YouTube Video Viral Kaise Kare? / यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें?
बहुत सारे ऐसे YouTuber मिल जाते है, जो की अपने YouTube चैनल पर अच्छा-खासा मेहनत कर रहे हैं लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद भी उनके YouTube चैनल पर कुछ खास Growth देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में एक नया YouTuber हमेशा सोचता रहता है कि आखिर वह ऐसा क्या करे की उसका यूट्यूब वीडियो वायरल हो जाए।
दोस्तों आपने भी YouTube पर ऐसे बहुत सारे Video देखे होंगे जिनमें बताया जाता है कि अगर आप उनके बताए हुए तरीकों को इस्तेमाल करते हो तो आप का वीडियो पक्का वायरल हो जाएगा।
लेकिन उन सभी लोगों से हटकर हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिसे अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो शुरुआती समय में भले ही आपको उतनी सफलता ना मिले लेकिन जैसे जैसे आप काम करते जाएंगे वैसे वैसे ही आपका यूट्यूब वीडियो भी वायरल होना शुरू हो जाएगा।
इसीलिए अगर आप सच में एक सफल YouTuber बनना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा। क्योंकि इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों को मैंने खुद अपने YouTube Channel पर इस्तेमाल किया है और आज के समय में मेरे YouTube Channel पर 7 लाख से भी अधिक Subscriber हैं।
इसके अलावा मेरे वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में बताए गए सारे तरीकों को अच्छे से पढ़िएगा और उन्हें अपने YouTube Channel पर Apply कीजिएगा तो आपको भी अपने YouTube Channel पर सफलता मिल सकती है। तो चलिए इन तरीकों को अच्छे से समझते हैं।
- अपने इंटरेस्ट और यूजर की डिमांड के हिसाब से अच्छा सा Topic ढूंढे
- Trending Topic पर वीडियो बनाएं
- High-Quality वीडियो बनाएं
- Viewer की समस्या को समझें
- वीडियो की शूटिंग, एडिटिंग, Voice Over अच्छे से करें
- Attractive Thumbnail बनाएं
- Engaging Content बनाएं
- यूट्यूब Short पर वीडियो बनाएं
- Audience Retention का ध्यान रखें
- Title को Unique बनाएं
- Attractive Hook का प्रयोग करें
- Hook का वादा पूरा करें
- TubeBuddy App का इस्तेमाल करें
- वीडियो से रिलेटिव #Hashtag को यूज करें
- वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से EDIT करें
- समझाने के लिए Example का उपयोग करें
- व्यूअर्स से Like, Comment, Share और Subscribe करने के लिए कहें
- Social Media पर शेयर करें
- वीडियो में I Button और End Screen का जरुर इस्तेमाल करें
- Consistency बनाए रखें
- अन्य Youtubers और सेलिब्रिटीज के साथ Collaboration करें
- धैर्य बनाए रखें
तो आइए अब इन सारे तरीकों के बारे में डिटेल में जानते हैं
1. अपने इंटरेस्ट और यूजर की डिमांड के हिसाब से अच्छा सा Topic ढूंढे
दोस्तों जब भी हम लोग कोई भी यूट्यूब चैनल बनाने की सोचते हैं तो सबसे पहली हमें ये सोचना होता है की किस Topic पर वीडियो बनाई जाएं जिसमें हमें ज्यादा View मिले और हमारी वीडियो वायरल हो जाए
इसके अलावा आप को ये भी देखना होता है कि इसमें आप उस टॉपिक पर कितने Interested हैं। ऐसा इसलिए क्योंकी जब आप अपने Interested Topic पर वीडियो बनाते हो तो उसको बनाने में कभी भी बोर नहीं होते हो और लंबे समय तक उस टॉपिक पर अच्छे से काम कर सकते हो।
इसीलिए एक अच्छी वीडियो बनाने के लिए जो की आसानी से Viral हो जाए आपको एक अच्छा टॉपिक ढूंढना होगा जिसपर आप एक वायरल हो सकने वाली वीडियो बना सकें।
2. Trending Topic पर Video बनाएं
किसी भी Social Media पर Video को Viral करने का बिलकुल एक महत्वपूर्ण स्टेप है की आप Trending Topic पर Video बनाएं, आज के समय में लगभग सारे पॉपुलर Youtuber ज्यादातर Trending Topic पर ही Videos बनाते हैं।
इसलिए मैं Personally सभी छोटे बड़े YouTuber को सलाह दूंगा, की आप जब भी Video बनाएं किसी ना किसी Trending Topic पर ही बनाएं।
अब आपको यह लग रहा होगा, की आखिर Trending Topic पर Video बनाने से क्या होगा तो हम आपको बता दें की जब भी कोई Keyword Trend करता है, तो उसके बारे में बहुत सारे लोग पहले से जानने के लिए तैयार रहते हैं।
लेकिन क्योंकि Trending Topic नया नया होता है, इसलिए YouTube पर उसके बारे में कम Videos मौजूद रहते हैं, ऐसे में अगर आप जल्दी से जल्दी उस Trending Topic पर Video को बना देते हैं, तो आपके Video को खुद YouTube उन लोगों तक पहुंचाता है।
Trending Topic पर Video बनाने का Power को समझे
आप तो जानते हैं, की हमारे देश में कुछ समय पहले Animal Movie काफी Trending पर पर चल रही थी, उस वक्त हर कोई उसकी चर्चा कर रहा था, इसी टॉपिक का फायदा उठाकर कई YouTuber ने अपने YouTube Channel पर The Animal Movie के टॉपिक पर Video Upload किए।
आपको बता दे की ट्रेंडिंग टॉपिक होने के कारण इनमे से बहुत सारे Youtubers के Video Viral हुए थे। ऐसे बहुत सारे YouTuber हैं, जो इस Animal Movie पर Video को बनाकर करोड़ो का Views प्राप्त कर चुके हैं। Youtube Video Viral Kaise Kare
इसलिए अगर आप भी अपने Video को Viral करना चाहते हैं, तो आप हमेशा Trending Topic पर ही Video को बनाया करें।
दोस्तों कृपया ध्यान दें – क्या आप जानना चाहते हैं की अपने YouTube Channel को जल्दी से ग्रो कैसे करें? तो इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके को देख सकते हैं। इसमें हमने अपने YouTube channel को जल्दी से ग्रो करने के अच्छे अच्छे तरीके बताए हैं। जिन्हे यूज करके आप अपने यूट्यूब चैनल को आसानी से ग्रो कर सकते हैं।
3. High-Quality Video बनाएं
इसे भी देखें :-
YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024)
अपनी YouTube Video को Viral करने के लिए यह बहुत जरुरी है, की आप अपने YouTube Video को High Quality में बनाएं, अब High Quality का मतलब सिर्फ यह नहीं है की आपका Video HD में होना चाहिए, बल्कि इसका मतलब यह भी है की आप जिस Topic पर भी Video बनाएं उसे पहले अच्छी तरह से Research कर लें।
हमें मालूम है की आप में से अधिकतर लोगों को यह मालूम नहीं होगा, की आखिर High Quality Content का मतलब क्या होता है, और आखिर किस तरह से हम एक Quality Videos को बना सकते हैं।
तो चलिए अब हम आपको यहां नीचे कुछ Steps में बता ही देते हैं की आखिर किस तरह आप अपने YouTube के लिए High Quality Content को बना सकते हैं। Youtube Video Viral Kaise Kare
Research कीजिए
YouTube के लिए Quality Content बनाने का सबसे पहला कदम यही है की आप जिस भी Topic पर Video बनाएं उस Topic के बारे में पहले खुद से अच्छी तरह से Research कर लें, रिसर्च करते समय आप अपने Topic को YouTube पर Search करके बाकी लोगों के Videos को जरुर देख लें।
इसके बाद कोशिश करें की आपकी Research उन लोगों से बेहतर हो, अगर उन्होंने अपने Video में किसी Point को छोड़ दिया है, तो उसे आप अपने Video में Cover करें।
बढ़िया सा Script कैसे लिखें?
आप अपने Video में जिस शब्द को बोलने वाले होते हैं, उसे हम Script कहते हैं। आज के समय में अपने Video को Viral करने के लिए और YouTube के लिए एक High Quality Content को बनाने के लिए यह बहुत जरुरी है की आप अपने Video की Scripting काफी अच्छे से करें।
Script लिखते समय आपको उन्हीं शब्द का Use करना है जिसे कोई व्यक्ति बड़े ही आसानी में समझ जाए, इसके अलावा अगर आप अपने Script को मजाकिया अंदाज में लिखते हैं तो इससे आपका Audience Retention भी अच्छा हो जाता है। इसका मतलब यह है कि लोग आपके Video को अधिक समय तक देखते हैं, जिससे YouTube आपके Videos को ज्यादा Reach देता हैं।
यहां पर हम आपसे एक बात और कहना चाहते हैं की आज के समय में आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिलेंगे जो कहते हैं की आप अपने YouTube Video का Script ChatGPT या दूसरे AI Tool से लिखवा सकते हैं। यकीन मानिए जब आप AI Tool के जरिए किसी Script को लिखवाते हैं तो AI YouTube Script लिखने के लिए ऐसे ऐसे शब्द का चुनाव करता है जिसे Real Life में कम ही यूज किया जाता है।
उदाहरण के लिए आप जब हमने ChatGPT से पूछा की मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं, तो ChatGPT मुझे कुछ इस तरह से Reply दिया
ChatGpt का जवाब
”आप सामाजिक मीडिया प्लेटफॉर्मों जैसे TikTok, Instagram और Facebook पर वीडियो बना सकते हैं और वे वीडियो वायरल होने पर आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने वीडियो को रुचिकर और अपीलिंग बनाने की कोशिश करनी होगी ताकि आपके वीडियो को अधिकांश लोग देखें।”
अब दोस्तों, अगर इसी Paragraph को अगर कोई इंसान लिखता तो वो कुछ इस प्रकार होता।
अगर आपको मोबाइल से पैसे कमाना है, तो आप Social Media Platform जैसे Instagram, Facebook और YouTube पर अपना खुद का Videos बनाने की शुरुआत कर सकते हैं, सोशल मीडिया पर Video को बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना Interest देखना है।
अब यहां पर आप देख सकते हैं, की ChatGPT और एक व्यक्ति के द्वारा लिखे गए Content में कितना बड़ा फर्क है, यहां आप साफ साफ देख सकते हैं की AI किसी Paragraph को लिखने में ऐसे शब्दों को इस्तेमाल करते हैं, जिसे Real Life में बहुत कम ही लोग Use करते हैं। Youtube Video Viral Kaise Kare
नोट कीजिए – अगर आपको अपने YouTube Video को Viral करना है, तो आज से ही आप AI से Script बिल्कुल मत लिखवाना।
4. Viewer की समस्या को समझें
अगर आप अपने वीडियो में Viewer की किसी समस्या का समाधान कर रहे हैं, तो आपको पहले उस समस्या को अच्छे से समझना बहुत जरूरी है। क्योंकि जब तक आप समस्या हो अच्छे से समझेंगे नहीं, तो उसका समाधान भी उतने अच्छे से नहीं दे पाएंगे।
अगर आप समस्या को अच्छे से समझकर Video बनायेंगे, तो इसका आपको बहुत फायदा मिलेगा क्योंकि जब आप यूजर की समस्या का समाधान उसके सामने पेश करते हैं, तो
यूजर भी आपकी video देखने को उत्सुक रहते हैं और जब उसकी समस्या अच्छे से Solve हो जाती है, तो वह आपके वीडियो को अन्य के लोगों के पास शेयर भी करता है और Video Viral करने के लिए Video का शेयर होना बहुत जरूरी होता है।
5. Video की शूटिंग, एडिटिंग, Voice Over अच्छे से करें
जब आप अपने Videos के लिए एक अच्छा Script लिख देते हैं, तो इसके बाद आपको अपने Videos को अच्छे तरीके से शूटिंग कर लेना हैं, अगर आपके पास 1 से ज्यादा कैमरा है, तो आप अपने Videos को अलग अलग Angle से Shoot कर सकते हैं।
जैसा की Josh Talk के Videos में होता हैं, अब दोस्तों जब आप अपने Video को अच्छे तरीके से शूटिंग कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको अपने Video की अच्छे तरह से एडिटिंग कर लेना है।
