Instagram Se Paise Kaise Kamaye
नमस्कार दोस्तों हमारे इस ब्लॉग Kaisekaretip.in पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम Instagram Se Paise Kaise Kamaye? इस टॉपिक पर बात करेंगे।
अगर आप भी इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में Search करते हैं तो आपने कभी ना कभी सुना होगा कि इंस्टाग्राम से भी पैसे कमाए जाते है। इससे आपका भी मन किया होगा कि क्यों न मैं भी ऐसा ही करूं और मैं भी Instagram se Paise कमाऊं। लेकिन जानकारी की कमी के चलते आप ऐसा नहीं कर पाते तो चलिए आज हम आपको बताएंगे की Instagram se Paise Kaise kamaye? और इसके लिए आपको किस-किस चीज़ की आवश्यकता पड़ेगी।
यहां इस आर्टिकल मे हम आपको 13 अलग अलग तरीके बताएंगे जिनके द्वारा आप Instagram Se Paise kama sakte hain.
आज के डिजिटल ज़माने में लगभग हर काम डिजिटल होते जा रहे हैं, जिसके कारण आज की समय में लोग डिजिटल डिवाइसेज का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है, जैसे की मोबाइल फ़ोन, लेपटॉप, कंप्यूटर इत्यादि। इसी डिजिटलीकरण के कारण आजकल विज्ञापन (Advertisement) भी डिजिटल हो गए है जिसका सबसे बड़ा माध्यम है Google।
जिस तरह इंटरनेट कनैक्टिविटी के आने से आज Google पिछले 20 वर्षो में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गया है। उसकी तरह सोशल मीडिया के फील्ड में Facebook के बाद दूसरा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है Instagram।
Instagram क्या है?
Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमे आप अपनी फोटो तथा वीडियो लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। Instagram को 2010 में लांच किया था।
Instagram बहुत ही जाना माना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसमें रोजाना 75 मिलियन से ज्यादा लोग active रहते हैं। अभी तक Instagram को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं।
2010 मे Instagram की शुरुआत महज एक फोटो शेरिंग साइट के तौर पर शुरू हुए थी लेकिन सन् 2016 में आये Instagram Story फीचर के चलते Instagram अचानक बहुत ही वायरल हो गया और इसके बाद के सिर्फ 3 साल में आज लगभग दुनिया भर में 70 करोड़ लोग Instagram का रोज उपयोग करते है। अगर आपके Instagram Account पर अच्छे फॉलोवर है तो आप Instagram से आसानी से बहुत सारा पैसा कमा सकते है।
आज इस आर्टिकल मे हम आपको Instagram के बारे में और Instagram Se Paise Kaise Kamaye? इस बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।
Instagram Se Paise Kaise Kamaye? ये जानने से पहले यह जानना जरुरी है कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है, क्योंकि जब तक आपको सही नॉलेज नहीं होगा तो आप पैसे नहीं कमा पाएंगे। क्योंकि ज्यादातर लोग Instagram पर अपनी फोटो अपलोड करने के लिए ही यूज करते हैं जिससे कि शायद ही कोई पैसे कमा पाए।
Instagram Se Paise कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram Page को ग्रो करना होगा, इसके लिए आपको नीचे बताई गई बातों को ध्यान में रखना है :
Instagram Page Grow Kaise Karen (6 Steps)
1. Instagram पर अपनी एक Niche (विषय) को चुनें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने के लिए सबसे पहले आपको Instagram पर अपनी एक Niche Select करनी होगी और अपनी Niche के अनुसार ही फोटो या Short Video Clip अपलोड करने होंगें।
जिनको Niche का मतलब पता नहीं है तो उनके लिए बता दूँ कि Niche किसी भी एक Category को कहते हैं। जैसे अगर आपको जिम जाने का शौक है तो आप फिटनेस से जुड़े कंटेंट अपलोड कर सकते हैं।
इसी प्रकार Technology, Digital Gadget, Health सभी Niche है आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी एक टॉपिक को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसी के Around Content Publish कीजिए।
2. Instagram पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करें
Niche Select करने के बाद आप नियमित रूप से कंटेंट भी पब्लिश कीजिए जिसके आपका Instagram Account Grow हो जायेगा।
अगर आप हर दिन 2 फोटो या 2 स्टोरी अपलोड कर रहे हैं तो आपको हर दिन नियमित रूप से 2 फोटो या 2 स्टोरी अपलोड करनी है, बाद में जब आपका अकाउंट ग्रो हो जायेगा तो फिर आप कभी – कभी भी कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं।
3. अपने Instagram Account को ग्रो करने के लिए Hashtag का इस्तेमाल करें
जब भी आप कोई कंटेंट पब्लिश करते हैं तो उसमें Hashtag का इस्तेमाल जरुर करें। इससे आपको Engagement भी मिलेगा और आपके Instagram Follower की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। Hashtag हमेशा आपके पोस्ट के Relevant होने चाहिए, जिससे आपको ऐसे Follower मिलें जिन्हें आपकी Niche में Interest है।
4. User के Interest पर ध्यान दें
Instagram पर आप लगातार जो Post या Reels पब्लिश कर रहे है उसमें लोग Interest दिखा रहा है या नहीं, यह जरुर अनालिसिस कर लें। यदि लोग आपकी Reels या Post को पसंद कर रहे है तो उसी तरह की और Reels या Post डालना शुरू करें। यदि आपको कम लाइक और फॉलो आ रहे है तो आपको अपने कंटेंट को बदलने और ध्यान देने की आवश्यकता है
एक बात का विशेष ध्यान दे की जो Reels आपने बनाया है उसे यूजर्स पूरा देखें और अपने दोस्तों को भी टैग, शेयर करें। जितना ज्यादा समय तक रील देखा जायेगा, और जितना ज्यादा शेयर किया जायेगा उतना Instagram पर रील वायरल होगा।
इसे भी देखें :-
YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024)
5. अपने Instagram पर Followers बढाने की कोशिश करें
एक पैसा कमाने वाला Instagram अकाउंट बनाने का अगला कदम हैं, अपने Instagram पर Followers बढ़ाना हैं, हालांकि Instagram से पैसे कमाने के कुछ ऐसे भी तरीके हैं, जिसके द्वारा आप बिना Followers के भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इन तरीकों के इस्तेमाल से आप Instagram के द्वारा ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं।
इसलिए अगर आप Instagram की मदद से घर बैठे महीने के 50 हजार रूपए से ज्यादा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने Instagram अकाउंट पर लगभग 1000 से ज्यादा Followers बढाने होंगे।
6. अपने Instagram Account को Professional Account में बदले
जब आप शुरुवाती समय में अपने Instagram अकाउंट को बनाते हैं, तो वो बाकी लोगो की तरह एक Normal Instagram Account होता हैं, जिससे आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं, तो इसलिए एक पैसा कमाने वाला Instagram अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Normal Instagram Account को Professional Account में Switch करना होगा,
जब आप अपने Normal Instagram Account को Professional Account में बदलेंगे, तो आपको वहां पर आपको दो आप्शन देखने को मिलेगा, जो इस प्रकार होता है
- Creator Account
- Business Account
अब जैसा की आप दो आप्शन को देख पा रहे हैं, यह दोनों आप्शन आपको अपने नॉर्मल Instagram अकाउंट को Professional Account में Switch करने पर आता हैं। अब यहां पर अगर आपका कोई बिजनेस हैं तो आप Business Account वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे, ठीक वैसे ही अगर आप एक Creator हैं तो आप Creator Account वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे।
ऊपर बताए गए बातों को ध्यान में रखकर आप इंस्टाग्राम पर अपना एक Professional Account बना सकते हैं और Follower भी प्राप्त कर सकते हैं। जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Grow हो जायेगा तो आपके पास पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन होंगें।
Instagram पर Followers का महत्व
अब आप सोच रहे होंगे की आपको Instagram से कमाई के लिए कितने Instagram फॉलोवर की आवश्यकता है? तो इसका जवाब इस बात पर निर्भर करता है की आपका विषय (Topic/ Nich), और आपका प्रोडक्ट क्या है। कितने लोग उस प्रोडक्ट या उत्पाद में दिलचस्पी रखते है और आपका माध्यम या विज्ञापक चैनल कौन सा है।
देखिए इंस्ट्राग्राम एक सोशल साइट है जिसका इस्तेमाल लोग अपने बारे में अपडेट डालने और चैटिंग की लिए करते है। आपको यह देखना होगा कि आपके फॉलोवर किस विषय में रूचि रखते है। यह जानने की लिए आप कुछ दिन तक अलग अलग विषय पर फोटो या अपडेट आपने Instagram अकाउंट पर पोस्ट कर सकते है जैसे की Fashion, Food, Beauty Products, Fitness Equipment और Products इत्यादि। जिससे आपको आपके फॉलोवर के बारे में जानने में आसानी होगी और ऐसा करने से आपको फॉलोवर में बढ़ोतरी भी मिलेगी।
यहां यह ध्यान रहे वह फॉलोवर अपने आप आपके प्रोडक्ट पेज तक आने चाहिए इसके लिए आप किसी तरह की फेक एक्टिविटी का इस्तेमाल न करे क्योंकि फॉलोवर जितने नेचुरल तरीके से आपके पास आएंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा। जब आपको यह पता चल जाए की आपके फॉलोवर को क्या पसंद है आप उस Niche / Topic के हिसाब से अपने प्रॉडक्ट को चुन सकते है।
दोस्तों अगर आप instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं इस बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल Instagram par Followers Kaise Badhaye? 2024 में इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के 16 तरीके को जरुर पढें।
इसके अलावा अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल Instagram Par Sabse Jyada। Followers Kiske Hai? इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं? (Updated 2024) को देख सकते हैं।
Instagram से पैसे कमाने के तरीके (Instagram se Paise Kaise Kamaye?)
