FM Whatsapp Download / एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की FM WhatsApp Download कैसे करें? आज भारत मे लगभग 700 मिलियन लोगों इंटरनेट का इस्तेमाल करते है जो भारत की कुल आबादी का लगभग 35% है, जब इंटरनेट की बात आती है तो इसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है सोशल मीडिया जैसे Facebook, WhatsApp इत्यादि। आजकल के युवा तो सोशल मीडिया या WhatsApp आदि के बिना तो रह ही नहीं सकते, यहां तक की बहुत से लोगों के लिए तो इंटरनेट का मतलब ही सोशल मीडिया है।
WhatsApp के हमारे देश में लगभग 500 मिलियन से भी ज्यादा यूजर है, इस संख्या को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की WhatsApp को कितना पसंद किया जाता है, इसमें तो कोई दो राय नहीं है की WhatsApp एक बेहतरीन ऐप है लेकिन कुछ यूजर्स ज्यादा फीचर पाने के लिए WhatsApp के Moded वर्जन जैसे की FM WhatsApp, Yo WhatsApp या GB WhatsApp जैसी एप को इस्तेमाल करना चाहते हैं।
FM Whatsapp क्या है? What Is FM WhatsApp?
FM Whatsapp एप्लीकेशन ऑफिशियल Whatsapp की एक Moded वर्जन की एप्लीकेशन है जिसका मतलब है की Original App मे कुछ बदलाव करके App मे कुछ नए फीचर जोड़ना या फिर उपलब्ध फीचर मे फेर बदल करना। इसको आप Whatsapp की तरह की इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन इसमें ऑफिशियल Whatsapp से ज्यादा फीचर दिए गये हैं।
FM Whatsapp एप्लीकेशन का निर्माण Foud Makkad नाम के एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ने किया था और इसी कारण इस एप्लीकेशन का नाम FM WhatsApp रख दिया गया।
FM WhatsApp की फुल फॉर्म होती है Foud Makkad WhatsApp, चूंकि ये एक MOD एप्लीकेशन है और Google Play Store या Apple App Store किसी भी MOD एप्लीकेशन को अपने स्टोर पर पब्लिश करने की अनुमति नहीं देता क्योंकि ये उनके पॉलिसी के खिलाफ है इसीलिए FM WhatsApp आपको Google Play Store या Apple App Store पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है।
इसलिए आप इसे ऑफिशियल Google Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते, लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको FM Whatsapp Kaise Download Karen? इसका पूरा तरीका बताया गया है।
FM WhatsApp Download करने के लिए रिक्वायरमेंट्स
FM WhatsApp को अपने फ़ोन में Download करने से पहले आपको नीचे दिए गये रिक्वायरमेंट को अवश्य पढ़ना होगा ताकि आपको इसे डाउनलोड करते समय किसी भी Error का सामना न करना पड़े।
Smartphone : आपके पास एक Android फ़ोन होना चाहिए जिसमें आप FM WhatsApp को डाउनलोड करके चला सकें।
Mobile Number : इसके अलावा आपके पास एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए जिसे आप FM WhatsApp में अकाउंट बनाते समय इस्तेमाल कर सकें।
FM Whatsapp Download Kaise Karen?
