Mobile Se YouTube Channel Kaise Banaye?
दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा की YouTube पर कई लोग अलग अलग प्रकार के वीडियो पोस्ट करते है ऐसे में अगर आप भी अपना वीडियो YouTube पर डालना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना YouTube Channel बनाना होता है इसके बाद आप YouTube पर अपने Channel पर Videos डाल सकते है और इसके द्वारा अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। तो दोस्तों आज के इस ऑर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे की YouTube Par Channel Kaise Banaye?
नमस्कार दोस्तों हमारे इस कैसे करें टिप्स ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको YouTube Channel Kaise Banaye इस टॉपिक के बारे में बताएंगे। दोस्तों अगर आपके पास कोई टैलेंट हैं, जिसको आप दुनिया को दिखा कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से एक YouTube Channel बनाना आपके लिए एक अच्छा Option हो सकता है, क्योंकि एक YouTube Channel को बनाकर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के साथ साथ फेमस भी हो सकते हैं।
अब YouTube Channel तो हर कोई बना लेता है, लेकिन चैनल बनाकर उसे Professional तरीके से Setup करना हर किसी के बस की बात नहीं हैं, इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको YouTube Channel Kaise Banaye के बारे में डिटेल में अच्छे से जानकारी देंगे।
इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे की आप एक YouTube Channel बनाकर किस प्रकार उसे Customize कर सकते हैं, ताकि आपके YouTube Channel का Look भी बाकी YouTuber के जैसा हो जाए। तो दोस्तों अगर आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो YouTube Channel Kaise Banaye इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े और समझें।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं मोबाइल से (YouTube Channel Kaise Banaye?)
YouTube Channel बनाना बहुत आसान होता है अगर आपके पास मोबाइल फोन या कंप्यूटर है तो उसकी मदद से आप बहुत आसानी से अपना YouTube Channel बना सकते है। हम आपको YouTube Channel बनाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका बताने वाले है इस तरीके से आप बहुत आसानी से अपना YouTube Channel प्रोफेशनल तरीके से बना सकते हैं।
YouTube App Open करें
सबसे पहले आपको अपने फोन में YouTube App को Open करना है। और उसमे अपने Gmail Account से Login कर लें।
App के होमपेज पर नीचे की तरफ दाई ओर आपको आपकी प्रोफाइल का Logo दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
Channel Create करें
अब आगे खुलने वाले पेज पर आपको ऊपर की तरफ आपकी YouTube Profile का नाम और Logo दिखाई देगा। उसी के ठीक नीचे “Create a Channel” का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर Click कर लें।
YouTube Channel का नाम डालें
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा, उसमें आप अपने चैनल का Logo, चैनल का नाम और चैनल का User Name आदि सेट कर सकते हैं, इसे निम्न प्रकार से सेट करें :
- सबसे पहले Upload Picture के ऊपर क्लिक करके चैनल का Logo अपलोड करें।
- इसके बाद चैनल का नाम डालने का Option आएगा, उसमे आप अपने चैनल का नाम क्या रखना चाहते है वो टाइप करें।
- अब आपको Handle का विकल्प मिलेगा उसमे आप अपने चैनल से रिलेटेड कोई यूनिक Handle दर्ज कर ले।
- इसके बाद अंत में आपको Create Channel का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
यूट्यूब चैनल का नाम तय करते समय ध्यान रखने योग्य बातें?
- आपके द्वारा चुना गया चैनल नाम ऐसा हो जिसे एक बार पढ़कर याद रखने में आसानी हो तो अच्छा रहेगा।
- अपने Channel का नाम छोटा रखें ये याद करने और सर्च करने में User को आसानी रहती है।
- आपका चुना गया चैनल नाम कुछ अट्रैक्टिव सा हो तो बेहतर है, आपका चैनल नाम ऐसा हो जो अभी Youtube पर न हो मतलब उस नाम का दूसरा Youtube Channel नही होना चाहिए।
- आप अपने नाम का Youtube Channel बनाएं तो ये ज्यादा बेहतर है आपके द्वारा चुना गया चैनल नाम Unique और नया होगा तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
यूट्यूब चैनल की बेसिक इनफार्मेशन डालें
जब आप अपना YouTube Channel बनाते हैं तो इसके बाद आपको अपने चैनल में कुछ बेसिक जानकारी दर्ज करनी होती है।
इससे आपके यूजर का आपके ऊपर ट्रस्ट बिल्ड होता है आप अपने चैनल पर बेसिक इनफार्मेशन डालने के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो कर सकते है :
- सबसे पहले Youtube App के HomePage पर नीचे की तरफ दाई ओर अपने अकाउंट के Logo पर क्लिक करें।
अब आगे खुलने वाले पेज पर आपको ऊपर की तरफ जहां आपको अपनी YouTube Profile का नाम और Logo दिखाई दे रहा है उसी के ठीक नीचे पहले जहां “Create a Channel” का ऑप्शन था वहां पर अब आपके YouTube Channel का Handle (जो आपने डाला था वो) और View Channel का ऑप्शन दिखाई देगा। View Channel के ऑप्शन पर Click कर लें।
अब आपका Youtube Channel Open हो जाएगा जहां ऊपर की तरफ आपको Manage Video का ऑप्शन लिखा हुआ दिखाई देगा। उसके बगल में Statics का Icon होगा और उसके just बगल में एक Edit Button का Icon होगा जो की बिलकुल पेन जैसा Icon दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है।
इसे भी देखें :-
YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024)
अब आगे खुलने वाले पेज में आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसे आपको सही सही सेट करना है।
इसमें आपको Description में अपने चैनल से जुडा कोई यूनिक और बेहतरीन डिस्क्रिप्शन दर्ज कर लेना है।
यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Public का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर लें।
Laptop या कंप्यूटर से YouTube चैनल कैसे बनाएं
Step 1:– यूट्यूब अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप के ब्राउजर में जाकर YouTube.Com को Open कर लें।
Step 2 :– यहां दाईं ओर ऊपर की तरफ आपको साइन इन का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
Step 3 :– क्लिक करते ही गूगल अकाउंट का नया विंडोज खुल कर सामने आ जाएगा और आपको उसमें आपको अपनी जीमेल आईडी व पासवर्ड के साथ साइन इन करना है।
Step 4 :– साइन इन करने के साथ ही अपका यूट्यूब पेज खुल कर आ जाएगा।
Step 5 :– यहां पर आपको ऊपर में कस्टमाइज चैनल और मैनेज वीडियो सहित दो ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ ही ऊपर में एक छोटा-सा कैमरे का आइकन होगा। इस आइकन पर क्लिक कर आप वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल कैमरे से डायरेक्ट वीडियो शूट कर पाएंगे।
Step 6 :-कस्टमाइज चैनल में तीन ऑप्शन हैं। पहला है लेआउट जहां से आप अपने चैनल के लिए ट्रेलर और फीचर वीडियो को सेट कर सकते हैं।
Step 7 :– वहीं मैनेज वीडियो में जाकर आप अपने Videos की लिस्ट देख सकते हैं। साथ ही, उसे एडिट और उसका पब्लिश टाइम, डेट और व्यूवर की सेटिंग कर सकते हैं, इसे यूट्यूब स्टूडियो के नाम से भी जाना जाता है।
इस तरह आपका यूट्यूब चैनल तैयार हो जाता है। आप ऊपर में दिए गए कैमरा आइकन पर क्लिक कर लाइव वीडियो शूट कर सकते हैं या अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में सेव वीडियो को अपलोड कर उसे पब्लिश कर सकते हैं।
वहीं दूसरा ऑप्शन है ब्रांडिंग। इसमें क्लिक कर आप अपने चैनल का नाम, चैनल का Logo और बैनर इमेज लगा सकते हैं। तीसरा ऑप्शन है बेसिक इन्फो का इसमें आप अपने चैनल के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
वैसे तो आप इन चीजों न भी करें, तो भी आपका चैनल काम करेगा, लेकीन ये सारी जानकारी डाल देने से यह पता चल जाता है कि आपका चैनल किस चीज का है और किस तरह के वीडियो यहां मिलेंगे। इसके साथ ही Youtube पर और व्यूअर्स के लिए आपकी ब्रांडिंग भी अच्छी होती है।
अपने YouTube Channel को Professional कैसे बनाएं
Youtube Channel बनाने के बाद अपने चैनल को कस्टमाइज करके एक सिम्पल Youtube Channel को Professional Youtube Channel बना सकते है।
जितना चैनल बनाना आसान है उससे ज्यादा समय आपका कस्टमाइज करने में लगता है लेकिन इसके बिना आपका चैनल भी अच्छा नही लगता है अपने चैनल को Grow करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें।
1. अपने YouTube Channel पर Logo Upload करें
अपने चैनल को ज्यादा बेहतर और Professional बनाने के लिए आपको आपने चैनल नाम के अनुसार एक Logo बनाना होगा और उसे अपने चैनल में Upload करना होगा।
अगर आपको Logo बनाना नही आता है तो इसके लिए आप इंटरनेट पर मौजूद Websites या Apps का उपयोग कर सकते हैं। इन Websites या Apps का उपयोग कैसे करना है इसके लिए आप Google पर “YouTube Logo Kaise Banaye” सर्च करके अन्य ऑर्टिकल पढ़ सकते है या Youtube पर Video देख सकते है।
2. चैनल आर्ट बनाएं
Channel Art आपके चैनल का एक लुक होता है जब कोई User आपके चैनल पर आता है तो सबसे आपका Channel Art ही उसे दिखता है जिससे उसको पता चलता है आप इस चैनल पर क्या दिखाते है या क्या जानकारी शेयर करते हैं।
इसीलिए आपको आपके YouTube Channel पर एक अच्छा सुन्दर Channel Art अपलोड करना चाहिए। इसके साथ आपको अपने Channel Art में ये भी दिखाना होगा आपका चैनल किस टॉपिक पर है अगर आपको ये भी बनाना नही आता है तो आप इसे भी इंटरनेट पर सर्च करके सीख सकते है।
आपका चैनल आर्ट 2560X1440px Size का होना चाहिए।
3. YouTube Channel का Intro बनाएं
अपने चैनल को पॉपुलर करने के लिए आपके अपने Channel नाम का ही Channel Intro भी बनाना होगा। अब आप सोच रहे होगे Channel Intro क्या है तो आपने देखा होगा Youtube पर कोई Video Play करते है।
तो सबसे पहले कुछ Intro आता है जो एक छोटा सा Video आता है जिसमें उस चैनल का नाम एक Professional ढंग से दिखाया जाता है, इससे लोगों को आपके चैनल का नाम याद करने में मदद मिलती है वैसा ही Intro आपके अपने चैनल नाम के अनुसार बनाना है।
अब ये मत कहना कि आपको ये भी बनाना नही आता है क्योंकी अगर आप छोटा सा Intro Video नही बना सकते है तो आप अपने Youtube Channel के लिए बहुत सी Video कैसे बनाएंगे खैर अगर आप बिल्कुल नए है और सीख रहे है तो ये भी आप इंटरनेट से सीख सकते है।
4. यूट्यूब चैनल पर About सेक्शन Add करें
आपके चैनल में About सेक्शन बहुत महत्वपूर्ण है इसमें आपको अपने चैनल के बारे में और अपने बारे कुछ अच्छी जानकारी देनी होती है जिसमें आप अपने चैनल पर कैसी Video Upload करते है और कोई User आपसे संपर्क करना चाहे तो कैसे करें इसकी पूरी जानकारी देनी होती है।
साथ ही आप अपने सोशल मीडिया के लिंक दे सकते है जैसे Facebook, Twitter, Instagram, Linkedin और कोई ब्लॉग या वेबसाइट आदि इससे लोग आपसे जुड़ेगें साथ आपके Youtube Channel और Blog पर ज्यादा लोग आएंगे और आपकी कमाई काफी हद तक बढ़ जायेगी।
5. YouTube Channel की प्लेलिस्ट बनाएं
ये आपकी YouTube Channel पर अपलोड किए गए Video की Playlists होगी, अगर आप अपने चैनल पर एक से ज्यादा टॉपिक कवर करते है तो हर टॉपिक का अलग-अलग Playlists बना सकते हैं, जिससे User को जिस भी टॉपिक की Video देखनी है वो उस Playlists मे जाकर देख सके।
इतना करते ही आपका चैनल बनकर तैयार हो जाता है, इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपना नया YouTube Channel बना सकते हैं, और जब आप अपने चैनल को बना लेते है तो इसके बाद आप अपने चैनल पर Video अपलोड करना शुरू कर सकते है।
चैनल बनाने के लिए YouTube की नियम और शर्तें क्या हैं?
