यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?? (YouTube Par Sabse Jayada Subscribers Kiske Hain)
आप में से शायद ही कोई ऐसा होगा जो Youtube के बारे में नहीं जानता होगा। Youtube दुनिया का सबसे बड़ा फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। Youtube पर हर दिन अरबों वीडियो देखे जाते हैं और करोड़ों लोगों के लिए यह कमाई का सबसे बड़ा जरिया भी है। और तो और यूट्यूब आज गूगल के बाद सबसे बड़ा दूसरा सर्च इंजन है।
यूट्यूब पर वैसे तो सब्सक्राइबर का उतना महत्व नहीं है जितना व्यूज का है। लेकिन फिर भी ज्यादा सब्सक्राइबर कहीं न कहीं व्यूज को भी बढ़ाते हैं, साथ ही इससे चैनल को तमाम तरह की प्रोमोशनल डील भी मिलती है। इस आर्टिकल में हम आपको दुनियाभर में YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं इस टॉपिक के बारे में बता रहे हैं।
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल की लिस्ट जारी की है।
इस लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला चैनल भारत का ही है और उसका नाम T-Series है। टी-सीरीज के चैनल पर 246 मिलियन (यानी 24.6 करोड़) सब्सक्राइबर्स हैं। दूसरे नंबर पर MrBeast है जिसके 171 मिलियन (यानी 17 करोड़) सब्सक्राइबर्स हैं। तीसरे नंबर पर बच्चों का फेवरेट चैनल Cocomelon-Nursery Rhymes है, जिसके 163 मिलियन (यानी 16.3 करोड़) सब्सक्राइबर्स हैं। चौथे नंबर पर SET India है जिसके पास 16 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं और पांचवें नंबर पर Kids Diana Show चैनल है जिसके सब्सक्राइबर्स 113 मिलियन (यानी 11.3 करोड़) हैं। YouTube Par Sabse Jayada Subscribers Kiske Hain
Youtube पर दुनियाभर के 15 सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए गए चैनल्स की लिस्ट (World Most-Subscribed YouTube Channels List)
- 🇮🇳 T-Series – 254 Million Subscribers
- 🇺🇲 MrBeast – 217 Million Subscribers
- 🇺🇲 Cocomelon – Nursery Rhymes – 170 Million Subscribers
- 🇮🇳 SET India – 167 Million Subscribers
- 🇺🇦 Kids Diana Show – 118 Million Subscribers
- 🇺🇲 Like Nastya – 112 Million Subscribers
- 🇸🇪 PewDiePie – 111 Million Subscribers
- 🇺🇲 Vlad and Niki – 108 Million Subscribers
- 🇮🇳 Zee Music Company – 104 Million Subscribers
- 🇺🇲 WWE – 99 Million Subscribers
- 🇰🇷 Blank Pink – 90 Million Subscribers
- .🇮🇳 Goldmines 89.8 Million Subscribers
- 🇮🇳 Sony SAB – 85.4 Million Subscribers
- 🇨🇾 5-Minute Crafts – 80 Million Subscribers
- 🇰🇷 BTS – 75 Million Subscribers
1 . T-Series
दुनियाभर में जिस यूट्यूब चैनल को सबसे ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया है वो है- T-Series। ये एक भारतीय चैनल है जिसके 254 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। ये एक फिल्म निर्माता कंपनी है जो गाने रिकॉर्ड और डिस्ट्रीब्यूट करती है। इसमें हिंदी पंजाबी म्यूजिक वीडियो अपलोड किए जाते है।
2. MrBeast
इसके बाद अमेरिका के MrBeast चैनल के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल के 217 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। इस चैनल पर जिमी डॉनल्डसन महंगी वीडियोस अलग-अलग सब्जेक्ट पर बनाते हैं। यानि वे अपने हाई प्रोडक्शन Videos के लिए जाने जाते हैं।
3. Cocomelon
तीसरे नंबर पर Cocomelon है जो बच्चों से जुड़ी कार्टून वीडियो के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यह चैनल 3D एनिमेटेड नर्सरी कविताएं और बच्चों के लिए एजुकेशनल कंटेंट तैयार करता है, जो अपने कलरफुल और अट्रैक्टिव कंटेंट से 170 मिलियन से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करता है।
4. SET India
भारत में Sony Entertainment Television (SET) का यह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल अपने फेमस हिंदी भाषा की प्रोग्राम्स को अपलोड करता है, जिसके 167 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं और कंटेंट की अच्छी खासी वैरायटी है।
5. Kids Diana Show
