Facebook Par Followers Kaise Badhaye? फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 10 धमाकेदार तरीके!

4.7
(14)

Facebook Par Followers Kaise Badhaye? 10 अनोखे तरीके जिनसे बढ़ेंगे आपके फेसबुक फॉलोअर्स!

दोस्तों क्या आपका भी यह सवाल है की Facebook Par Followers kaise badhaye? तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए है क्योंकि आज का यह आर्टिकल उन सभी Facebook यूजर्स के लिए खास होने वाला है जो की अपने Facebook Account पर Followers बढ़ाना चाहते हैं।

Table of Contents

Facebook सोशल मीडिया के दुनिया मे बहुत ज्यादा पॉपुलर है जिसका इस्तेमाल लगभग हर एक स्मार्टफोन यूजर आज के समय मे कर रहा है और Facebook हमेशा से ही लोगों का काफी पसंदीदा प्लेटफॉर्म रहा है जिसका उपयोग दुनियाभर के लोग अपनी बात लोगों तक पहुंचाने और ऑनलाइन फ्रेंड बनाने के लिए करते है।

ऐसे मे काफी सारे ऐसे भी Facebook यूजर्स है जो की अपने Facebook अकाउंट पर अधिक से अधिक Followers बढ़ाना चाहते है क्योंकि इसकी वजह से Facebook अकाउंट देखने मे भी काफी आकर्षक लगता है और जब Facebook पर Followers अधिक होते है तब इससे हमारे द्वारा डाले गए पोस्ट पर Likes भी काफी अच्छे खासे आते है।

यही कारण है की आज के समय मे लोग अपने Facebook Account के Followers को बढ़ाने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाते रहते है। लेकिन दोस्तों आपको बता दें की Facebook पर Followers बढ़ाने के लिय हमें तरह तरह के तरीके अपनाने की कोई जरूरत नहीं है हमें तो बस 2023 के समय के हिसाब से Facebook Account को उपयोग करना है।

जिसके बाद आपके Facebook Account के Followers अपने आप ही बढ़ने लग जाएंगे, तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के Facebook Par Followers Kaise badhaye? 2023 में फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 10 अलग अलग तरीकों के बारे मे चर्चा शुरू करते हैं।

Facebook पर Followers बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? Facebook Par Followers Kaise Badhaye?

  1. Daily Active रहें
  2. 5000 Friends बनाएं
  3. अपने Facebook Account पर Regular पोस्ट डालते रहें
  4. अपने Facebook Account पर कभी भी गलत कंटेन्ट पोस्ट न करें
  5. अपने पोस्ट के लिंक को अन्य Social Media Accounts पर भी शेयर जरूर करें
  6. Facebook मे अन्य Group में जुड़े और वहाँ रोजाना कुछ पोस्ट करें
  7. अपने Facebook Account पर एक निश्चित समय पर पोस्ट डालें
  8. अपने अन्य Social Media Accounts पर अपने Facebook Account को लिंक करें
  9. अन्य यूजर्स के साथ Collaboration करें
  10. Facebook ADS को इस्तेमाल कीजिये 

Facebook

2023 में अपने Facebook अकाउंट पर Followers बढ़ाने के लिए हमें बहुत ज्यादा तरह तरह की चीजें करने की जरूरत नहीं है, हमें तो बस अपने Facebook Account पर लगातार Consistent रहने की आवश्यकता है। fb followers kaise badhaye

दोस्तों काफी सारे ऐसे Facebook यूजर्स है जो की अपने Facebook Account मे Followers बढ़ाने के चक्कर मे तरह तरह के तरीके अपनाते हैं जैसे Auto Followers वाले Apps को यूज करना, Third Party Auto Followers वेबसाइट का उपयोग करना इत्यादि और इस चक्कर मे उनका Facebook Account Disable कर दिया जाता है इसलिए हमें अपने Facebook Account पर Followers बढ़ाने के लिए इधर उधर के तरीकों का इस्तेमाल करना नहीं चाहिए।

बल्कि हमें अपने Facebook Account के साथ Consistent रहकर कुछ ऐसे तरीकों को फॉलो करना चाहिए जो की Organically आपके Facebook Account के Followers को बढ़ाने मे मदद करते है।

Facebook Account मे Followers कैसे दिखाएं ?

