इसे भी देखें :-
Best Mic for YouTube in India
Hello दोस्तो हमारे इस कैसे करें टिप्स ब्लॉग पर आप का एक बार फिर से स्वागत है आज का ये आर्टिकल खास तौर पर YouTuber’s के लिए ही है। अगर आप भी एक YouTuber है, YouTube के लिए वीडियो बनाना आपका करियर या पार्ट-टाइम साइड जॉब या फिर आपकी हॉबी है तो ये आर्टिकल आप ही के लिए लिखा गया है।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने बताया है की YouTuber’s के लिए कौन सा Mic बेस्ट रहेगा (Best Mic for YouTube in India 2024) बहुत सी रिसर्च करने के बाद हमने इस आर्टिकल को लिखा है और आपके बजट के हिसाब से बेस्ट माइक (Best Mic for YouTube in India 2024) के बारे में सुझाव दिया है।
क्योंकी अगर आप भी एक YouTuber है तो आपको भी पता होगा की वीडियो के अंदर ऑडियो क्वॉलिटी अच्छी होना कितना जरुरी होता है। अगर आप अपने चैनल को जल्दी ग्रो करवाना चाहते हैं तो आपको अपने वीडियो/ ऑडियो की क्वॉलिटी में समय के साथ साथ सुधार करते रहना चाहिए। और अपनी ऑडियंस को हमेशा बेस्ट क्वालिटी कंटेंट देना चाहिए।
मगर आपको पता नहीं होता की आपके बजट के अंदर कौन से बेहतरीन प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं।
तो इसीलिए इस आर्टिकल में मैं आपके लिए अलग अलग बजट के अंदर बेस्ट माइक (Best Mic for YouTube) के बारे में सुझाव दिया है जो पूरा पैसा वसूल मिक्स है। आप इनमे से अपने बजट के हिसाब से कोई भी Mic ले सकते हैं और इनसे आप अपने YouTube Video’s की ऑडियो क्वालिटी इंप्रूव कर सकते हैं।
Best Mic for YouTube Under 500
Maono AU-400 Lavalier Microphone | ||
Smashtronics Collar Clip Mic Specification |
1. Maono AU-400 Lavalier Microphone
नए यूट्यूबर्स के लिए यह एक बहुत ही अच्छा माइक है। ये एक पैसा वसूल प्रोडक्ट है। ये माइक Smartphone, DSLR, Ipad, Laptop, Desktop सभी तरह की डिवाइस को सपोर्ट करता है।
Maono AU-400 Lavalier Microphone Specification
- यह एक Omnidirectional Mic है। (Omnidirectional Mic उन माइक को कहते हैं जो हर तरफ से ऑडियो को रिकॉर्ड करते हैं।)
- लैपटॉप, एंड्रॉइड स्मार्टफोन, DSLR, डेस्कटॉप, PS4 सभी डिवाइसेज के साथ कंपेटिबल।
- 78 inch (200cm) लंबी wire
- वजन सिर्फ 80 ग्राम
- 1 साल की वारंटी
यह एक Omnidirectional Mic है। मतलब की यह Mic हर तरफ से ऑडियो को रिकॉर्ड करता है। इसलिए इस Mic से बेस्ट क्वालिटी ऑडियो को रिकॉर्ड करने के लिए आप किसी शांत जगह पर जाकर रिकॉर्ड कर सकते है।
Pros. (खूबियां)
- Smartphone, DSLR, Ipad, Laptop, Desktop जैसे सभी डिवाइसेज के साथ कंपेटिबल।
- 78 inch (200cm) की लंबी वायर। (आसानी से इस्तेमाल करें)
- affordable और वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट
चूंकि यह Mic बहुत affordable प्राइस में आता है इसीलिए यह नए YouTubers के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
