Youtube Par Video Upload kaise kare, जानें वीडियो अपलोड करने का सही तरीका और सही समय (2024)

3
(2)

Youtube Par Video Upload Kaise Kare, जानें सही तरीका और सही समय

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Youtube par Video Upload kaise kare aur kab kare? (यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें और कब करें?)

दोस्तों आज के समय में यूट्यूब सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में से एक है। और ये लोगों को जानकारी देने का भी एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। यूट्यूब के जरिए आप न सिर्फ वीडियो देख सकते हो बल्कि आप इसकी मदद से पैसे भी कमा सकते हैं।

आज के समय में यूट्यूब पैसा कमाने का एक बेहतर जरिया है। लेकिन इसके लिए यूट्यूब पर आपका चैनल होना जरुरी है। आप अपने यूट्यूब चैनल में अपने Vlog, कॉमेडी, नॉलेज या फिर म्यूजिक के वीडियो अपलोड करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन कई यूजर्स को यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने का सही तरीका पता नहीं होता है। यहां हम इस आर्टिकल में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका बता रहे हैं।

इस आर्टिकल में आप जान पाएंगे कि यूट्यूब में सही तरीके से वीडियो अपलोड कैसे करें और उसकी सही सही सेटिंग क्या है, जिससे उस वीडियो पर ज्यादा Views आए और आप उससे ज्यादा से ज्यादा पैसे भी कमा सकें।

वैसे तो Youtube पर वीडियो अपलोड करना काफी आसान है, आप चाहें, तो अपने मोबाइल से ही वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या फिर लैपटॉप-डेस्कटॉप की भी मदद ले सकते हैं। लेकिन अगर आप अपनें वीडियो पर ज्यादा व्यूज लाना चाहते हैं और यूट्यूब पर फेमस होना चाहते हैं तो अपने YouTube Channel पर वीडियो अपलोड करते समय उसमें सभी जानकारियों को सही से भरना जरुरी है, इन सबके बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।

दोस्तों आपको पता ही होगा कि आपके वीडियो पर आने वाले Views, आपके Youtube Channel के सब्सक्राइबर्स और आपकी YouTube Channel से होने वाली इनकम ये सभी एक दुसरे से कनेक्टेड होते हैं, Youtube में अगर आपके Subscribers बढ़ जाते हैं तो आप आपके वीडियो पर View भी ज्यादा आते हैं और आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं। सीधी सी बात है कि जितने ज्यादा Views उतने ज्यादा Subscribers और पैसे मिलेंगे।

इसलिए अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते समय एक बात का ध्यान रखें कि सिर्फ Video Upload कर देने से कुछ नहीं होता है, उसमे Title, Description और Tags आदि को सही से डालना पड़ता है, तभी आपके वीडियो पर ज्यादा Views आते हैं।

इसीलिए इस आर्टिकल में यूट्यूब वीडियो अपलोड करने के साथ-साथ उन सभी जानकारियों को सही से डालने का तरीका भी बताया गया है, इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़ें।

दोस्तो Youtube पर Video अपलोड करने के लिए पहले Youtube Channel बनाना पड़ता है। और अगर अभी तक आपने यूट्यूब चैनल नहीं बनाया है तो आप हमारे इस आर्टिकल Youtube Channel कैसे बनाएं? को देख सकते हैं इसमें हमने आपको यूट्यूब चैनल सही से बनाने की पूरी प्रोसेस को सही सही स्टेप बाई स्टेप बताया है। Youtube par Video Upload kaise kare aur kab kare

तो आइए दोस्तों अब जानते हैं यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सबसे सही और आसान तरीका क्या है।

Youtube par Video Upload kaise kare?