यहां यह ध्यान देने वाली बात है की Facebook Par Followers kaise badhaye? इसके बारे मे जानने से पहले हमें अपने Facebook Account पर Followers कैसे दिखाएं? यह जानना जरूरी है क्योंकि अक्सर काफी सारे ऐसे Facebook यूजर्स है जिनके Facebook Account मे कितने फॉलोवर्स है यह दिखाई ही नहीं देता है क्योंकि उन्होंने Followers वाले सेटिंग को Public नहीं किया होता है।

ऐसे मे अगर आपके Facebook Account पर भी Followers की संख्या नहीं दिखाई दे रही है तब आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये –

स्टेप 1 : सबसे पहले Facebook की Website पर जाइए या फिर Facebook का App open कीजिए।

स्टेप 2 : अब अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन कीजिये।

स्टेप 3 : उसके बाद ऊपर की ओर तीन लाइन का चिन्ह मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।

Facebook profile page

स्टेप 4 : अब यहां ऊपर सेटिंग के आइकन पर क्लिक कीजिए।

click on setting icon

स्टेप 5 : अब नीचे की ओर Slide कीजिये फिर “Followers And Public Content” वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।

click on setting privacy option

स्टेप 6 : अब एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमे की “Who Can See Followers on Your Timeline” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 7 : यहां आगे आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से “Public” वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिये एवं इस पेज मे मौजूद सभी ऑप्शन पर “Public” सिलेक्ट कीजिए।

इतना सब करने के बाद आपके Facebook Account के Followers की संख्या आपके Timeline पर दिखाई देने लग जाएगी। fb followers kaise badhaye

Facebook Par Followers Kaise badhaye? फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके

यहां आप सभी को बता दें की Facebook पर Followers बढ़ाने की कोई ऐसी सेटिंग नहीं है जिसको की ऑन करते ही आपके Facebook Account पर Followers बढ़ने लग जाएंगे बल्कि इसके लिए हमें रोजाना अपने Facebook Account पर Active रहना होगा एवं कुछ ऐसे Tips है जिन्हे फॉलो करने होंगे, जिसके बाद आपके Facebook Account पर Followers तेजी से बढ़ने लगेंगे।

लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी है जिनसे की हमारे Facebook Account पर Followers तुरंत ही तेजी से बढ़ने लगते है लेकिन इससे हमारा Facebook Account Disable होने का खतरा रहता है और साथ में इन तरीकों से जो थोड़े बहुत Followers बढ़े होते है वे भी धीरे धीरे कम होने लगते है।

इन्हें भी देखें :-  YouTube Nahi Chal Raha Hai इस प्रॉब्लम को ठीक करने के 9+ आसान तरीके

इसीलिए अगर आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए Organic तरीकों को फॉलो करते है। तब इससे आपके Facebook Account पर Followers तो बढ़ेंगे ही लेकिन इसके साथ Followers बढ़ने की वजह से आपके Facebook Account पर किए जाने वाले पोस्ट के Likes भी बढ़ने लगेंगे :-

1. Daily Active रहें

अपने Facebook Account के Followers को सचमुच मे बढ़ाने की इच्छा रखते है तब आपको अपने Facebook Account पर रोजाना Active रहना होगा, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है की बस दिनभर Facebook ही चलाते रहे, कहने का यह मतलब है की आपको रोजाना दिन के किसी भी एक समय में Active रहना है।

जैसे अगर आपको रात के समय में 1 घंटे का समय मिलता है तब आप 1 घंटा Facebook पर Active रहे क्योंकि सोशल मीडिया साइट्स हमेशा Consistency वाले Algorithm को फॉलो करती है चाहे वह यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम ही क्यों न हो। अगर आप इनमे Active नहीं रहते है तब आपके अकाउंट की Growth Automatic ही कम हो जाती है। Facebook Par Followers kaise badhaye

2. 5000 Friends बनाएं 

अगर आप अपने Facebook Page के Followers बढ़ाना चाहते है तब आपको 5000 फ्रेंड्स बनाने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आप अपने Facebook Account के Followers को बढ़ाना चाहते है तब आपके सबसे पहले अपने Facebook Account में 5000 हजार फ्रेंड्स बनाने पड़ेंगे क्योंकि यह Facebook का Friend Limit है। और Facebook के पॉलिसी के अनुसार 5000 हजार फ्रेंड्स बन जाने के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट पर और फ्रेंड्स नहीं बना सकते है।

