इसे भी देखें :-
अब किसी भी सरकारी योजना का पेमेंट स्टेट्स चुटकियों मे करें चैक, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया – DBT Government Payment Check Kaise kare?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की अब पेमेंट स्टेटस और बेनिफिशियरी स्टेटस चैक (PM Kisan DBT Payment Check) करने का नया सरकारी ऑप्शन आ चुका है, केंद्र सरकार ने अब पीएम किसान योजना की सहायता राशि चेक करने हेतु DBT Payment ऑप्शन जारी किया है।
जैसा कि आप सब जानते हैं की पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को ₹6000 की सालाना राशि दी जाती है और यह पैसा तीन सामान किस्तों में दिया जाता है जिसमे ₹2000 की किस्त हर चार महीने से किसान के बैंक खाते में सरकार भेजती है।
इस पीएम किसान योजना का पैसा किसान को DBT (Direct Bank Transfer) के माध्यम से दिया जाता है यानी सीधा डायरेक्ट बैंक खाते में फायदा भेजा जाता है।
DBT क्या है जाने और समझे
Direct Benefit Transfer यानी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से लाभार्थी को योजनाओं का फायदा डायरेक्ट बैंक खाते में भेज दिया जाता है बीच में किसी भी प्रकार का कोई भी अधिकारी पैसे नहीं रोक सकता।
अब ज्यादातर सरकारी योजनाओं का फायदा इसी पद्धति के माध्यम से दिया जा रहा है जिस वजह से योजनाओं का फायदा लाभार्थियों तक पारदर्शी तरीके से पहुंच सके कोई भी बीच में अधिकारी पैसे ना रोक सके इसलिए सभी योजनाओं का फायदा अब DBT (Direct Bank Transfer) प्रक्रिया के माध्यम से दिया जाता है।
और यह पैसा Check करने हेतु सरकार ने अब एक DBT Payment Check करने का ऑप्शन दिया है, इसका मुख्य उद्देश्य सभी योजना का सरकारी फायदा जो DBT के माध्यम से दिया जा रहा है, लाभार्थी बिना किसी समस्या के एक ही जगह से Check कर सकें।
देश भर में चलाई जा रही डीबीटी योजनाएं जैसे पीएम किसान योजना या पीएम आवास योजना या नरेगा योजना…. आदि जो योजनाएं डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को फायदा पहुंचती है अब यह फायदा प्राप्त करने वाले लाभार्थी अभी सरकार की नई डीबीटी ऑप्शन से अपना फायदा चेक कर सकते हैं।
दोस्तों क्या आपको भी किसी सरकारी योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्राप्त होती है जिसका आप पेमेंट स्टेट्स घर बैठे Check करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल इसी टॉपिक पर है, जिसमे हम आपको विस्तार से DBT Payment Check Kaise Kare इस बारे में बताएंगे जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको इस ऑर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
किसी भी सरकारी योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि का पेमेंट स्टेट्स चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं
नोट :- DBT Payment Check करने के लिए आपको अपने साथ सभी जानकारियों जैसे कि Beneficiary ID, Registration Number and Registered Account Number को तैयार रखना होगा।
- DBT Government Payment Check करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर मे जाना होगा और सर्च बॉक्स मे आपको DBT Status Check टाईप करना होगा और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा:
- यहां आपको First Link “DBT Status of Beneficiary and Payment Details” पर क्लिक करें। या फिर इस लिंक https://pfms.nic.in/SitePages/Users/LoginDetails/Login.aspxपर क्लिक करके भी डायरेक्ट DBT Status Check करने की वेबसाइट पर जा सकते है। जो कुछ ऐसी दिखाई देगी।
- यहां सबसे ऊपर ऑप्शन दिया हुआ Category का इस पर क्लीक करके आप उस योजना को सेलेक्ट करें जिस योजना का बेनिफिट आपको चैक करना है।
- इसके बाद इसके नीचे DBT Status का ऑप्शन दिया हुआ है जहां Beneficiary Validation पर क्लीक करके आप उस योजना का लाभ आपको मिलेगा या नहीं ये चैक कर सकते है वहीं Payment ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने पेमेंट का स्टेटस चैक कर सकते हैं।
- अब नीचे दिए गए ऑप्शन में आप योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या लाभार्थी रजिस्ट्रेशन आईडी (Beneficiary Registration ID) या फिर लाभार्थी कोड (Beneficiary Code) डालें।
- इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड डालकर Search के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आगे खुलने वाले पेज में आपको DBT Payment का स्टेटस शो करेगा।
Pm Kisan Installation Payment Check
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का किस्तों में दिया गया पैसा भी किसानों को DBT (Direct Bank Transfer) के माध्यम से ही दिया जाता है, इन्हे भी आप DBT स्टेटस के द्वारा चैक कर सकते हैं।
इस योजना की लास्ट किस्त 15 नवंबर को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जारी की गई है और इस किस्त के ₹2000 की राशि को Check करने के लिए आप DBT Payment Check ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं।
पीएम किसान के पोर्टल के अलावा DBT Payment Check ऑप्शन बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिस पर आप अपने ₹2000 की सहायता राशि जो डीबीटी के माध्यम से दी जाती है वह चेक कर सकते हैं।
Pm Kisan DBT Payment Check
- PFMS यानी पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के ऑफिशियल पोर्टल https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाएं।
- पोर्टल के होम पेज को ओपन करें और होम पेज पर दी गई Track DBT Detail ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आगे खुलने वाले पेज में दिए गए कॉलम में क्लिक करते हुए अपनी योजना का चुनाव करें। (यहां जिस भी योजना का पैसा चेक करना है उसे योजना या कैटिगरी को सेलेक्ट करें) (डीबीटी पेमेंट डिटेल ऑप्शन में लाभार्थी पेमेंट ट्रैक ऑप्शन पर
- यानी अलग-अलग डीबीटी योजनाओं की लिस्ट दी गई है उसमें से जिसका फायदा लाभार्थी को मिल रहा है लाभार्थी वही योजना चुने)
- इसके बाद आपने जिस योजना को चुना है उस योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या लाभार्थी आईडी नंबर डालें। जैसे यदी आप PM किसान योजना का पैसा चैक करना चाहते हैं तो पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- इसके बाद Captcha Code डालकर सर्च करें आपके एकाउंट में PM Kisan Samman Nidhi Yojna के पैसे भेजे गए हैं या नहीं इसका स्टेटस खुल जाएगा।
सरकार का DBT (Direct Bank Transfer) का फायदा चैक करने का ऑप्शन पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर जोड़ा गया है इसका उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है। इसी ऑप्शन में पीएम किसान योजना का ऑप्शन भी है और अन्य सभी डीबीटी योजनाओं का ऑप्शन है तो आपको जिस भी योजना का पैसा चैक करना है उसी योजना की ऑप्शन को सेलेक्ट करें उसे योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सर्च करें स्टेटस खुल जाएगा।
DBT All Scheme & Category List
देश के अलग-अलग योजना और कैटेगरी के तहत लाभार्थियों को फायदा दिया जाता है जिसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं और अपना योजना या कैटेगरी का चुनाव इससे लिस्ट में से करके फायदा डीबीटी के नए ऑप्शन में देख सकते हैं।
- NSP
- PM KISAN
- NREGA
- PAHAL
- Nikshay
- PMAY
- ServicePlus
- PMKVY
- eFMS NHM Assam Both
- Mid Day Meal Portal MP Both
- EFMS NHM Meghalaya Both
- CGC
- Ladakh eSeva Portal
- as software
- EFMS Portal WB
- NCIP Portal
- PMS Portal Chhattisgarh
- eGRANTZ Portal Kerala
- State Scheme DBT Portal
- SDSE Punjab Portal
- Punjab State Portal
दी गई लिस्ट में से अपनी योजना का चुनाव करें राज्य और केंद्र की अलग-अलग योजनाएं शामिल है अभी तक पोर्टल पर यही प्रदर्शित है और आगे और भी योजनाएं इस ऑप्शन में शामिल हो सकती है
इसे भी देखें :-
YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024)
DBT Payment Status Option Link
pfms.nic.in ही वह आधिकारिक पोर्टल है जिसमें DBT का फायदा चैक करने वाला आप्शन उपलब्ध है। ऊपर दिए गए प्रक्रिया से अपना योजना का स्टेटस और पेमेंट चेक कर सकते है। यह प्रक्रिया अब सभी योजनाओं के लाभार्थियों और देश भर की सभी राज्य में उपलब्ध है। जितनी भी योजनाएं DBT के माध्यम से चलाई जा रही है उन सभी का फायदा इस ऑप्शन से Check हो पाएगा, और पीएम किसान जैसी बड़ी डीबीटी योजनाओं का फायदा भी अब लाभार्थी इसी ऑप्शन से चैक कर सकते हैं, वहीं नरेगा और आवास योजना भी देश की सबसे बड़ी DBT योजनाओं में शामिल है।
इसे भी जानें :- आपके फोन का Fingerprint Scanner काम नहीं कर रहा, जानें इसे कैसे सही करें? | How to Fix Fingerprint Scanner Not Working on Android Phones?