पांचवें नंबर पर है Kids Diana Show 118 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। ईवा डायना किडिस्युक, जिन्हें ऑनलाइन किड्स डायना शो के नाम से जाना जाता है, ने अपने और अपने परिवार के यूक्रेनी-अमेरिकी बच्चों के साथ 118 मिलियन से अधिक ग्राहकों का दिल जीत लिया है। YouTube Par Sabse Jayada Subscribers Kiske Hain
6. Like Nastya
छठे स्थान पर Like Nastya चैनल है। लाइक नास्त्या यूट्यूब चैनल एक बच्चों का मनोरंजन चैनल है जिसमें नास्त्या नाम की एक युवा लड़की और उसका परिवार शामिल है। इसके 112 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं जो उनके दिल को छू लेने वाले पारिवारिक रोमांच को देखते हैं।
7. PewDiePie
सातवें नम्बर पर है PewDiePie चैनल। स्वीडिश YouTuber फेलिक्स केजेलबर्ग द्वारा निर्मित, PewDiePie YouTube के सबसे लोकप्रिय चैनलों में से एक है, जिसके 111 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं। यह एक गेमिंग और कॉमेडी चैनल है।
इसे भी देखें :-
YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024)
8. Vlad & Niki
और आठवें नंबर पर और Vlad & Niki चैनल है। यह बेहद लोकप्रिय चैनल दो युवा भाइयों, व्लाद और निकी के कारनामों को पेश करता है । इसमें एंटरटेनमेंट वीडियो अपलोड होते है और इसके 108 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं जो उनकी चंचल हरकतों को पसंद करते हैं।
9. Zee Music Company
YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले चैनल की लिस्ट में 9वें नंबर पर आता है Zee Music Company.
यह चैनल मुख्य रूप से हिंदी मनोरंजन प्रदान करता है, ज़ी म्यूज़िक कंपनी यूट्यूब चैनल के पास 104 मिलियन ग्राहक हैं और यह एक विशाल संगीत मंच के रूप में कार्य करता है।
10. WWE
World Wrestling Entertainment (WWE) यूट्यूब चैनल सभी पेशेवर कुश्ती के लिए अंतिम गंतव्य है। इस चैनल पर WWE Fight के वीडियो अपलोड होते हैं। 99 मिलियन से अधिक ग्राहकों और 73,000 वीडियो के साथ, यह आपके पसंदीदा कुश्ती सितारों को देखने, यादगार पलों को फिर से जीने और रोमांचक नई सामग्री खोजने के लिए एक आदर्श स्थान है। YouTube Par Sabse Jayada Subscribers Kiske Hain
तो दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल के बारे में बताया। अब आगे हम आपको भारत में Youtube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है? इसके बारे में भी जानकारी दे देते हैं।
भारत में Youtube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है?
YouTube पर भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं टॉप 10 लिस्ट
- T-series (254 Million Subscribers)
- SET India (167 Million Subscribers)
- Zee Music Company (104 Million Subscribers)
- Goldmines Telefilms (89.8 Million)
- Sony Sab (85.4 Million Subscribers)
- Zee TV (72.6 Million Subscribers)
- ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids (67.6 Million Subscribers)
- Colors TV (66.7 Million Subscribers)
- Shemaroo Filmi Gaane (66.3 Million Subscribers)
- T-series Bhakti Sagar (62.6 Million Subscribers)
1 . T-series (254 Million Subscribers)
Youtube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर की लिस्ट में सबसे ऊपर टी सीरीज आता है यह वर्ल्ड में Youtube पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाला चैनल है इसे भारत का सबसे बड़ा और पॉपुलर मूवी स्टूडियो और साथ ही मूवी लेवल भी माना जाता है।
टी-सीरीज के अब तक 254 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार है।
2. SET India (167 Million Subscribers)
सेट इंडिया यानी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन भारत का एक लोकप्रिय टेलीविजन चैनल है और यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर सेट इंडिया आता है । इनके 167 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
यह भारत के सोनी कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी है इसमें ज्यादातर शो रियलिटी शो मूवी ट्रेलर जैसे देखने को मिलेंगे।