जब आप अपने Facebook Account पर 5000 फ्रेंड्स बना लेते है तब इससे पहला फायदा यह होगा की आपके पोस्ट की Reach अधिक से अधिक होगी जिस वजह से आपके पोस्ट पर Likes अधिक आएंगे और जब भी कोई नया व्यक्ति जुड़ना चाहेगा तब इसके लिए उसे आपको Follow करना होगा जिससे की आपके Followers मे वृद्धि होगी। Facebook Par Followers kaise badhaye

Facebook पर 5000 फ्रेंड्स कैसे बनाएं?
  • अधिक फ्रेंड्स बनाने के लिए अधिक लोगों को Friend Request भेजें।
  • अपने Contect के लोगों को फेसबुक पर Friend बनने के लिए कहें।
  • आपके अन्य सोशल मीडिया के फॉलोवर्स को भी फेसबुक पर फ्रेंड बनाएं।

Also Read:-

3. अपने Facebook Account पर Regular पोस्ट डालते रहें

आपको बता दे की अपने Facebook Account पर Followers बढ़ाने के लिए हमें अपने Facebook Account पर रोजाना कुछ न कुछ पोस्ट करते रहना होगा क्योंकि इससे आपके Facebook अकाउंट का Engagement अच्छा होगा जिसकी वजह से आपके Facebook Account का Impassion अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचेगा।

यह फैक्ट भी है जब हम किसी भी Social Media Account पर रेगुलर कुछ न कुछ पोस्ट डालते रहते है तब इससे अकाउंट की Growth बढ़ जाती है एवं जब आप अपने Facebook Account पर रोज पोस्ट करेंगे तब इससे आपके Followers और मित्रों दोनों के पास Reach out होगा, जिसकी वजह से उन्हे यह पता लगेगा की आप Facebook पर Active है इस वजह से आपके Followers आपको कभी Unfollow नहीं करेंगे और आपके फ्रेंड्स भी आपको कभी Unfriend नहीं करेंगे।

4. अपने Facebook Account पर कभी भी गलत कंटेन्ट पोस्ट न करें 

कई सारे ऐसे लोग होते है जो की अपने Facebook Account पर उलटे सीधे गलत कंटेन्ट पोस्ट करते रहते है जो की वाकई मे गलत है क्योंकि गलत कंटेन्ट पोस्ट करने की वजह से आपके फॉलोवर्स और मित्र आपसे Irritate होकर Unfriend और Unfollow कर देंगे जिससे की आपके फॉलोवर्स और मित्रों का संख्या कम ही होगी।

इसके अलावा जब आप अपने Facebook Account पर गलत कंटेन्ट पोस्ट करते है तब इससे आपका एक नुकसान यह भी होता है की Facebook आपके Account के Reach को कम कर देता है क्योंकि यह Facebook के पॉलिसी के खिलाफ होता है और अक्सर Facebook उन Accounts को ब्लॉक कर देता है जो की इनके Policy, Terms का पालन नहीं करते हैं। Facebook Par Followers kaise badhaye

5. अपने पोस्ट के लिंक को अन्य Social Media Accounts पर भी शेयर जरूर करें

Share facebook link

जब भी आप अपने Facebook Account पर कुछ नया पोस्ट डाल रहे हैं तब आप उसका लिंक अपने अन्य Social Media Accounts पर भी जरूर साझा करे क्योंकि ऐसा करने से आपके अन्य Social Media Accounts के Followers आपके Facebook Account पर Redirect होंगे और जब उन्हे आपके Facebook Account के बारे मे पता चलेगा तब वे उसे भी Follow करेंगे।

इसलिए आप जब भी आप अपने Facebook Account पर कुछ पोस्ट डाल रहे है तब उस पोस्ट का लिंक अन्य Social Media Accounts जैसे Instagram, Twitter, YouTube इत्यादि पर भी जरूर शेयर करें इससे आपके Facebook Account पर Followers की संख्या में अवश्य ही बढ़ोतरी होगी।

6. Facebook मे अन्य Group में जुड़े और वहाँ रोजाना कुछ पोस्ट करें

Facebook Group

अक्सर Facebook Group मे लाखों और हजारों लोग जुड़े होते है इस वजह से जब हम Facebook Group मे जुड़कर जब उसमे कुछ पोस्ट करते है तब उस पर तुरंत ही बहुत सारे Likes आने लगते है इस वजह से अगर आप अपने Facebook Account पर Followers बढ़ाना चाहते है तब आप अधिक से अधिक Facebook Group मे जुड़िये और उनमें रेगुलर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहिए।