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि Upload किए जाने वाले Video में कोई Copyright Issue न हो। अगर आप पहले से ही Youtube पर मौजूद किसी Video को Download करके अपने Channel में Upload करते हैं तो यह गलत है क्योंकि वो किसी और का Content है, उसे आप इस तरह Misuse नहीं कर सकते। इसीलिए आपको खुद से बनाया हुआ Video ही Upload करना चाहिए।

वीडियो अपलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

1 . सबसे पहले Youtube App को Open करें।

2. Youtube App Open होने के बाद नीचे की तरफ आपको (+) का आइकन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

के आइकन पर क्लिक करें

3. (+) के आइकन पर क्लिक करने पर आपसे मोबाइल के कैमरा को एक्सेस करने का परमिशन मांगेगा इसके लिए आप Allow Access पर क्लिक कर दें।

Allow access के ऑप्शन को सेलेक्ट करें

4. इसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा खुल जाएगा। अगर आपको तुरंत Short Video बनाना है तो आप यहीं से बना सकते है। या फिर मोबाइल में पहले से बनाई हुई वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे नीचे दिए हुए Video के ऑप्शन पर क्लिक करें।

video के ऑप्शन पर क्लिक करें

5. इसके बाद Upload a Video का ऑप्शन सलेक्ट करें।

6. अब Storage परमिशन की अनुमति दें। जिसके लिए Allow Access आप्शन पर क्लिक करें।

कैमरा एक्सेस करने की परमिशन दें

7. जिस वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। आपको वीडियो का प्रिव्यू दिखाई देना शुरू हो जाएगा। अगर आप चाहें, तो यहां से वीडियो को शॉर्ट भी कर सकते हैं। (वीडियो अगर 60 सेकंड या उससे कम समय का है तो उसे Short वीडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं।)

video सेलेक्ट करें

8. इसके बाद नीचे की तरफ Next के आप्शन पर क्लिक करें।

next का ऑप्शन सलेक्ट करें

9. यहां आप वीडियो के साथ म्यूजिक, टेक्स्ट, फिल्टर आदि को जोड़ सकते हैं। फिर टॉप राइट में दिए गए Next बटन पर क्लिक करें।

म्यूजिक Text Filter आदि जोड़े

10. अब आपको अपने वीडियो का टाइटल और कैप्शन लिखना होगा। यहां सभी Details को सही से डालें फिर Next आप्शन पर क्लिक करें। (सभी Details को डालने का तरीका नीचे बताया गया है)

Tital Discription playlist आदि Set करें

11. इसके बाद ऑडियंस पर टैप करें और इसके बाद आपको चुनना होगा कि वीडियो बच्चों भी देख सकते हैं या नहीं। अगर आपकी वीडियो में कोई ऐसा कंटेंट है जिसे बच्चों को नहीं देखना चाहिए तो आपको No, It’s Not Made For Kids का आप्शन चुने। लेकिन अगर आपके वीडियो का कंटेंट किसी भी Age Group के ऑडियंस देख सकती है तो आप Yes, It’s Made For Kids का आप्शन चुने।

ऑडियंस सेलेक्ट करें

12. फिर नीचे अपलोड का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें :-  WhatsApp Not Responding (Whatsapp Nahi Chal Raha Hai) की Error को कैसे Solve करें?

अगर आपने 60 सेकंड से कम के Square या Vertical आस्पेक्ट रेशियो वाले वीडियो को अपलोड किया है, तो इसे यूट्यूब शॉर्ट्स के रूप में अपलोड किया जाएगा। वैसे, आप डिफॉल्ट रूप से 15 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। यदि आप लंबे वीडियो (12 घंटे तक) अपलोड करना चाहते हैं, तो आपको पहले अपना अकाउंट वेरिफाई करना होगा। तभी आप 256 जीबी तक या 12 घंटे लंबी फाइल अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके पास बड़ी फाइल है, तो आप उसे Compress भी कर सकते हैं।

वीडियो अपलोड होते हुए देखने के लिए यहां क्लिक करें

13. अगर उस Video को Upload होते देखना चाहते हैं तो नीचे Library आप्शन पर उसके बाद Your Videos के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां से वीडियो अपलोड होते हुए देखें

14. आपकी सभी Upload की हुई Videos यहीं पर मिलेंगी।

वीडियो अपलोड होने की प्रोग्रेस देखें

यूट्यूब वीडियो की सभी डिटेल्स सही से कैसे भरें

दोस्तों, Youtube पर Video Upload करते समय हमें कुछ Details को डालना होता है, जिससे यह पता लग सके कि यह वीडियो किस बारे में है। तभी Youtube उस Video को सही लोगों को दिखा पायेगा। उन सभी Details को कैसे डालते हैं यह नीचे बताया गया है। Youtube par Video Upload kaise kare aur kab kare