Cons (कमियां)
क्योंकि यह एक Omnidirectional माइक है जो हर तरफ से ऑडियो को रिकॉर्ड करता है तो यदि आप ऐसी जगह पर वीडियो शूट कर रहे हैं जहां बहुत शोरगुल है तो यह माइक आपके लिए अच्छा ऑप्शन नहीं है।
2. Smashtronics Collar Clip Mic
Smashtronics Collar Clip Mic Specification
- 3.5 मिमी ऑडियो जैक कनेक्टर
- 20 हर्ट्ज-16 किलोहर्ट्ज़ फ्रिक्वेंसी।
- अलग से 2.2 मीटर की एक्सटेंशन केबल साथ में मिलती है।
- अलग अलग तरह की डिवाइसेज से कनेक्ट करने के लिए TRS Adapter भी साथ में मिलता है।
- बैटरी पावर्ड
- बैकग्राउंड के फैन के शोर को कम करने के लिए Wind Muffler (Mic पर लगने वाला एक foam का कवर)
- Android डिवाइस, IOS डिवाइस, DSLR Camera, और कंप्यूटर या लैपटॉप सभी डिवाइस को सपोर्ट करता है।
- वजन सिर्फ 120 ग्राम
- 360 डिग्री Omnidirectional रिकॉर्डिंग
- 1 साल की वारंटी
Pros (खूबियां)
- अच्छी ऑडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी
- पैसा वसूल प्रॉडक्ट
- लम्बी एक्सटेंशन वायर
Cons (कमियां)
चूंकि यह भी एक Omnidirectional माइक है, जो हर तरफ से ऑडियो को रिकॉर्ड करता है तो यदि आप ऐसी जगह पर वीडियो शूट कर रहे हैं जहां बहुत शोरगुल है तो यह माइक आपके लिए अच्छा ऑप्शन नहीं है।
इसके अलावा मेरी नजर में इस प्राइस रेंज के हिसाब से इस प्रॉडक्ट में कोई कमी नहीं।
Best Mic for YouTube Under 1000
Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser M | ||
JBL Commercial CSLM20 Omnidirectional Lavalier Mic |
1. Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser Mic
दोस्तो आप 1000 रूपए में एक अच्छा माइक चाहते हैं तो प्राइस रेंज में यह माइक एक बहुत ही अच्छा माइक है ( Best Mic For YouTube)। बहुत से नए पुराने YouTubers इस माइक को रिकमेंड करते हैं। यह एक बहुत ही लोकप्रिय माइक है। लगभग सभी beginners का यही पहला माइक होता है। यह बहुत सस्ता है और इस प्राइस रेंज में सबसे बेस्ट माइक है।
इसे भी देखें :-
YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024)
Boya BYM1 Mic DSLR, PC और Smartphone सभी डिवाइसेज को सपोर्ट करता है।
Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser Mic Specifications
- Boya BYM1 Mic भी एक Omnidirectional माइक है जो हर तरफ़ से ऑडियो को रिकॉर्ड करता है।
- 3.5 मिमी ऑडियो जैक
- DSLR, PC और Smartphone सभी डिवाइसेज के साथ सपोर्टेड।
- 20 फीट (6 मीटर) की लंबी ऑडियो केबल
- 65 हर्ट्ज ~ 18 किलोहर्ट्ज़ फ़्रिक्वेंसी रेंज
- कॉलर में लगाने के लिए क्लिप
- अच्छा कंडेंसर
- अच्छी Bass क्वालिटी
- वजन सिर्फ 100 ग्राम
- 1 साल की वारंटी
Pros. (खूबियां)
- बहुत अच्छी क्वॉलिटी की ऑडियो रिकॉर्डिंग
- carry करने और यूज करने में आसान
- पैसा वसूल प्रोडक्ट
- सभी डिवाइसेज के साथ सपोर्टेड (DSLR, Smartphone, PC)
- 6 मीटर की लंबी केबल वायर
Cons (कमियां)
चूंकि यह भी एक Omnidirectional माइक है जो हर तरफ से ऑडियो को रिकॉर्ड करता है तो यदि आप ऐसी जगह पर वीडियो शूट कर रहे हैं जहां बहुत शोरगुल है तो यह माइक आपके लिए अच्छा ऑप्शन नहीं है।
हालांकि इस माइक की ऑडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी बहुत अच्छी है लेकिन फिर भी इसमें थोड़ा बहुत बैकग्राउंड noise कैप्चर हो जाता है। इसीलिए यह माइक शोरगुल वाले वातावरण के लिए उपयुक्त नहीं है।
2. JBL Commercial CSLM20 Omnidirectional Lavalier Mic
JBL ने हाल ही में Lavalier collar Mic इंडस्ट्री में प्रवेश किया है। JBL Lavalier कॉलर माइक दो वेरिएंट में आता है। एक बैटरी पावर के साथ आता है दूसरा बिना बैटरी पावर के आता है।
अगर आप DSLR कैमरा या लैपटॉप/पीसी पर माइक का उपयोग करना चाहते हैं, तो बैटरी से चलने वाले माइक को ले सकते हैं वहीं स्मार्टफोन से रिकॉर्डिंग के लिए बिना बैटरी से चलने वाले माइक ले सकते हैं।
इस कॉलर माइक का रिव्यू करने पर, मैंने पाया की यह वास्तव में अच्छी और प्रीमियम क्वालिटी वाली ऑडियो रिकॉर्ड करता है। JBL का यह माइक 6-मीटर लम्बी कॉर्ड के साथ भी आता है, जो दूर से या एक्टिंग वाली रिकॉर्डिंग के लिए भी परफेक्ट है।
JBL Commercial CSLM20 Omnidirectional Lavalier Mic Specification:
- TRS एडाप्टर जैक
- 6 मीटर लंबी कॉर्ड केबल
- अच्छी Bass क्वालिटी
- बैटरी से चलने वाले और बिना-बैटरी से चलने वाले दोनों ऑप्शंस में अवेलेबल
- Omnidirectional माइक
- 6 महीने की वारंटी
Pros (खूबियां)
- 6 मीटर की सबसे लंबी कॉर्ड केबल
- बड़े स्टूडियो के लिए उपयुक्त जिन्हें लंबी केबल की आवश्यकता होती है
- अलग अलग तरह की डिवाइसेज से कनेक्ट करने के लिए TRS Adapter भी साथ में मिलता है
- बैटरी के पावर से चलने वाला माइक (सभी डिवाइस के साथ काम करता है)
Cons (कमियां)
- Noise cancellation का ऑप्शंस अवेलेबल नही।
Best Mic for YouTube Under 2000 – 3000
Fifine K669B Metal USB Microphone for PC | ||
MAONO AU-GM10 USB Condenser Microphone |
1. Fifine K669B Metal USB Microphone for PC
- Plug and play USB recording microphone
- सॉलिड मेटल कंस्ट्रक्शन बॉडी
- आसानी से एडजस्टेबल कंट्रोलर और स्टैंड
- मल्टीपल डिवाइस को सपोर्ट करता है
- क्लियर रिकार्डिंग क्वालिटी
- माइक्रोफोन वॉल्यूम कंट्रोल
- म्यूट बटन
- हेडफ़ोन आउट
- 5.9 फुट USB केबल
- ट्रायपॉड स्टैंड के साथ
- Cardioid पोलर पैटर्न कंडेंसर
- USB powered डिज़ाइन कंडेंसर माइक्रोफोन (इसलिए किसी बाहरी पॉवर सप्लाई की आवश्यकता नहीं है।)
Pros (खूबियां)
- सॉलिड मेटल कंस्ट्रक्शन बॉडी
- लगभग 6 फीट की लंबी कनेक्टर वायर
- ट्राइपॉड स्टैंड साथ में ही मिलता है।
- USB powered (इसलिए किसी बाहरी पॉवर सप्लाई की आवश्यकता नहीं है।)
- हेडफ़ोन आउट (हेडफोन भी कनेक्ट कर सकते है।)