इससे होगा यह की जब आप लाखों Members वाले Facebook Group मे जुड़ेंगे और उसमे रेगुलर पोस्ट करेंगे तब ग्रुप के Members को आपके बारे मे पता लगेगा और जब उन्हे आपका Facebook Account अच्छा लगेगा तब वे आपको Follow करेंगे। इस वजह से Facebook Group मे जुड़कर वहाँ रोज अच्छे से अच्छे पोस्ट कीजिए। Facebook Par Followers kaise badhaye

7. अपने Facebook Account पर एक निश्चित समय पर पोस्ट डालें

जब भी आप अपने Facebook Account पर पोस्ट शेयर कर रहे है तब आप Timing का जरूर ध्यान रखें क्योंकि जब आप एक ही समय मे अपने Facebook Account पर पोस्ट Publish करेंगे तब इससे एक Consistency बन जाएगी मतलब जब आप एक ही समय मे अपने Facebook Account पर पोस्ट Publish करेंगे तब आपके Facebook Account के फॉलोवर्स और फ्रेंड्स को यह पता रहेगा की आप रोज कौन से समय पर पोस्ट Publish करते है।

जिससे की वे उसी समय मे Facebook पर Active रहेंगे और आपके द्वारा किये गये पोस्ट को Visit करेंगे और लाइक भी करेंगे एवं इससे आपके Facebook Account की Growth भी काफी बढ़ जाएगी जिस वजह से अधिक से अधिक लोगों तक आपके पोस्ट का Impression जाएगा और अधिक से अधिक लोग आपके Facebook Account को फॉलो करेंगे।

इन्हें भी देखें :-  Youtube Par Views Kaise Badhaye : यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के 16 सीक्रेट ट्रिक्स

8. अपने अन्य Social Media Accounts पर अपने Facebook Account को लिंक करें

आप जितने भी Social Media Accounts इस्तेमाल करते है उन सभी पर अपने Facebook Account को अवश्य लिंक कर दें जैसे की अगर आपका YouTube पर चैनल है तब About वाले सेक्शन मे अपने Facebook Account को लिंक कर दे एवं अपने YouTube चैनल के वीडियोज के Description में भी अपने Facebook Account का लिंक डाल दे।

आप Instagram Bio पर Facebook का लिंक दे सकते हो जिससे की जो भी आपके Instagram Profile पर विजिट करेगा तो लिंक पर क्लिक करने से आपके Facebook Account पर आ जाएगा। इसके अलावा आप Linkedin, Pinterest, Twitter आदि पर भी अपना Account बनाकर वहां पर भी लिंक add कर सकते हो।

इससे आपको यह फायदा होगा की आपके अन्य Social Media Accounts के Followers जब आपके प्रोफाइल पर जाएंगे तब उन्हे आपके Facebook Account के बारे मे पता चलेगा जिससे की वे आपके दिए गए लिंक पर क्लिक कर के Facebook प्रोफाइल को Visit करेंगे और जब उन्हें आपका Facebook प्रोफाइल पसंद आएगा तब वे उसे Follow भी करेंगे। Facebook Par Followers kaise badhaye

इसे भी देखें :- Youtube Se Paise Kaise Kamaye । 2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के 9 नए तरीके (जरूर देखें)

9. अन्य यूजर्स के साथ Collaboration करें

अक्सर जब हम Facebook का इस्तेमाल करते है तब हमारे Facebook के माध्यम से ही कई सारे ऑनलाइन ही Friends बन जाते है ऐसे मे आपको अपने Facebook के Friends के साथ Collaboration करना चाहिए, मतलब सर्वप्रथम आप अपने किसी Friend के साथ मिलकर एक कंटेन्ट तैयार कीजिये।

जैसे की आप दोनों साथ मे कई सारे फोटो खिंचवा सकते है, और उस फोटो को आप अपने Friend को कहिए की वे अपने Facebook Account पर सिर्फ आपको Tag करके पोस्ट करे और आप भी एक फोटो सिर्फ अपने दोस्त को Tag करके पोस्ट करिए।