इंस्टाग्राम अकाउंट को Grow करने के बाद बारी आती है Instagram Se Paise Kaise Kamaye? तो आप Instagram Se Paise कमाने के लिए नीचे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपको Instagram से अच्छी कमाई होगी।
- Affiliate Marketing के द्वारा Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
- Insta Reels Bonus के द्वारा Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
- Sponsorship Program (स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम्स) के द्वारा Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
- किसी Brand को Promote करके Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
- फोटो या वीडियो बेचकर Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
- खुद के प्रोडक्ट को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं?
- Instagram अकाउंट बेचकर Instagram से पैसे कैसे कमाएं?
- दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके instagram से पैसे कैसे कमाए?
- अपना कोर्स बेचकर Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
- Mesho के द्वारा Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
- अन्य Creator के साथ Collaboration करके Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
- Instagram Manager बनकर Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
- Instagram द्वारा ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर Instagram Se Paise Kamaye?
1. Affiliate Marketing के द्वारा Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
Affiliate Marketing किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया साधन है, जिसके द्वारा आप हर महीने हजारों रूपये कमा सकते हैं।
अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में पता नहीं है तो इसको आसान भाषा में समझते हैं, Affiliate Marketing एक इस प्रकार की मार्केटिंग होती है जिसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को Promote करना होता है और प्रत्येक Sale पर आपको कंपनी की तरफ से कुछ कमीशन मिलता है।
Affiliate Marketing में कंपनी आपको अपने प्रॉडक्ट का एक Link देती है जिसे आपको अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर Promote करना होता है, जब कोई यूजर आपकी Link से Product को खरीदता है तो प्रत्येक खरीद पर कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है।
- Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको किसी ऑनलाइन कंपनी के Affiliate Program (जैसे – Amazon, Clickbank, Warrior Plus Etc.) को ज्वाइन करना होता है।
- Affiliate Program ज्वाइन करने के बाद अपनी Niche / Topic से Related Product Select करने होते हैं और उनकी Affiliate Link प्राप्त करनी होगी।
- आपको इन प्रोडक्ट के लिंक को आपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर करना होता है और अगर आपका कोई फॉलोवर उस प्रोडक्ट को आपके दिए हुए Affiliate Link पर क्लिक करके खरीदता है तो आपको उस प्रॉडक्ट के मूल्य का 2% से 10% हिस्सा आपको वह एफिलिएट साइट कमीशन के रूप में देती है। कमीशन की रकम अलग अलग साइट पर अलग अलग हो सकती है।
- फिर अपनी Affiliate Link को इंस्टाग्राम Bio, स्टोरी में Add कर लीजिए, फिर जब भी आपका कोई फॉलोवर आपकी Affiliate Link से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।
2. Insta Reels Bonus के द्वारा Instagram से पैसे कमाएं
Instagram अपने Creator को Reels बनाने को प्रोत्साहित करने के लिए Reels Bonus नाम का नया फीचर्स निकाला हैं, जिसके तहत आप Instagram पर अच्छी Quality की Reels Video बनाकर महीने के $50 से लेकर $5000 तक कमा सकते हैं। यह राशि इंस्टाग्राम अपने Reels Creators के वीडियो के परफॉर्मेंस के आधार पर देगा, जिन क्रिएटर्स के इंस्टाग्राम Reels Video पर ज्यादा View तथा Like आएंगे उन्हें ज्यादा Reels Play Bonus मिलेगा।
लेकिन Instagram यह Reels Bonus सिर्फ उन्हों लोगों को देता हैं, जो Instagram पर Reels Video बनाते हैं, और उनका अकाउंट Business Account या Creator Account में Switch होता हैं, वैसे तो Instagram से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन Instagram Se Paise कमाने का ऑफिशियल तरीका Reels Play Bonus ही है।
अब आपके मन में यह सवाल जरुर आ रहा होगा की हमें किस तरह से Instagram Reels Play Bonus मिलेगा, तो इसका जवाब हैं की जब आपके किसी Reels Video पर ज्यादा व्यू तथा लाइक आ जायेंगे तो आपको उसी महीने में Reels Play Bonus मिल जायेगा, एक अनुमान के मुताबिक़ अगर आपके किसी Reels Video पर 50k Views तथा 5k Like आ जाता हैं, तो आपको $50 का Play Bonus बड़ी ही आसानी से मिल जाता हैं।
Instagram Reels Bonus कैसे ले
Instagram Reels Bonus को लेने के लिए आपको अपने Instagram Account को Business Account या Creator Account में Switch कर लेना हैं। इसके बाद आपको लगातार अपने Instagram पर Quality Reels Video डालना हैं , इसके बाद जब आप Instagram Reels Fund Bonus के लिए Eligible हो जायेंगे तो Instagram आपको Automatic आपके Instagram में BONUS का आप्शन मिल जायेगा।
Instagram Reels Bonus के पैसे कैसे चेक करें
- Instagram को “Open” करें।
- अब यहां Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Setting Menu में से Creator के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Bonus का ऑप्शन मिल जायेगा।
अगर आपके Instagram Account में Creator ऑप्शन में Bonus का ऑप्शन आ रहा है तो इसका मतलब यह है, की आपको Instagram Reels Bonus का ऑप्शन मिल चुका है। और अब आप Reels Upload करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए Eligible हैं।
3. Sponsorship Program (स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम्स) के द्वारा Instagram से पैसे कमाएं
अगर आपके Instagram अकाउंट पर बहुत सारे फॉलोवर है तो आप स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम्स के लिए भी अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आपको कोई कंपनी ढूंढनी होती है जो अपने प्रोडक्ट को Instagram पर शेयर करने लिए पैसे देती है।
जैसा की हम पहले भी बता चुके है कि आपको आपके फॉलोवर की दिलचस्पी का पता होना चाहिए ताकि आपको सही स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम्स ढूंढ़ने में आसानी हो जैसे की अगर आपके फॉलोवर में ज्यादातर को बॉडीबिल्डिंग पसंद है तो आप किसी बॉडीबिल्डिंग के प्रॉडक्ट सेलर से कुछ पैसे लेकर उसकी प्रॉडक्ट का एक प्रचार आपने इंस्ट्राग्राम पर डाल सकते है।
इसके लिए अगर आप चाहे तो कुछ स्पॉन्सरशिप फाइंडिंग सोर्सेस का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की Tapinfluence और Ifluenz बशर्ते इस तरह की सभी साइट्स काफी महंगे होते है और सर्विस देने की लिए एक निर्धारित राशि लेती है।
4. किसी Brand को Promote करके Instagram से पैसे कमाएं
जब आप अपने Instagram अकाउंट को किसी एक Niche पर Grow कर लेते हैं तो बहुत सारे Business अपने Brand को Promote करने के लिए आपको पैसे देंगे।
जैसे आपका अकाउंट Fitness से Related है और आपके पास Follower की संख्या भी अच्छी है तो बहुत सारी प्रोटीन ब्रांड, जिम ओनर आपके पास आयेंगे Promotion के लिए, जिसके बदले में आप उनसे अच्छे पैसे Charge कर सकते हो।
आपको बता दे की जो लोग Instagram के द्वारा घर बैठे महीने के लाखों रूपए कमा रहे हैं, उनके मुताबिक़ Instagram से पैसे कमाने का दुसरा सबसे आसान तरीका Brand Promotion ही है, यह Instagram से पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका हैं, जिसके द्वारा आप एक महीने में लाखों रूपए तक भी कमा सकते हैं।
जिन लोगो के Instagram पर अच्छे खासे Followers होते हैं, उन्हें हमेशा Company के तरफ से Brand Promotion का ऑफर मिलता रहता हैं, जिसमे उनको अपने Reels Video या Photo में उस किसी कंपनी के किसी प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताना होता हैं, जिसके बदले में कंपनी इन Reels Creator को पैसे देती हैं |
यहां पर Brand Company Instagram Creator को उनके Audience Reach के आधार पर पैसे देती हैं।
यानी कुल मिलाकर आपके Instagram पर जितने ज्यादा Followers होंगे, आपको ब्रांड कंपनी Promotion के लिए उतना ही ज्यादा पैसे देती हैं,
5. फोटो या वीडियो बेचकर Instagram से पैसे कमाए
अगर आपके अन्दर फोटोग्राफी की कला हैं तथा आप इंस्टाग्राम पर फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको Creative Photos तैयार करने होंगे तब ही आप इस तरीके से इंस्टाग्राम से महीने के ढेरों पैसे कमा पाएंगे।
इसके लिए आप एक वेबसाइट बनवा सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास वेबसाइट बनवाने के पैसे नहीं है तो आप Blogger या WordPress के फ्री वेबसाइट बनाने की विधि से अपना खुद का एक वेबसाइट बना सकते हैं।
जब आप वेबसाइट बना ले तो इसके बाद आपने जो Creative फोटो क्लिक तैयार किया है, उसे अपने वेबसाइट पर अपलोड करें, फोटो अपलोड करते समय आप अपने फोटो में Watermark ज़रूर लगा दें ताकि दूसरा कोई आदमी उस फोटो का आसानी से use ना कर सके।
आप इसके बाद आपको अपने फोटो का प्राइस सेट करना होगा यह थोड़ा Coding का काम हैं but अगर आप YouTube पर सर्च करेंगे कि फोटो सेलिंग वेबसाइट कैसे बनाएं तो वहां पर आपको अनेकों वीडियो इस विषय पर मिल जाएंगे आप उन वीडियो को देखकर खुद का फोटो सेलिंग वेबसाइट बना सकते हैं।
अब जब आप अपना Photo Selling Website बना लेते हैं, तो जो Photos आपको अपने वेबसाइट पे डालना है, उसी फोटो को आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल पर डाले, अगर आपका फोटो क्रिएटिव हैं, तो कई सारे लोग इंस्टाग्राम के द्वारा आपके वेबसाइट का फोटो खरीदेंगे जिससे आपकी कमाई होगी, और इस प्रकार आप अपने फोटो को बेचकर इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
6. खुद के प्रोडक्ट को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं
जब आप किसी भी एक Niche में महारत हासिल कर लेते हैं तो आप खुद की Niche से जुड़े Product को बनाकर बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आप एक अच्छे Niche का चुनाव करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से ग्रो कर लेते है, तो इसमें अपने खुद के प्रोडक्ट बेचना बहुत आसान हो जाता है, क्योंकि हमारे जो भी फॉलोवर्स होते है वह सभी उसी विषय से जुड़े होते है। इसलिए आप अगर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद के प्रोडक्ट बेचते है, तो आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
माना जैसे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अगर फिटनेस पर है, तो आप इस अकाउंट पर पर्सनल ट्रेनिग, डाइट प्लान, वर्कआउट Schedule जैसे प्रोडक्ट बेच सकते है। इसके अलावा प्रोटीन, Gym Wear जैसे प्रोडक्ट भी बेच सकते है।
7. इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर Instagram से पैसे कमाएं
आज कल Instagram अकाउंट बेचने का काम भी बहुत अच्छा चल रहा है। नई खुली छोटी कंपनियां पहले से बने बनाए और ज्यादा फॉलोवर वाले Instagram अकाउंट को खरीदती है ताकि वह अपने प्रॉडक्ट या ब्रांड का नाम जल्दी से जल्दी बाजार में फैला सके। कम मार्केटिंग बजट वाली कंपनियां ऐसा करती है ताकि कम लागत में भी ब्रांड की पहुंच बढ़ाई जा सके।
Instagram अकाउंट को बेच कर पैसा कमाने लिए दो चीजों की सबसे ज्यादा ध्यान रखना होता है पहली आपकी फॉलोवर रियल मतलब असली हो और उसमे से ज्यादातर रोज ऑनलाइन आते हो दूसरा ये की आपके फॉलोवर ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए जितने ज्यादा फॉलोवर उतना ज्यादा पैसों में Instagram अकाउंट के बिकने की सम्भावना होती है।
Instagram अकाउंट बेचने के लिए आप फेम स्वैप Fame Swap या वायरल एकाउंट्स Viral Accounts जैसे वेबसाइट्स का यूज कर सकते है और यह दोनों की वेबसाइट फ्री सर्विस प्रदान करते है।
8. दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके instagram से पैसे कैसे कमाए
जब आपके पास instagram में Follower की संख्या अच्छी होगी तो आप दुसरे लोगों के instagram अकाउंट को प्रमोट करके भी instagram से पैसे कमा सकते हैं।
आपने भी देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Popular Creator दुसरे के अकाउंट को Follow करने के लिए कहते हैं वे यह सब फ्री में नहीं करते हैं इसके बदले में वे अच्छी – खासी रकम वसूलते हैं। दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर रहे हैं।
दोस्तों अगर आप अपने Facebook Account पर Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल Facebook Par Followers Kaise Badhaye? 2024 में फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने 10 Unique तरीके को देख सकते हैं।
9. अपना कोर्स बेचकर Instagram Se Paise Kaise Kamaye