इसे भी देखें :-

Instagram Par Like Kaise Badhaye

Title

Youtube पर वीडियो Upload करते समय जो सबसे पहली Detail हमें भरनी होती है वह उस वीडियो का Title होता है। वीडियो में जो दिखाया गया है उसे एक लाइन में लिखना होता है। यहां यदि आप चाहें तो Title को हिंदी में भी लिख सकते हैं।

इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी ऐसा Title न डालें जो आपके Video से बिलकुल भी मेल नहीं खाता हो। इसे क्लिकबेट कहा जाता है जो कि Youtube कि Community Guidelines के खिलाफ है। हां, आप टाइटल में #Hashtags भी Use कर सकते हैं।

वीडियो के Tital में हमेशा अपना कीवर्ड डालें, जिस पर आप चाहते हैं कि आपका वीडियो रैंक हो यानि आप जिस भी कीवर्ड पर अपने वीडियो को यूट्यूब सर्च में रैंक कराना चाहते हैं, उस कीवर्ड को अपने वीडियो टाइटल में भी लिखें।

Description

डिस्क्रिप्शन में भी टाइटल की ही तरह वीडियो में दिखाई गई चीजों को समझाना होता है, लेकिन Description थोडा बड़ा लिखा जाता है। यूं समझ लीजिए कि यह वीडियो का सारांश होता है। इसमें आप जरुरी चीजों के Reference या Source के Links या अन्य Videos के Links भी डाल सकते हैं।

डिस्क्रिप्शन में कोशिश करें कि डिस्क्रिप्शन लिखने के साथ-साथ आप कीवर्ड्स भी डालें। लेकिन डिस्क्रिप्शन में कभी भी अनावश्यक अतिरिक्त कीवर्ड्स ना डालें, यह यूट्यूब के नियमों के खिलाफ है, यह आपके वीडियो को डिलीट भी कर सकता है। 

Description में आप अपने Audience को Like और Subscribe करने को भी बोल सकते हैं। Description लिख लेने के बाद आपको Back वाले Arrow से Back आ जाना है, इससे डिस्क्रिप्शन Save हो जाता है। Youtube par Video Upload kaise kare aur kab kare

Visibility

Visibility में आपको सेलेक्ट करना होता है कि आप उस वीडियो को सार्वजनिक तौर पर दिखाना चाहते हैं या फिर प्राइवेट रखना चाहते हैं। Public पर सेट करने से वह वीडियो Youtube Search और Recommendation में सभी लोगों को दिखाया जायेगा। Unlisted पर सेट करने से जिसके पास उस Video का Link होगा सिर्फ वही देख पायेगा।

अगर आप उसे Private पर सेट करते हैं तो आपके अलावा उस वीडियो को कोई नहीं देख पायेगा। आप अपनी इच्छा अनुसार किसी पर भी सेट कर सकते हैं। अगर आप Youtube से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसे Public पर सेट कर के रखें। Visibility सेट करने के बाद फिर से Back आ जाएं।

Location

अगर आप डालना चाहते हैं तो Location भी डाल सकते हैं। Location में जरुरी नहीं है कि आप अपना पूरा Address डालें, सिर्फ District या फिर State नाम भी चलेगा। इसके लिए पहले Location पर क्लिक करें और उसके बाद जो Location रखना चाहते हैं उसे Type करें।

इसके बाद नीचे दिखाए गए किसी Location के नाम को सेलेक्ट करें। इसके बाद Back आ जाएं। इस प्रकार आप अपने वीडियो का Location सेलेक्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा, यहां यूजर्स के लिए ‘Translation’ टैब भी दिया जाता है जो दुनियाभर के यूट्यूबर्स के टाइटल और डिस्क्रिप्शन को ट्रांसलेट करने में मदद करता है। साथ ही, “Advance Setting” के ऑप्शन में जाकर आप वीडियो की कैटेगरी, कमेंट और रेटिंग की परमीशन देने से लेकर कई चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं। Youtube par Video Upload kaise kare aur kab kare

Thumbnail सेलेक्ट करें

यूट्यूब में आपको वीडियो के लिए Thumbnail सेलेक्ट करने का ऑप्शन भी होता है। यहां आप अपनी पसंद के किसी भी Thumbnail को लगा सकते हैं। इसके लिए आप अपनी पसंद के किसी भी Thumbnail को चुनें और ‘Done’ या ‘पब्लिश’ बटन पर क्लिक करें।