उनके चैनल पर आपको मूवी प्रीमियर फिक्शन और नॉन फिक्शन शो देखने को मिल जाएंगे साथ ही साथ द कपिल शर्मा शो,शर्क टैंक इंडिया ,कौन बनेगा करोड़पति ,इंडियन आइडल ,बड़े अच्छे लगते हैं आदि जैसे पॉपुलर शो उनके चैनल पर देखने को मिलेंगे।
3. Zee Music Company (104 Million Subscribers)
भारत में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला Youtube चैनल है जी म्यूजिक कंपनी इनके 99.7 मिलियन सब्सक्राइबर है।
“जी म्यूजिक कंपनी इंडिया” लीडिंग टेलीविजन मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी का एक बहुत ही बड़ा पार्ट है।
4. Goldmines Telefilms (89.8 Million Subscribers)
इनके Youtube चैनल पर आपको न्यू साउथ हिंदी डब्ड मूवीज भी मिलेंगे और साथ ही साथ ब्लॉकबस्टर हिंदी मूवी सॉन्ग कॉमेडी सीन्स और भी बहुत कुछ उनके चैनल पर देखने को मिलेगा।
Goldmines Telefilms YouTube Channel के 89.8 मिलियन सब्सक्राइबर है और यह एंटरटेनमेंट के लिए सबसे बेहतरीन Youtube चैनल है। YouTube Par Sabse Jayada Subscribers Kiske Hain
5. Sony Sab ( 85.4 Million Subscribers)
सोनी सब के Youtube चैनल पर आपको इन्ही के Tv चैनल के प्रोग्राम्स के फुल एपिसोड, क्लिप, ट्रेजर और कई फेवरेट शो जैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा ,शुभ लाभ आदि आपको देखने को मिल जाएंगे।
Sony Sab भारत में पांचवें नंबर पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल है इनके 85.4 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है।
6. Zee Tv (72.6 Million Subscribers)
ज़ी टीवी भारत में टेलीविजन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बहुत महत्वपूर्ण पार्ट है इसको 1992 में लॉन्च किया गया था।
ज़ी टीवी के Youtube चैनल पर आप अपने सभी मनपसंद सीरियल देख सकते हैं। साथ ही इन्होंने अपना Zee5 एप भी लॉन्च किया है, जहां पर आप फ्री में अपने फेवरेट टीवी शो देख सकते हैं।
7. ChuChu Tv Nursery and Kids (67.6 Million Subscribers)
भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल की। लिस्ट में 7वें नंबर पर आते हैं ChuChu Tv Nursery and Kids. इस Youtube चैनल पर आपके छोटे बच्चों के लिए लर्निंग वीडियो मिल जाएंगे। उनके चैनल पर राइम्स और एजुकेशनल सॉन्ग को बहुत ही कलरफुल एनीमेशन के साथ बनाया जाता है जिससे कि बच्चे म्यूजिक के साथ एजुकेशन को सीख पाए। इस यूट्यूब चैनल के 67.6 मिलियन सब्सक्राइबर है।
8. Colors Tv ( 66.7 Million Subscribers)
कलर्स टीवी यूट्यूब चैनल के अब तक 66.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं इनके आपको कई सारे चैनल देख पाएंगे जो अलग-अलग भाषा में है।
जैसे कलर्स गुजराती कलर्स ओड़िआ, कलर्स सुपर, कलर्स कनाडा आदि जैसे चैनल इनके यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे इसमें आप अपने सभी फेवरेट टीवी Show देख पाएंगे।
9. Shemaroo Filmi Gaane (66.3 Million Subscribers)
इनके यूट्यूब चैनल पर 66.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल पर आपको ब्लॉकबस्टर songs, जो की सुपरहिट मूवी जैसे आनंद, दो, बॉबी, प्रेम रोग, और कई सारी मूवी के गाने देखने को मिलेंगे।
इस यूट्यूब चैनल को 1962 में शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा बनाया गया था इनके पास 2900 टाइटल से भी ज्यादा कंटेंट लाइब्रेरी है।
आप इस चैनल पर जाकर कई नए और पुराने बॉलीवुड सॉन्ग सुन सकते हैं। YouTube Par Sabse Jayada Subscribers Kiske Hain
10. T-series Bhakti Sagar (62.6 Million Subscribers)
टी-सीरीज बॉलीवुड म्यूजिक में ही टॉप पोजीशन पर नहीं है, बल्कि यह भक्ति चैनल का सबसे बड़ा चैनल है। टी सीरीज भक्ति सागर में Spirituality को और अलग-अलग भगवान के भजन को दिखाया गया है ।
इनके यूट्यूब चैनल पर आत्म भक्ति से लेकर ईश्वर भक्ति, गुरु भक्ति आदि जैसे बहुत से भजन देखने को मिलेंगे इनके यूट्यूब चैनल पर 62.6 मिलियन सब्सक्राइबर है।
तो दोस्तों यहां आर्टिकल में हमने आपको भारत के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल के बारे में बताया। अब आगे हम आपको बताएंगे की भारत के टॉप 10 यूट्यूब सुपरस्टार कौन है जिनके मिलियन में सब्सक्राइबर है?
भारत के टॉप 10 यूट्यूब सुपरस्टार कौन है जिनके मिलियन में सब्सक्राइबर है?
जानकारी ले हम आपको बता देंगे भारत में कुछ ऐसे यूट्यूबर्स हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर बहुत ही ज्यादा सब्सक्राइबर हैं इसलिए हम आपको भारत के 10 सबसे लोकप्रिय यूट्यूब के सुपरस्टार की लिस्ट दिखाते हैं।
1 . Ajey Nagar (40.9 मिलियन सब्सक्राइबर)
दोस्तों यह भारत के सबसे टॉप यूट्यूबर है। मशहूर गेमर Ajey Nagar के यूट्यूब चैनल का नाम CarryMinati है। इस चैनल पर ये कॉमेडी और रोस्टिंग की वीडियो अपलोड करते हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर 40.9 मिलियन सब्सक्राइबर है।
2. Ajju Bhai (Ajay)
दोस्तों इनके यूट्यूब चैनल का नाम Total Gaming है। यह भारत के दूसरे सबसे बड़े Youtuber हैं। यह एक गेमिंग चैनल है इनके अब तक 39.1 मिलियन सब्सक्राइबर है।
3. Dilraj Singh Rawat
इनकी यूट्यूब चैनल का नाम MR. Indian Hacker है। इनके अब तक 34.9 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
4. Wasim and Nazim
इनके Youtube Channel का नाम Round2hell है। यह अपने चैनल पर कॉमेडी की वीडियो अपलोड करते हैं। और उनके अब तक 32.4 मिलियन सब्सक्राइबर यूट्यूब पर हो चुके हैं।
5. Ashish Chanchlani ji
आशीष चंचलानी के यूट्यूब चैनल का नाम भी आशीष चंचलानी है। इनके यूट्यूब चैनल पर अब तक 30.2 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं यह भारत के पांचवें सबसे बड़े यूट्यूब सुपरस्टार हैं। इनका चैनल एंटरटेनमेंट पर है।
6. Sandeep Maheshwari ji
संदीप माहेश्वरी के चैनल का नाम भी संदीप महेश्वरी ही है। इनके चैनल पर मोटिवेशनल वीडियो देखने को मिलेंगे लेकिन एक खास बात यह है कि यह यूट्यूब से पैसे नहीं कमाते हैं क्योंकि उन्होंने अपना चैनल मोनेटाइज नहीं करवाया है इनकी वीडियो फ्री होती है। इनके यूट्यूब चैनल पर 25.5 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
7. Bhuvan Bam
भुवन बाम के यूट्यूब चैनल का नाम BB ki Vines है। इनकी यूट्यूब चैनल पर अब तक 25.8 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं। यह भारत के सातवें सबसे बड़े यूट्यूब सुपरस्टार में से एक है और इनका चैनल एक कॉमेडी चैनल है।
8. Amit Sharma
अमित शर्मा के यूट्यूब चैनल का नाम Crazy XYZ है। यह बहुत ही तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करके अपनी यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालते हैं इनके यूट्यूब चैनल पर अब तक 25.6 मिलियन सब्सक्राइबर से भी ज्यादा हो चुके हैं।
9. Amit Bhadana
अमित भड़ाना के यूट्यूब चैनल का नाम Amit Bhadana ही है। यह काफी फनी वीडियो और उससे मिलती-जुलती वीडियो अपलोड करते हैं इनके यूट्यूब चैनल पर 24.3 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं। यह भी भारत के सबसे बड़े यूट्यूब सुपरस्टार में से एक है।
10. Gaurav Choudhary
गौरव चौधरी की यूट्यूब चैनल का नाम Technical Guruji है। इनकी यूट्यूब चैनल पर 22.8 मिलियन सब्सक्राइबर से भी ज्यादा हो चुके हैं। यह अपने चैनल पर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड वीडियो अपलोड करते हैं। यह भारत के सबसे टॉप यूट्यूब सब्सक्राइबर की लिस्ट में 10वें नंबर पर है। YouTube Par Sabse Jayada Subscribers Kiske Hain
तो दोस्तों यह थी उन यूट्यूबर्स की लिस्ट है जो भारत के सबसे टॉप 10 सबसे ज्यादा यूट्यूब सुपरस्टार्स में से आते हैं।