Cons (कमियां)
- सिर्फ लैपटॉप/कंप्यूटर से ही कनेक्ट कर सकते हैं।
2. MAONO AU-GM10 USB Condenser Microphone
- डायरेक्ट प्लग एंड प्ले option (driver install करने की आवश्यकता नहीं है।)
- Windows, Mac OS, PS4, डेस्कटॉप, लैपटॉप और ऑल-इन-वन PC सभी PC ऑपरेटिंग सिस्टम और डिवाइसेस को सपोर्ट करता है।
- बेहतरीन साउंड क्वालिटी
- 10mm साइज़ का ट्रांसड्यूसर टाइप: इलेक्ट्रेट कंडेनसर
- पोलर पैटर्न : Cordioed
- फ्रीक्वेंसी रेंज: 100Hz~8KHz
- LED इंडिकेटर
- वॉल्यूम कंट्रोलर बटन + mute बटन
Pros (खूबियां)
- प्लग एंड प्ले
- Windows, Mac OS, PS4 सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है
- बेहतरीन साउंड क्वालिटी
- वॉल्यूम कंट्रोलर बटन
- बढ़िया noise reduction
Cons (कमियां)
- सिर्फ लैपटॉप/कंप्यूटर से ही कनेक्ट कर सकते
Best Mic for YouTube Under 3000 – 5000 (under 4000)
Fifine K670B USB Mic for PC | ||
Maono AU-A04 Microphone for Laptop/PC | ||
Maono AU-A03 | ||
Maono AU-A04TR |
1. Fifine K670B USB Mic for PC
Fifine K670B माइक laptop/ Desktop कम्प्यूटर से यूज़ करने के लिए एक बहुत ही अच्छा माइक है ( Best Mic For YouTube)। चूंकि यह माइक USB connector के साथ आता है इसीलिए इस माइक को केवल लैपटॉप और डेस्कटॉप के साथ ही उसे कर सकते हैं।
इस माइक की खास खूबी यह है की इस माइक में आप हेडफोन भी लगा सकते हैं, और अपनी ऑडियो रिकॉर्डिंग की क्वॉलिटी को सुन सकते हैं। ये माइक Podcasting, स्ट्रीमिंग, और VoiceOver जैसे यूट्यूब के कामों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
Fifine K670B USB Mic Specification
- यह एक Unidirectional माइक है। (Unidirectional Mic उन mic को कहते हैं जो माइक के टॉप पोजीशन की तरफ़ से ऑडियो को रिकॉर्ड करते हैं।)
- USB कनेक्टिविटी
- हेडफ़ोन भी कनेक्ट कर सकते है।
- कंट्रोल बटन
- Windows, Mac OS, Linux सभी आपरेटिंग सिस्टम के कम्प्यूटर के साथ सपोर्टेड
- स्टैंड सेटअप
- सॉलिड मेटल बॉडी
Pros (खूबियां)
- हाई क्वॉलिटी की ऑडियो रिकॉर्डिंग
- बिल्ट-इन हेडफोन जैक का ऑप्शन
- इंस्टॉल करने और यूज करने में आसान
- किसी भी सिस्टम और OS में सपोर्ट करता है
- डिसेंट Noise कैंसिलेशन
Cons (कमियां)
- USB कनेक्टर
- स्टैंड पर रखने वाला माइक है एक्शन वाली विडियो के लिए उपयुक्त नहीं।
- स्मार्टफोन और DSLR के लिए सपोर्टेड नहीं
2. Maono AU-A04 Microphone for Laptop/PC
ये माइक उन यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए बहुत ही अच्छा है जो माइक को अपने लैपटॉप / पीसी के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं और स्ट्रीमिंग, गेमिंग, पॉडकास्ट, Voiceover ऑन एनिमेशन, या इसी तरह के काम करते हैं।
best for : पॉडकास्ट, वॉयस-ओवर, लाइव स्ट्रीम, इंडोर सिंगिंग
USB कनेक्टर माइक केवल डेस्कटॉप और लैपटॉप के साथ सपोर्टेड
ये माइक लैपटॉप या डेस्कटॉप के साथ Windows, Mac OS, Linux जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। यह माइक USB जैक के साथ आता है, इसलिए आप इस माइक को सीधे DSLR camera या स्मार्टफोन से कनेक्ट नहीं कर सकते। बेहतर होगा कि आप DSLR Camera के लिए ऊपर दिए गए रोड माइक में से किसी को भी ले लें।
Maono AU-A04 Microphone Specification
- यह भी एक Unidirectional माइक है।
- USB कनेक्टर
- किसी भी PC के साथ सपोर्टेड
- पॉप फ़िल्टर और विंडस्क्रीन भी साथ में ही मिलती है।
- गेमिंग, Podcast या सिंगिंग के लिए बेस्ट
- Windows, Mac OS, Linux जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सपोर्टेड
Pros (खूबियां)
- अच्छी ऑडियो क्वालिटी
- Noise Cancellation
- किसी भी ओपरेटिंग सिस्टम के साथ सपोर्टेड
- टेबल पर इंस्टॉल करना आसान
- एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए पोर्टेबल
Cons (कमियां)
- इंस्टॉल करने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है
इस माइक के दूसरे वेरिएंट भी आते हैं
अगर आपको यूएसबी केबल की जगह 3.5mm ऑडियो जैक कनेक्टर चाहिए तो आप Maono AU-A03 मॉडल भी ले सकते हैं। ये मॉडल स्मार्टफोन और DSLR Camera के लिए परफेक्ट ऑप्शन है
3. Maono AU-A03
लेकीन ये माइक केवल टेबल पर ही इंस्टॉल होता है अगर आप अपनी टेबल पर ये माइक नहीं लगाना चाहते हैं तो आप इसी का ट्राइपॉड वाले ऑप्शन को भी देख सकते हैं।
4. Maono AU-A04TR
Best Mic for YouTube under 5000 – 10000
Rode VMGO Video Mic for DSLR | ||
RODE VideoMicro | ||
Blue Yeti USB Mic |
1. Rode VMGO Video Mic for DSLR
अगर आपके पास DSLR के साथ इनडोर स्टूडियो है तो ये माइक आपके लिए परफेक्ट होगा। आप इस माइक को अपने DSLR कैमरे से कनेक्ट कर सकते हैं। Rode VMGO माइक यूट्यूब रिकॉर्डिंग के लिए एक बहुत ही अच्छा माइक है।
Best Mic For DSLR Camera
Rode अपने आप में दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित माइक्रोफोन ब्रांड है। वे अपनी अच्छी क्वॉलिटी की ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं। यह बहुत लोकप्रिय माइक में से एक है, ज्यादातर यूट्यूबर्स इस माइक का इस्तेमाल अपने इनडोर स्टूडियो सेटअप के लिए करता है।
Rode VMGO Video Mic Specification
- यह भी एक Unidirectional माइक है जो माइक के टॉप पोजीशन से ऑडियो रिकार्ड करता है।
- 3.5mm जैक कनेक्टर (ज्यादातर डिवाइसेज में सपोर्टेड)
- अलग से पॉवर सप्लाई की जरूरत नहीं
- 100Hz-16KHz की फ्रिक्वेंसी
- विंडशील्ड के साथ आता है।
Pros (खूबियां)
- बैटरी की जरुरत नहीं
- इस्तेमाल करने में आसान और आसानी से configure कर सकते है
- indoor और outdoor दोनो तरह की कंडीशन के लिए उपयुक्त
- डिसेंट noise कैंसिलेशन
- पैसा वसूल प्रोडक्ट
cons (कमियां)
- केबल की लंबाई कम है। (अन्य डिवाइसेज के साथ यूज करने के मामले में
इस माइक के भी अन्य वेरिएंट उपलब्ध है जिन्हे आप ले सकते हैं। जो बिलकुल इसी तरह के फीचर के साथ आते हैं। जैसे
2. RODE Video Micro
3. Blue Yeti USB Mic for podcasting (only for PC)
अगर आप एक प्रोफेशनल क्रिएटर है, तो Blue Yeti का ये माइक आपके लिए बेस्ट होगा ( Best Mic For YouTube) । यह Mic विशेष रूप से पॉडकास्ट, वॉयस ओवर, लाइव स्ट्रीमिंग और YouTube के लिए डिज़ाइन किया गया है। लगभग हर स्ट्रीमर इस माइक का इस्तेमाल करता है, जो आपने उनकी वीडियो में देखा भी होगा।
Best For : वॉयस ओवर, लाइव स्ट्रीम, सिंगिग, इंटरव्यू
USB माइक, सिर्फ लैपटॉप और डेस्कटॉप के साथ सपोर्टेड
ये माइक DSLR कैमरे के लिए उपयुक्त नहीं है।
ये माइक DSLR कैमरे के लिए नहीं है, क्योंकि यह अपने USB जैक से पॉवर को यूज करता है। लेकिन आप इस माइक की वॉयस रिकॉर्डिंग को अपने DSLR कैमरे से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में साइक्रोनाइज कर सकते हैं। यह एक ऑलराउंडर (पोलर पैटर्न वाला) माइक है। तो आप इस माइक का उपयोग या तो Unidirectional, Omnidirectional या Bidirectional किसी भी तरह के ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए कर सकते हैं।
आपको इसकी ऑडियो क्वालिटी के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। क्योंकि इस माइक की ऑडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी बहुत ही अच्छी है और मेरा मानना है कि इस माइक में ज्यादा पॉवरफुल और क्लियर ऑडियो बनाने की क्षमता है।
Blue Yeti USB Mic Specification
- Unidirectional, Omnidirectional और Bidirectional हर तरह से ऑडियो रिकार्ड करता है।
- USB जैक कनेक्टर
- ऑडियो कंट्रोलर बटन
- नाइस कैंसिलेशन
- पॉप फिल्टर
Pros (खूबियां)
- बेस्ट ऑडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी
- स्टैंड के साथ आता है तो इंस्टॉल करने और यूज करने में आसान
- इनडोर स्टूडियो के लिए सबसे बेस्ट
- अलग अलग तरीके के बहुत सारे रिकॉर्डिंग ऑप्शन
- रिकॉर्डिंग की सेंसेटिविटी को एडजस्ट करने के लिए कंट्रोलर बटन
- फ्लैक्सिबल और किसी भी दिशा में घुमाने में आसान (इस्तेमाल करने में आसान)
- कोई ऑडियो लेटेंसी नहीं।
Cons (कमियां)
- वजन थोड़ा ज्यादा
All Over Best Mic for YouTube in India 2024
1. Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser Mic for Smartphone, PC DSLR
2. Fifine K669B Metal USB Microphone for PC
3. Maono AU-A04 for Laptop/PC
4. FIFINE K670B USB Mic for PC
5. Rode VMGO Video Mic for DSLR
6. Blue Yeti USB Mic for podcasting (only PC) Unidirectional, Omnidirectional
FAQ About Best Mic for YouTube Creators
Q. YouTube वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा Mic कैसे चुनें? | How to choose the Best Mic for YouTube Videos?
Ans : YouTube वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा Mic कैसे चुनें यह आपके काम और बजट पर डिपेंड करता है। यह काफी हद तक आपके द्वारा बनाए जा रहे वीडियो के टाइप या स्टाइल पर निर्भर करता है।
यदि आप पहले वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद अलग से ऑडियो रिकार्डिंग या स्क्रीन रिकॉर्डिंग या वॉयसओवर का काम कर रहे हैं, तो आपके लिए USB या XLR Studio Mic सबसे अच्छा काम करेगा।
वहीं Lavalier Mic ज्यादातर एक्शन टाइप की Videos उपयुक्त होते हैं जहाँ Mic को आपके साथ साथ move करना होता है। इसमें आपको इस बारे में चिंता नहीं करनी पड़ती कि आप माइक के कितने करीब हैं – बस उन्हें अपने कॉलर पर क्लिप करें और रिकॉर्डिंग शुरू करें।
Shotgun Mic रन-एंड-गन स्टाइल वीडियो, व्लॉगिंग और सिट-डाउन इंटरव्यू-स्टाइल शॉट्स के लिए सही होते हैं।
चूंकि कई अलग-अलग प्रकार के वीडियो हैं, और अलग-अलग टाइप के माइक्रोफ़ोन हैं जो उन्हें रिकॉर्ड करने के लिए अच्छी तरह से काम करते हैं, इसलिए हमने जरूरत के आधार पर हमारे पसंदीदा यूट्यूब माइक को हाइलाइट किया है ताकि आप आसानी से ढूंढ सकें कि आपके लिए सबसे अच्छा Mic कौन सा होगा।
Q. YouTube Videos के लिए यूज होने वाले Mic कितने प्रकार के होते हैं?
Ans : YouTube Videos के लिए यूज होने वाले माइक निम्न प्रकार के होते हैं जैसे:-
USB Connector Mic : USB Connector Mic वे माइक होते हैं जिनमें यूएसबी कनेक्टर दिया होता है इस प्रकार के माइक को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं इसीलिए इस प्रकार के माईक को सिर्फ स्टूडियो में ही यूज किया जा सकता है। इस प्रकार के माईक स्क्रीन रिकार्डिंग, वाइस ओवर, इंटरव्यूज आदि के लिए उपयुक्त होते हैं।
XLR Mic : XLR Mic एक एनालॉग Mic होते है जो XLR केबल के माध्यम से रिकॉर्डिंग डिवाइस से कनेक्ट होते है। इस प्रकार के माईक को भी आप सिर्फ स्टूडियो में ही यूज कर सकते है। ये माईक स्क्रीन रिकार्डिंग, वाइस ओवर, इंटरव्यूज आदि के लिए उपयुक्त होते हैं।
Lavalier Mic : Lavalier माइक ज्यादातर मोबाइल DSLR Camera आदि डिवाइसेस के साथ यूज करने के लिए उपयुक्त होते है। Lavalier माइक एक्शन टाइप की videos उपयुक्त होते हैं जहाँ Mic को आपके साथ साथ move करना होता है। इसमें आपको इस बारे में चिंता नहीं करनी पड़ती कि आप माइक के कितने करीब हैं – बस उन्हें अपने कॉलर पर क्लिप करें और रिकॉर्डिंग शुरू करें।
Shotgun Mic : Shotgun mic (शॉटगन माइक) का नाम माइक्रोफ़ोन कार्ट्रिज के सामने लंबी, स्लॉटेड ट्यूब के लिए रखा गया है जो इसे शॉटगन जैसा बनाता है। इसकी इस ट्यूब के कारण ये mic के सामने से आने वाली आवाज पर फोकस करता है और माइक के लगभग 30 डिग्री से अधिक की ओर से आने वाली आवाज़ों को रिजेक्ट करने में मदद करता है। जिससे रिकॉर्डिंग में noise कम आती है।
रिकार्डिंग types के हिसाब से YouTube Videos के लिए यूज होने वाले माइक तीन प्रकार के होते हैं।
Unidirectional Mic : Unidirectional माइक वे माइक होते हैं जो माइक के हेड की ही तरफ से ऑडियो को रिकॉर्ड करता है।
Bidirectional Mic : ये वो माइक होते है जो दो साइड से ऑडियो को रिकॉर्ड करते है।
Omnidirectional Mic : Omnidirectional माइक हर तरह से ऑडियो को रिकॉर्ड करता है। इसीलिए रिकार्डिंग क्वालिटी के हिसाब से ये माइक बेस्ट होते हैं लेकिन इन mic की प्रॉब्लम ये होती है की हर तरफ से ऑडियो को रिकॉर्ड करने के कारण प्रायः इनकी रिकॉर्डिंग क्वालिटी में शोरगुल भी बहुत होता है।
Q. YouTube Video के लिए सबसे अच्छा माइक्रोफ़ोन ब्रांड कौन सा है? Which is the best Microphone brand for YouTube videos?
Ans : यहां कुछ पॉपुलर ब्रांड दिए गए हैं जिनके माइक को आप YouTube वीडियो में यूज कर सकते हैं।
1. Rode
2. Maono
3. Blue Yeti
4. Boya
5. JBL
Q. स्मार्टफोन से YouTube वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा माइक कौन सा है? | Best Mic for Smartphone
Q. DSLR कैमरे के साथ इस्तेमाल करने के लिए कौन सा Mic बेस्ट रहेगा? Which is the Best Mic for DSLR?
Ans : DSLR कैमरे के साथ इस्तेमाल करने के लिए आप नीचे दिए गए Mic में से अपने बजट के हिसाब से किसी भी एक को चुन सकते हैं :
Boya BY M1 (Under Rs.1000)
Rode VMGO Video Mic for DSLR (Under Rs. 5000 – 10000)
Rode Video micro
Rode wireless go (Under Rs. 27000)
Q. VoiceOver और Podcast के लिए सबसे अच्छा माइक कौन सा है? | Which is the Best Mic for VoiceOver and Podcast?
Ans: VoiceOver और Podcast के लिए आप नीचे दिए गए Mic में से किसी भी एक को ले सकते हैं :
Boya BYM1 (very cheap and popular)
Fifine K670B USB Mic for PC (Best for voice over)
Blue Yeti for PC (Best for voice over)
Q. क्या DSLR कैमरा यूएसबी माइक को सपोर्ट करता है?
Ans : नहीं, डीएसएलआर (DSLR) यूएसबी (USB माइक का सपोर्ट नहीं करता है। इस माइक को 3.5 mm जैक में बदलने के लिए आपको कुछ कनवर्टर की जरूरत होती है जो DSLR कैमरे को सपोर्ट करते हैं। DSLR कैमरे से रिकॉर्डिंग के लिए, मेरा सुझाव है कि आप किसी भी 3.5 mm जैक कनेक्टर वाले माइक के साथ जाएं। यूएसबी कनेक्टर वाले माइक केवल लैपटॉप और डेस्कटॉप रिकॉर्डिंग के साथ सबसे उपयुक्त होते है।
Q. मैं अपनी रिकॉर्डिंग की ऑडियो की क्वॉलिटी को कैसे सुधार सकता हूं?
Ans : आप ऑडेसिटी सॉफ़्टवेयर टूल का उपयोग करके अपनी ऑडियो की क्वालिटी को इंप्रूव कर सकते हैं। यह एक फ्री और ओपन सोर्स टूल है। आप अपनी रिकॉर्ड की गई ध्वनि के Bass और अन्य फीचर्स को आसानी से सेट कर सकते हैं और अपनी ऑडियो क्वालिटी को इंप्रूव कर सकते हैं।
Conclusion : Best Mic for YouTube in India
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको 500 रूपए से लेकर ऊपर तक की रेंज के बेस्ट माइक के बारे में बताया और ये भी बताया कि काम और जरुरत के हिसाब से कौन सा माइक परफेक्ट होगा।उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको यह जानने में कुछ मदद मिली होगी की बजट और जरुरत के हिसाब से YouTube के लिए बेस्ट माइक (Best Mic for YouTube) कौन सा रहेगा।