यहां से thumbnil चेंज कर सकते हैं

इसके अलावा अगर आप निजी तौर पर वीडियो को शेयर करना चाहते हैं, तो आप दाईं ओर दिए ‘शेयर’ बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Playlist

Playlist आप्शन के जरिए आप Upload किए जाने वाले Videos को अलग अलग केटेगरी में बांट सकते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए आपका एक Technical Youtube Channel है तो App Review और Tech Tips के Videos मिक्स न हों इसके लिए आप दो प्लेलिस्ट ‘App Reviews’ और ‘Tech Tips’ बना सकते हैं।

playlist सेलेक्ट करें

Playlist सेलेक्ट करने के लिए किसी भी Playlist के सामने के Checkbox पर Tick करें। इसके बाद Done पर क्लिक करें। अगर आपने एक भी Playlist नहीं बनाया है तो वीडियो के अपलोड होने के बाद बना लें और उसमे उस वीडियो को Add कर लें। Youtube par Video Upload kaise kare aur kab kare

वीडियो को मैनेज करने के लिए YouTube Studio App या YouTube Studio Desktop Website को यूज करें 

YouTube Studio App एक Online Platform है जो Video बनानेवाले को अपने चैनल को मैनेज करने के लिए Google की ओर से दी गई सुविधा है। इसमें Video बनानेवाले अपने Video को Upload कर सकते हैं, Analytics देख सकते हैं, Comments और Feedback का जवाब दे सकते हैं।

YTStudio App

अपने चैनल की सेटिंग को मैनेज कर सकते हैं, और अपने दर्शकों के साथ कनेक्ट रहने के लिए Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इस APP के माध्यम से अपने Video को Schedule, Publish और Edit भी कर सकते हैं।

इस App को आप Play Store या App Store से Download कर सकते हैं। YouTube Studio App में कई सुविधाएं मिलती है जिसकी इनफार्मेशन नीचे दी गई है।

Dashboard

YouTube studio app dashboard

Dashboard में आपके चैनल की परफॉर्मेंस का एक Summary View होता है, जिसमे आप अपने चैनल के Views, Watch Time, Subscribers, और Earning की जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा, इसमें आपको अपने चैनल के Analytics, Comment, और लेटेस्ट अपडेट भी दिखाए जाते हैं। ये आपको अपने चैनल की परफॉर्मेंस को ट्रैक करने और उसमें सुधार करने में मदद करता है।

इन्हें भी देखें :-  2024 में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं? | Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai?

Content

इस फीचर से आप अपने चैनल के सभी वीडियो को मैनेज कर सकते हैं, इन्हे Edit कर सकते हैं, उनकी Analytics देख सकते हैं और उन्हें Delete या Hide कर सकते हैं।

Analytics

YTStudio App Audiance Section

इस सुविधा से आप अपने चैनल के परफॉर्मेंस का डिटेल एनालिसिस कर सकते हैं, जैसे कि Views, Subscriber, Watch Time और Earning.

Comments

इस फीचर से आप अपने चैनल के सभी कमेंट्स को मैनेज कर सकते हैं और उनके रिप्लाई कर सकते हैं।

Earn

YouTube Studio App के इस Feature से आप अपने Channel की Monetization सेटिंग को मैनेज कर सकते हैं, जैसे कि Advertisement की सेटिंग और Earning को ट्रैक कर सकते हैं। Youtube par Video Upload kaise kare aur kab kare

कंप्यूटर से YouTube Video को कैसे अपलोड करें

मोबाइल की तरह ही कंप्यूटर से भी यूट्यूब वीडियो को अपलोड करना आसान है। इसके लिए आपको बस नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर YouTube को Open करने के बाद स्क्रीन के ऊपर दाईं तरफ कोने में कैमरा आइकन पर क्लिक करें।
  2. अब ड्रॉप-डाउन मेनू से अपलोड वीडियो (Upload Video) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब Select Files पर क्लिक कर उस वीडियो को अपलोड कर लें, जिसे आप यूट्यूब पर अपलोड करना चाह रहे हैं।
  4. वीडियो अपलोड होने के बाद एक नया पेज Open होगा, जहां आपको वीडियो का Tital और Description लिखना होगा। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
  5. ऑडियंस वाले सेक्शन में आपको बताना होगा कि वीडियो बच्चों के लिए है या नहीं। इसके बार फिर Next पर क्लिक करें।
  6. एक नया विंडो Open होगा, जिसमें आप सब-टाइटल, और एंड स्क्रीन आदि जोड़ सकते हैं। फिर Next पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद YouTube कॉपीराइट को चेक करता है। यदि सब कुछ ठीक है, तो फिर आपको स्क्रीन पर ही सूचित किया जाएगा। फिर Next पर क्लिक करें।
  8. अगर आप वीडियो को सभी के लिए जारी करना चाहते हैं, तो फिर ‘पब्लिक’ वाले ऑप्शन को चुनें। आप चाहें, तो सेव कर सकते हैं या फिर वीडियो को ‘पब्लिश’ पर भी कर सकते हैं।