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर इन्ही की तरह लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ा सकते हैं, तो आप हमारे इस आर्टिकल YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye? (2024 के 100% working तरीके) | यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं? को जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में हमने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के बहुत ही बेहतरीन टिप्स दिए हैं, जिन्हे अपनाकर आप आसानी से अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सकते हो। इसके अलावा आप हमारे इस आर्टिकल YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024) को भी देख सकते हो।
यूट्यूब के बारे में कुछ अन्य जानकारी
YouTube को 14 फरवरी 2005 को चाड हर्ले (Chad Hurley), स्टीव चैन (Steve Chen) और जावेद करीम (Jawed Karim) ने लॉन्च किया था और इसको गूगल ने साल 2006 में 1 अरब 65 करोड़ डॉलर देकर खरीद लिया था उस समय यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन डील में से एक थी।
जावेद करीम, स्टीव चेन, और चाड हर्ले ये तीनो दोस्त पहले Paypal में एक साथ नौकरी करते थे। भले ही YouTube को अब ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म के रूप में जाना जाता है लेकिन इस साईट को ऑनलाइन डेट करने के लिए बनाया गया था। YouTube Par Sabse Jayada Subscribers Kiske Hain
इसे भी देखें :- Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai? इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं? (Updated 2024)
FAQ About YouTube Par Sabse Jyada Subscriber kiske hain
Q. भारत के टॉप Youtube Superstar के Channel कौन कौन से है?
Ans : भारत के टॉप Youtube Superstar के यूट्यूब चैनल के नाम यह है :
Carryminati
Total Gaming
Mr. Indian Hacker
Round2hell
Ashish Chanchlani
Sandeep Maheshwari
BB ki Vines
Crazy XYZ
Amit Bhadana
Technical Guruji
Q. भारत में Top 5 Youtube Channel कौन से हैं?
Ans : भारत में Top 5 Youtube Channel हैं :
T-series
Set India
Zee Music Company
Goldmines Telefilms
Sony sab
Q. भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है?
Ans : दोस्तों भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा फेमस Ajey Nagar ji हैं। जो Carryminati के नाम से YouTube Channel चलाते हैं।
Q. दुनिया में सबसे ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर किसके हैं?
Ans : दोस्तों अगर दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल की बात करें तो वह टी-सीरीज है। इनके चैनल के 254 Million Subscribers हैं।
Q. भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?
Ans : अगर हम भारत के नंबर वन Youtuber की बात करें तो वह Ajay Nagar जी हैं। इनके यूट्यूब चैनल का नाम Carryminati है और उनके 37.7 मिलियन से पर ज्यादा सब्सक्राइबर है।
Q. इंडिया में अब तक सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किस चैनल के है?
Ans : इंडिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल टी सीरीज है। इनके 254 मिलियन सब्सक्राइबर है।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं? (YouTube Par Sabse Jyada Subscriber kiske hain) और साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया कि यूट्यूब के सबसे बड़े टॉप 10 सुपरस्टार्स कौन-कौन है जिनके मिलियन में सब्सक्राइबर है।
उम्मीद आपको हमारे आर्टिकल से पता चल गया होगा कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं? और वे टॉप 10 यूट्यूब चैनल कौन से है जिनके लाखों में सब्सक्राइबर है। YouTube Par Sabse Jayada Subscribers Kiske Hain
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने सोशल मीडिया और दोस्तों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।
Also Read :- How to get more followers on Instagram? 24 Proven Strategies to Grow Your Instagram Followers