इससे होगा ये की आपके उस Friends के Followers भी आपके बारे मे जानेंगे जिससे वे आपको Follow भी कर सकते है और आपके Facebook Account के Followers आपके दोस्त के बारे मे जानेंगे जिससे आपके Followers आपके दोस्त को भी Follow कर सकते है मतलब सीधे कहे तो इससे दोनों को फायदा होगा। Facebook Par Followers kaise badhaye

10. Facebook ADS को इस्तेमाल कीजिये 

Facebook Ads

अगर आप बिना मेहनत करे जल्दी से जल्दी अपने Facebook Account पर Followers बढ़ाना चाहते है तब इसके लिए आप Facebook ADS को इस्तेमाल कर सकते है इसके जरिए आप अपने Facebook पेज के किसी भी पोस्ट को प्रमोट कर सकते है जिसके बाद आपका Promoted पोस्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा जिससे की अधिक से अधिक लोग आपके पोस्ट को लाइक करेंगे और आपके Facebook पेज को फॉलो करेंगे।

लेकिन यह भी आपको बता दे की आप फेसबुक ADS सिर्फ और सिर्फ अपने पेज पर Run कर सकते है। आप अपने Facebook Account पर Facebook ADS को Run नहीं कर सकते है एवं फेसबुक ADS को Run करने के लिए आपको फेसबुक को पैसे भी Pay करने होंगे। लेकिन इसका यह फायदा होगा की इससे आपके फॉलोवर्स बहुत ही जल्दी बढ़ जाएंगे। Facebook Par Followers kaise badhaye

इसके अलावा यहां नीचे कुछ अन्य टिप्स भी दिए गए हैं जो आपके Facebook Account के Followers बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे

  1. अपने Facebook Account के Followers बढ़ाने के लिए आपको अपने Facebook Account को अट्रैक्टिव बनाना होगा। अट्रैक्टिव बनाने से हमारा अभिप्राय है की आपको अच्छा Profile Picture लगाना होगा और अच्छा सा Bio लिखना होगा। इससे जो भी आपके प्रोफाइल पर विजिट करेगा उस पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा और वो आपको Follow करने के बारे में सोचेगा।
  2. कोई भी पोस्ट शेयर करने से पहले यह जरूर देख लें की कहीं आपका प्रोफाइल लॉक तो नहीं है या फिर आपने अपने अकाउंट को प्राइवेट तो नहीं किया हुआ है। जब भी आप पोस्ट शेयर करें तो आपका Facebook Account Public होना चाहिए और पोस्ट भी Public वाले ऑप्शन के साथ पब्लिश होनी चाहिए।
  3. अपने Facebook Account के Followers बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी चीज है की आप रोजाना अपने फेसबुक पर पोस्ट जरूर करें या फिर हफ्ते में 4 से 5 पोस्ट तो जरूर करें। इससे आपके अकाउंट और पोस्ट की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक होगी और नए लोग आपसे जुड़ेंगे।
  4. इसके अलावा हाई क्वालिटी पोस्ट करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आप जो भी फोटो और वीडियो Facebook पर पोस्ट करो उसे आप अच्छा दिखाने और अट्रैक्टिव बनाने के लिए Edit कर सकते हो। इससे लोग आपके पोस्ट को लाइक जरुर करेंगे और आपको Follow भी कर सकते हैं।
  5. इसके अलावा Facebook पर Story लगाने का ऑप्शन भी मौजूद है जिसका इस्तेमाल भी आपको जरूर करना चाहिए। क्योंकि जब भी कोई Facebook ओपन करता है तो सबसे पहले उसकी नजर Facebook Story पर ही जाती है।
  6. Facebook Group और Page बनाकर भी आप अपने Facebook Account के Followers बढ़ा सकते हो। आप किसी भी टॉपिक पर Facebook Group और Page बना सकते हो जहां आप पोस्ट कर सकते हो जो लोगों के लिए ज्ञानवर्धक और मनोरंजक हो और जिससे इंगेजमेंट भी बना रहे। इससे जिन लोगों को आपका कंटेंट पसंद आयेगा तो वो आपके Facebook Group और Page और आपको भी जरूर फॉलो करेंगे। इसमें भी जिन Facebook Friends को आपके Facebook Page और Group की जानकारी न हो उनको आप Invite का मैसेज भेज सकते हो इससे उनको भी इसकी जानकारी मिल जायेगी।
  7. हमारे विचार से अपने Facebook Account के Followers बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है की आप वीडियो केंटेंट बनाए क्योंकि वीडियो रिलेटेड चीजे लोगों को देखना ज्यादा पसंद है और इससे आप ऑडियंस को इंगेज रख सकते हो।
  8. इनके अलावा आपको ऐसे पोस्ट या कंटेंट ऑडियंस के लिए तैयार करने है जिनको देखने, पढ़ने या सुनने के बाद उसे अन्य लोगों के साथ शेयर किया जा सके। इससे अन्य यूजर्स को भी आपसे जुड़ने का मौका मिलेगा।
  9. जैसा की आपको पता ही होगा की अब Facebook पर आपको Live जाने का ऑप्शन भी मिल जाता हैं। Facebook पर Live जाकर आप अपने ऑडियंस के साथ अपनी बातें और विषय या फिर एजुकेशनल रिलेटेड चीजे शेयर कर सकते हो। इससे ऑडियंस को आपके साथ Interact करने का मौका मिलता है। इससे भी आपके Facebook Account के Followers बढ़ते हैं।
  10. इन सबके अलावा अपने Facebook Account पर पोस्ट करते समय Hashtags का इस्तेमाल करना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है । Hashtags का इस्तेमाल करने से आपके पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Reach मिलने में मदद होती है। जिससे आपके Facebook Account के Followers बढ़ते हैं।
  11. इसमें सिर्फ पोस्ट करना ही काफी नही है। अगर आप चाहते हो की आपके पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें, और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके प्रोफाइल पर विजिट करे तो जरूरी है की आप सही समय पर पोस्ट करें। सामान्य रूप से देखा जाए तो पोस्ट करने के लिए सुबह 10 से 11 बजे और शाम को 7 या 8 बजे के बाद का समय सही रहता है।
  12. आखिर में सबसे जरूरी चीज है की आपको अपनी फेसबुक कम्युनिटी में एक्टिव रहना है। एक्टिव रहने से हमारा मतलब है की आपको समय समय पर सारी Activities को पूरा करना हैं। आपके पोस्ट पर आने वैल्युएबल कमेंट का रिप्लाई करना है आदि अन्य चीजों का भी ध्यान रखना है।
इन्हें भी देखें :-  Instagram पर वीडियो कैसे बनाते हैं? जानें इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने की पूरी प्रॉसेस!

तो ये थे कुछ आर्गेनिक तरीके जिनके द्वारा आप अपने Facebook Account के Followers बढ़ा सकते हो। हालांकि इन प्रोसेस से Followers बढ़ने में काफी समय लगता है लेकिन इससे जो फॉलोवर्स आपके फेसबुक पर आयेंगे वो 100% रियल और आर्गेनिक होंगे। Facebook Par Followers kaise badhaye

इनके अलावा अपने Facebook Account के Followers बढ़ाने के लिए कुछ अन्य Paid तरीके भी हैं। जब आप अपने Facebook Account के Followers बढ़ाने के लिए कुछ पैसे खर्च करते हो तो उसे Paid Promotion कहते हैं। आप Facebook पर Followers बढ़ाने के लिए कई सारे Paid Promotion तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हो। जिनके बारे मे जानकारी नीचे दी गई है।

इसे भी पढ़ें :- Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2024 में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 13 पक्के तरीके

Paid Promotion से Facebook Account के Followers बढ़ाने के तरीके

Paid Promotion से Facebook पर Followers कैसे बढ़ाएं

पहला तरीका है की आप किसी दूसरे Facebook Page और Facebook Group के एडमिन से कांटेक्ट करके अपने Facebook Account या Facebook Page और Group को प्रमोट करने के ऑफर दे सकते हो। इसके लिए वो आप कुछ चार्जेस ले सकते हैं। फेसबुक पर आपको कई सारे पॉपुलर ग्रुप और पेज मिल जायेंगे जो Paid Promotion करते होंगे।

Paid Promotion से Facebook Account के Followers बढ़ाने का दूसरा तरीका यह है की आप Social Media Influencers के साथ कॉन्टैक करें। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से और तेजी से अपने Facebook Account के Followers बढ़ा सकते हो। इसके अंतर्गत आप Social Media Influencers से बात करके उनको कह सकते हो की वो आपके Facebook Account या Facebook Page/ Group को अपने Social Media पर पोस्ट, स्टोरी या वीडियो के माध्यम से प्रोमोट करें। Facebook Par Followers kaise badhaye