यूट्यूब पर वीडियो कब अपलोड करें? (Best Time)

YouTube पर हर रोज करोड़ो लोग Video Upload करते हैं लेकीन ज्यादातर लोगों का ये Problem होता है कि उनके वीडियो पर Views बहुत कम आते हैं और ये Problem अक्सर नए Youtuber का होता है क्योंकि अक्सर नए Youtuber अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी वीडियो को कभी भी किसी समय भी Upload कर देते हैं। जिनके कारण उनके Video पर Views बहुत कम आते हैं।

और यदि आपको भी यही Problem है और आपको भी नही मालूम है की आपके लिए अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या है? तो यहां आपको हम यही बताने वाले हैं जिसकी Help से आप भी जान पाएंगे कि किस समय हमारे Viewers Active रहते हैं और किस समय पर अपनी YouTube वीडियो अपलोड करने का सही समय रहेगा।  Youtube Par Video Upload kaise kare / kab kare 

YouTube पर वीडियो अपलोड करने का कोई बेस्ट टाइम नही होता है। इसीलिए आप अपनी वीडियो तब अपलोड कर सकते हैं जब आपका ऑडिएंस ज्यादा एक्टिव हो ताकि लोगो तक आपकी वीडियो पहुंच सके। Youtube पर वीडियो अपलोड करने का सही समय भी आपके वीडियो पर व्यूज बढ़ाने व चैनल को ग्रो करने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

हालांकि, यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या है? इसको लेकर कुछ रिसर्च भी हुए हैं। हबस्पॉट के एक सर्वे के मुताबिक, यूट्यूब पर पोस्ट करने के लिए दो सबसे लोकप्रिय समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक और शाम 6 बजे और रात 9 बजे है। फेडरेटेड नेटवर्क रिसर्च की एक पुरानी स्टडी के मुताबिक भी सप्ताह के दिनों में शुरुआती दोपहर और वीकेंड में सुबह YouTube पर पोस्ट करना अच्छा समय है। Youtube Par Video Upload kaise kare / kab kare 

यहां जानते हैं यूटयूब पर वीडियो अपलोड करने का सबसे सही समय क्या हो सकता है?

Mondayदोपहर 2 बजे शाम 4 बजे तक
Tuesdayदोपहर 2 बजे शाम 4 बजे तक
Wednesdayदोपहर 2 बजे शाम 4 बजे तक
Thursdayदोपहर 2 बजे शाम 4 बजे तक
Fridayदोपहर 2 बजे शाम 4 बजे तक
Saturdayसुबह 9 बजे से 11 बजे तक
Sundayसुबह 9 बजे से 11 बजे तक

वीडियो पोस्टिंग का यह समय YouTube एल्गोरिथम द्वारा किसी वीडियो को इंडेक्स (index) होने में लगने वाले कुछ घंटे को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। इसलिए दोपहर 3 बजे कोई वीडियो पोस्ट करते हैं, जो यह शाम 5 बजे दर्शकों को टार्गेट करता है। Google भी इस जानकारी की पुष्टि यह कहकर करता है कि YouTube दर्शकों की संख्या टीवी देखने के रुझान को फॉलो करती है यानी लोग पारंपरिक प्राइम टाइम घंटों के दौरान YouTube पर वीडियो देखते हैं।

देखिए, ट्रेंड्स तो ये कहते हैं की हर देश का व्यक्ति अलग अलग समय ही फ्री होगा जब वो आपकी वीडियो देख सकता है। पर YouTube पर वीडियो किस समय अपलोड करें ये आपके कंटेंट पर भी निर्भर करता है।

