Mobile Phone Update Kaise Kare? सबसे आसान और सही तरीका (2024)

4
(17)

Mobile Phone Update Kaise Kare 

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की अपना Mobile Phone Update kaise kare तो इस आर्टिकल द्वारा हम आपको बताने वाले हैं बिल्कुल आसान तरीका जिससे आप आसानी से किसी भी कंपनी के Mobile Phone को Update कर सकते हैं।

Table of Contents

दोस्तों आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का मोबाईल क्यों ना हो, हर कंपनी अपने Mobile Phone में समय-समय पर Security Update, Software Update देती रहती हैं। लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता कि Mobile Phone को Update कैसे करना है? और Phone को Update करने के फायदे क्या होते हैं? तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं की Mobile Phone Update Kaise Kare? जिसके लिए बस आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा।

इसके आलावा दोस्तों अगर कभी आपका Mobile Hang या Slow हुआ होगा तो आपने किसी से जरुर सुना होगा की अपना Phone Update मार लो ये सब Problem Solve हो जायगी। काफी हद तक ये सही भी है इसके बाद आपके Device एकदम नए जैसे काम करने लगती है। पर ऐसा करने में कुछ बातें ध्यान में रखना बहुत जरुरी है नहीं तो आप अपने फोन को सारा डाटा गवा सकते हैं या phone को खराब भी कर सकते हैं। Mobile Phone Update kaise kare

Samsung, Moto, Oppo, Vivo, Apple, Xiaomi, Redmi, MI, Realme, One Plus और दूसरी सब Mobile कम्पनियां अपने सब Phone Model के लिए समय समय पर नए Software और Android Update भेजते रहते है। फोन की अच्छी परफॉरमेंस और लम्बे समय तक चलाने के लिए Mobile Update करना जरुरी है। Regular Update करते रहने से आपका Phone Fast काम करेगा और साथ में नए फीचर भी मिलेंगे। Mobile Phone Update kaise kare

Phone Update का मतलब क्या होता है?

किसी Phone में Phone Update या System Update एक ऐसा Feature होता है जिससे User अपने Mobile को Update कर सकता है और उसे पहले से और बेहतर कर सकता है। Phone Update करने से Phone में नए Features मिलते हैं और आपका Mobile पहले से बेहतर काम करता है और Security Update के कारण User का Data भी पहले से और ज्यादा सुरक्षित हो जाता है। Mobile Phone Update kaise kare

Mobile Phone में Update क्यों आता है?

दोस्तों, Mobile कम्पनियों द्वारा हमारे फोन में बार बार अपडेट भेजने का कारण यह है कि जब भी हम किसी कंपनी का स्मार्टफोन खरीदते है। तो उसमें जो सॉफ्टवेयर डाउनलोड होता है कभी कभी उसमें कुछ Bugs यानी कमियां पाई जाती हैं। जिसके बारे में मोबाइल कंपनियों को बाद में पता चलता है। Mobile Phone Update kaise kare

पता चलते ही मोबाइल कंपनी इन Bugs यानी कमियों को ठीक (Fix) करती हैं, और हमारे मोबाइल में भी डाउनलोड पुराने Software का Bugs Fix हो जाए। इसलिए कम्पनियां फोन में समय समय पर सॉफ्टवेयर के Latest Version का Update भेजती है।

इसके आलावा भी Update भेजने के अन्य कारण जैसे :- फोन में कोई नया फीचर ऐड करना या फोन की सिक्योरिटी मजबूत करना, या कोई अन्य बदलाव करना हो सकता है।

मोबाइल अपडेट करने से क्या होता है?

दोस्तों, अगर आपका फोन धीमा (Slow) चल रहा है या हैंग करता है, तो आपको अपने फोन को अपडेट करना चाहिए। Mobile को Update करने से आपके फोन का Performance पहले से बेहतर हो जाता हैं। फोन Fast चलने लगता है। Mobile Phone Update kaise kare

और सबसे जरूरी नए नए अपडेट से आपके मोबाइल का सिक्योरिटी भी Strong होता है। यदि फोन में पहले से कोई कमी रहता है, तो वह भी अपडेट के साथ Fix हो जाती है।

इन्हें भी देखें :-  WhatsApp Not Responding (Whatsapp Nahi Chal Raha Hai) की Error को कैसे Solve करें?

Mobile कम्पनियां बेहतर User एक्सपीरिएंस प्रदान करने के लिए कभी कभी फोन के यूजर इंटरफेस (UI) को Change करती है। जिस कारण अपडेट के बाद हमें अपने फोन में नया User Interface देखने को मिलता हैं।

अगर कंपनी फोन में कोई नया Feature लाती हैं। तो Mobile Update करने के बाद हमे वह फीचर मिल जाता हैं। बस फोन अपडेट करने के बाद फोन में यही सब बदलाव आते है। Mobile Phone Update kaise kare

Mobile Update करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

क्या आप अपने मोबाईल को अपडेट करने जा रहे हैं। तो आपको फोन Update करने से पहले कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। नही तो अपडेट के बाद आपको परेशान होना पड़ सकता है। चलिए उन ध्यान देने योग्य बातों को जानते है।…..

1. मोबाइल का बैटरी चार्ज रखें :

अपना Mobile Update करने से पहले आपको ये Check कर लेना है की आपके Phone की Battery पर्याप्त Charge है या नहीं। जब आप अपने मोबाइल को अपडेट करते हैं। तो अपडेट होने में थोड़ा समय लगता है। ऐसे में यदि आपके फोन का बैटरी कम हो, तो अपडेट के दौरान आपका फोन बंद हो सकता है, और वो Update प्रोसेस के बीच में बंद हो जाता है तो आपका Phone खराब हो सकता है और उसमें मौजूद सारा Data भी Delete हो सकता है। Mobile Phone Update kaise kare

इसलिए ध्यान रखें कि Update से पहले आपके Mobile का बैटरी 80-90% चार्ज हो। सबसे बेहतर होगा की आप अपने Phone को 100% ही Charge कर लें ताकि Update प्रोसेस में कोई परेशानी ना हो और Phone को भी कोई नुकसान ना हो।

2. मोबाईल अपडेट के लिए Mobile Data या Wifi चुने :

दोस्तों किसी भी Mobile Phone को Update करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि Mobile Phone में इंटरनेट या फिर वाईफाई होना चाहिए। बिना इंटरनेट के दोस्तों आप अपने Mobile Phone को Update नहीं कर सकते क्योंकि सबसे पहले Update पैकेज को डाउनलोड करना होता है उसके बाद उसे Phone के अंदर Download करना होता है यह सब करने के लिए इंटरनेट का होना जरूरी है। Mobile Phone Update kaise kare

हमारे मोबाइल में जब भी कोई अपडेट आता है, तो अपडेट चेक करने पर हमें उसके डाउनलोड Size का पता चल जाता हैं। आप अपने Phone को 2 जरियों से Update कर सकते हैं, एक Mobile के Internet के जरिए और दूसरा Wi-Fi के जरिए। आप जिस मर्जी जरिए से चाहे Update कर सकते हैं।

इसलिए यदि आप Mobile Data से अपडेट करने वाले हैं। तो पहले चैक कर लें कि Update के लिए फोन में पर्याप्त Data है या नहीं, अन्यथा अपडेट बीच में ही रुक सकता है। इसके लिए आप Wifi network से भी अपडेट कर सकते हैं। Mobile Phone Update kaise kare

3. मोबाइल का स्टोरेज क्लीन करें :

Phone Update start करने से पहले आप चैक कर लें कि आपके फोन में अपडेट के साइज से थोड़ा ज्यादा स्टोरेज बचा हो। अन्यथा Storage Space Full होने पर आपके फोन का फोटो, वीडियो या अन्य महत्वपूर्ण डेटा डिलीट हो सकता है।

इसलिए यदि संभव हो, तो अपने मोबाइल का Backup भी अवश्य ले लें। Mobile Phone Update kaise kare

4. अपने फोन में से सारे जरूरी डाटा का Backup ले लें

सबसे महत्वपूर्ण चीज है आपका Data, आपको अपने Phone के Data का Backup ले लेना है, क्योंकि कभी-कभी Phone Update करते समय Phone का Data Delete हो जाता है जिसके कारण User को काफी नुकसान होता है। इसलिए आपको अपने Phone के Data का अच्छे से Backup ले लेना है ताकि अगर आपका Data Phone Update होने के दौरान Delete हो जाए तब भी आप अपना Data Recover कर सकें। Mobile Phone Update kaise kare

4. धैर्य रखें

दोस्तों, अगर आप अपने Phone को Update कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि फोन धीरे धीरे अपडेट होता है, जिसमे थोड़ा समय लगता है।

और हां .. अपडेट के समय कभी कभी आपका फोन रुक भी सकता है। तो इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं। ऐसा अपडेट करते समय होता ही है। इसलिए थोड़ा धैर्य रखें। Mobile Phone Update kaise kare

Mobile Phone Update Kaise Kare Step By Step Process

दोस्तों Mobile Phone को Update करने का जो प्रोसेस है वह लगभग सभी कंपनी के Smartphone का बिल्कुल Same है। आपको ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा, तो आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का Phone हो आप इस प्रोसेस का इस्तेमाल करके अपने Phone को आसानी से Update कर पाएंगे। अब Phone को Update करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  • Mobile Phone को Update करने के लिए सबसे पहले Phone का सेटिंग ओपन करना है।
इन्हें भी देखें :-  “Google Keeps Stopping” की Error को ठीक कैसे करें? How to Fix “Google Keeps Stopping” Error

Settings के आप्शन पर क्लिक करें

  • Setting के अंदर आपको Software Update या System Update के नाम से ऑप्शन होगा उसको ढूंढ लेना है। Software Update या System Update का ऑप्शन ज्यादातर फोन में About Phone ऑप्शन के अंदर होता है। Mobile Phone Update kaise kare

about phone ऑप्शन पर क्लिक करें

  • अब आपको Software Update / System Update ऑप्शन पर क्लिक करना है।

about phone में update के बटन पर क्लिक करें

  • अब अगर आपके Smartphone के लिए Update आया होगा तो वहां आपको दिख जाएगा। और उस Update को Download करने के लिए आपको Download Button पर Click करना होगा।

download update पर क्लिक करें

  • अब आपका Phone Update शुरू हो जाएगा आपको कुछ भी नहीं करना है बस अपने Phone को थोड़ी देर के लिए रख देना है।

update download करें

  • System Update Download होने के बाद उसे Install करने के लिए आपको Install पर Click करना होगा।
  • System Update Install करने के बाद आपका Mobile Update हो जाएगा।
  • जैसे ही Phone Update हो जाएगा वह खुद ही ऑन हो जाएगा
  • उसके बाद आप अपने Phone को इस्तेमाल कर सकते हैं। Mobile Phone Update kaise kare

नोट :- अगर आपके Phone में कोई नया System Update नहीं आया होगा तो वहां आपको Version Up To Date लिखा दिखेगा।

इस तरह आप अपने Phone को Update कर सकते हैं।

Samsung के Phone Update kaise kare?

Samsung के फोन में Software को Update करने के ये स्टेप्स हैं।

  1. सबसे पहले फोन Settings में जाएं।
  2. यहां पर आप Software Update के आप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब Download and Install ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद नीचे दिए गए Download के बटन पर क्लिक करें।
  5. फिर सॉफ्टवेयर पूरा डाउनलोड होने के बाद Install Now पर क्लिक करें।

अब Software Install होते ही आपका फोन चालू हो जाएगा।

Vivo का Phone Update kaise kare?

दोस्तों इसी तरह अगर आपके पास Vivo कंपनी का phone है। तो इसको Update करने के लिए ये तरीका अपनाएं।

  1. अपने Vivo के Phone में Settings के Option को Open कीजिए।
  2. अब इसमें नीचे की तरफ दिया गया System Update का ऑप्शन चुनें।
  3. फिर Download and Install के बटन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद अपडेट 100% डाउनलोड होने के बाद आपका फोन बंद होकर स्वतः चालू हो जायेगा यानी Reboot हो जाएगा।

NOTE :- Vivo Phone में Setting में जाकर System Update के Option पर क्लिक करने पर यदि आपको “The system is already the latest version” का मैसेज दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका फोन Updated है। इसलिए आपको अब अपना phone Update नही करना है, और अपने phone को update करने के लिए नए update आने का इंतज़ार करें।

Realme का Phone Update kaise kare?

यदि आप Realme के फोन को use कर रहे हैं, तो इस डिवाइस में Software Update करने के लिए इन स्टेप्स को follow करें।

  1. सबसे पहले Settings ऑप्शन में जाएं।
  2. अब Software Update ऑप्शन में जाएं।
  3. अब इसके बाद Download Now के option पर Click करें।
  4. फिर डाउनलोड Complete होने के बाद Update Now ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपका Realme स्मार्टफोन Reboot होकर स्टार्ट हो जाएगा।

Oppo के Phone Update kaise kare?

अगर आप Oppo का फोन Use करते हैं। तो इसमें सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए ये स्टेप्स follow करें। 

  1. फोन की Settings में जाए।
  2.  फिर Software Update के Option पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Download Now के Option पर क्लिक करें।
  4. अब Update Now पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका Oppo का फोन Reboot यानी बंद होकर अपने आप चालू हो जायेगा। और आपके फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट हो जायेगा।

Mobile को Update करने के फायदे

दोस्तों अगर आप अपने Mobile Phone को Update कर लेते हैं तो इससे आपको निम्नलिखित फायदे होते हैं जैसे कि –

मोबाइल की स्पीड और परफॉरमेंस बढ़ जाती है :

दोस्तों अपने यूजर को एक अच्छा अनुभव देने के लिए मोबाइल कम्पनियां अपने मोबाइल सिस्टम में सुधार करती रहती है जिनको वे अपडेट के माध्यम से सभी फोन में अपडेट करती है। इसलिए आपको Phone Update करने के बाद अपने Mobile Phone की स्पीड में थोड़ा बहुत फर्क जरूर देखने को मिलेगा। Mobile Phone Update kaise kare

Mobile की Security Updated रहती है : 

सिक्योरिटी से रिलेटेड खामियां जैसे हैंग होना, कोई बग होना आदि, दोस्तों चाहे कोई भी सिस्टम हो उसमे कुछ ना कुछ खामियां जरूर रहती है जो हो सकता यही मोबाइल कंपनी को कुछ समय के बाद पता चले यो ऐसे में कंपनी उस खामियों को सुधार करके नए अपडेट अपने यूजर को भेजती है। Phone Update से आपको सिक्योरिटी से रिलेटेड नए फीचर भी मिलते हैं। Mobile Phone Update kaise kare

इन्हें भी देखें :-  WiFi Calling Kaise Kare? एयरटेल, जियो में वाईफाई कालिंग कैसे करें? Step by Step Process (एंड्रॉयड और आईओएस 2024)

फोन में नए फीचर मिलते हैं : 

दोस्तों जब कोई नया अपडेट आता है तो उसमे कुछ न कुछ नए फीचर जरूर मिलते है। जैसे मोबाइल नया इंटरफेस, आइकॉन चेंज, मोबाइल कैमरा अपडेट, सेटिंग अपडेट आदि। मोबाइल फोन कम्पनियां अपने यूजर को हमेशा कुछ न कुछ नया देने की कोशिश करती रहती है। जब आप फोन अपडेट करते हो तो आपको मोबाइल सिस्टम का नया इंटरफेस देखने को मिलेगा जो की पहले से बेहतर होता है, कुछ नए नए फीचर मिलते है और साथ में कुछ नए Apps भी मिलते जो की आपके फायदे के हो सकते हो। Mobile Phone Update kaise kare

Phone पहले के मुकाबले काफी ज्यादा फास्ट चलने लगता है 

Phone को चलाते समय आपको एकदम Smooth Experience मिलेगा 

बैटरी लंबे समय तक चलेगी।

Phone कभी हैंग नहीं करेगा और अगर पहले से ही हैंग कर रहा है तो वह समस्या भी खत्म हो जाएगा।l

Phone पहले के मुकाबले काफी ज्यादा Secure हो जाएगा जिससे आपके Phone को कोई Hack नहीं कर पाएगा।

कोई भी App को आप ओपन करेंगे तो है जल्दी से ओपन हो जाएगा।

गेम खेलते समय Phone Lag नहीं करेगा

इसे भी देखें :- Facebook Par Followers Kaise Badhaye? 2023 में फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने 10 Unique तरीके

इसे भी देखें :-

Instagram Par Like Kaise Badhaye

Phone Update से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. Phone Update क्यों करना चाहिए?

Ans : Phone Update इसलिए करना चाहिए ताकि Phone में नए Features मिल सकें, phone की सिक्योरिटी updated रहे जिससे आपका Data सुरक्षित रहे और Phone अच्छे से काम करे।

Q. Phone Update नहीं करेंगे तो क्या होगा?

Ans : अगर आप अपना Phone Update नहीं करोगे तो आपको Update द्वारा मिलने वाले नए Features नहीं मिलेंगे, Phone में अच्छी Security नहीं मिलेगी और Phone और बेहतर तरीके से काम भी नहीं करेगा।

Q. क्या Phone Update करने के लिए किसी App की जरूरत है?

Ans : नहीं, Phone Update करने के लिए किसी App की जरूरत नहीं होती है। बिना किसी App के ही Mobile Update किया जा सकता है।

Q. Phone को Update करने से क्या होता है?

Ans : Phone Update करने से नए Features मिलते हैं, Performance बेहतर होती है और Data भी सुरक्षित रहता है।

Q. Phone Update करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Ans : Phone Update करने के लिए Phone की Settings में जाकर Software Update में जाकर Mobile Software को Update करना होगा और Phone करने के बारे में हमने इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी दी है।

Q. अपने Mobile Phone को Update कैसे करें?

Ans : आप अपने Mobile Phone को Mobile की Settings से Update कर सकते हैं।

Q. अपने Phone को Update करना क्यों जरूरी है?

Ans : अपने Phone को Update करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे आपका Phone और बेहतर काम करेगा और आपको नए-नए Features भी मिलेंगे। इसलिए अपने Phone को समय-समय पर Update करते रहें।

Q. Phone को Update करने में कितना समय लगता है?

Ans : किसी भी android phone के सिस्टम को अपडेट होने में कम से कम 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है।

Q. Phone बार बार Update क्यों मांगता है?

Ans : Phone कम्पनियां बार-बार Update भेजकर आपके फोन की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। कंपनी बेहतर सिक्योरिटी के लिए हर महीने हर महीने सिक्योरिटी patches भी जारी करती है। ताकि आपका फोन सुरक्षित रहे। इसलिए जब भी नया सॉफ्टवेयर अपडेट आए तो जल्दी से जल्दी अपना मोबाइल अपडेट करें।

Q. क्या Phone को Update करने से इसके Photo, Video, Mobile Number, SMS आदि Delete हो जाते हैं?

Ans : जी नही, Phone को Update करने पर इसके Photo, Video, Mobile Number, SMS आदि Delete नहीं होते है। इसलिए आपको Phone Update करने पर घबराने की जरूरत नहीं हैं।

Q. Phone का Update आया है कि नहीं, ये कैसे चैक करें?

Ans : Phone का Update आया है कि नहीं, इसे चैक करने के लिए मोबाइल की Settings में जाकर Software Update के Option पर क्लिक करें। यहाँ आपको पता चल जायेगा।

यदि Phone के Software का कोई लेटेस्ट update आया होगा तो चैक करने आपको यह दिखेगा की Phone का अपडेट आया हुआ है, और उसके version और Size और उस अपडेट में क्या क्या चेंजेस हैं इन सब की जानकारी दिखाएगी। और यदि आपके Phone के लिए कोई Software Update नही आया होगा तो चैक करने पर आपको “Your System is Updated” का मैसेज दिखाई देगा।

Q. Phone में Update नहीं आ रहा है क्या करें?

Ans : यदि आपके phone में update नही आ रहा है। यानी आपका phone letest version में updated है। यदि मोबाइल कंपनी सॉफ्टवेयर में कोई Bugs Fix या बदलाव करेगी, तो आपके फोन में अपडेट का Notification मिल जाएगा।

तो दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको Phone Update क्या है? और Phone Update kaise kare? इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। इसी तरह की अन्य जानकारियां पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट के अन्य आर्टिकल भी देख सकते हैं। Mobile Phone Update kaise kare

धन्यवाद

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

Average rating 4 / 5. Vote count: 17

No votes so far! Be the first to rate this post.

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल जाए
Nitin Kumar
Nitin Kumar

Mr. Nitin Kumar इस ब्लॉग के फाउंडर और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी पढ़ना और उसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *