तो आपके पास एक Message आया होगा। जिसमे Recharge Successfully लिखा होता है। और उसके Just नीचे Credited Your Airtel Number 7867XXXXXX लिखा हुआ होता तो आप पुराने रिचार्ज के Messages को एक बार जरूर देखें। उसमे आप एयरटेल नम्बर लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा। Airtel Ka Number Kaise Nikale
9. अपने Android फोन के सेटिंग्स ऑप्शन से अपने फोन में लगी हुई Airtel SIM का नंबर चैक करें
Android पर अपने फोन में लगी हुई SIM का नंबर पता लगाने का एक तरीका सेटिंग ऑप्शन भी है।
- इसके लिए आप अपने फोन का सेटिंग ऑप्शन खोलिए
- इसके बाद आप About Phone सेक्शन में जाएं
- यहां पर Status ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- यहां पर आपको अपने मोबाइल में लगी हुई SIM का नंबर पता चल जाएगा। Airtel Ka Number Kaise Nikale
- वहीं Apple के फोन में ये तरीका थोड़ा अलग होता है Apple के फोन में आप Settings ऑप्शन के अंदर Phone वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- Phone वाले सेक्शन में आप My Number के ऑप्शन पर जाकर आप अपने Airtel का नंबर चैक कर सकते हैं।
- अपने Contact लिस्ट में से अपना Airtel का Check kare (Airtel Ka Number Kaise Nikale)
10. आप अपने Contect लिस्ट के द्वारा भी अपना Airtel का Check कर सकते हैं।
- इसके लिए आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Contect के एप्लिकेशन पर टैप करके और कॉन्टेक्ट लिस्ट के टॉप पर नेविगेट करके Android और Apple फोन दोनों पर अपने contact में अपना मोबाइल नंबर ढूंढ सकते हैं।
- एप्पल डिवाइस में आप Setting ऑप्शन में जाकर Phone And My Number का ऑप्शन चैक करें।
- जबकि एंड्रॉइड डिवाइस में आप अपने airtel का नंबर देखने के लिए, Setting ऑप्शन में जाकर Find my Phone Number के ऑप्शन में जाएं और फिर System ऑप्शन को सेलेक्ट करें इसके बाद आगे खुलने वाले पेज में आप About Phone का ऑप्शन सेलेक्ट करें और फिर आगे खुलने वाले पेज पर आप अपना Status का Option सेलेक्ट करें। और वहां आप अपना एयरटेल का नंबर देख सकते हैं।
आपका मोबाइल नंबर, साथ ही कोई अन्य संपर्क जानकारी यहां दिखाई जाएगी। जहां मोबाइल नंबर रखा जाता है, उसके संदर्भ में एंड्रॉइड फोन पर मेनू कुछ भिन्न होता है। इसके लिए आपको अपना फोन नंबर खोजने के लिए थोड़ा इधर-उधर खोजना होगा। Airtel Ka Number Kaise Nikale
iPhone में यदि आपके पास Apple iPhone है, तो आप Menu या Phone > contact > my number में अपना मोबाइल नंबर ढूंढ सकते हैं।
तो दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको Apna Airtel Number Kaise Pata kare इसके बारे में detail में जानकारी दी है। लेकिन दोस्तों ऊपर बताए तरीकों में से कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनके द्वारा आप सिर्फ अपना एयरटेल का नंबर ही नहीं बल्कि यदि आपके पास किसी अन्य कंपनी की सिम जैसे voda-idea या jio या bsnl की सिम है तो आप उनका भी नंबर जान सकते हैं। Airtel Ka Number Kaise Nikale
इसके अलावा अब आगे इसी आर्टिकल में नीचे हम आपको अन्य कंपनियों के USSD Code और उनके Toll free Customer Care नंबर के बारे में जानकारी देंगे। ताकि आप इन दिए गए तरीकों के द्वारा सिर्फ एयरटेल ही नहीं वल्कि अन्य कंपनियों के नंबर भी निकाल सको। Airtel Ka Number Kaise Nikale
Vi Number Check : Vi में अपना मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?
वोडाफोन (अब Vi) और आइडिया अब भारती एयरटेल के स्वामित्व में हैं। यदि आप वोडाफोन आइडिया की सिम का मोबाइल नंबर जानना चाहते हैं तो यहां उसके लिए कुछ ऑप्शन दिए गए हैं :
USSD Code के द्वारा अपना Vodafone Idea (VI) का नंबर कैसे Check Kare
USSD Code के द्वारा अपना Vodafone Idea (VI) का नंबर पता करने के लिए अपने उस फोन से जिसमे Vodafone Idea (VI) का सिम कार्ड लगा हुआ है उसमे *199# डायल करें।
Customer Care के द्वारा अपना Vodafone Idea (VI) का नंबर कैसे Check Kare
इसके लिए आप अपने Vodafone Idea (VI) Sim कार्ड से 199 या 198 पर कॉल कर सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर मांग सकते हैं।
SMS के द्वारा अपना Vodafone Idea (VI) का नंबर कैसे Check Kare
SMS के द्वारा अपना Vodafone Idea (VI) का नंबर चैक करने के लिए आप अपने उस फोन से जिसमे Vodafone Idea (VI) का सिम कार्ड लगा हुआ है उससे 199 पर SMS “My No.” लिखकर भेजे।
इसके अलावा यदि आपके मोबाइल में VI का App पहले से Download है तो आप उससे भी अपना VI का नंबर चैक कर सकते है।
App Name | VI |
Size | 41 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 10 cr+ |
जिन यूजर्स अभी तक एप डाउनलोड नहीं किया है, तो वह गूगल प्ले स्टोर पर जाकर VI एप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
बाकी ऊपर जो हमने आपको एयरटेल का नंबर निकालने के तरीके बताए हैं उन तरीकों से भी आप अपने Vodafone Idea (VI) का नंबर देख सकते हैं।
Vodafone Idea (Vi) के अन्य USSD Codes
मिस्ड कॉल अलर्ट एक्टिवेट / डिएक्टवेट करवाने के लिए USSD कोड | *717*30# |
Vodafone Idea (Vi) का बैलेंस चेक करने के लिए USSD Code | *199*2*1# |
Vodafone Idea (Vi) का रिचार्ज ऑफर देखें | *199*1*7# |
Vodafone Idea (Vi) का डेटा बैलेंस चेक करने का USSD कोड | *199*2*2# |
Vodafone Idea (Vi) का 2G /3G /4G डेटा ऑफर चैक करने का USSD कोड | *199*1*3# |
मेनू आधारित सेवाएं | *007# |
Jio Number Check : अपना Jio का मोबाइल नंबर कैसे चैक करें?
यदि आप एक Jio User हैं और अपना Jio मोबाइल नंबर भूल गए हैं, तो यहां अपना खुद का Jio Sim का नंबर पता करने के कुछ आसान तरीके दिए गए हैं। आप निम्न तरीकों से अपना Jio का मोबाइल नंबर Check कर सकते हैं
USSD Code के द्वारा अपना Jio का नंबर कैसे Check Kare
USSD Code के द्वारा अपना Jio का नंबर पता करने के लिए अपने उस फोन से जिसमे Jio का सिम कार्ड लगा हुआ है उसमे *1# या *#1# डायल करें ।
Customer Care के द्वारा अपना Jio का नंबर कैसे Check Kare
इसके लिए आप अपने Jio के Sim कार्ड वाले मोबाइल से 198 पर कॉल कर सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर मांग सकते हैं।
SMS के द्वारा अपना Jio का नंबर कैसे Check Kare
SMS के द्वारा अपना Jio का नंबर चैक करने के लिए आप अपने उस फोन से जिसमे Jio का सिम कार्ड लगा हुआ है उससे 199 पर SMS “My Plan” लिखकर भेजें।
इसके अलावा यदि आपके मोबाइल में My Jio App पहले से Download है तो आप उससे भी अपना Jio का नंबर चैक कर सकते है। जैसे ही यूजर्स एप को ओपन करेंगे, तो उन्हें स्क्रीन की टॉप पर उनका मोबाइल नंबर लिखा दिखाई देगा।
App Name | My Jio |
Size | 57 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 50 Cr+ |
जिन यूजर्स अभी तक एप डाउनलोड नहीं किया है, तो वह गूगल प्ले स्टोर पर जाकर My Jio एप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
बाकी ऊपर जो हमने आपको एयरटेल का नंबर निकालने के तरीके बताए हैं उन तरीकों से भी आप अपने Jio का नंबर देख सकते हैं।
Jio के अन्य USSD Codes
JIO Postpaid यूजर्स के लिए मेनू आधारित सेवाएं | *111# या *222#8 |
Jio Caller Tune एक्टिवेट / डिएक्टवेट करवाने के लिए USSD कोड | *333*3*1*2# |
JIO का बैलेंस चेक करने के लिए USSD Code | *333# |
Jio 4G डेटा Activate करें | 1925 पर कॉल करें |
जियो ऑफर चेक करने के लिए | 199 पर कॉल करें |
BSNL Number Check : BSNL में अपना मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?
यदि आप एक BSNL User हैं और अपना BSNL का मोबाइल नंबर भूल गए हैं, तो यहां अपना खुद का BSNL Sim का नंबर पता करने के कुछ आसान तरीके दिए गए हैं। आप निम्न तरीकों से अपना BSNL का मोबाइल नंबर Check कर सकते हैं
USSD Code के द्वारा अपना BSNL का नंबर कैसे Check Kare
USSD Code के द्वारा अपना BSNL का नंबर पता करने के लिए अपने उस फोन से जिसमे BSNL का सिम कार्ड लगा हुआ है उसमे *222# या *888# डायल करें ।
Customer Care के द्वारा अपना BSNL का नंबर कैसे Check Kare
इसके लिए आप अपने BSNL Sim कार्ड वाले मोबाइल फोन से 1503 पर कॉल कर सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर मांग सकते हैं।
SMS के द्वारा अपना BSNL का नंबर कैसे Check Kare
SMS के द्वारा अपना BSNL सिम का नंबर चैक करने के लिए आप अपने उस फोन से जिसमे BSNL का सिम कार्ड लगा हुआ है उससे 123 पर SMS “My No.” लिखकर भेजे।
इसके अलावा यदि आपके मोबाइल में BSNL SelfCare का App पहले से Download है तो आप उससे भी अपना BSNL का नंबर चैक कर सकते है।
App Name | BSNL SelfCare |
Size | 6.8 MB |
Rating | 4.1 Star |
Download | 50 lakh+ |
जिन यूजर्स अभी तक एप डाउनलोड नहीं किया है, तो वह गूगल प्ले स्टोर पर जाकर BSNL SELFCARE App को इंस्टॉल कर सकते हैं।
बाकी ऊपर जो हमने आपको एयरटेल का नंबर निकालने के तरीके बताए हैं उन तरीकों से भी आप अपने BSNL का नंबर देख सकते हैं।
BSNL के अन्य USSD Codes
BSNL का बैलेंस और वैलिडिटी चैक करने के लिए USSD Code | *123# |
कूपन कोड के साथ रिचार्ज चेक करें | *124*2# |
BSNL का लास्ट कॉल डिटेल्स चैक करने के लिए USSD Code | *199*1*7# |
BSNL का इंटरनेट डाटा चैक करने के लिए USSD Code | *124# |
वर्तमान टैरिफ योजना डिटेल्स देखें | *199*2*2# |
बैलेंस ट्रांसफर कोड चेक करें | *567*99# और *543*99# |
FAQ About Airtel ka Number Kaise Check Karen
Q. अपना Airtel ka Number Check करने का USSD कोड क्या है?
Ans : अगर आप USSD Code के द्वारा अपना Airtel ka Number check करना चाहते हैं तो आपको *282# या *121# डायल करना होगा।
Q. नाम से मोबाइल नम्बर कैसे पता करें ?
Ans : नाम से मोबाइल नंबर जानना मुमकिन नहीं है क्योंकि एक नाम के हजारों लोग मौजूद है।
Q. एयरटेल Customer Care से बात करने के लिए कौन सा नंबर है ?
Ans :- एयरटेल Customer Care का नंबर 121, 123 या 198 है।
Q. 121 नंबर किसका है ?
Ans :- 121 नंबर Airtel का Customer Care नंबर है।
Q. जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले?
Ans : आप जिओ नंबर का *1# या *2# नंबर को डायल करके जिओ नंबर चेक कर सकते है दूसरा 1299 पर कॉल करके जिओ नंबर को Message बॉक्स पर देख सकते है।