मसलन अगर आपका टेक्निकल चैनल है, तो नये यूजर तो आपको सर्च करके देखेंगे, और पुराने यूजर्स को जैसे ही उन्हें पता चलेगा तब देखेंगे। और कॉमेडी की वीडियो को इन्सान कभी भी देखना पसंद करेगा।

इसीलिए पहले आप तय कीजिए की, आप किस तरह का चैनल बनायेंगे, उसके हिसाब से आपकी टारगेट ऑडियंस कब देखना पसंद करेगी। इन सबकी जानकारी भी आपको YouTube Studio App या YouTube Studio Desktop Website के जरिए मिल जाती है। आप उसके द्वारा ये पता लगा सकते हैं की आपके चैनल की ज्यादातर ऑडियंस आपके वीडियो को किस समय देखना पसंद करती है। आप उसी टाइम के हिसाब से अपने Youtube Channel पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं। Youtube Par Video Upload kaise kare / kab kare 

YouTube Studio App या YouTube Studio Desktop Website से YouTube पर वीडियो अपलोड करने का बेस्ट टाइम कैसे पता करें :-

YouTube Studio App या YouTube Studio Desktop Website से हम अच्छी तरह से समझ पायेंगे कि हमारे जितनी भी Subscribers & Audience है किस समय Active रहते हैं। और किस Timing पर हमे वीडियो अपलोड करना होगा ताकि हमारी Video पर ज्यादा Views आ सके।

इन्हें भी देखें :-  YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye? | 2024 में YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए अपनाएं ये धांसू तरीके (जरूर देखें)

YTStudio App

तो इसे जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने YouTube Studio Open करना है (आप Youtube Studio की वेबसाईट को Google से भी खोल सकते हैं या फिर आप Ytstudio App को भी Open कर सकते हैं)

Youtube Studio Open करने के बाद आपको नीचे में Analytics का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर लेना है।

YouTube studio app dashboard

फिर इसके बाद आपको Audience का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click कर लेना है।

YTStudio App Audiance Section

और अब यहां से आपको When Your Viewers Are On YouTube में जाना है।

यानि इसका मतलब है कि यहां पर आपको एक ग्राफ टाईप का दिखेगा जिसमे आपको दिन और टाइम दिखेगा।

यानि किस दिन और किस Time पर वीडियो अपलोड करना होगा ये सारी जानकारी को यहां से देख सकते हैं

अगर आप सप्ताह के हिसाब से देखना चाहते हैं तो ऊपर की तरफ Sunday, Monday, Tuesday, Wednesday, Thursday, Friday, Saturday Etc। लिखा हुआ होगा।

और Left में आपको Timing Show करेगा इस ग्राफ को देखने के लिए आपको देखना होगा कि किस दिन और किस समय पर ज्यादा गहरा Colour है।

और जिस दिन और जिस समय पर ज्यादा गहरा रंग होगा आपको उसी समय पर Video Upload करना है।

इसके साथ आपको आपको देख लेना है किस टाईम ज्यादा लोग Active रहते हैं वही Timing को एक Fix Time कर लेना है। ताकि जब भी Youtube पर Video Upload करेंगे तो इसी समय पर ही Post करना है इससे आपकी Video पे बहुत ही कम समय में Views आएंगे। Youtube Par Video Upload kaise kare

YouTube पर Video बनाने के फायदे क्या है?

यूट्यूब से बहुत बड़ा ऑडियंस मिलता है। यह दुनिया भर में लाखों लोगों के द्वारा उपयोग किया जाता है। इसलिए, यह आपको बहुत सारे Audience प्रदान करता है जिससे आप अपने Video Content को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

यूट्यूब से Marketing कर सकते है। यह एक Powerful Marketing Tool है। Video Content बनाना और Share करना आसान होता है और यह आपकी ब्रांड या Product के प्रचार के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हो सकता है। Youtube Par Video Upload kaise kare / kab kare 

इसे भी देखें :- सिर्फ 500 रुपए में YouTubers के लिए बेस्ट माइक | Best Mic for YouTube

FAQ About Youtube पर Video Upload कैसे करें और कब करें?

Q. Youtube पर Video Upload कैसे करें?

Ans : Youtube पर Video Upload की स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस और सारी जानकारी डिटेल में ऊपर आर्टिकल में दी गई है। आप ऊपर आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को अच्छे से समझकर Youtube पर Video Upload करने के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Q. यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करने के बाद तुरंत कैसे देखें?

Ans : यदि वीडियो को पब्लिश करने के बाद उसे तुरंत देखना चाहते हैं, तो फिर अपने चैनल पर जाएं। डेस्कटॉप पर अपना वीडियो अपलोड करने के बाद आपको अपने चैनल के पेज पर री-डायरेक्ट किया जाता है।

वहीं मोबाइल पर वीडियो अपलोड करने के बाद आपको पॉप-अप मेनू पर अपने वीडियो का एक लिंक मिलेगा। हालांकि आप इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग करके अपने चैनल पर नेविगेट कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करके, फिर अपना चैनल चुनें। और फिर नीचे दाईं तरफ कोने में लाइब्रेरी पर टैप करें और फिर Your Video के ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपनी अपलोड की हुई वीडियो को देख सकते हैं।

Q. Youtube पर वीडियो अपलोड करते समय डिस्क्रिप्शन बॉक्स में क्या लिखना चाहिए?

Ans : Youtube पर वीडियो अपलोड करते समय डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आपका वीडियो जिस टॉपिक / Keyword से संबंधित है, उसी के बारे में लिखें। डिस्क्रिप्शन इस तरह से लिखें, जो लोगों की रुचि जगा सके।

इसके अलावा, डिस्क्रिप्शन में आप यह डीटेल भी दे सकते हैं कि आपने किस प्रकार का कैमरा और माइक्रोफोन का उपयोग किया है। इसके अतिरिक्त कोई अन्य लिंक भी अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में डाल सकते हैं।

Q. YouTube वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या है?

Ans : YouTube पर वीडियो अपलोड करने का कोई बेस्ट टाइम नही है आप अपना वीडियो तब अपलोड कर सकते हैं जब आपका ऑडिएंस ज्यादा एक्टिव हो ताकि लोगों तक आपकी वीडियो पहुंच सके।

देखिए, ट्रेंड्स तो ये कहते हैं की हर देश का व्यक्ति अलग अलग समय ही फ्री होगा जब वो आपकी वीडियो देख सकता है। पर YouTube पर वीडियो किस समय अपलोड करें ये आपके कंटेंट पर भी निर्भर करता है।

मसलन अगर आपका टेक्निकल चैनल है, तो नए यूजर तो आपको सर्च करके देखेंगे, और पुराने यूजर्स को जैसे ही उन्हें पता चलेगा तब देखेंगे। और कॉमेडी की वीडियो को इन्सान कभी भी देखना पसंद करेगा।

इसीलिए पहले आप तय कीजिए की, आप किस तरह का चैनल बनायेंगे, उसके हिसाब से आपकी टारगेट ऑडियंस कब देखना पसंद करेगी। इन सबकी जानकारी भी आपको YouTube Studio App या YouTube Studio Desktop Website के जरिए मिल जाती है। आप।

उसके द्वारा ये पता लगा सकते हैं की आपके चैनल की ज्यादातर ऑडियंस आपके वीडियो को किस समय देखना पसंद करती है। आप उसी टाइम के हिसाब से अपने Youtube Channel पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

Q. Youtube वीडियो वायरल कैसे करते हैं?

Ans : दोस्तों अगर आप सीरियसली जानना चाहते हैं कि यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें? तो आप हमारे इस आर्टिकल ” यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें – Youtube Video Viral Kaise Kare 22 Unique Tips (100% Working) ” को देख सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने यूट्यूब वीडियो वायरल करने के बारे में डिटेल में जानकारी दी है।

तो दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको Youtube पर Video Upload करने से जुड़ी काफी जानकारी दे दी है। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए यूट्यूब चैनल बनाएं फिर वीडियो अपलोड करके डिटेल्स डालें। आप दुसरे Youtubers का सिर्फ 30 सेकंड का वीडियो अपने Channel में डाल सकते हैं। ज्यादातर केसेस में दुसरे क्रिएटर कॉपीराइट क्लेम नहीं करते, लेकीन उनकी परमिशन से ऐसा करना सही ऑप्शन होता है। Youtube Par Video Upload kaise kare / kab kare 

उम्मीद है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको Youtube पर Video Upload करने का सही तरीका और सही समय के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी।

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल जाए

Leave a Comment