Youtube पर चैनल बनाना मतलब YouTube की सर्विस Use करना है। जब आप YouTube की सर्विस Use करते है तो वहां आपको कुछ नियम और शर्तो को मानना होता है तभी आप उस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
इसलिए अगर आप Youtube पर चैनल बनाकर अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको Youtube से नियम अच्छे से पढ़ना चाहिए, ताकि भविष्य में इसमें आपको कुछ दिक्कत ना आए। और हां Youtube के गाइड लाइन समय समय पर बदलते रहते है इसलिए आपको इनसे हमेशा अपडेट रहना होगा।
क्योंकी जो user YouTube Channel बनाने से सम्बन्धित नियम का पालन नही करते हैं, उनका चैनल Youtube से डिलीट कर दिया जाता है, या फिर उनका YouTube से इनकम का जरिया Google Adsense बैन हो सकता है या फिर कोई और समस्या भी आपके चैनल में आ सकती है तो आइए कुछ मुख्य नियम जान लेते है।
- आप अपने Youtube Channel पर दूसरे किसी की Video Upload नही कर सकते है नहीं तो आपको Copyright Claim, Strike आ सकती है।
- आपको अपने चैनल पर ऐसी कोई Video Upload नही करना जो धर्म, जाति को ठेस पहुंचाती हो जो Youtube के नियमो के विरूद्ध हो।
- आप Youtube पर कोई भी गलत Video Upload नही कर सकते है जिसमें हैकिंग, Sex आदि गलत चीजें सिखाई जाती है।
- आप Video में कोई ऐसे प्रॉडक्ट का प्रचार नही कर सकते हैं जिससे लोगो को किसी प्रकार की समस्या हो जैसे जानलेवा प्रॉडक्ट, नशीले प्रॉडक्ट आदि।
- इसके अलावा भी कई YouTube के नियम है जो समय समय पर बदलते रहते है जिसकी जानकारी आपको Youtube Guidelines मिल जायेगी जिसे आपको जब भी कुछ YouTube के नए अपडेट आए तब पढ़कर समझ लेना है।
यहां ध्यान दें – तो दोस्तों यहां पर हमने आपको बता दिया हैं की आखिर किस प्रकार आप एक यूट्यूब चैनल को बना सकते हैं, अब चलिए आगे हम आपको बता देते हैं, की आखिर किस प्रकार आप अपने Channel को Verify कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल वेरिफाई कैसे करें? (YouTube Channel Verify kaise kare)
दोस्तों एक नए YouTube Channel को Verify करना बहुत ही जरूरी होता है, यूट्यूब चैनल Verify करने के बाद ही आप अपनी यूट्यूब Videos पर Thumbnail लगा पाएंगे, और यूट्यूब चैनल को अच्छे से Customize कर पाएंगे।
तो अगर आपने अपना नया यूट्यूब चैनल बना लिया है, तो चलिए जानते हैं कि उस नए यूट्यूब चैनल को वेरिफाई कैसे करें :-
1. Verify YouTube Account सर्च करें
यूट्यूब अकाउंट वेरिफाई करने के लिए सबसे पहले Chrome या अन्य किसी Browser को Open करें, और सर्च पर जाकर Verify YouTube Account लिखकर सर्च करें।
2. अब आने वाले Search रिजल्ट में सबसे पहले लिंक पर आपके सामने Verify Your YouTube Account लिखा हुआ लिंक दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
3. Verify Your Channel पर क्लिक करें
इसके बाद आगे खुलने वाले पेज में Verify Your Channel के आप्शन पर क्लिक करें।
Verify Your Channel के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आप यूट्यूब की Official Verification Website पर पहुंच जाएंगे।
आप ऊपर बताई गई Process को फॉलो करने की बजाय इस नीले »यूट्यूब चैनल वेरीफाई लिंक« पर भी क्लिक कर सकते हैं, इस लिंक पर क्लिक करके नीचे बताई गई Process फॉलो करें
4. अपना देश चुनें और फोन नंबर डालें
उसके बाद आपको चैनल वेरीफाई करने के लिए जिस देश में रह रहे हैं, उस देश का नाम चुनना है, और उसके नीचे आपको अपना Active मोबाइल नंबर डालना है, उदाहरण के लिए आप नीचे दिया गया Screenshot देख सकते हैं।
5. OTP प्राप्त करें
मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको उसके नीचे एक ऑप्शन दिखेगा, जिसमें आपको चुनना है कि यूट्यूब चैनल वेरिफाई करने के लिए आपके पास OTP कोड आना चाहिए या कॉल आनी चाहिए।
वहां पर आपको Text Message (Otp) के ऑप्शन का चुनाव करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
6. अब OTP को डालें
जब आप अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद YouTube के तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर 6 DIGIT का एक OTP आता हैं, बस आपको उस OTP डालकर Verify के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपका Channel Verify हो जायेगा, अब आप अपने Channel पर Custom Thumbnail को लगा सकते हैं, तथा अपने YouTube Channel पर 15 मिनट से अधिक देर तक के वाले Video को बड़े ही आसानी से Upload कर सकते हैं।
तो दोस्तों ऊपर बताए गए सभी बातों को ध्यान में रखकर आप भी अपना YouTube Channel बना सकते है और उसपर Video Upload करके पैसे भी कमा सकते है।
YouTube Channel बनाकर उससे पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों एक बार जब आप YouTube Channel को बना लेते हैं, तो इसके बाद आपको अपने YouTube Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time को पूरा करना होगा, जब आप यह पूरा कर लेंगे, तो इसके बाद आप Google Adsense के जरिए अपने Channel को Monetize करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
अब दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं, की आप अपने YouTube Channel से केवल Adsense के जरिए पैसे कमा सकते हैं, बल्कि इसके अलावा और भी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिसका use करके आप अपने YouTube Channel से महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं।
अगर आपको YouTube Channel से पैसे कमाने के इन तरीको के बारे में पूरी जानकारी चाहिए, तो हम आपको सुझाव देगें की आप हमारे इस ऑर्टिकल (YouTube Se Paise Kaise Kamaye) और (YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye) को जरूर पढ़ें।
यूट्यूब चैनल बनाने के फायदे
अगर आप अपना YouTube Channel बनाते हैं या बनाना चाहते हैं तो इससे आपको बहुत से फायदे हो सकते हैं, हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे हैं, जो की निम्न प्रकार से है।
- YouTube Channel बनाकर इसमें आप मनचाहे Video अपलोड कर सकते है और अपना टैलेंट दुनिया को दिखा सकते हैं।
- यूट्यूब पर Video डालकर आप दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बना सकते है।
- अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो ऐसे में यूट्यूब आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
- अगर आप कोई खबर दुनियाभर में फैलाना चाहते है तो ऐसे में आप यूट्यूब का सहारा ले सकते है।
- यूट्यूब चैनल बनाना बिल्कुल निशुल्क है इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च नही करना पड़ता।
- यूट्यूब पर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना बेहतरीन बिजनेस शुरू कर सकते है।
FAQ About YouTube Channel Kaise Banaye?
Q. प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
Ans : यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप ऊपर आर्टिकल में बताई गई प्रोसेस फॉलो करके आसानी से अपना एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
Q. यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए क्या चाहिए?
Ans : यूट्यूब पर चैनल बनाना फ्री है बस आपको Video बनाने के टॉपिक और कला की जरूरत होती है।
Q. मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
Ans : दोस्तों जो तरीका हमने आपको ऊपर दिए गए ऑर्टिकल में बताया है उसे Use करके आप मोबाइल से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
Q. यूट्यूब चैनल खोलने में कितना खर्चा आता है?
Ans : आप अपना यूट्यूब चैनल बिल्कुल फ्री में बना सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है।
Q. Youtube पर चैनल बनाकर कितना कमा सकते है?
Ans : यूट्यूब चैनल से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं। यह डिपेंड करता है कि आप कितना काम कर पाते है और कितना अच्छे से काम कर पाते हैं।
Q. पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
Ans : आप ऊपर आर्टिकल में बताए गए प्रोसेस से अपना एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बनाने के बाद अपने चैनल पर अच्छे अच्छे Video अपलोड करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
Q. मुझे कौन सा यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहिए?
Ans : आप जिस प्रकार के Video बनाने में रूचि रखते है उसके अनुसार ही आपको अपने यूट्यूब चैनल का चुनाव करना चाहिए जैसे की अगर आप एजुकेशन में interest रखते है तो इससे रिलेटेड टॉपिक पर चैनल बनाएं और अगर आप कॉमेडी में इंट्रेस्ट रखते है तो उससे रिलेटेड टॉपिक पर चैनल बनाएं।
Q. यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखना चाहिए?
Ans : दोस्तों आप अपने यूट्यूब चैनल का जो नाम रखें उस नाम का और कोई यूट्यूब चैनल नहीं होना चाहिए, और यूट्यूब चैनल का नाम आपको अपने यूट्यूब वीडियोस की कैटेगरी को ध्यान में रखकर भी रखना चाहिए।
Q. यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans : यूट्यूब पर किसी वीडियो पर 1000 व्यूज पर आपको कितने पैसे मिल सकते है यह आपके चैनल की केटेगरी और यूजर के ऊपर निर्भर करता है, जो की 1 डॉलर से 100 डॉलर तक कुछ भी अमाउंट हो सकता है।
Q. दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है?
Ans : दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल T-Series है जो एक म्यूजिक कंपनी है।
Q. YouTube चैनल बनाने के लिए मेरी उम्र कितनी होनी चाहिए?
Ans : YouTube चैनल शुरू करने के लिए यूजर की आयु आमतौर पर 13 वर्ष मानी जाती है। हालांकि इससे कम उम्र के बच्चे भी यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो इसे गैरकानूनी नहीं माना जाता है, लेकिन इसके बारे में उनके पैरेंट्स को पता होना चाहिए और उनका अप्रूवल जरूरी है, क्योंकि सोशल मीडिया साइट यूजर्स के डाटा को एकत्र करता है।
Q. मुझे अपना YouTube चैनल शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी?
Ans : एक YouTube channel शुरू करने के लिए आपको एक ऐसा डिवाइस जो अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो रिकॉर्ड करता हो जैसे आपका स्मार्टफोन या कोई अच्छी क्वालिटी का कैमरा, इसके साथ एक माइक्रोफोन, एडिटिंग सॉफ्टवेयर, स्क्रीन रिकॉर्डर आदि की जरूरत पड़ेगी।
इसके अलावा, पोशाक, मेकअप और कुछ हेल्पर्स की भी जरूरत पड़ेगी। हालांकि यह इस पर निर्भर है कि आप यूट्यूब पर किस तरह का वीडियो बना रहे हैं।
Q. YouTube Channel को वेरिफाई कराने के लिए क्या करना होगा और इसके क्या फायदे हैं?
Ans : जब आप अपना चैनल क्रिएट कर लेते हैं, तो फिर उसे वेरिफाई करना भी जरूरी है। एक बार जब आपका चैनल वेरिफाई हो जाता है, तो फिर कई फीचर्स का लाभ भी उठा सकते हैं। अपने चैनल को वेरिफाई करने के लिए आपको अपना फोन नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। फिर फोन नंबर पर टेक्स्ट या वॉयस कॉल द्वारा वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा।
एक बार जब आप अपने यूट्यूब अकाउंट को वेरिफाई कर लेते हैं, तो फिर आपको ये फायदे मिलते हैं…
आप 15 मिनट से अधिक लंबे वीडियो अपलोड कर पाएंगे।
आप वीडियो के साथ कस्टम थंबनेल जोड़ पाएंगे।
आप चाहें, तो यूट्यूब चैनल से लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे।
कंटेंट आईडी पर क्लेम के लिए अपील कर सकते हैं।
यदि आपने पहले ही पर्याप्त चैनल हिस्ट्री क्रिएट कर लिया है, तो YouTube अकाउंट को वेरिफाई करने से एडवांस फीचर को अनलॉक कर पाएंगे।
Q . यूट्यूब चैनल से कमाई कैसे होती है?
Ans : यदि आप यूट्यूब से कमाई करना चाहते हैं, तो फिर आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि आपका चैनल यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन नीतियों का पालन करे। इनमें यूट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देश, सेवा की शर्तें, कॉपीराइट और गूगल ऐडसेंस कार्यक्रम नीतियां भी शामिल होती हैं।
यूट्यूब पर कमाई के लिए आपको ‘मोनेटाइजेशन’ प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना होगा। ‘मोनेटाइजेशन’ का अप्रूवल मिलने के बाद ही आपके चैनल की ग्रोथ के हिसाब से पैसे मिलने की शुरुआत होती है। पैसे मिलने के कुछ नियम हैं जिसमें 10 हजार व्यूज, कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर और वीडियो का 4 हजार घंटे तक प्ले होना जरूरी है।
Q. यूट्यूब पर प्रोफाइल इमेज को कैसे सेट कर सकते हैं?
Ans : यूट्यब चैनल में प्रोफाइल इमेज को बदलने के लिए पेन आइकन को सलेक्ट करना होगा, जो डिफॉल्ट प्रोफाइल इमेज पर कर्सर मूव करने पर दिखता है। अगर आपके पास अभी अपने चैनल से संबंधित प्रोफाइल इमेज नहीं है, तो यूट्यूब की बैकग्राउंड इमेज गैलरी से फोटो का चुनाव कर सकते हैं। कवर फोटो के लिए 2560×1440 पिक्सल का इमेज होना चाहिए और साइज 4 एमबी से कम ही होनी चाहिए। इस तरह आप अपने चैनल को शानदार लुक दे सकते हैं।
तो दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको YouTube Channel Kaise Banaye इसके टॉपिक पर जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताई जानकारी यह अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर कर देना और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा पूछ सकते है। धन्यवाद!
Not Camant
9978033878
Please please mere YouTube subscriber