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आजकल प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पढ़ने वाले स्टूडेंट से लेकर पढ़ाने वाले टीचर तक मौजूद है, ऐसे में अगर आपके अंदर पढ़ाने कि योग्यता हैं, तो आप Instagram को मदद से शुरुआती समय में ही 10 हजार से लेकर 20 हजार तक रुपए घर बैठे कमा सकते हैं।
कोर्स बेचकर Instagram से पैसे कमाने के लिए, सबसे पहले आपको अपने कोर्स को किसी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा, आप चाहे तो खुद का भी वेबसाइट बनाकर उस पर अपना Course Sell कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको थोडा पैसे Invest करने होते हैं क्योंकि वेबसाइट को बनाने के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
लेकिन अगर आप अपना Website बनाकर Course Sell करना नहीं चाहते हैं तो आप Course Selling Website जैसे Udemy, Efa, Instamojo इत्यादि पर अपना Course Upload कर सकते हैं। Course Upload करने के बाद आपको इन Website के तरफ से आपके Course का Buy Link दिया जायेगा।
इसके बाद आप अपने Instagram Account के द्वारा अपने ऑडियंस को अपने Upload किए गए Course के बारे में Reels, Post, Story के माध्यम से बता सकते हैं, और वहां पर आप अपना Buy Link भी शेयर कर सकते है, इसके बाद आपके Instagram Audience आपके Course को खरीदेगी, जिससे आपकी कमाई होगी, और इस प्रकार आप कोर्स को बेचकर Instagram से पैसे कमा सकते हैं।
10. Meesho के द्वारा Instagram Se Paise Kaise Kamaye
जैसे कि आप सभी को मालूम होगा कि Meesho एक इंडियन Product Reselling Platform है, आप Meesho के किसी भी प्रोडक्ट में अपना Margin जोड़कर उसे बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे, अगर आपको पता नहीं है कि Meesho कैसे काम करता है, तो आप यह पोस्ट मीेशो क्या है तथा यह कैसे काम करता है, ज़रूर पढ़े अगर आप वो पोस्ट पढ़ लेंगे तो आपको ये भी समझने में आसानी होगी कि आखिर Meesho के द्वारा Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
जैसे मान लीजिए कि Meesho पर किसी चश्मे का दाम 200 रुपए हैं, फिर में उस चश्मे में अपना 200 रुपया मार्जिन जोड़ दिया अब वही चश्मा 400 रुपए का हो गया अब उसको आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दें।
अब जब भी कोई आदमी आपके शेयर किए गए लिंक से उस चश्मे को खरीदता है, तो उस यूजर को उस चश्मे का दाम 400 रुपए दिखाएगा जिसमे 200 रुपया तो Meesho कंपनी ले लेती है, और हमने जो 200 रुपया मार्जिन के रूप में जोड़ा था वो हमारे Meesho अकाउंट में आ जाएगा जहां से हम उस पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, और इस प्रकार आप Meesho App के माध्यम से इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे।
11. अन्य Creator के साथ Collaboration करके Instagram Se Paise Kaise Kamaye
अन्य Creator के साथ Collaboration करके Instagram Se Paise कमाने से मेरा मतलब हैं किस दूसरे Creator के साथ मिलकर Instagram Reels या Instagram पर किसी कंटेंट को बनाना। अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं की आखिर हम Instagram Creators किस प्रकार दुसरे Creators के साथ Collaboration करके पैसे कमा सकते हैं।
तो आपको बताते चले की आज के समय में ऐसे बहुत सारे Social Media Creator हैं, जो काफ़ी अच्छा Content तो बनाते हैं, लेकिन फिर भी उनके कंटेंट पर View नहीं आता हैं, जिसके कारण वो Creator अपने Content को दुसरे Creator के साथ मिलकर Promote करना चाहते हैं।
इसके लिए उन Creator से Contact करते हैं, जो उनके ही Niches से सबंधित Content को Instagram पर बनाते हैं, तथा जिनके कंटेंट को लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया जाता हैं, ऐसे में अगर आप भी ऐसे Creators हैं, जिसके Content को Instagram पर बहुत पसंद किया जाता है तो अन्य Creator आपसे कॉन्टेक्ट करते हैं की आप उनके Instagram अकाउंट को भी ग्रो करवा दें। तब आप उनके Instagram अकाउंट को प्रमोट करने के लिए उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं। और इस तरह आप किसी अन्य Creator के साथ Collaboration करके Instagram Se Paise कमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए मान लीजिए की मैंने Sonu Kumar के नाम से एक YouTube Channel बनाया, जिस पर मैं अच्छी Quality में Funny Video को बनाकर अपलोड करने लगा, और मैं यह काम लगातार 1 से 2 महीने तक किया।
अब मेरा Video का Quality, Voice, Acting इत्यादि सब अच्छा हैं, लेकिन फिर भी मेरे Video पर View नहीं आ रहे हैं, तो अब मैं ऐसे Instagram User से सम्पर्क करूंगा, जो Funny Video ही बनाता हो और उसके Video को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता हो।
तथा उस Instagram Creators से सम्पर्क करके मैं उससे कहूंगा की आप मेरे साथ Collaboration करके एक Reels Video बनाए तथा उसे अपने Instagram आईडी पर डालकर मुझे भी Mention करें, अब इसके बाद अगर वो अपने Instagram आईडी पर मेरे साथ बनाई गई वीडियो को अपलोड करेगा।
तो उसको Follow करने वाले लोग उसकी वीडियो के साथ मेरे को देखेंगे, और अगर उनको मेरा Acting करने का तरीका अच्छा लगता हैं, तो लोग मेरे YouTube Channel के साथ साथ मेरे Instagram Profile पर भी आकर मेरे द्वारा बनाई गई Reels Video को देखेंगे। इसके बदले मे वो क्रिएटर मुझसे कुछ पैसे चार्ज कर सकता है। और इस तरह वो मुझसे पैसे कमा सकता है।
12. Instagram Manager बनकर Instagram Se Paise Kaise Kamaye
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक और तरीका है, Instagram Manager बनकर इससे पैसे कमाए। जी हां दोस्तो अगर आपको इंस्टाग्राम अच्छे से चलाने आ जाता है, तो आप किसी कंपनी के लिए काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट हैं लेकिन उसे मैनेज करने वाला कोई नहीं है, ऐसे में आप उनके इंस्टाग्राम को हैंडल करके एक अच्छी अमाउंट में पैसे कमा पाएंगे।
Instagram Manager बनने के लिए आप अपने लोकल एरिया के बिजनेस मालिक से बात कर सकते हैं, या आप चाहे तो Instagram Manager का जॉब ऑनलाइन भी ढूंढ़ सकते हैं।
13. Instagram द्वारा ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर Instagram Se Paise Kamaye
जिन लोगों की वेबसाइट या ब्लॉग है वो उस ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक Instagram का इस्तेमाल कर भी ला सकते हैं। दरअसल वहां पर जो Ads होंगे उससे आप रेवेन्यू पा सकते हैं। वहीं अगर आप अपना बिजनेस प्रमोट करना चाहते हैं, तो Instagram एक परफेक्ट प्लेस है, जहां उसे प्रोमोट किया जा सकता है। इससे आपको बिजनेस में काफी फायदा मिलेगा और इसके लिए ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। आपके पास अपने घर में या शॉप पर प्रोडक्ट्स पहले से ही रखे हुए हैं, तो आप उसे Instagram के Shop Tab पर अपलोड कर सेल कर सकते हैं और Instagram Se Paise कमा सकते हैं।
बिना फॉलोअर्स के Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
अगर आप बिना Followers के Instagram Se Paise कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने Instagram अकाउंट पर High Quality Reels Video को Upload करना होगा, इसके बाद जब आपके Reels पर Views आने लगेगा, तब आपको Instagram के तरफ से Reels Play Bonus मिलता है।
यह Reels Play Bonus पाने की लिए आपके Followers का कुछ योगदान नहीं हैं, यानी आपको यह Bonus जीरो Followers पर भी मिल सकता हैं, लेकिन इसके लिए आपके Instagram Reels पर लगभग 50 हजार से ज्यादा View आना चाहिए।
दोस्तों अगर कहीं आप अपने instagram account का password भूल गए हैं, या अगर आप अपने instagram account का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल Instagram Ka Password Kaise Pata Kare? और Instagram Ka Password Kaise Change / Reset Kare? (2024 का आसान तरीका) को देख सकते हैं।
FAQs About Instagram se Paise Kaise Kamaye
Q. Instagram से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Ans : Instagram से पैसे कमाना इस बात के ऊपर निर्भर है कि आप किस Niche से Related कंटेंट पब्लिश करते हैं और पैसे कमाने के लिए कौन से तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। दुनिया में बहुत सारे लोग Instagram पर एक पोस्ट पब्लिश करने का लाखों रूपये भी लेते हैं लेकिन यहाँ तक पहुचने में आपको बहुत समय लगेगा और मेहनत भी बहुत करनी होगी। अगर आप नियमित रूप से Instagram पर काम करते हैं और इस लेख में बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो आप Instagram से ढेरों पैसे कमा सकते हैं।
Q. Instagram से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है?
Ans : Instagram के जरिये से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले लोगो में दुनिया के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टिनो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) है जो की Instagram App पर एक पोस्ट करने का बहुत ज्यादा पैसा चार्ज करते है और यह दुनिया मैं Instagram से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले लोगो में पहले पायदान पर है।Cristiano Ronaldo के बाद अगर में भारत की बात करे तो भारत में सबसे ज्यादा Virat Kohli Instagram से पैसा कमाते है यह Instagram पर एक पोस्ट का करीब 6,80,000 डॉलर लेते है।
Q. Instagram पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता हैं?
Ans : Instagram पर 10,000 फॉलोअर्स होने पर इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक शेयर करने का ऑप्शन मिलता है जोकि पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।इसके अलावा अगर आपके Instagram पर 5000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो जाता है, तब आपको कंपनी से प्रमोशन के लिए ऑफर आने लगते हैं, आप उन कंपनी का प्रोमोशन करके अपने Instagram अकाउंट से पैसे कमा पाएंगे, इस प्रकार हम कह सकते हैं कि Instagram पर जब 5000 फॉलोअर्स हो जाते हैं, तब आपको पैसे मिलता हैं।
Q. Instagram से पैसा मिलता है क्या?
Ans : आपको बता कि आप Instagram से Direct पैसे नहीं कमा सकते हैं, Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको थर्ड पार्टी तरीके जैसे “Affiliate Marketing, Brand Promotion” सहारा लेना पड़ता है।
Q. Instagram पर वीडियो कैसे बनाते हैं?
Ans : Instagram पर आप दो तरीके से वीडियो बना सकते हैं, पहला आप अपने फोन का जो Default हैं उससे आप अपना वीडियो शूट करके किसी वीडियो एडिटर के माध्यम से अपने वीडियो को Edit करके उसको Instagram पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं। वहीं दूसरे तरीका में आप Instagram App के कैमरा से वीडियो शूट करके उसे Instagram पर ही Edit करके वीडियो अपलोड कर सकते हैं ।
Q. Instagram से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा हैं?
Ans : Instagram से पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय तथा अच्छा तरीका है, किसी ब्रांड का प्रोमोशन करके पैसे कमाना अगर आपके Instagram अकाउंट पर बहुत अच्छे फॉलोअर्स हैं, तो बहुत सारी कंपनियां आपको प्रोमोशन का मौका देती हैं, आप उन कंपनियों के प्रोमोशन करके इंस्टाग्राम से लाखों पैसे कमा सकते हैं।
Q. Instagram 1k फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता है?
Ans : सही कहा जाए तो Instagram आपको फॉलोअर्स के पैसे नहीं देता हैं, और न ही 1K फॉलोअर्स हो जाने पर आपको कोई भुगतान करता है। जो लोग Instagram से पैसे कमाते हैं वो Third Party का सहारा लेकर Instagram के द्वारा पैसे कमाए हैं।
Q. Instagram Reels क्या है?
Ans : Instagram Reels एक शार्ट वीडियो शेयरिंग फीचर है, जिसमे 60 सेकेंड तक के वीडियो शेयर किए जा सकते हैं। Instagram Reels में आप अपनी पसंद का कोई भी 60 सेकेंड तक का वीडियो बना सकते हैं। इसमें भी tiktok की तरह ही बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं, जिनका उपयोग करके Reels वीडियो बनाया जा सकता है।
Q. Instagram Reels से पैसे कैसे कमाएं?
Ans : जब आपके Reels Video पर ज्यादा View तथा Like आते हैं तब Instagram आपको Reels Play Bonus देता हैं, यह Reels Play Bonus $50 से लेकर $5000 तक हो सकता हैं।इसके अलावा भी Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए आपको Quality Reels Video बनाना होगा, अगर आपके वीडियो को ज्यादा लोग Like करते हैं तो कई कंपनी आपको Sponsorship का मौका देती हैं, आप उस कंपनी का Sponsorship करके Instagram Reel से पैसे कमा पाएंगे ।
तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको Instagram Se Paise Kamane ke 13 अलग अलग तरीकों के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। साथ में ही एक Instagram अकाउंट को Grow करने के टिप्स भी आपके साथ शेयर किए हैं। अगर आप Instagram पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करते हैं तो आपकी Follower की संख्या में इजाफा होगा जिससे आपके पास Instagram से पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद होंगे।
दोस्तों उम्मीद करते हैं की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में जानकारी मिल गई होगी। और दोस्तों यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा, दोस्तों अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि वे भी इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कमा पाएं।
Comment
299