Instagram Ka Password Kaise Pata Kare / Change kare? | इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें/ चेंज करें?
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आप अपने Instagram Ka Password Kaise Pata Kare? या फिर Instagram Ka Password Kaise Change Karte Hain?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं की आजकल बहुत सारे सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, टिक टॉक आदि हो गए हैं। फिर इन सब पर अलग अलग login के लिए एकाउंट बनाना और फिर उन सबका पासवर्ड याद रखना एक बहुत ज्यादा सिरदर्द का काम है। हम इन सभी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर एकाउंट तो बना लेते हैं लेकिन फिर इन सभी का पासवर्ड याद नही रख पाते हैं।
ऐसा ही एक बहुत ही ज्यादा फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है Instagram. इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का एक बहुत लोकप्रिय माध्यम है। और जब से इंस्टाग्राम ने अपना Reel का फीचर लॉन्च किया है, तब से और भी ज्यादा लोग इंस्टाग्राम को यूज करने लगे हैं। नई नई Reels बनाना, फोटोज अपलोड करना, स्टोरी लगाना आदि बहुत से फीचर्स से इंस्टाग्राम काफी ज्यादा फेमस हो चुका है।
जैसा की हमे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ Password भूल जाने की प्रॉब्लम होती है उसी तरह हम अक्सर अपने Instagram Account का भी पासवर्ड भूल जाते हैं इसके अलावा बहुत से यूजर्स Instagram पर अपनी ID अपने फेसबुक अकाउंट या फिर Google अकाउंट की मदद से बना तो लेते हैं। लेकिन उन्हे भी अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड मालूम नही होता है।
तो इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन बताने वाले
की यदी आप अपने instagram का पासवर्ड भूल गए हैं तो अपने Instagram Ka Password Kaise Pata Kare? या फिर अगर आप अपने instagram का पासवर्ड Change/ Reset करना चाहते हैं तो यहीं इसी आर्टिकल में आगे हम आपको Instagram Ka Password Kaise Change Karte Hain? इसके बारे में भी जानकारी देंगे।
नोट :- आगे बढ़ने से पहले ही दोस्तों हम आपको बता दें की यहां बताए गए तरीकों के द्वारा आप अपने किसी अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे Facebook, ट्वीटर यां फिर किसी भी ऑनलाइन अकाउंट जैसे Paytm आदि का भी Password पता कर सकते हैं और उसे Change / Reset कर सकते हैं। तो दोस्तों अगर आपके साथ भी ऐसी ही समस्या आती है तो इस पूरी पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें।
तो आइए दोस्तों सबसे पहले जानते हैं की Instagram Ka Password Kaise Pata Kare?
Instagram Password Kaise Pata Kare/ अपना Instagram का Password कैसे पता करें?
दोस्तों नीचे बताए गए तरीके में हम अपनें Instagram Account का पासवर्ड पता करने के लिए Google Password Manager को इस्तेमाल करेंगे। दोस्तों इसी तरीके से आप अपने किसी भी ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
बहुत से लोग अपना पासवर्ड भूल जाते हैं और फिर गूगल पर सर्च करते हैं कि “मैं पासवर्ड भूल गया कैसे पता करूं / main password bhul gaya kaise pata karu” तो चलिए जान लेते हैं कि गूगल अकाउंट से इंस्टाग्राम या किसी भी साइट का पासवर्ड आईडी कैसे निकाले।
Step 1 :– अपने Instagram Account का पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Chrome Browser को खोल लेना है।
Step 2 :– यहां Chrome Browser में आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में थ्री डॉट्स नजर आएंगे। इस पर Click कर लें।
Step 3 ,:- थ्री डॉट्स पर Click करते ही आपको यहां पर विभिन्न ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमे से आपको नीचे की तरफ दिए गए Setting के ऑप्शन पर Click कर लेना है।
Step 4 :- अब यहां आपको एक Password Manager का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लीक कर लेना है।
Step 5 :- अब आगे खुलने वाले पेज में आपको आपके मोबाइल फोन पर आपके द्वारा सेव किए गए सभी अकाउंट्स और उनके पासवर्ड दिखाई देने लगेंगे।
Step 6 :- इन में से आपको intagram.com को Search कर लेना है और फिर इसपर Click कर लेना है।
इसे भी देखें :-
YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024)
Step 7 :- उसके पश्चात आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक और Page Open होगा। इस पेज पर आपको आपका Instagram account show होगा जहां आपकी ID के नीचे एक Eye बटन का ऑप्शन शो होगा। आपको इस Eye बटन पर Click कर लेना है।
Step 8 :– जैसे ही आप Eye वाले ऑप्शन पर Click करेंगे वैसे ही आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर instagram ID का पासवर्ड दिख जाएगा। अब आप चाहें तो उसे अपने पास नोट करके भी रख सकतें हैं।
इस प्रकार आप काफी आसानी से Saved Password की सहायता से अपने Instagram Password का पता लगा सकते है।
इसी तरीके से आप अपने किसी भी ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
तो दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको Instagram Ka Password Kaise Pata Kare? इस बारे में डिटेल में जानकारी दी है लेकिन दोस्तों Inatagram ka Password Pata karne का ये तरीका तभी काम करेगा यदि आपने अपना Instagram account अपनी गूगल ID से या फिर Facebook ID से लॉगिन करके बनाया है।
यां फिर अगर आपने कभी इंस्टाग्राम पर लॉगिन करते समय Google जब आपसे Password Save करने की परमिशन लेता है तब आपने Google पर अपनें Instagram Account का Password SAVE किया है तभी Google Password Manager में आपके इंस्टाग्राम ID और Password Save होंगे अन्यथा नहीं।
अगर आपने अपना Instagram Account अपनी गूगल ID से या फिर Facebook ID से लॉगिन करके नही बनाया है। या फिर यदि Google Password Manager में आपने अपना एकाउंट SAVE नहीं किया है तो इस तरीके से आप अपने Instagram Account का पासवर्ड पता नही कर सकतें है।
ऐसी सिचुएशन में आपको अपने Instagram Ka Password Kaise Change करके ही अपनें Instagram Ka Password पता करना होगा।
इसीलिए दोस्तों आगे आर्टिकल में हम आपको Instagram Ka Password Kaise Change Karte Hain? इस बारे में जानकारी देंगे।
Instagram Ka Password Kaise Change Karte Hain?
सबसे पहले Browser ओपन करें
तो दोस्तों अपने Instagram Account का Password Change / Reset करने के लिए आपको सबसे पहले आपको मोबाइल में ब्राउजर खोल लेना है। और फिर सर्च बार में instgram.com को Search करके Browser में ही इंस्टाग्राम खोल लेना है और फिर LogIn Option पर क्लिक कर लेना है।
Forget Password पर Click करें
अब यहां आपको Log In के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद यहां नीचे दिए गए Forgotten Password के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Send Login Link पर Click करें
यहाँ पर आप अपने मोबाइल नंबर, या ईमेल एड्रेस, या फिर Username की सहायता से अपने instagram Account का Password Reset / Change कर सकतें है। अपने मोबाइल नंबर, या ईमेल एड्रेस, या फिर Username तीनो में से कोई भी एक Fill करें और Send Login Link के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब Reset Password के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आपके दिए हुए मोबाइल नंबर या ईमेल ID पर एक लिंक आएगी, जिसने दो ऑप्शन होंगे Login का और Reset Password का इनमें से आप Reset Password के ऑप्शन पर click करें।
नया पासवर्ड सेट करें
अब आगे खुलने वाली स्क्रीन में दो बार पासवर्ड Fill करने का ऑप्शन होगा, आपको दोनों में Same ही Password (जो भी आप अपनें Instagram Account का पासवर्ड रखना चाहते हैं) भरें और फिर नीचे दिए गए Reset Password के बटन पर क्लिक करें।
इस तरह से आप अपने Instagram Ka Password Kaise Change Karte Hain कर सकते हैं। याद रखने के लिए आप इसे लिखकर रख सकते हैं या फिर अगली बार लॉगिन करने पर जब भी Google आपसे Password Save करने की Permission लेता है तब आप इसे Save कर सकते हैं जिससे Google Password Manager में आपके Instagram का Username और Password Save हो जाता है और जरूरत आप इसे वहां से देख सकते हैं।
FAQ About Instagram Ka Password Kaise Pata Kare? और Instagram Ka Password Kaise Change Karte Hain?
Q. इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए कैसे पता लगे?
Ans : अगर आप अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं और आपको ये याद नहीं आ रहा है, तो आप ऊपर आर्टिकल में बताए गए तरीकों से अपने instagram Account का पासवर्ड पता कर सकते हैं, और उसे चेंज या Reset भी कर सकते हैं।
Q. मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड कौन सा है?
Ans : यह पता करने के लिए ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़े और उनमें बताए तरीकों को अप्लाई करें।
Q. किसी दूसरे व्यक्ति की इंस्टाग्राम आईडी अपने के फोन में कैसे देख सकते हैं?
Ans :- इंस्टाग्राम के नए फीचर Supervision से आप एक Invitation Link बनाकर उसको भेज दे जिसका आप Instagram Account चलाना चाहते हैं। अब अगर वो आपकी Send की हुई Invitation Link पर क्लिक करके Request Accept कर लेगा, तो अब आप अपने Mobile में आसानी से उसका Instagram Account चला सकते हैं।
Q. इंस्टाग्राम पर मेरी आईडी क्या है?
Ans :- अगर आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी भूल गए हैं, तो आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल के जरिए अपने इंस्टाग्राम आईडी का पता लगा सकते हैं।
तो दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको Instagram Ka Password Kaise Pata Kare? और Instagram Ka Password Kaise Change / Reset Kare? इन दोनों टॉपिक के बारे में जानकारी दी है।
इस आर्टिकल से आपने जाना :
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे रिसेट करें?
मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है?
मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड कौन सा है?
इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड कैसे रिकवर करें?
Instagram Ka Password Kaise Pata Kare?
Instagram password Recovery kaise kare?
Instagram Ka Password Kaise Change Kare?
Instagram Ka Password Kaise Reset Kare?
दोस्तों हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको Instagram Ka Password Kaise Pata Kare? और Instagram Ka Password Kaise Change / Reset Kare? इसके बारे में दी गई जानकारी अच्छे से समझ आई होगी। फिर भी इस विषय से संबंधित अगर आपका कोई डाउट है तो हमे कमेंट करके पूछ सकतें है। पोस्ट अच्छी लगे हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें।
धन्यवाद
इन्हे भी देखें :-
Instagram Se Paise Kaise Kamaye? इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 13 Unique तरीके
Facebook Par Followers Kaise Badhaye? 2023 में फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने 10 Unique तरीके