Video Edit करने के अलावा आपको अपने Video की Sound Quality पर भी खास ध्यान देना होगा, तो दोस्तों इन सारे Steps को Follow करके आप YouTube के लिए एक High Quality Content को बना सकते हैं।
6. Attrective Thumbnail बनाएं
आपको अपने YouTube Video के Thumbnail का अच्छे सा बनाना है और Thumbnail को इस प्रकार बनाना है कि कोई भी यूजर आप के वीडियो पर एक बार जरूर क्लिक करे।
अगर आप YouTube Thumbnail बनाने वाली किसी एप्लीकेशन को नहीं जानते हैं, जिससे आप अच्छी YouTube Thumbnail बना सकते हैं तो आपको बता दें कि आप Polish – Photo Editor Pro को इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे हम Personally इस्तेमाल करते हैं।
Polish – Photo Editor Pro एक काफी अच्छी ग्राफिक डिजाइनिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने यूट्यूब के लिए Thumbnail भी आसानी से बना सकते हैं।
इसमें आपको पहले से ही कुछ Template मिल जाते है, जिसमें आप बिना किसी ज्यादा मेहनत के एक अच्छा थंबनेल बना सकता है, इसके अलावा आप Thumbnail बनाने के लिए Picsart का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यह दोनों ही एप YouTube Video के Thumbnail बनाने के लिए काफी लोकप्रिय टूल है। अब चलिए जानते हैं कि आपको अपना YouTube का Thumbnail किस प्रकार बनाना चाहिए। चलिए एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं।
मान लीजिए की अगर आप Vlog Video बनाते है तो आप अपने YouTube Thumbnail में कुछ शॉकिंग चीज डाल सकते हो, जैसे की
यह मेरे साथ क्या हो गया
भाई मैंने ये क्या कर दिया।मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।
अगर आप अपने YouTube Thumbnail में इन प्रकार के चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का चांस ज्यादा हो जाता है, कि कोई भी यूजर आपके वीडियो को एक बार क्लिक करके जरूर देखेगा। Youtube Video Viral Kaise Kare
ठीक इसी प्रकार आप जिस भी Category से संबंधित वीडियो बनाने जा रहे हैं, तो उसमें पहले से ही मौजूद जो भी बड़े YouTuber है, उनके वीडियो को देखकर एक बार जरूर समझे की Clickable Thumbnail किस प्रकार बनाया जाता है।
इसीलिए YouTube Video को बनाने के बाद आपको एक अच्छा Thumbnail और साफ सुथरा Thumbnail बनाना है, जिसपर लोग क्लिक करके आपके वीडियो को देखे।
7. Engaging Content बनाएं
किसी भी वीडियो को Viral होने में सबसे जरूरी होता है कि Viewers उस वीडियो को अंत तक देखें और लोगों उसे शेयर करें। इसलिए आप जब भी वीडियो बनाएं, तो हमेशा Engaging Content ही बनाएं ताकि यूजर्स उसे वीडियो को अंत तक देखें और अन्य लोगों को Share भी करें।
8. Short Video बनाएं
दोस्तों अगर आपको अपने YouTube Video Viral करना है तो एक बढ़िया तरीका है की आप YouTube Short वीडियो बनाएं। Youtube Short Video बड़ी ही आसानी से बहुत ज्यादा Viral होती हैं। और आजकल यूजर इन्हे देखना भी खूब पसंद करते हैं। इसीलिए अगर आप अपने YouTube Video Viral करना है तो तो आप YouTube par Short Video जरूर बनाएं। Youtube Video Viral Kaise Kare
इसे भी देखें :- Youtube पर Video Upload कैसे करें, जानें वीडियो अपलोड करने का सही तरीका और सही समय (2024)
9. Audience Retention का ध्यान रखें
Audience Retention एक YouTube Video का बहुत ही ज्यादा ध्यान देने वाला प्वाइंट है, जब भी कोई YouTuber अपना वीडियो बनाता है तो वह अधिकतर ध्यान अपना Title, Tags इत्यादि जैसे चीजों पर देता है लेकिन वह Audience Retention के ऊपर काफी कम ध्यान दे पाता हैं।
ऐसे में आपको बता दें कि आपको भी Audience Retention का ध्यान काफी अच्छे से रखना चाहिए क्योंकी यह वीडियो वायरल करने का सबसे अच्छा तरीका है, ऐसे में जिन लोगों को समझ में नही आ रहा है की आखिर यह Audience Retention क्या है?
उनको बता दूं कि जब भी आप अपना YouTube Channel पर कोई भी वीडियो को अपलोड करते हैं तो Average User उस वीडियो को कितने समय तक देखता है उसी को हम Audience Retention कहते हैं।
मान लीजिए अगर आप का वीडियो 2 मिनट का है और अधिकतर यूजर आपके वीडियो को 1 मिनट तक देख रहा है तो आपका ऑडियंस रिटेंशन 50 परसेंट का हो जाता है। Youtube Video Viral Kaise Kare
10. Attrective Title बनाएं
आपको जितना हो सके उतना ही Title को साफ सुथरा और Unique बनाना चाहिए, इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है की आप अपने टाइटल को लंबा लिखें। आपको अपने टाइटल को छोटा और एकदम अच्छा लिखना हैं, जिसे देखते ही लोग आपके Video पर क्लिक करे।
जैसा की मैंने आपको नीचे एक उदाहरण के द्वारा समझाया है की अगर आप नीचे दिए उदाहरण के जैसे अपना टाइटल रखते है तो आपके Video पर यूजर ज्यादा से ज्यादा क्लिक करेंगे, जिससे आपके Video का वायरल होने की संभावना काफी बढ़ जाती हैं।
उदाहरण से समझिए
यह मेरे साथ क्या हो गया
भाई मैंने क्या कर दिया।
मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।
जैसा की मैंने एक Video लगाया हैं, जिसके Thumbnail और टाइटल में लिखा है की “मनोज के साथ Popat हो गया” अब जो भी लोग मनोज जी को जानते है, वह एक बार जरुर सोचेंगे की आखिर मनोज के साथ क्या पोपट हो गया है।
जिससे Video पर क्लिक करने के ज्यादा चांस होने लगता हैं, जिससे YouTube के पास यह Signal जाता है की Video अच्छा है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग Video पर क्लिक कर रहे हैं, जिससे आपका Video और अधिक तेजी से वायरल होने लगता हैं।
इस प्रकार के Thumbnail और Title पर आपको अधिक से अधिक क्लिक मिलता हैं, जिससे आपको इसी प्रकार के टाइटल और थंबनेल का इस्तेमाल करना चाहिए। Youtube Video Viral Kaise Kare
11. Attractive Hook का प्रयोग करें
एक बात आपको अच्छे से समझ में आनी चाहिए कि आज का युग Technology का है और बहुत Fast भी है। इसलिए यदि किसी Video के शुरुआत में 20 से 30 सेकंड के अंदर कुछ Attractive नहीं मिलता है, तो Users उस Video को छोड़कर दूसरे वीडियो पर चले जाते हैं। इसलिए आप जब भी अपना Video बनाए तो उसमें शुरुआत के 20 से 30 सेकंड में Attractive Hook का इस्तेमाल जरूर करें। इससे यूजर्स आपके वीडियो अंत तक देखने के लिए आकर्षित होगा।
Hook किसी भी YouTube वीडियो के शुरुआती 30 सेकेंड को कहते हैं। जब यूजर किसी Video को देखना शुरु करता है तो शुरूआत के 20- 30 सेकेंड में ही आपको यूजर के अटेंशन को खींचना होता है ताकि वो आपकी video को पूरा देखे इसके लिए शुरूआत के 20 से 30 सेकेंड में ही आपको video में कुछ ऐसी बात कहनी होती है जिससे यूजर आपकी वीडियो को पूरा देखने के लिए अट्रैक्ट हो जाए।
इसके लिए आप वीडियो के शुरूआत में ही यूजर को ये बता सकते हैं की वीडियो में उसे क्या क्या जानकारी मिलेगी। जो उसे वीडियो के अंत तक बांधे रखेगी।
ज्यादातर Content Creator इस चीज को अनदेखा कर देते हैं। जिसके कारण उनका वीडियो Viral नही होता है, लेकिन आज से आप ऐसी गलती दोबारा ना करें। अपने वीडियो को शुरुआत से ही Attractive बनाए। Youtube Video Viral Kaise Kare
इन्हे भी देखें :-
YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024)
12. Hook का वादा पूरा करें
शुरुआत के Hook में जो वादा आप Users करते हैं, तो Video में पूरा जरूर करें। क्योंकी उसी को देखने के लिए Users वीडियो पर रुकते हैं और जब आप वीडियो में अपने वादे को पूरा करते हैं, तो इससे यूजर्स का विश्वास आप पर बढ़ता है। Hook के अनुसार ही वीडियो का Thumbnail बनाएं। वीडियो के Thumbnail पर आप ज्यादा समय दे सकते हैं क्योंकि यह वीडियो को Attractive बनाता है।
13. TubeBuddy App को इस्तेमाल करें
Tube Buddy एक बहुत बढ़िया ऐप है जिसका इस्तेमाल हर YouTuber को जरुर करना चाहिए। Tube Buddy एक बहुत अच्छा टूल हैं, जिसमे आपको Thumbnail, Title, Tags के अलावा बहुत सारे चीजों से सम्बंधित सलाह मिल जाती है, जिसे अगर आप अपनाते है तो आपका Video भी आसानी से Viral हो जाता है।
यह Tube Buddy टूल आपको ऐप के साथ साथ वेबसाइट के रूप में भी मिल जाता है, जिससे अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो आप इसके वेबसाइट वाला टूल इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसी कारण यह ऐप काफी बढ़िया और हम खुद इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं।
इसके साथ ही इस ऐप में आपको Free के साथ ही Paid Plan भी मिल जाता हैं, अगर आपके पास पैसे हैं तो आप इनके Paid Version का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आपके इनके फ्री टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकी फ्री में ही आपका काम काफी बढ़िया से चल जाएगा।
14. Video से रिलेटिव #Hashtag को यूज करें
Video की Reach बढ़ाने के लिए Hashtag बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वीडियो को बहुत से लोगों तक पहुंचाने के लिए Hashtag शानदार तरीका है। इसलिए आप जब भी अपने YouTube Channel पर कोई Video अपलोड करें, तो वीडियो से Relative #Hashtag को भी जरुर लगाएं। इससे होगा यह कि YouTube में जब कोई किसी टॉपिक को Search करेगा तो #Hashtag से संबंधित रिजल्ट में आपका वीडियो भी आएगा।
15. Video को प्रोफेशनल तरीके से EDIT करें
अगर आप अपने Video को Viral करके ज्यादा से ज्यादा Views लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जरुरत है, की आप अपनी Video को एक प्रोफेशनल तरीके से एडिट करें। क्योंकि इससे लोगों को Video देखने में बहुत मजा आता है, और इससे यूजर हमारे Video को end तक देखते हैं।
और हम सभी को मालूम है की जब यूजर हमारे Video को अंत तक देखते हैं, तो YouTube को लगता है की यह Video लोगों के लिए बहुत Helpful है तभी तो यूजर इस Video को अंत तक देख रहे हैं।
अब दोस्तों जिन YouTuber के पास Laptop या Computer हैं, वो तो Computer Software की मदद से बड़े ही आसानी से अपने YouTube Video को प्रोफेशनल तरीके से Edit कर लेते हैं।
लेकिन जिन YouTubers के पास केवल मोबाइल है, उनके लिए भी इन्टरनेट पर कई सारे Video Editing App मौजूद हैं, लेकिन इनमे से कुछ ही App बढ़िया हैं जिन पर आप एक Professional तरीके से Video को EDIT कर सकते हैं।
16. समझाने के लिए Example का उपयोग करें
Video में आप जिस भी समस्या का समाधान बता रहे हैं उसे और अच्छी तरीके से समझाने के लिए उदाहरण का उपयोग करें। लेकिन ज्यादातर YouTubers ऐसा नहीं करता है। वह केवल Facts पर बात करते हैं और Theoretically चीजों को समझाते हैं।
मेरा मानना है कि जब आप Practically लोगों को समझाएंगे, तो उनके ज्यादा समझ में आएगा। इसका फायदा आपको मिलेगा क्योंकि Users आपके Videos को बार-बार देखेंगे और ज्यादा लोगों को Share भी करेगा।
17. Like, Comment, Share और Subscribe करने के लिए कहें
आपको वीडियो के अंत में Viewers से बोलना है कि Video को Like, Comment, Share करें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी लगातार पाने के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe जरूर करें। और ऐसा कहना ही पड़ेगा क्योंकि यह आपको बहुत Comman लगता है, लेकिन इससे बहुत अच्छे Result देखने को मिलते हैं।
और Viewers से ऐसा करवाने के लिए आपको Video में उनकी समस्या का पूरा समाधान प्रदान करना है। और जब आपकी Video से उसकी समस्या का समाधान मिल जायेगा, तो वह आपके वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर जरूर करें और लगातार ऐसी वीडियो पाने के लिए वह आपके YouTube Channel को भी Subscribe करेगा।
18. Social Media पर शेयर करें
अपने YouTube Channel पर आप जब भी कोई Video Upload करते हैं, तो उसे अपने सोशल मीडिया Account जैसे Tweeter, Instagram, Facebook, LinkedIn आदि पर शेयर जरूर करें।
19. Video में I Button और End Screen का जरुर इस्तेमाल करें
दोस्तों अगर आप अपने YouTube Video को Viral करना चाहते हैं तो आप अपने YouTube Video में I Button और End Screen का इस्तेमाल जरुर करें
I Button में आप अपने ही Channel के किसी दूसरे Video को जरूर Add करें जिससे आपके दूसरे Video पर भी View आए इसी तरह End Screen में भी आप I Button के जैसे ही Video के Last में अपने Channel के किसी अन्य रिलेटेड Video को Add कर सकते हैं। इससे आपके दूसरे Video पर भी View आएंगे।
इससे होगा ये की अगर आपकी कोई एक वीडियो viral हो गई तो उस वीडियो के I Button और End Screen में लगी हुई वीडियो के Viral होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं।
20. Consistency बनाए रखें
किसी भी काम में सफलता पाने के लिए Consistency बहुत जरूरी होती है और फिर Online काम में सफलता पाने के लिए Consistency कुछ ज्यादा ही जरूरी जाती है।
ऐसा इसलिए कि जब आप YouTube पर नियमित रूप से Video अपलोड करते हैं, तो समय के साथ आपकी Audience बन जाती है। जो आपके अगले Video का इंतजार करती है, लेकिन जब आप लगातार काम नहीं करते हैं, तो यह ऑडियंस आपको Unsubscribe कर देती है और आपके Video को ज्यादा महत्व नही देती है। जिसके कारण आपका Video कभी भी Viral नही होगा। यदि आपको अपना Video Viral करना है, तो आपको लगातार Consistency से काम करना होगा।
21. अन्य Youtubers और सेलिब्रिटीज के साथ Collaboration करें
YouTube पर वीडियो वायरल करने तथा उसमें यूट्यूब पर सफलता पाने के लिए आपको अपने Niche से संबंधित दूसरे Creators के साथ Collaborate करना बहुत जरूरी है। इससे आपको नई ऑडियंस मिलती है इससे आपके वीडियो की Reach बढ़ती है। जिसके कारण Video को ज्यादा Views और Share मिलते हैं और Video को वायरल करने के लिए यह दोनो चीजें बहुत जरूरी होती हैं।
22. धैर्य बनाए रखें
अपने YouTube Video को Viral करने के लिए आप इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद भी धैर्य जरुर बनाए रखें। अगर आप ऊपर आर्टिकल में बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करके काम करते हैं तो एक समय ऐसा आयेगा जब आपके सारे वीडियो Viral होने लगेंगे। लेकिन इसमें समय लगेगा आपको धैर्य बनाए रखना और लगातार नियमित रूप से काम करते रहना बहुत जरूरी है।
तो दोस्तों यहां ऑर्टिकल में हमने आपको YouTube Video Viral kaise kare? इससे सम्बन्धित 22 टिप्स बताएं हैं जिन्हे Use करके आप आसानी से अपनी YouTube Video Viral कर सकते हैं। अब इस टॉपिक से सम्बन्धित कुछ FAQ के बारे में जानकारी लेते हैं
FAQ About YouTube Video Viral kaise kare?
Q. YouTube Video Viral करने के लिए क्या करें?
Ans : YouTube Video को तुरंत Viral करने के लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक के साथ ही ClickBait Thumbnail बनाना चाहिए, जिससे आपका YouTube Video Viral होने की संभावना अधिक हो जाती हैं।
इसके अलावा आप YouTube Video को Viral करने के लिए आप अच्छी क्वालिटी में Video बनाने का प्रयास करें और Video को अच्छे से SEO करें। और आप YouTube Video Viral करने के लिए रेगुलर वीडियो अपलोड करे और अपने काम के प्रति Consistent रहे और ऊपर आर्टिकल में बताए टिप्स को फॉलो करके अपने YouTube Video को Viral करवा सकते है।
Q. यूट्यूब पर वीडियो वायरल कब होता है?
Ans : जब आपके किसी Video पर अचानक से हजारों या लाखों के View आने शुरू हो जाते हैं तो ऐसे में आप समझ सकते है की आपका वो Video वायरल होने लग गया है।
इसके लिए जब आपके Video पर Like, Comment और Share ज्यादा होने लगते हैं है, तो आपका YouTube Video Viral होता है। क्योंकि जब ऐसा होता है, तो YouTube के Algorithm को ऐसा लगता है कि आपके Content में दम इसलिए लोग ऐसा कर रहे हैं। जिसके कारण आपका Video Viral होता है।
Q. YouTube पर Video Viral क्यों नही होता है?
Ans : YouTube पर Video Viral न होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण है Consistency का न होना। और जब तक आप यूट्यूब पर नियमित रूप से काम नहीं करेंगे तब तक आपका वीडियो कभी भी वायरल नहीं होगा।
Q. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कौन सी वीडियो वायरल होती है?
Ans: किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर बनाई गई Video YouTube पर बहुत ही जल्दी वायरल हो सकती है।
Q. क्या हमारा पहला यूट्यूब वीडियो वायरल हो सकता है?
Ans : जी हां आपका पहला यूट्यूब Video भी वायरल हो सकता है अगर आपने Video सही तरीके से बनाया है और उसका CTR और Watch Time अच्छा है तो आपका Video जल्दी वायरल हो जायेगा।
Q. यूट्यूब वीडियो वायरल होने में कितना समय लगता है?
Ans : यूट्यूब पर वीडियो वायरल होने का कोई भी फिक्स समय नहीं है। कभी कभी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के 1 घंटे में ही वायरल हो जाता है तो कभी कभी 1 महीने बाद भी वायरल होता है। इसका कोई भी फिक्स समय नहीं है की इतने दिन बाद आपका वीडियो वायरल होगा।
Q. YouTube पर Video डालने का सही समय क्या है?
Ans: अगर आप एक कामयाब YouTuber बनना चाहते हैं तो यूट्यूब वीडियो को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपलोड कर दें। यह यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड करने का सही समय होता है। क्योंकी इस समय आपके व्यूअर के वीडियो देखने की सम्भावना ज्यादा रहती है। शुरू में ही अच्छे व्यूज आने पर आपके YouTube Video Viral हो सकते हैं।
लेकिन इसके बाद भी YouTube पर Video डालने का सही समय अलग अलग चैनल के लिए अलग अलग हो सकता है, इसलिए बेस्ट यही है की आप अपने चैनल पर पहले अलग अलग समय पर वीडियो पब्लिश करे और उसके बाद देखें की किस समय पर पब्लिश करने पर आपको अच्छा रिजल्ट मिल रहा है।
Q. YouTube Video Viral करने के फायदे क्या है?
Ans : अगर आपका कोई भी वीडियो वायरल हो जाता है, तो आपका चैनल तो Monetize हो ही जाता है, इसके साथ ही आपके Video पर बहुत सारे यूजर्स जब आपकी video ko देखते हैं तो इससे आपकी अच्छी कमाई भी होती है।
आपका और आपके चैनल का नाम भी फेमस हो जाता है जिससे लोग आपको और आपके चैनल को जानने लगते हैं।
आपको ब्रांड प्रमोशन भी मिलने लगते हैं जिससे आपकी कमाई होने लगती है।
तो दोस्तों ये थी जानकारी YouTube Video Viral kaise kare? इस Topic के बारे में। अगर आप ऊपर दिए इन टिप्स को इस्तेमाल करते है तो आपका YouTube Video भी 100% पक्का वायरल हो जाएगा।
आशा करते है कि आपको YouTube Video Viral kaise kare? से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी लेकिन अगर आपके मन में इसके अलावा भी कोई सवाल है तो उसे आप कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
इसके अलावा यदि आपका दोस्त YouTube पर काम कर रहा है तो उसके पास हमारा यह आर्टिकल जरूर शेयर कर दे ताकि आपके दोस्त को भी YouTube पर सफल होने में मदद मिल सके।
यह भी पढ़े :-
YouTube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
Instagram पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं?
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं?
100m
Video viral kardo
Free fire short video
Hi free ho to
YouTube ka video Kaise viral Kiya jata hai Kaise subscribe badhaya jata hai
Free fire short video
Virendar Kumar