Bihar Dakhil Kharij Kaise Check Kare : घर बैठे Check करेंं अपना दाखिल खारिज स्टेट्स, ये है पूरी प्रोसेस

0
(0)

Bihar Dakhil Kharij Status Online Kaise Check Kare?

Bihar Dakhil Kharij Kaise Check Kare : यदि आप भी बिहार के रहने वाले है और आपने भी अपनी जमीन का मालिकाना हक प्राप्त करने के लिए अपनी जमीन के दाखिल – खारिज हेतु एप्लाई किया है तो अब आपको अपने दाखिल खारिज का स्टेट्स चैक करने के लिए कहीं दौड़ – भाग करने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से बताएंगे कि, Bihar Dakhil Kharij Kaise Check Kare?

दोस्तों आपको बता दें कि Bihar Dakhil Kharij Status Check करने के लिए आप सभी को अपने जिला, अंचल, वित्तीय वर्ष आदि के साथ ही साथ अपने आवेदन का Case No / DA No / Plot No या मौजा नंबर को साथ में रखना होगा ताकि आप आसानी से अपने आवेदन का स्टेट्स चैक कर सकें।

घर बैठे Check Kare अपना Dakhil Kharij Status, ये है पूरी प्रोसेस – Bihar Dakhil Kharij Status Check?

यदि आप बिहार के नागरिक है और आपने जमीन का मालिकाना हक निकालने के लिए दाखिल खारिज हेतु आवेदन किए है, तो आपको अपने दाखिल खारिज का स्टेटस चैक करने के लिए किसी भी कार्यालय में जाने की जरुरत नही है। क्योंकि, राज्य सरकार भूमि सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन वेब पोर्टल पर उपलब्ध करा दी है। ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करके आप Bihar Dakhil Kharij Status Check कर सकते है।

और इसीलिए इस ऑर्टिकल मे हम आपको Detail में बताएंगे कि, Bihar Dakhil Kharij Status Kaise Check Kare? इसे आप मोबाइल से भी Check कर सकते है।

Bihar Dakhil Kharij Status Online Check Kare 

पोर्टल का नामबिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
डिपार्टमेंट का नामभूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग
पोस्ट का नामBihar Dakhil Kharij Status Check Online
लॉन्च किया गयाबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीबिहार के सभी नागरिक
उद्देश्यBihar Dakhil Kharij Status Kaise Check Kare Online
प्रोसेसऑनलाइन
फीसकुछ भी नहीं
जरूरी जानकारीCase No / DA No / Plot No या मौजा नंबर आदि
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://biharbhumi.bihar.gov.in/

Step By Step Online Process of Bihar Dakhil Kharij Status Check?

आप सभी आवेदक जिन्होने दाखिला – खारिज हेतु एप्लाई किया है वे आसानी से अपने – अपने दाखिल – खारिज स्टेट्स चैक कर सकते है जिसकी पूरी प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है –

स्टेप 1 : – Bihar Dakhil Kharij Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website के होम – पेज http://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Bihar Dakhil Kharij Status Check Online website homepage

स्टेप 2 : – यहां Home Page पर आने के बाद आपको “दाखिला खारिज आवेदन स्थिति देखें” का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

Bihar Dakhil Kharij Status Check.jpg

स्टेप 3 : –क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो की इस प्रकार दिखाई देगा। इस पेज पर मांगे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।

Bihar Dakhil Kharij Status Check Online enter details

स्टेप 4 : – जैसे इस पेज पर सबसे पहले जहां का आपको दाखिल खारिज स्टेट्स चैक करना है वहां का जिला, अंचल, और वित्तीय वर्ष को सेलेक्ट करें।

इन्हें भी देखें :-  Instagram Ka Password Kaise Pata Kare / Change kare? | इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें/ चेंज करें?

स्टेप 5 : – इसके बाद जिस भी डाक्यूमेंट्स से बिहार दाखिल खारिज स्टेटस चैक करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करें जैसे

  • केस नंबर से खोजें
  • डीड नंबर से खोजें
  • मौजा से खोजें
  • या प्लाट नंबर से खोजें

इन ऑप्शन में से किसी भी एक को सेलेक्ट करें।

स्टेप 6 : – इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन वर्ष को सेलेक्ट करके Captcha Code को Fill करना है और “Search” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 7 : – क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर दाखिल खारिज स्टेटस दिखाई देगा। जिसमे सभी आवश्यक विवरण चैक कर डाउनलोड भी कर सकते है।

इस प्रकार ऊपर दी गई प्रोसेस को फॉलो करके आप Bihar Dakhil Kharij Status Online Check कर सकते है।

Note: यदि बिहार में जमीन का Dakhil Kharij Status Check करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही हो, तो टोल फ्री नंबर 18003456215 या ईमेल आईडी emutationbihar@gmail.com पर मेल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसे भी देखें :– PM Kisan DBT Paymen 88t Check Kaise Kare? पीएम किसान योजना पेमेंट चैक कैसे करें? Step by Step Process

Bihar Dakhil Kharij Status Online Check kaise kare से सम्बंधित FAQ

Q. Bihar Dakhil Kharij Status Online Check kaise kare? दाखिल खारिज की स्थिति कैसे देखें?

Ans : बिहार में दाखिल खारिज की स्टेटस चैक करने के लिए http://biharbhumi.bihar.gov.in/ website पर जाकर” दाखिला खारिज आवेदन स्थिति देखें” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर आगे खुलने वाले पेज में सभी जानकारी सही सही डाले और फिर Search के ऑप्शन पर क्लिक करके आप Bihar Dakhil Kharij Status Online Check कर सकते है।

Q. बिहार में दाखिल खारिज कितने दिन में होता है?

Ans : बिहार में दाखिल खारिज के लिए एप्लाई करने के लगभग 35 दिनों के बाद दाखिल खारिज हो जाता है। यदि डॉक्युमेंट्स में कोई दिक्कत है, तो इससे अधिक भी समय लग सकता है।

Q. बिहार में दाखिल खारिज कराने में कितना खर्चा लगता है?

Ans : बिहार में दाखिल खारिज कराने में लगभग 1,500 से 4,000 हजार रूपये का खर्चा लगता है।

Q. दाखिल खारिज क्यों कराया जाता है?

Ans : बिहार में दाखिल खारिज इसीलिए कराया जाता है क्योंकी दाखिल खारिज करने के बाद संपत्ति की पूर्ण तरह से अधिकार प्राप्त किया जाता है अगर किसी जमीन की रजिस्ट्री कराकर दाखिल खारिज नहीं कराया जाए तो संपत्ति का पूर्ण अधिकार आपके पास नहीं रहेगा।

तो दोस्तों अपने इस आर्टिकल में, हमने आप सभी बिहार राज्य के नागरिकों व भूमि – मालिकों को Bihar Dakhil Kharij Status Online Check kaise करें इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है ताकि आप सभी भूमि मालिक घर बैठे – बैठे अपना – अपना दाखिल – खारिज का स्टेट्स चैक कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें। दोस्तों ये पूरी प्रोसेस आप ऑनलाइन भी कर सकते है।

उम्मीद हैं दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको मोबाइल से Bihar Dakhil Kharij Status Online Check करने की प्रोसेस मालूम हो गई होगी। और हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगे।

इन्हें भी देखें :-  सिर्फ 500 रुपए में YouTubers के लिए बेस्ट माइक | Best Mic for YouTube

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल जाए
Nitin Kumar
Nitin Kumar

Mr. Nitin Kumar इस ब्लॉग के फाउंडर और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी पढ़ना और उसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *