यूटयूब पर न्यूज चैनल कैसे बनाएं (Youtube par News Channel kaise banaye) जाने पूरी प्रोसेस

3.5
(2)

यूटयूब पर न्यूज चैनल कैसे बनाएं / Youtube par News Channel kaise banaye

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की यूटयूब पर न्यूज चैनल कैसे बनाएं / Youtube par News Channel kaise banaye?

यूट्यूब एक ऑनलाइन वीडियो प्लेटफ़ॉर्म है जो विभिन्न प्रकार की Videos को शेयर करने की सुविधा देता है, और न्यूज के वीडियो भी इसमें शामिल होते हैं। आप अपने न्यूज चैनल पर विभिन्न विषयों पर न्यूज, समाचार अपडेट्स, रिपोर्टिंग, इंटरव्यूज और विशेष समाचार कवरेज प्रस्तुत कर सकते हैं।

यूट्यूब पर न्यूज चैनल बनाकर कैसे आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। काफी सारे न्यूज चैनल पहले से यूट्यूब पर अवेलेबल है जो ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) , ट्रेंडिंग न्यूज (Trending News), और हिंदी न्यूज (Hindi News) जैसे कंटेंट बनाकर अपने यूट्यूब न्यूज चैनल पर डालते हैं और उन्होंने अपने चैनल को एक ब्रांड न्यूज चैनल (Brand News Channel) बना दिया है।

यदि आप भी यूट्यूब पर अपना न्यूज चैनल बनाना चाहते हैं और उस पर न्यूज डाल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बहुत सही जगह पर आए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी टॉपिक के बारे में बताएंगे आप कैसे यूटयूब पर एक न्यूज चैनल बना कर पैसे कमा सकते हैं? (YouTube Par News Channel Kaise Banaye) और बहुत जल्दी अपने चैनल को ग्रो करा सकते हैं?

इसके लिए सबसे पहले आपको हमेशा Trending Topic देखना होगा और वहां से ट्रेंडिंग न्यूज पर वीडियो बनाना होगा जब आप ट्रेंडिंग न्यूज और ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे, तो आपके चैनल की ग्रोथ बहुत जल्दी होगी। Youtube par News Channel kaise banaye

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की यूट्यूब पर पहले से ही ऐसे बहुत चैनल है जो न्यूज कंटेंट बनाकर अपने चैनल पर पब्लिश करते हैं। हालांकि वह एक प्रोफेशनल न्यूज चैनल नहीं है, लेकिन फिर भी वे यूट्यूब से लाखों रुपए कमा लेते हैं, तो बात आती है जब वे यूटयूब पर न्यूज चैनल बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं तो आप एक न्यूज चैनल स्टार्ट करके ऐसे वीडियो बनाकर आप यूट्यूब से पैसे क्यों नहीं कमा सकते हैं?

दोस्तो इसका एक प्लस प्वाइंट ये भी है की यदि आप यूट्यूब पर न्यूज चैनल बनाकर लेटेस्ट और ट्रेंडिंग टॉपिक पर न्यूज डालते हैं तो हो सकता है आपका चैनल बहुत जल्दी Grow करें क्योंकि न्यूज अपने आप में एक ट्रेंडिंग टॉपिक होता है, आखिर में आप न्यूज किसको बनाएंगे जो ब्रेकिंग न्यूज आती है उसी टॉपिक पर न्यूज बनाकर अपने चैनल पर डाल सकते हैं ।

इसका मतलब यह भी है कि आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही वीडियो बना रहे हैं तो आप खुद ही अपने चैनल को नए टॉपिक से अपडेट करते रहेंगे जिसका फायदा यह होगा कि आपका यूट्यूब चैनल जल्दी Progress करेगा और आप यूट्यूब से जल्दी पैसे कमा सकेंगे।

YouTube पर News Channel कैसे शुरू करें?