FM Whatsapp आपको Google Play Store में नहीं मिलता है, क्योंकि यह Google Play Store की पॉलिसी का उल्लंघन करता है इस वजह से आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते हैं लेकिन FM Whatsapp को Download करना बहुत मुश्किल काम नही है FM Whatsapp को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।
FM Whatsapp अपने फ़ोन में इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपना ऑफिशियल Whatsapp का बैकअप लेकर उसको डिलीट करना होगा और बैकअप के होने से हम अपनी चैट को बाद में फिर से रिस्टोर कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप ऑफिशियल Whatsapp को बिना Delete किये FM Whatsapp को अपने फोन में इनस्टॉल करते हो तो आपको Error देखने को मिल सकता है।
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है जिसके बाद आप इसकी APK फाइल को डाउनलोड करके अपने Smartphone में आसानी से इनस्टॉल कर पाओगे।
- स्टेप 1 :- सबसे पहले गूगल सर्च में “FM Whatsapp Download” टाइप करके सर्च करें।
- स्टेप 2 :- अब इसमें सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक करें और FM WhatsApp Download पर क्लिक करें। आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक करके भी इस पेज पर जा सकते हैं।
जो की कुछ ऐसा दिखाई देगा।
- स्टेप 3 :- अब अगले खुलने वाले पेज पर Download Now बटन पर क्लिक करके APK फाइल डाउनलोड करें।
नोट :- ऐप डाउनलोड करते समय आपको आपका ब्राउजर ये चेतावनी देता है की ये ऐप आपके डिवाइस के लिए हानिकारक हो सकती है, ऐसा इसलिए बोला जाता है क्योंकि आप गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी दूसरे जरिए से एप डाउनलोड कर रहे है।
- स्टेप 4 :- अब Download फाइल को Install बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में install करें।
- स्टेप 5 :- Unknown Sources की प्रॉब्लम होने पर सेटिंग में जाकर Unknown Sources को इनेबल कर लें।
इस तरह से आप बड़ी आसानी से FM Whatsapp को अपने फोन में Download करके Install कर सकते है अगर APK फाइल Install करने पर Unknown Source की प्रॉब्लम आती है तो आप अपने फोन की सिक्योरिटी सेटिंग में जाकर Unknown Sources को Enable करके फिर से एप्लीकेशन इनस्टॉल करें।
इसे भी देखें :-
YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024)
FM Whatsapp में Account कैसे बनाएं?
FM Whatsapp में आप ऑफिशियल Whatsapp App की तरह अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो आपको उसी नंबर को FM Whatsapp में डालकर Verify करना होता है और आपका अकाउंट Create हो जाता है या फ़िर FM Whatsapp में अकाउंट क्रिएट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है।
- स्टेप 1 :- सबसे पहले अपने मोबाइल में FM Whatsapp Download करें और इसे इंस्टॉल करें।
- स्टेप 2 :- अब FM Whatsapp को Open करें। Open पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन और दिख जायेंगे। यहाँ पर आप Restore वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पुराने Chats Restore कर सकते है। वहीं अगर आप चाहते है कि मैं नया ही Account बनाऊं तो फिर उसके लिए आपको Agree And Continue पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3 :- जब आप Agree And Continue पर क्लिक करेंगे तो फिर आपके सामने एक पेज शो होगा। इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा और फिर Next पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 4 :- उसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर 6 Digit का OTP आ जायेगा। वह 6 Digit का OTP आपको आगे शो होने वाले Box में लिखना होगा और उसके बाद आप ऑटोमेटिकली दूसरे पेज पर आ जायेंगे।
- स्टेप 5 :- जिस पेज पर आप Redirect हो जायेंगे उस पेज पर आपको Backup करने का ऑप्शन लिख के आ जायेगा। अगर आप अपने WhatsApp चैट्स का एक बैकअप लेना चाहते हैं तो Backup के ऑप्शन पर क्लिक करना। लेकिन हमें यहाँ पर आपने Chats का Backup नहीं लेना है तो हम यहां पर Not Now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- स्टेप 6 :- अब आगे दिखने वाली विंडो में आपको अपना फोटो अपलोड करना होगा और अपना नाम लिखना होगा उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा। और इसके बाद आपका FM Whatsapp में Account बन जाएगा।
Note : यहां हम आपको किसी भी MOD APK को डाउनलोड करने की सलाह नहीं देंगे और ये आर्टिकल सिर्फ Educational Purpose के लिए लिखा गया हैं।
FM WhatsApp अपडेट कैसे करें
जिस तरह के आपको ऑफिशियल WhatsApp में समय समय पर नए अपडेट मिलते है जिनके माध्यम से आप नए फीचर का आंनद ले पाते है वैसे ही आपको FM WhatsApp मे भी अपडेट मिलते रहते हैं, हालांकि FM WhatsApp को अपडेट करने का तरीका Google Play Store से किसी एप्लीकेशन को अपडेट करने के तरीके से थोड़ा अलग है जिसके बारे मे आपको नीचे बताया गया है।
जब आप FM WhatsApp Download कर लेंगे तो उसके बाद समय समय पर आपको इसे Update भी करना होता है। लेकिन जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया ये ऑफिशियल WhatsApp का Mod APK है जिसकी वजह से आपको FM WhatsApp Google Play Store पर नहीं मिलेगा इसलिए FM WhatsApp को Update करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि आप अपने FM WhatsApp को Update कर पायें।
- FM WhatsApp में Update का Feature इसी एप्लीकेशन में ही दिया होता है। लेकिन जब आप उस Update के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आप एक वेबसाइट में Redirect हो जायेंगे।
- उस वेबसाइट में Redirect होने के बाद आपको Download एक लिंक मिलेगा और जब आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो फिर उसके बाद आप दूसरे वेबसाइट में पहुँच जायेंगे।
- इस पेज पर आपको डाउनलोड का लिंक शो हो जायेगा और जब आपको ये लिंक दिख जाये तो उसके बाद आपको इस लिंक पर क्लिक करके FM WhatsApp का New version डाउनलोड करना होगा।
- अब इस नए Download किए गए FM WhatsApp को आपको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा।
- जब आप अपडेट किए हुए FM WhatsApp को इंस्टॉल करेंगे तो पहले आपको पुराना वाला FM WhatsApp डिलीट करना होगा। लेकिन किसी-किसी डिवाइस में पुराना FM WhatsApp अपने आप डिलीट हो जाता हैं।
(जरूरी सूचना – ये आर्टिकल केवल एजुकेशन और जानकारी के उदेश्य से बनाया गया है, “हिंदी में जानें ब्लॉग” आपको किसी भी तरह की Mod एप्लीकेशन इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देता। इसके अलावा भी WhatsApp उन लोगों पर प्रतिबंध लगा सकता है जो मोड WhatsApp Application का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए इसे अपने जोखिम पर उपयोग करें,और किसी भी MOD एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से यदि आपको कोई क्षति होती है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं।)
FM Whatsapp के अनोखे फीचर्स
FM Whatsapp में ऑफिशियल Whatsapp App से कहीं ज्यादा फीचर दिए गए हैं जिस वजह से FM Whatsapp चलाने का मजा दुगना हो जाता है।
इस एप्लीकेशन में आपकी की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है इसके लिए इस एप में आपको Hide Last Seen, Hide Blue Ticks, Chat Lock Feature जैसे फीचर दिए गये हैं जिससे आपका डाटा सिक्योर रहता है।
FM WhatsApp कुछ अन्य गजब के फीचर व सेटिंग के साथ आता है जैसे की इस एप्लीकेशन में आप Theme को बदल सकते हो, जिसमें बहुत सारी थीम आपको FM WhatsApp मे पहले से ही मिलती है, इसके अलावा यहां आप अपने फोन में भी कोई भी थीम डाउनलोड करके उसे भी यहां लगा सकते हो।
इसके अलावा FM WhatsApp आपको एप को अपने अनुसार कस्टमाइज़ करने की पूरी आजादी देती है, जैसे की ऑफिशियल WhatsApp में आपको विडिओ कॉल का फीचर मिलता है जिसे आप चाहकर भी नहीं हटा सकते, लेकिन FM WhatsApp Download करने के बाद आप इसे पूरी तरह से बंद कर सकते हो।
अगर आप चाहते है कि इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान आपके अपन WhatsApp पर कोई मैसेज ना आए तब आप इसके Do Not Disturb फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके इस्तेमाल के दौरान आपके Whatsapp पर किसी भी प्रकार का मैसेज नहीं आएगा।
इसके अलावा FM WhatsApp के जरिए आप एक बार में करीब 700 एमबी की फाइल को शेयर कर सकते हैं।
FM WhatsApp में निम्न फीचर दिए गये हैं।
- Hide Last Seen – FM WhatsApp इस फीचर की मदद से आप अपने WhatsApp का Last Seen छुपा सकते हैं जिससे किसी को पता नही चलेगा की आपने आखिरी बार Whatsapp कब Open किया था। लेकिन मेरे ख्याल से आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि ये Feature तो ऑफिशियल WhatsApp में भी है तो इसमें ये कौन सा नया Feature हैं? मैं आपको बता दूं ऑफिशियल WhatsApp में जब आप Last Seen बंद रखते है तो फिर आप किसी का भी Last Seen नहीं देख पाते हैं, लेकिन अगर FM WhatsApp की बात करें तो इसमें आप अपना Last Seen का ऑप्शन बंद करने के बाद भी किसी का भी Last Seen देख सकते हो।
- Hide Blue Tick – FM WhatsApp का ये वाला Feature भी आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि इस Feature के माध्यम से आप Whatsapp के Blue Ticks को Hide कर सकते है। यानी की अगर आपका कोई दोस्त आपको Message करता है तो फिर अगर आप उस Message को Read भी कर लोगे तो आपके दोस्त को अपने WhatsApp में Blue Ticks शो नहीं हो पाएगी और उसको लगेगा कि इसने अभी तक मेरा Message पढ़ा ही नहीं है।
- Anti Delete Messages – FM WhatsApp के इस Feature की मदद से आप उस व्यक्ति के Messages बड़ी ही आसानी के साथ पढ़ सकते है जिसने आपको Messages किए और तुरंत ही उस Messages को Delete For Everyone कर दिया है। आसान भाषा में बताएं तो अगर आपको कोई Message करता है और उस Message को वह व्यक्ति तुरंत ही डिलीट कर देता है तो ऑफिशियल WhatsApp में आप वह Message नहीं पढ़ सकते है। लेकिन FM WhatsApp में Anti-Delete Message के ऑप्शन को Enable करने के बाद आप वह Delete किया हुआ Messages भी पढ़ सकते हैं।
- Read Deleted Message – अक्सर जब कोई हमें मैसेज भेजता है लेकिन कुछ ही समय बाद उसको डिलीट भी कर देता है जिस वजह से हम ये जान नही पाते हैं की उसने हमे क्या भेजा था लेकिन इस फीचर की मदद से आप डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते है।
- Show Blue Tick After Reply – FM WhatsApp का यह फीचर बहुत ही कमाल का फीचर हैं अक्सर हम काम में बहुत बिजी होते हैं जिस वजह से हम Whatsapp पर आने वाले मैसेज को पढ़ तो लेते हैं लेकिन रिप्लाई नही कर पाते हैं।
इस वजह से मैसेज भेजने वाले लोग हमसे बहुत ही ज्यादा नाराज हो जाते हैं लेकिन इस फीचर की मदद से आप किसी का भी मैसेज पढ़ सकते हो लेकिन मैसेज भेजने वाले के Whatsapp में Blue Tick दिखाई नही देगा जिससे वह यह सोचेगा की अपने मैसेज अभी नही पढ़ा है।
इसके बाद जब आप टाइम मिलने पर जब आप उस मैसेज के रिप्लाई कर देते हो तब उसमे Blue Tick Show होने लग जाता है जिससे मैसेज भेजने वाले को यह लगता है की अपने अभी मैसेज देखा है और तुरंत रिप्लाई कर दिया है और वह मैसेज का रिप्लाई देर से देने के लिए बुरा भी नही मानता है।
- Replace Theme – Official Whatsapp में आपको हमेशा ग्रीन थीम ही देखने को मिलती है और आप चाहकर भी इसे बदल भी नहीं सकते हो लेकिन FM WhatsApp में आप ग्रीन थीम को बदल करके अपनी पसंद कलर की थीम को लगा सकते हैं।
- Media Sharing – FM WhatsApp में Media Sharing का Feature बहुत ही अच्छा है। क्योंकि इस WhatsApp में आप 700MB से ज्यादा तक के Photos एक बार में भेज सकते है। लेकिन अगर हम ऑफिशियल WhatsApp की बात करें तो उस में आप केवल 30 Photos ही एक दिन में भेज सकते हो।
- Always Online – FM WhatsApp में यदि आप इस Feature को On करते है तो आपके हर किसी दोस्त को आप हमेशा ऑनलाइन ही दिखोगे चाहिए आप अपने FM WhatsApp पर ऑनलाइन हो या न हो।
- No Need to Save Number – अगर हम ऑफिशियल WhatsApp की बात करें तो ऑफिशियल WhatsApp में आपको सबसे पहले किसी के भी मोबाइल नंबर को Save करना होता है और उसके बाद ही आप उस नंबर पर WhatsApp से Messages कर सकते हैं। लेकिन FM WhatsApp में आप बिना नंबर Save किए भी किसी को Messages कर सकते हैं।
- Off Internet : FM WhatsApp के इस Feature के माध्यम से आप अपने FM WhatsApp का इंटरनेट बंद रख सकते है और बाकी Apps में आप बड़ी आसानी के साथ इंटरनेट चला सकते है और उन पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।
FM WhatsApp के इस Feature के कारण अगर आपको कोई Message करता है तो उस व्यक्ति को लगेगा कि ये अभी Offline यानी इसका इंटरनेट अभी बंद है।
- Hide Seen Status : FM WhatsApp में अगर आप इस Feature को On करते है तो फिर आप किसी का भी Status देख सकते है। लेकिन उस व्यक्ति को ये नहीं पता चलेगा कि इसने मेरा WhatsApp Status देखा है या नहीं।
- FM WhatsApp में आप वीडियो कॉलिंग के फीचर को पूरी तरह से बंद कर सकते हो, इसके बाद कोई भी व्यक्ति आपके ऑनलाइन होने पर भी आपको वीडियो कॉल नहीं कर पाएगा वहीं अगर ऑफिशियल व्हाट्सएप की बात करें तो उसमे ये सब करना संभव नहीं है।
- आप बिना किसी App Lock के भी FM WhatsApp में लॉक लगा सकते हो, ये फीचर आपको FM WhatsApp App के साथ ही मिलता है।
- WhatsApp के ऑफिशियल वर्ज़न में आपको केवल 3 लोगों के चैट को पिन करने का ही फीचर मिलता है लेकिन FM WhatsApp मे आप 100 लोगों के चैट को पिन कर सकते हो।
- FM WhatsApp मे आप अधिकतम 500 लोगों का एक ग्रुप बना सकते हो वहीं ऑफिशियल WhatsApp मे ये लिमिट 250 लोगों की है।
- FM WhatsApp मे आप एक साथ 60 फोटो सेंड कर सकते हो लेकिन ऑफिशियल WhatsApp में ऐसा नहीं है, वहा आप एक साथ केवल 10 फोटो भेज सकते हो।
इन सभी फीचर्स के अलावा इस FM WhatsApp में और भी बहुत सारे और फीचर्स है। ये कुछ ऐसे फीचर्स थे जिनको जानना बहुत ही जरूरी था।
क्या FM WhatsApp का इस्तेमाल करना Safe है?
ये सबसे बड़ा सवाल है की क्या FM WhatsApp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं और इस बात पर अलग अलग लोगों की अलग अलग राय है, कुछ लोग कहते है इसे इस्तेमाल करना Safe है और इसमे किसी भी प्रकार का डाटा चोरी नहीं होता क्योंकि यदि ऐसा होता तो WhatsApp इस तरह के एप को अपने सर्वर से जुड़ने ही नहीं देता।
वही कुछ एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है की ये एक MOD एप्लीकेशन है और किसी थर्ड पार्टी द्वारा इसकी देखरेख की जाती है ऐसे में ये बिल्कुल संभव है की App को बनाने वाला व्यक्ति आपके डाटा पर नजर रख रहा है और MOD एप्लीकेशन पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रख रहा है।
इस बात का वजन तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब कुछ एक्स्पर्ट्स बताते है की FM WhatsApp ऑफिशियल WhatsApp से डायरेक्ट नहीं चलता है क्योंकि जब भी कोई यूजर किसी दूसरे व्यक्ति को मैसेज भेजता है तो वो मैसेज पहले डेवलपर के सर्वर पर स्टोर होता है और बाद मे WhatsApp के सर्वर पर जाता है।
अभी कहीं भी ये पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है की FM WhatsApp को इस्तेमाल करना Safe है या नहीं है, हालांकि कुछ ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं जहां WhatsApp उन यूजर के अकाउंट बंद कर रहा है जो किसी भी तरह के WhatsApp के MOD एप का इस्तेमाल करते है।
FM WhatsApp के नुकसान
जैसा की हम सभी को पता है हर चीज के कुछ फायदे होते हैं तो इसके साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते हैं इसी तरह FM WhatsApp के भी जहां कुछ फायदे हैं तो वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे :-
जब हम FM WhatsApp को इंस्टॉल करते है तो इंस्टॉल करते समय हमें All Permissions को भी Allow करना पढ़ता है। सरल शब्दों में बताएं तो इस All Permission को Allow करने के बाद हमारी तमाम जानकारी किसी Third Party के साथ शेयर भी हो सकती हैं।
अगर हम किसी से भी चैट करते है तो वह Data भी किसी Third Party के साथ शेयर हो सकता है। क्योंकि ऑफिशियल WhatsApp की तरह FM WhatsApp में मैसेज end to end Encrypted नहीं होते हैं।
इसके अलावा जैसा कि हम सभी को पता है FM WhatsApp एक साधारण WhatsApp का Moded APK है इसी की वजह से हमें ये प्ले स्टोर में नहीं मिलता है। क्योंकि FM WhatsApp किसी भी Privacy Policy को फॉलो नहीं करता है इसलिए हमें ये प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है और इसकी कोई Official वेबसाइट भी नहीं हैं।
इसे भी जानें : Whatsapp Meaning in Hindi | व्हाट्सएप का हिंदी में क्या मतलब होता है?
FAQ About FM WhatsApp Download
Q. क्या FM Whatsapp, Official Whatsapp से ज्यादा बेहतर है?
Ans :- FM Whatsapp में Official Whatsapp से ज्यादा फीचर दिए गये हैं जो इसे और भी ज्यादा खास बना देता है इसमें बहुत सारे ऐसे यूनिक फीचर्स दिए गये हैं जिनकी जरूरत हमे अक्सर पड़ती है और वो हमे ऑफिशियल व्हाट्सएप पर नहीं मिलते हैं। लेकिन अगर यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के हिसाब से देखा जाए तो FM Whatsapp, Official Whatsapp के मुकाबले सेफ नही है क्योंकि इसमें यूज करने वाले की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का कोई भरोसा नहीं कर सकते हैं।
Q. FM WhatsApp और GB WhatsApp में क्या अंतर हैं?
Ans :- GB Whatsapp और FM Whatsapp दोनों ही MOD APK हैं लेकिन GB Whatsapp बहुत पुराना MOD APK है और FM WhatsApp में GB WhatsApp के मुकाबले ज्यादा Features मिलते है। इसलिए FM WhatsApp, GB WhatsApp से ज्यादा बेहतर है।
Q. क्या हम FM WhatsApp को Google Play Store से Download कर सकते हैं?
Ans :- जी नहीं, हम Google Play Store से FM WhatsApp Download नहीं कर सकते हैं, क्योंकि FM WhatsApp, Google Play Store के Privacy Policy को फॉलो नहीं करता है। इसलिए इसको आप केवल किसी Third Party MOD APK वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं।
Q. FM WhatsApp को चलाना सेफ है या नहीं?
Ans :- जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया यह ऑफिशियल WhatsApp का Mod APK है जिसकी वजह से मेरे हिसाब से इसको चलाना Safe नहीं है।
Q. क्या FM WhatsApp को चलाने के लिए हमें अपना फोन ROOT करना पड़ेगा?
Ans :- नहीं, FM WhatsApp को चलाने के लिए आपको अपना फोन रूट नहीं करना पड़ेगा।
Q. FM WhatsApp का Latest version कहां से डाउनलोड करें?
Ans :- अगर आपने पहले से ही FM WhatsApp को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके रखा है तो फिर आपको इसी FM WhatsApp के सेटिंग में जाकर Update Latest Version पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आप FM WhatsApp का Latest Version बड़ी ही आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। और अगर FM Whatsapp पहले से आपके मोबाइल में इंस्टॉल नही है तो इसके Latest Version को आपको गूगल पर सर्च करके किसी Third Party MOD APK वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
तो दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको FM WhatsApp Download कैसे करें? इस बारे में जानकारी दी है उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको FM WhatsApp Download कैसे करें? इस बारे में पता चल गया होगा। वैसे तो इस आर्टिकल में हमने आपको FM Whatsapp के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश की है लेकिन फिर भी अगर आपको FM WhatsApp Download Kaise Kare के बारे में कोई और भी जानकारी चाहिए या फिर आपके मन में FM Whatsapp से जुड़े कोई सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।
और एक बार फिर हम आपको Recomend करते हैं कि आप Official WhatsApp को ही Play Store से डाउनलोड करके चलाएं।
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!
सूचना – ये आर्टिकल केवल एजुकेशन और जानकारी के उदेश्य से बनाया गया है, हिंदी में जानें ब्लॉग आपको किसी भी Mod एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देता। इसके अलावा Official WhatsApp भी उन लोगों पर प्रतिबंध लगा सकता है जो किसी भी तरह के WhatsApp MOD का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए इस एप्लीकेशन अपने रिस्क पर डाउनलोड और इस्तेमाल करें, यूजर्स की किसी भी प्रकार की कोई क्षति के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे।
Thank you sir. I have been wanting to know such information for a long time. I have checked many websites but I really liked your information.