इसे भी देखें :-

Instagram Par Like Kaise Badhaye

इसके अलावा आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर भी अपने Facebook Account और Page/ Group के बारे में आर्टिकल भी पब्लिश करवा सकते हो यदि आप किसी विषेश टॉपिक से ज्ञानवर्धक जानकारी शेयर करते हो तो। इसके लिए आपको कुछ न कुछ पैसे चार्जेस के रूप में देने होंगे।

तो दोस्तों ये थे कुछ ऐसे Paid ऑप्शन जिनसे द्वारा आप अपने Facebook Account के Followers बढ़ा सकते हो। दोस्तों यदि आप निरंतरता से इन तरीकों पर काम करते हो तो यह सभी तरीके काफी ज्यादा असरदार है। इन तरीकों को फॉलो करने से आपको परिणाम भी बहुत जल्दी मिलेंगे। Facebook Par Followers kaise badhaye

FAQ About Facebook Par Followers Kaise Badhaye

Q . Facebook पर Follow का Option कैसे लाएं?

Ans : अगर आप अपने Facebook Account मे Send Friend Request के स्थान पर Follow के Option को लाना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने Facebook Account मे 5000 हजार फ्रेंड्स बनाने होंगे क्योंकि यह Facebook का Friend Limit है।

और Facebook के पॉलिसी के अनुसार 5000 हजार फ्रेंड्स बन जाने के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट पर और फ्रेंड्स नहीं बना सकते है। इसके बाद Automatic आपके Facebook Account मे Follow का ऑप्शन आ जाएगा।

Q . Facebook पर Follow का Option कैसे लाएं?

Ans : अगर आप अपने Facebook Account मे Send Friend Request के स्थान पर Follow के Option को लाना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने Facebook Account मे 5000 हजार फ्रेंड्स बनाने होंगे क्योंकि यह Facebook का Friend Limit है। और Facebook के पॉलिसी के अनुसार 5000 हजार फ्रेंड्स बन जाने के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट पर और फ्रेंड्स नहीं बना सकते है। इसके बाद Automatic आपके Facebook Account मे Follow का ऑप्शन आ जाएगा।

Q . क्या Facebook पर Followers बढ़ाने के लिए Followers बढ़ाने वाले Apps को इस्तेमाल करना चाहिए?

Ans :- जी बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि Auto Followers App से आपको कुछ समय के लिए तो आपके फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे लेकिन कुछ दिनों मे वापिस धीरे धीरे कम हो जाएंगे एवं इससे आपका फेसबुक अकाउंट भी हैक हो सकता है।

Q . Facebook पर Followers बढ़ाने से क्या होता है?

Ans :- आपको बता दे की आपके Facebook Account पर जितना अधिक फॉलोवर्स होगा उतना अधिक ही आपका फेसबुक अकाउंट आकर्षक लगेगा एवं जब भी आप पोस्ट करेंगे तब आपके पोस्ट पर उतने अधिक ही Likes आएंगे।

तो दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको Facebook Par Followers Kaise Badhaye? 2023 में फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी है। अगर आप इन तरीकों को पूरी ईमानदारी के साथ फॉलो करते है तब आपके Facebook Account पर Followers की संख्या मे जरूर बढ़ोतरी होगी।

उम्मीद है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Facebook Par Followers Kaise Badhaye? 2023 में फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानकारी मिल गयी होगी।

दोस्तों अगर आपके पास Facebook Par Followers Kaise Badhaye? इस विषय के बारे में ऊपर दी गई जानकारी के अलावा और भी कुछ जानकारी है तो आप उसे नीचे कमेंट में लिखकर हमसे शेयर कर सकते हैं हम आपकी उस जानकारी को भी इस आर्टिकल में Add कर देंगे।

और दोस्तों ऑर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे Facebook, Whatsapp आदि पर शेयर जरूर कर दीजिए ताकि और लोगों को भी इस बारे में जानकारी मिल सके।

धन्यवाद!इसे भी देखें :- Instagram par Followers kaise badhaye? इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 16 सीक्रेट टिप्स 2024

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 14

No votes so far! Be the first to rate this post.

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल जाए
Nitin Kumar
Nitin Kumar

Mr. Nitin Kumar इस ब्लॉग के फाउंडर और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी पढ़ना और उसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *