PPI Full Form
नमस्कार दोस्तों हमारे इस ब्लॉग हिन्दी में जानें पर आप सभी का स्वागत है तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की PPI का मतलब क्या होता है? PPI Full Form in Hindi.
तो दोस्तों आपको बता दें कि PPI शब्द के बहुत सारे Full Form होते हैं। हर एक अलग फील्ड के हिसाब से इसका अलग फुल फॉर्म होता है। इसीलिए यहां इस आर्टिकल में हम आपको हर एक फील्ड के हिसाब से PPI के अलग अलग फुल फॉर्म के बारे में बताएंगे।
नोट :- PPI Payment Charges: यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) पर चार्ज को लेकर NPCI (National Payment Corporation of India) की ओर से जो नया अपडेट आया है यहां PPI (Prepaid Payment Instrument ) का मतलब Phonepe, Googal Pay, Paytm जैसी ऑनलाइन UPI सेवा प्रदाता कंपनी से है। ये 1.1% का चार्ज उन ऑनलाइन UPI सेवा प्रदाता कंपनी से लिया जाएगा जो वो बैंक को PAID करेंगी। बदले में वे कंपनी चाहे तो Marchent यानी दुकानदार से ये चार्ज वसूल सकती हैं।
PPI Full Form in Banking
दोस्तों क्या आपको पता है की बैंकिंग के क्षेत्र में PPI का क्या मतलब होता है?
यदि नही तो हम आपको बता देते है की बैंकिंग के क्षेत्र में PPI का Full Form होता है Prepaid Payment Instrument
PPI Full Form in Banking : Prepaid Payment Instrument
Prepaid Payment Instrument (PPI) को भुगतान के एक ऐसे साधन के रूप में परिभाषित कर सकते हैं जो सामान और सेवाओं की खरीद की सुविधा प्रदान करते हैं (इनमे फंड ट्रान्सफर, अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज भी शामिल होते हैं) इनमे धन का भुगतान उस साधन के भीतर या उस पर अंकित मूल्य के बराबर होता है।
उस साधन में संग्रहीत या अंकित मूल्य उस मूल्य द्वारा दर्शाया जाता है जिसका भुगतान धारक द्वारा पहले ही किसी भी तरीके से किया जा चुका है, जैसे नकद, बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड या यहां तक कि अन्य PPI से डेबिट द्वारा आदि। PPI, पेमेंट वॉलेट, स्मार्ट कार्ड, मैग्नेटिक चिप, वाउचर, मोबाइल वॉलेट आदि के रूप में आ सकते हैं। कोई भी उपकरण जिसका उपयोग प्रीपेड राशि तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है, वह Prepaid Payment Instrument (PPI) होती है।
बैंकिंग क्षेत्र में PPI क्या होता है? What is PPI in Banking
PPI (Prepaid Payment Instrument) एक वित्तीय उपकरण है, जिसमें पहले से पैसे डाल कर रखे जा सकते हैं। इस पैसे से वस्तु और सेवाएं खरीदी जा सकती है। PPI (Prepaid Payment Instrument) से दोस्त या रिश्तेदार, आदि को पैसे भी भेजे जा सकते हैं।
क्यों है PPI चर्चा में
केंद्रीय बैंक रिजर्व ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने एक नए तरह का prepaid payment instrument (PPI) लॉन्च किया है, जो आपके महीने भर की जरूरतों के लिए प्रीपेड वॉलेट के तौर पर काम करेगा। रिजर्व बैंक ने कम मूल्य के डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को पेमेंट गटवे के रूप में काम करने वाले semi closed prepaid payment instrument (PPI) पेश किया। इसका उपयोग 10,000 रुपए तक के वस्तुओं और सेवाओं (Goods and Services) की खरीद के लिए किया जा सकता है। यह कार्ड या इलेक्ट्रॉनिक तौर में हो सकता है।
हां, लेकिन इस इंस्ट्रूमेंट में पैसा डालने की सुविधा केवल बैंक अकाउंट से होगी। यानी आप इस प्रीपेड सिस्टम में बस अपने बैंक अकाउंट से ही पैसे डाल पाएंगे।
इस महीने Monetary Policy Review में RBI ने कहा था कि वह छोटे मूल्य के डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए इस तरह का PPI पेश करेगी। RBI ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा- छोटे मूल्य के डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने और ग्राहकों Get App बेहतर अनुभव के इरादे से नए तरह के सेमी-क्लोज्ड पीपीआई पेश करने का फैसला किया गया है।
RBI ने कहा- इस PPI में पैसे भरे जा सकते हैं और इसे कार्ड या इलेक्ट्रानिक फॉर्म में जारी किया जा सकता है। इसमें पैसा बैंक अकाउंट से ही डाला जा सकेगा। किसी एक महीने में इसमें 10,000 रुपए की ही लिमिट होगी। एक वित्त वर्ष में यह 1,20,000 रुपए से अधिक नहीं होगी। इस प्रकार के PPI का उपयोग केवल वस्तु और सेवाओं को खरीदने के लिए किया जा सकेगा। कैश ट्रांसफर में इसका उपयोग नहीं होगा।
कितने तरह के हैं PPI होते हैं? Types of PPI
फिलहाल तीन तरह के PPI हैं –
- Closed System PPI
- Semi Closed PPI
- Open PPI
Closed System PPI – Closed System PPI में केवल गुड्स और सर्विसेज खरीद सकते हैं, इसमें कैश Withdrawl और पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते। मतलब इसमें नकद निकासी या कैश ट्रांसफर की सुविधा नहीं मिलती है।
Semi Closed PPI – Semi Closed PPI में Goods & Services की खरीद के साथ पैसे भेजने यानी कैश ट्रांसफर की सुविधा होती है। लेकिन इसमें भी Cash Withdrawal यानी नकद निकासी की सुविधा नहीं मिलती है।
Open PPI – Open PPI में ऊपर दी गई सभी सुविधाओं के साथ cash Withdrawal यानी नकद निकासी की सुविधा भी होती है।
PPI कार्ड कहां से मिलेगा?
PPI को बैंक और गैर-बैंकिंग इकाइयां जारी करेंगी। RBI ने इस बारे में कहा, इस PPI में पैसे भरे जा सकते हैं और इसे कार्ड या इलेक्ट्रानिक रूप में जारी किया जा सकता है। इसमें पैसा बैंक खाते से ही भरे जा सकेंगे। इस प्रकार के PPI का उपयोग केवल वस्तु और सेवाओं की खरीद में किया जा सकेगा। बचे हुए पैसे को को फिर से अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा।
इस प्रकार के इंस्ट्रूमेंट बैंक और नॉन-बैंकिंग संस्थाएं जारी करेंगी। इसके लिए संबंधित ग्राहकों से मिनिमम डिटेल्स लेने के बाद इसे जारी किया जाएगा।
इस मिनिमम डिटेल्स के तहत ग्राहकों को one time password (OTP) के साथ वेरिफाइड मोबाइल नंबर और नाम का सेल्फ डिक्लियरेशन और किसी भी अनिवार्य पहचान पत्र का आइडेंटिफिकेशन नंबर देना होगा।
PPI Full Form in Computer Display / Mobile Display / TV Display / Photo
दोस्तों अक्सर आप किसी कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल के स्पेसिफिकेशन में सुनते हैं की इसकी डिस्प्ले इतने PPI की है या फिर किसी LCD LED TV के स्पेसिफिकेशन में भी ये दिया होता है की इसकी डिस्प्ले इतने PPI की है तो वहां PPI का फुल फॉर्म क्या होता है?
तो दोस्तों कंप्यूटर, मोबाइल या टीवी के डिस्प्ले में PPI का फुल फॉर्म होता है Pixel Per Inch. जिसे हिंदी में “पिक्सल प्रति इंच” कहा जाता है। इसके अलावा किसी image या photo आदि में भी उसके डिटेल में अगर PPI दिया गया है तो वहां भी इसका फुल फॉर्म Pixel Per Inch (पिक्सल प्रति इंच) ही होता है।
PPI Full Form in Computer Display / Mobile Display / TV Display / Photo : Pixel Per Inch
Pixel Per Inch (पिक्सल प्रति इंच) क्या होता है?
किसी कंप्यूटर, मोबाइल या टीवी की डिस्प्ले में या किसी इमेज में Pixel Per Inch (पिक्सल प्रति इंच) उसके रिज़ॉल्यूशन का माप होता है। Pixel per Inch (PPI) का उपयोग आमतौर पर कंप्यूटर मॉनीटर या स्क्रीन के डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन, या पिक्सेल घनत्व को संदर्भित करने के लिए किया जाता है। किसी डिस्पले या इमेज में Pixel per Inch (PPI) जितना ज्यादा होगा, वो डिस्प्ले / इमेज उतनी ही ज्यादा क्लियर होती है।
Pixel (पिक्सल) क्या होता है?
आप किसी भी स्क्रीन को देखते हैं चाहे वह आपके टेलीविजन की स्क्रीन हो या आपके मोबाइल की स्क्रीन या लैपटॉप की स्क्रीन या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसमें स्क्रीन हो। इन स्क्रीन में जो भी वीडियो और इमेज आपको दिखाई देती है, वह इमेज छोटे डॉट्स से बनी होती है और इन डॉट्स को Pixel कहा जाता है।
हर एक Pixel कई लाखो छोटे Pixel से बना होता है जो कि सबसे छोटा घटक होता है सो अपने आप में कोई भी रंग दिखाने के योग्य है।हर एक Pixel में तीन छोटे Pixel होते हैं, जिन्हें हम Sub Pixel कहते हैं और ये Sub Pixel तीन रंगों जैसे लाल हरे और नीले रंग में होते हैं। इन तीनो रंगो के मेल से ही अन्य अलग अलग रंगो के pixel बनते हैं और इन Pixels को मिलाकर एक इमेज बनती है।
इसीलिए किसी भी इमेज या डिस्प्ले के हर इंच में जितने ज्यादा Pixel होते हैं वो डिस्प्ले उतनी ही ज्यादा क्लियर होती है। डिस्प्ले और इमेज की इस clarity का सूचक ही Pixel Per Inch (PPI) होता है।
PPI की तरह ही एक और शब्द होता है DPI जहां PPI का मतलब पिक्सल प्रति इंच होता है। वहीं DPI का मतलब डॉट्स प्रति इंच होता है। ये दोनों ही की फोटो की clarity को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किए जाते है। लेकिन DPI किसी प्रिंटेड फोटो पर भौतिक डॉट्स प्रति इंच को कहते हैं वहीं PPI डिजिटल डिस्प्ले में इस्तेमाल होने वाला शब्द है।
PPI Full Form in Medicine
दोस्तों क्या आप को पता है की दवाईयों के क्षेत्र में PPI का मतलब क्या होता है?
अगर नही तो हम आपको बता देते हैं की Medicine के क्षेत्र में PPI का मतलब होता है Proton Pump Inhibitors
PPI Full Form in Medicine : Proton Pump Inhibitors
Proton Pump Inhibitors (PPI) क्या होता है?
Proton Pump Inhibitors (PPI) (जिसे हिंदी में प्रोटॉन पंप अवरोधक कहते हैं) ऐसी दवाइयां होती हैं जो आपके पेट की परत में ग्रंथियों द्वारा बनाए गए पेट के एसिड की मात्रा को कम करने का काम करती हैं।
Proton Pump Inhibitors (PPI) का उपयोग आमतौर पर पेट और आंत के हिस्से में अल्सर का इलाज करने के लिए (जिसे duodenum कहा जाता है) या एसिड के रिफ्लेक्स को कम करने के लिए जो गले में जलन या सूजन (esophagitis) का कारण हो सकता है किया जाता है। इन स्थितियों को कभी-कभी Gastro-Oesophageal Reflux Disease (GORD) कहा जाता है।
Omeprazole, Esomeprazole, Lansoprazole, Rabeprazole, Pantoprazole आदि PPI (Proton Pump Inhibitors) दवाइयों के उदाहरण हैं।
इसके अलावा दोस्तों Medical के क्षेत्र में PPI का एक और भी मतलब होता है PrePulse Inhibition
PPI full form in Medical : PrePulse Inhibition
PrePulse Inhibition (PPI)एक न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम होती है। जिसमें एक कमजोर उत्तेजना (Prepulse) बाद के मजबूत शुरुआत वाले एस्टिमुलस (pulse) की प्रारंभिक प्रतिक्रिया को दबा सकती है।
वही मेडिकल के क्षेत्र में ही मनोचिकित्सा के फील्ड में PPI का मतलब होता है Psychopathic Personality Inventory
PPI Full Form in Psychotherapy
Psychopathic Personality Inventory
Psychopathic Personality Inventory मनोचिकित्सा के प्रमुख व्यक्तित्व लक्षणों का पता लगाने के लिए एक पर्सनेलिटी टेस्ट होता है।
PPI Full Form in Cardiology
PPI Full Form in Cardiology is Permanent Pacemaker Insertion
Permanent Pacemaker Insertion एक छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (जिसे पेसमेकर कहते हैं) का इम्प्लांटेशन है जिसे आमतौर पर छाती में (कॉलरबोन के ठीक नीचे) सेट किया जाता है ताकि हार्ट समस्याओं को नियंत्रित करने में मदद मिल सके। यह सुनिश्चित करने के लिए पेसमेकर की सिफारिश की जा सकती है कि दिल की धड़कन की दर बहुत ज्यादा कम न हो जाए।
Other PPI Full Form in Medical
दोस्तों मेडिकल की फील्ड में ही PPI के कुछ और भी Full Form होते हैं जो यहां नीचे लिस्ट में दिया गया है:
Term | Full Form | Field |
PPI | Protein Protein interactions | Medical / Biochemistry |
PPI | Potash & Phosphate Institute | Medical |
PPI | Planetary Plasma Interactions | Medical |
PPI | Patient Package Insert (judged) | Medical |
PPI Full Form in Business
बिजनेस के क्षेत्र में यदि कहीं आप PPI लिखा हुआ देखते हैं तो वहां इसका क्या मतलब होता है।
तो दोस्तों Business की फील्ड में PPI का मतलब होता है Payment Protection Insurance जिसे Credit Insurance या Credit Protection Insurance भी कहा जाता है।
PPI Full Form in Business : Payment Protection Insurance
Payment Protection Insurance (PPI) किसी ऋण का बीमा होता है जो ऋण लेने वाले के ऋण की पेमेंट सुनिश्चित करने में सक्षम बनाता है। यदि ऋण लेने वाले की मृत्यु हो जाती है, या वह बीमार हो जाता है, या उसकी नौकरी चली जाती है, या किसी कारणवश वह व्यक्ति ऋण की रकम चुकाने में अक्षम हो जाता है तो ऐसी परिस्थितियों में ऋण के बचे हुए अमाउंट की पेमेंट बीमा कम्पनी करती है।
Other PPI Full Form In Business
दोस्तो मेडिकल की तरह ही बिजनेस के क्षेत्र में भी PPI शब्द के बहुत सारे मतलब होते हैं। बिजनेस के क्षेत्र में PPI के अन्य Full Form को हमने यहां नीचे लिस्ट में दिया है :
Term | Full Form | Field |
PPI | Producer Price Index | Business |
PPI | Pre-Purchase Inspection | Business |
PPI | Pulp & Paper Industry | Business |
PPI | Property Price Index | Business |
PPI | Public-Private Investment | Business |
PPI | Production Price Index | Business (South Africa) |
PPI | Pulp & Paper International | Business (magazine) |
PPI | Public Private Infrastructure | Business |
PPI | Pay Per Install | Business |
PPI | Permanent Partial Impairment | Business (worker’s compensation) |
PPI | Peter Pan Industries | Business (Newark, NJ) |
PPI | Pre-Provision Income | Business (Finance) |
PPI | Process Performance Indicator | Business (Evaluation Tool) |
PPI | Physician Preference Item | Business (Medical Devices) |
PPI | Project Partners International | Business (Australia) |
PPI | Primex Physics International | Business |
PPI | Preliminary Product Information | Business |
PPI | Personal Property Inventory | Business |
PPI | Product Performance Issue | Business |
PPI | Pampers Parenting Institute | Business |
PPI | Policy Proof of Interest | Business (insurance) |
PPI | Precision Parts International | Business LLC |
PPI | Payroll Personnel Information | Business |
PPI | Premier Property Inspections | Business |
PPI | Preservation & Packing Instructions | Business |
PPI Full Form in Economics
इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में PPI का मतलब Producer Price Index होता है। जिसे हिंदी में उत्पादक मूल्य सूचकांक कहते हैं।
PPI Full Form in Economics : Producer Price Index
Producer Price Index / PPI (उत्पादक मूल्य सूचकांक) वस्तुओं और सेवाओं के घरेलू उत्पादकों द्वारा प्राप्त बिक्री मूल्य में समय के साथ औसत परिवर्तन को मापता है। यह किसी विक्रेता के दृष्टिकोण से मूल्य परिवर्तन को मापता है।
PPI Full Form in Job
जॉब के क्षेत्र में PPI का मतलब Pre-Placements Interview (प्री प्लेसमेंट इंटरव्यू) होता है।
PPI Full Form in Job : Pre-Placements Interview
Pre-Placements Interview क्या होता है?
ज्यादातर कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल होता है, जहां कैंपस प्लेसमेंट के लिए कॉलेज नियोक्ता कंपनियों से संपर्क करते हैं। कॉलेज की प्रतिष्ठा के अनुसार कंपनियां खुद भी कॉलेजों से संपर्क कर लेती हैं।
अंतरराष्ट्रीय कंपनियां जैसे गूगल, याहू, नेशनल इंस्ट्रूमेंट्स को कैंपस रिकूट्रमेंट के लिए कॉलेज द्वारा आमंत्रित किया जाता है। कॉलेज में होने वाली गतिविधियों जैसे टेक्नीकल फेयर आदि में ये कंपनियां आमंत्रित होती हैं, जहां छात्रों के प्रोजेक्ट व कुशलताओं का प्रदर्शन होता है।
वहां सबसे पहले नियोक्ता कंपनी, प्री प्लेसमेंट इंटरव्यू (जिसे प्री प्लेसमेंट टॉक भी कहा जाता है) का आयोजन करती है, जहां छात्रों को कंपनी और उसकी जरूरतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। कंपनी का परिचय और कर्मचारी को कंपनी से क्या मिलेगा, इसका पूरा ब्यौरा प्री प्लेसमेंट टॉक में होता है। उसके बाद, जो भी छात्र उस कंपनी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं।
PPI Full Form in Computer
कंप्यूटर की फील्ड में PPI का फुल फॉर्म होता है Parallel Peripheral Interface
PPI Full Form in Computer : Parallel Peripheral Interface
Parallel Peripheral Interface एक मल्टीफ़ंक्शन पैरेलल इंटरफ़ेस होता है जो ब्लैकफिन एम्बेडेड प्रोसेसर पर पाया जाता है। PPI को चौड़ाई में 8 और 16 बिट के बीच कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। यह दोनो तरफ डेटा के प्रवाह को सपोर्ट करता है और इसमें बाहरी आपूर्ति वाले क्लॉक कनेक्शन के लिए तीन सिंक्रनाइज़ेशन लाइनें और एक क्लॉक पिन शामिल होती है।
Parallel Peripheral Interface जिसे Parallel Port भी कहा जाता है। असल में एक external interface होता है जो की साधारण रूप से पुराने PCs में पाए जाते हैं जो की सन् 1980 से सन् 2000 के दौरान इस्तेमाल हुआ करते थे। इसका इस्तेमाल कंप्यूटर से एक्सटर्नल डिवाइस जैसे की printers और external storage devices को connect करने के लिए होता था। वहीँ बाद में इसकी जगह पर USB का इस्तेमाल होने लगा, जो की छोटे साइज और छोटे स्थान में ज्यादा फास्ट डाटा कनेक्शन प्रोवाइड करता है।
FAQ About PPI Full Form
Q. PPI क्या होता है? What is PPI Full Form
Ans : PPI का मतलब होता है Pixel Per Inch. जिसे हिंदी में “पिक्सल प्रति इंच” कहा है।
PPI Full Form : Pixel Per Inch
किसी कंप्यूटर, मोबाइल या टीवी की डिस्प्ले में या किसी इमेज में Pixel Per Inch (पिक्सल प्रति इंच) उसके रिज़ॉल्यूशन का माप होता है। Pixel per Inch (PPI) का उपयोग आमतौर पर कंप्यूटर मॉनीटर या स्क्रीन के डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन, या पिक्सेल घनत्व को संदर्भित करने के लिए किया जाता है। किसी डिस्पले या इमेज में Pixel per Inch (PPI) जितना ज्यादा होगा, वो डिस्प्ले / इमेज उतनी ही ज्यादा क्लियर होती है।
Q. दवाइयों में PPI का क्या मतलब होता है? PPI Full Form in Medicine
Ans : दवाइयों में PPI का मतलब होता है Proton Pump InhibitorsPPI Full Form in Medicine : Proton Pump Inhibitors
Proton pump inhibitors (PPI) वे दवाएं होती हैं जो आपके पेट की परत में ग्रंथियों द्वारा बनाए गए पेट के एसिड की मात्रा को कम करने का काम करती हैं।
ये दवाएं पेट में एसिड के कारण होने वाली प्रॉब्लम्स का इलाज करती हैं। ये पेट में एसिड की मात्रा को कम करते हैं।
Q. Proton Pump Inhibitors (PPI) दवाइयों का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है? Where is PPI used?
Ans : Proton Pump Inhibitors (PPI) दवाइयों का आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है: पेट और आंत के हिस्से में अल्सर का इलाज करने के लिए जिसे Duodenum (डुओडेनम) कहा जाता है। एसिड भाटा को कम करने के लिए जो गले में जलन या सूजन (Oesophagitis) का कारण हो सकता है। इन स्थितियों को कभी-कभी Gastro-Oesophageal Reflux Disease (GORD) कहा जाता है।
Q. मोबाइल / कंप्यूटर में PPI क्या होता है? What is PPI in Mobile / Computer?
Ans : मोबाइल या कंप्यूटर या टीवी आदि में PPI उसके डिस्प्ले की क्वालिटी को दर्शाता है की इस डिवाइस की डिस्प्ले कितनी क्लियर है। इसे Pixel per Inch (पिक्सल प्रति इंच) कहा जाता है। किसी डिवाइस में PPI जितनी ज्यादा होगी उस डिवाइस की डिस्प्ले उतनी ही ज्यादा क्लियर होती है।
Q. कार्डियोलॉजी में PPI का मतलब क्या होता है? What is PPI Full Fom in Cardiology?
Ans : कार्डियोलॉजी में PPI का मतलब होता है Permanent Pacemaker InsertionPPI Full Form in Cardiology is Permanent Pacemaker Insertion
Permanent Pacemaker Insertion एक छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (जिसे पेसमेकर कहते हैं) का इम्प्लांटेशन है जिसे आमतौर पर छाती में (कॉलरबोन के ठीक नीचे) सेट किया जाता है ताकि हार्ट समस्याओं को नियंत्रित करने में मदद मिल सके। यह सुनिश्चित करने के लिए पेसमेकर की सिफारिश की जा सकती है कि दिल की धड़कन की दर बहुत ज्यादा कम न हो जाए।
Q. बैंकिंग क्षेत्र में PPI क्या होता है? What is PPI in Banking
Ans : PPI (Prepaid Payment Instrument) एक वित्तीय उपकरण है, जिसमें पहले से पैसे डाल कर रखे जा सकते हैं। इस पैसे से वस्तु और सेवाएं खरीदी जा सकती है। PPI (Prepaid Payment Instrument) से दोस्त या रिश्तेदार, आदि को पैसे भी भेजे जा सकते हैं।
अभी देश में तीन प्रकार के PPI काम कर रहे हैं। ये हैं Semi Closed system PPI, Closed system PPI और Open System PPI।
PPI को कार्ड और मोबाइल वॉलेट के रूप में जारी किया जा सकता है। अभी देश में काम कर रहे कुछ प्रमुख PPI में पेटीएम, मोबिक्विक (Semi Closed system PPI), गिफ्ट कार्ड (Closed system PPI), ट्रैवल, डेबिट या क्रेडिट कार्ड (Open System PPI) शामिल हैं।
अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक नया Prepaid Payment Instrument (PPI) पेश किया है। इस PPI से अधिकतम 10,000 रुपए की खरीदारी या अन्य सेवाओं के लिए भुगतान किया जा सकेगा। इस PPI में सिर्फ बैंक अकाउंट से ही पैसे डाले जा सकेंगे। PPI का उपयोग डिजिटल भुगतान में हो सकेगा, जिसमें बिल भुगतान, मर्चेंट भुगतान, आदि शामिल होंगे। RBI ने इस बारे में बताया कि डिजिटल भुगतान को बढ़ाने में PPI महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है
कहां से मिलेगा PPI कार्ड?
PPI को बैंक और गैर-बैंकिंग इकाइयां जारी करेंगी। RBI ने इस बारे में कहा, इस PPI में पैसे भरे जा सकते हैं और इसे कार्ड या इलेक्ट्रानिक रूप में जारी किया जा सकता है। इसमें पैसा बैंक खाते ही भरे जा सकेंगे। इस प्रकार के PPI का उपयोग केवल वस्तु और सेवाओं की खरीद में किया जा सकेगा। बचे हुए पैसे को को फिर से अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा।
तो दोस्तों ऊपर ऑर्टिकल में हमने आपको PPI का मतलब क्या होता है? PPI Full Form के बारे में डीटेल में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
दोस्तों अगर आपके पास PPI Full Form के बारे में ऊपर दी गई जानकारी के अलावा और भी कुछ जानकारी है तो आप उसे नीचे कमेंट में लिखकर हमसे शेयर कर सकते हैं हम आपकी उस जानकारी को भी इस आर्टिकल में add कर देंगे।
और दोस्तों ऑर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे facebook, whatsapp आदि पर शेयर जरूर कर दीजिए ताकि और लोगों को भी इस बारे में जानकारी मिल सके।
धन्यवाद!