न्यूज चैनल शुरू करने के लिए सबसे पहले एक अच्छा और इको फ्रेंडली यूट्यूब चैनल नाम सर्च करें। इसी आर्टिकल में नीचे हमने न्यूज चैनल के नाम के कुछ आइडिया (Youtube News Channel Name ideas) भी दिए हैं। आप चाहें तो उनमें से भी अपने यूटयूब के न्यूज चैनल के लिए नाम देख सकते हैं।

इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक अच्छा और Catchy Youtube Channel Logo बनाए। Logo बनाने के लिए आप Canva या Polish App को यूज कर सकते हैं।

आप यूट्यूब चैनल के लिए एक अच्छा यूटयूब चैनल आर्ट या चैनल बैनर जरूर बनाएं।

यूट्यूब पर न्यूज चैनल बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें :

अकाउंट बनाएं : यदि आपके पास पहले से यूट्यूब अकाउंट नहीं है, तो एक बनाएं।

इन्हें भी देखें :-  यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें - Youtube Video Viral Kaise Kare 22 Unique Tips (100% Working)

चैनल बनाएं : अपने यूट्यूब अकाउंट में लॉग इन करें और वहां अपना एक चैनल बनाएं।

दोस्तों यूट्यूब पर न्यूज चैनल बनाने की कोई अलग से प्रोसेस नही होती। जो नॉर्मल यूट्यूब चैनल बनाने की प्रोसेस होती है उसी तरह से एक चैनल बनाकर उसपर ही रेगुलर न्यूज से संबंधित वीडियो अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल बनाने की स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस आपको हमारे इस आर्टिकल “YouTube Par Channel Kaise Banate Hain? | अपने मोबाइल से YouTube Channel बनाएं और अच्छे खासे पैसे कमाएं (सिर्फ 5 मिनट में)” में मिल जाएगी। Youtube par News Channel kaise banaye

चैनल को कस्टमाइज़ करें : चैनल आर्ट और बैनर जैसी चीजों को अपलोड करें, ताकि चैनल का यूजर एक्सपीरियंस अच्छा हो। चैनल को कस्टमाइज करने की भी पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको हमारे इसी आर्टिकल “यूटयूब चैनल कैसे बनाएं” में मिल जाएगी।

कंटेंट बनाएं : अपने चैनल पर यूजर्स को प्रदर्शित करने के लिए न्यूज और समाचार से संबंधित वीडियो बनाएं और उसे अपने चैनल पर अपलोड करें।

दोस्तों अगर आपको YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें इसके बारे में जानकारी चाहिए तो इसके लिए भी हमारे इसी वेबसाईट पर एक आर्टिकल Youtube पर Video Upload कैसे करें, जानें वीडियो अपलोड करने का सही तरीका और सही समय (2024) को देख सकते हैं। इस आर्टिकल में यूट्यूब पर सही से वीडियो अपलोड करने से संबंधित पूरी जानकारी डीटेल में दी हुई है।

रेगुलर पोस्ट करें : अपने चैनल पर नियमित रूप से कंटेंट पोस्ट करें ताकि आपके दर्शक आपके चैनल को बार-बार देखते रहें।

अपने दर्शकों के साथ संवाद करें : आपके दर्शकों के साथ नियमित रूप से संवाद करें, उनके प्रश्नों का उत्तर दें और उनसे प्रतिक्रियाओं को प्राप्त करें।

यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर एक न्यूज जैसा Content देना चाहते हैं तो आपको हमेशा अपने चैनल के लिए अपडेट रहना पड़ेगा और इसके लिए आप दो-तीन न्यूज चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

यूट्यूब पर न्यूज जैसा वीडियो बनाने के लिए आपको छोटे और क्वालिटी वीडियो बनाने चाहिए जिसमें आप एक से लेकर 3 मिनट का लेंथ रख सकते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग न्यूज वाले वीडियो 2 से 3 मिनट देखना पसंद करते हैं। Youtube par News Channel kaise banaye

यूट्यूब चैनल पर न्यूज डालने से पहले आपको इंस्टाग्राम न्यूज पेज, फेसबुक न्यूज पेज, और अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपने न्यूज चैनल से रिलेटेड पेज जरूर बनाना चाहिए और अपने न्यूज वीडियो को उस पर पब्लिश करना चाहिए या शेयर करना चाहिए।

अपने चैनल पर हमेशा अच्छा और सही न्यूज Content लोगों को प्रोवाइड करें कभी भी गलत और फेक जानकारी लोगों को ना दें इससे आपका चैनल ग्रो नहीं करेगा।

यूट्यूब पर न्यूज चैनल बना के कितने पैसे कमा सकते हैं?

यदि आप यूटयूब पर एक न्यूज चैनल बनाते हैं या आप अपने यूट्यूब चैनल पर न्यूज से रिलेटेड वीडियो बनाना चाहते हैं और अपने चैनल पर पब्लिश करना चाहते हैं तो देखते देखते कुछ समय में आपका चैनल बहुत जल्दी ग्रो करेगा जिसके चलते आप बहुत जल्दी अपने न्यूज यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज (Monetize Youtube Channel) कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर न्यूज चैनल बनाकर कैसे आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं? जबकि काफी सारे न्यूज चैनल पहले से यूट्यूब पर अवेलेबल है जो ब्रेकिंग न्यूज, ट्रेंडिंग न्यूज और हिंदी न्यूज जैसे कंटेंट बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं और उन्होंने अपने चैनल को एक ब्रांड न्यूज चैनल बना दिया है। Youtube par News Channel kaise banaye

अब बात आती है आप न्यूज चैनल से कितने पैसे कमा सकते हैं तो दोस्तों इसका कोई भी पैमाना नहीं है आप जितना मेहनत करेंगे आप अपने न्यूज चैनल से उतना ज्यादा ही पैसे कमा सकते हैं।

यदि मान लीजिए आपके न्यूज चैनल में 1 Million Subscribers हो जाए तो आप इससे लगभग 60,000 से 80,000 तक प्रति महीना आसानी से कमा सकते हैं। इसके अलावा यदि मान लीजिए आपके यूट्यूब चैनल पर 2 Million Subscribers हो जाए तब तो आप अपने यूट्यूब चैनल से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

इन्हें भी देखें :-  Youtube Par Video Upload kaise kare, जानें वीडियो अपलोड करने का सही तरीका और सही समय (2024)

लेकिन यदि आप अपने यूट्यूब चैनल को पैसे के नजर से बार-बार देखते हुए Videos Content बनाएंगे तो आप यूट्यूब चैनल से उतना अच्छा पैसा नहीं कमा सकते जितना आप सिर्फ उस पर अच्छी Quality के और Quantity में Videos डालकर पैसे कमा सकते हैं। Youtube par News Channel kaise banaye

यदि अपने यूट्यूब न्यूज चैनल को Grow कराना चाहते हैं और बहुत जल्दी अपने Channel से पैसे कमाना चाहते हैं और बहुत ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने Video Quality पर ध्यान देना होगा।

आपको अपने Audience को वैल्यू प्रोवाइड करना होगा जब आप अपने ऑडियंस को और अपने सब्सक्राइबर को अच्छा Valuable Videos देंगे तो आपका चैनल बहुत जल्दी ग्रो करेगा और आप बहुत जल्दी ही बड़े यूट्यूब चैनल जैसे आज तक, इंडिया टीवी और हिंदी न्यूज चैनल जैसे एनडीटीवी ऐसे बड़े – बड़े चैनल के बराबर ट्रैफिक ला सकते हैं।

यूटयूब न्यूज चैनल का उदाहरण –

यदि यहां पर हम आपको एक उदाहरण के रूप में बताएं तो Youtube पर “NMF न्यूज” एक इसी टाइप का न्यूज चैनल है जिसे 2014 में शुरू किया गया था लेकिन आप उसके Content को देखकर यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि यह एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल (News Channel) नहीं है।

हालांकि आप ही की तरह एक आम इंसान ने इस न्यूज चैनल को शुरू किया था और आज के समय में यह ₹30,00000 महीने का कमाते हैं और अब तो “NMF न्यूज चैनल” के ऑनर अपने लिए एक ऑफिस बनाकर उसमें काफी सारे कर्मचारी को रखकर काफी सारे Popular News Content प्रोवाइड करते हैं। Youtube par News Channel kaise banaye

और इनका Video देखने के बाद आपको लगेगा कि यह वाकई में एक न्यूज कंपनी है जिसमें न्यूज बनाया जाता है लेकिन दोस्तों यह न्यूज चैनल शुरुआती स्तर पर शुरू किया गया था और आज के समय पर यह न्यूज चैनल सक्सेस की बुलंदियों को छू रहा है।

कहने का मतलब यह है कोई भी Youtube News Channel Idea बड़ा या छोटा नहीं होता। यदि आप अपने लिए एक Youtube यूट्यूब चैनल पर न्यूज डाल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान काम है लेकिन आपको थोड़ा पेशेंस रखना होगा और मेहनत करना होगा शुरुआत में यदि आप पेशंस रखते हैं और मेहनत करते हैं तो एक दिन आप का News यूट्यूब चैनल बहुत बड़ा बन जाएगा और आप यूट्यूब से लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं। Youtube par News Channel kaise banaye

दोस्तों अगर आप अपने न्यूज चैनल को जल्दी से ग्रो करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल  “YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024″) को देख सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको एक यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के सारे तरीको के बारे में डिटेल में बताया है। इन तरीकों को अपनाकर आप अपने न्यूज चैनल को भी आसानी से ग्रो कर सकते हैं।

Youtube News Channel Name ideas in Hindi / English

  1. हर सवाल (Har Sawal)
  2. समाचार दुनिया (Samachar Duniya)
  3. न्यूज की शक्ति (Power of News)
  4. न्यूज हेडलाइंस (News Headlines)
  5. खबरदार (Khabardar)
  6. न्यूज ट्रैकर (News Tracker)
  7. न्यूज व्यू (News View)
  8. द न्यूज (The News)
  9. एंजॉय द न्यूज (Enjoy the News)
  10. समाचार दर्पण (Samachar Darpan)
  11. खबरों के साथ (Khabron Ke Sath)
  12. खबरों की खातिर (Khabron Ki Khatir)
  13. न्यूज पॉइंट (News Point)
  14. न्यूज शाखा (News Shakha)
  15. समाचार की दुनिया (World of News)
  16. ताज़ा दस्तक (Taja Dastak)
  17. खबरों का शिखर (Peak of News)
  18. समाचार सूत्र (Samachar Sutra)
  19. न्यूज एक्सप्रेस (News Express)
  20. खबरों का संगम (Khabron Ka Sangam)
  21. न्यूज का केंद्र (Center of News)
  22. न्यूज लाइव (News Live)
  23. न्यूज वेब (News Web)
  24. खबरों का स्रोत (Source of News)
  25. समाचार की दुनिया (Samachar Ki Duniya)
  26. समाचार संदेश (Samachar Sandesh
  27. समाचार खिड़की (Samachar Khidki)
  28. खबरों का बाजार (Khabron Ka Bazaar)
  29. न्यूज का मंत्र (Mantra of News)
  30. खबरों का मेला (Khabron Ka Mela)
इन्हें भी देखें :-  PhonePe ki History Kaise Delete Kare? | फोन पे की हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

क्या यूट्यूब पर एक न्यूज चैनल बनाया जा सकता है या उसके लिए कोई लाइसेंस या परमिशन की जरूरत होती है?

जी हां, आप यूट्यूब पर एक न्यूज चैनल बना सकते हैं। यूट्यूब पर न्यूज चैनल बनाने के लिए आपको किसी विशेष लाइसेंस या परमिशन की आवश्यकता नहीं होती है। आपको बस यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर एक खाता बनाना होगा और फिर आप अपने वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।

हालांकि, यदि आप अपने वीडियो में किसी अन्य न्यूज चैनल की वीडियो या कंटेंट को यूज करना चाहते हैं तो आपको उस चैनल से परमिशन लेना चाहिए। यूट्यूब पर संगठनों और न्यूज चैनलों के लिए कुछ अलग नियम और शर्तें हो सकती हैं, इसलिए आपको उन्हें ध्यान में रखना चाहिए।

अपने न्यूज चैनल को अच्छे से चलाने के लिए आपको अच्छी और क्वॉलिटी वीडियो बनाने और लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करने पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। यूट्यूब पर लोगों को अपने चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को देखने के लिए अट्रैक्ट करने के लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करें। Youtube par News Channel kaise banaye

यूट्यूब पर न्यूज चैनल बनाने के लिए किसी खास लाइसेंस या परमिशन की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, आपको कुछ महत्वपूर्ण नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करना होगा जो यूट्यूब की नियमों और शर्तों में वर्णित होते हैं।

कुछ जरूरी बातें :-

कंटेंट के अधिकार : आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास अपलोड किए गए वीडियो और कंटेंट के अधिकार हैं या आपको उन्हें शेयर करने की परमीशन है।

इसे भी देखें :-

Instagram Par Like Kaise Badhaye

यूट्यूब की नीतियां : यूट्यूब की नीतियों का पालन करें, जिसमें हेट स्पीच, अश्लीलता, विरोधाभासी सामग्री, कॉपीराइट उल्लंघन और दूसरे अनुचित विषय शामिल होते हैं।

वेरिफिकेशन और वैधता : अगर आप न्यूज कवरेज और रिपोर्टिंग कर रहे हैं, तो खबरों की वेरिफिकेशन और वैधता चैक करें। झूठी या फर्जी खबरें प्रसारित करने से बचें।

कॉपीराइट : दूसरे व्यक्तियों द्वारा बनाए गए कंटेंट को यूज करने से पहले उनसे परमिशन लें, विशेष रूप से images, वीडियो क्लिप्स, और ऑडियो कंटेंट के मामले में।

अधिकृत जानकारी: यदि आप अपने वीडियो में फैक्ट्स, संख्याएँ या तकनीकी जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं, तो उनकी सटीकता और अधिकृतता की जांच करें।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप यूट्यूब पर न्यूज चैनल बनाने के लिए सभी नियमों का पालन कर रहे हैं, आपको यूट्यूब की नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और उसके अनुसार अपने चैनल को चलाना चाहिए।

इसमें कुछ और भी बातें बताना चाहूंगा जैसे 

यूट्यूब कोई सरकारी सोशल मीडिया नहीं है जिस पर न्यूज चैनल बनाने के लिए आप को लाइसेंस की आवश्यकता हो। इसपर आपको जो भी चैनल बनाना है बनाओ। बस एक बात का ध्यान रखना राजनीति और धर्म से जुड़ी खबरें मत डालना और अगर डालना भी पड़े तो अपने वीडियो में उस source का स्क्रीनशॉट भी डाल देना जहां से आपने उस खबर को लिया है।

वरना यूटयूब कभी भी आपके चैनल को बंद कर सकता है। और कोई खबर डालने से पहले अलग अलग सूत्रों से उस की विश्वनीयता का पता कर लेना। नही तो पता चला कि तुम ने खबर डाला और किसी ने रिपोर्ट कराकर वीडियो हटवा दिया। एक दो वीडियो हटेंगे तो ज्यादा दिक्कत नही होगा लेकीन अगर दस वीडियो यूट्यूब ने हटाए तो समझ लेना किसी दिन आपका पूरा चैनल ही बैन हो जाएगा। Youtube par News Channel kaise banaye

तो दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको यूटयूब पर न्यूज चैनल कैसे बनाएं इस टॉपिक से जुड़ी काफी जानकारी दे दी है।

उम्मीद है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको यूटयूब पर न्यूज चैनल बनाने का तरीका मालूम हो गया होगा। Youtube par News Channel kaise banaye

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

Average rating 3.5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल जाए
Nitin Kumar
Nitin Kumar

Mr. Nitin Kumar इस ब्लॉग के फाउंडर और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी पढ़ना और उसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *