Instagram Par Like Kaise Badhaye? इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं?
नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की Instagram Par Like Kaise Badhaye. दोस्तों आज के समय में Instagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। यदि आप भी Instagram पर अपने Photo और Reels अपलोड करते हैं, लेकिन आपके Instagram Post पर Likes नही आते हैं या फिर बहुत थोड़े से ही Like आते हैं। ऐसे में अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो भी पोस्ट शेयर करते हैं, उसमें Like बढ़ाना चाहते हैं।
लेकिन आपको मालूम नही हैं, कि Instagram Pe Like Kaise Badhaye. तो इस आर्टिकल में आपको Instagram Par Like Kaise Badhaye इस बारे में डिटेल में बताया गया है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप जान सकते हैं की Instagram Pe Like Kaise Badhaye.
क्या आप Instagram पर पॉपुलर होना चाहते हैं। क्या आप चाहते हैं कि आप अपने Instagram अकाउंट पर जो भी पोस्ट अपलोड करें। उस पर ढेर सारा Likes और अच्छे अच्छे Comment आएं। लोग आपको और आपके पोस्ट को पसंद करें। जिससे आप Instagram पर काम करने के लिए Motivated रहें। और आप Instagram से कमाई भी कर सकें।
तो इस आर्टिकल में हम आपको Instagram Pe Like Kaise Badhaye इस बारे में कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हे अपनाने के बाद आप अपने Instagram के पोस्ट / इमेज और रील्स पर 100% Real और Genuine Likes बढ़ा सकते हैं। और इससे आप या आपका इंस्टाग्राम पोस्ट या इंस्टाग्राम पेज वास्तव में पॉपुलर होगा। इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के 2 तरीके हैं। जिसमे (1) Instagram पर Like बढ़ाने का Ganuine तरीका और (2) Instagram Par Like Badhane Wala App या Website / Link के द्वारा।
चलिए इन दोनों तरीकों से Instagram Par Like Kaise Badhaye 2023 जानते हैं।
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले ही हम आपको एक सवाल जवाब पहले ही दे रहे हैं। बहुत लोग Instagram Par Like Badhane Wala App के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हम आपको बता दें की
कृपया ध्यान दें – जब हम किसी App के द्वारा Instagram पर Likes बढ़ाते हैं। तो वो Likes Real नहीं होते हैं। मतलब आपके पोस्ट जो लोग Like करते हैं। वो आपको दूर दूर तक जानते भी नहीं हैं। ऐसे में मेरी सलाह यही होगी कि आपको कभी भी किसी App के द्वारा इंस्टाग्राम पर लाइक नहीं बढ़ाना चाहिए।
लेकिन फिर भी हम आपकी जानकारी के लिए इसी आर्टिकल में नीचे Instagram Par Like Badhane Wala App के बारे में भी जानकारी देंगे, जिनकी सहायता से आप भी बिल्कुल फ्री में Instagram Par Like बढ़ा पाएंगे। Instagram Par Like Kaise Badhaye
तो चलिए अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए इस पोस्ट Instagram Par Like Kaise Badhaye को शुरू करते हैं।
Instagram Par Like Kaise Badhaye / इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए
आप भी अपने Instagram Par Like बढ़ाना चाहते हैं। तो यहां दिए गए तरीके इंस्टाग्राम पर फ्री में Real Like बढ़ाने का 100% Genuine यानी नेचुरल तरीके हैं। इस तरीकों से आपके Instagram पोस्ट पर जो Likes मिलते हैं, वह Likes Instagram के Active यूजर्स द्वार किए गए होते हैं। जिससे आपका पोस्ट Instagram पर बिल्कुल सही तरीके से स्वतः वायरल होता है। अगर आप सच में Instagram पर Real Likes बढ़ाना चाहते हैं। तो यहां बताए गए तरीकों को फॉलो करें। Instagram Par Like Kaise Badhaye
1. अच्छी Quality Post को डालें
अगर आप अपने Instagram Par Like बढ़ाना चाहते हैं इसके लिए सबसे पहला कदम है की आप अपने Instagram पर अच्छी Quality की Post को अपलोड करें, जिसका मतलब यह है अगर आप अपने Instagram पर खुद का कोई Photo या Video Upload करते हैं, तो आप आपका हर फोटो HD Quality में होना चाहिए।
अगर आपको यह नहीं पता की High Quality Photos, Video क्या होता है, तो हम आपको इसे एक बिंदु द्वारा समझा रहे हैं, की अगर आप खुद के फोटो, Reels, या स्टोरी को Instagram पर पोस्ट करते हैं, तो इसके लिए आपको किस तरह से High Quality Post को अपलोड करना हैं, और आखिर इस High Quality Post का क्या मतलब है। Instagram Par Like Kaise Badhaye
- आपका हर पोस्ट HDR Quality में होना चाहिए
- कोशिश करें की आपका Photo या Video बिलकुल भी इधर उधर नहीं हो इसके लिए आप Tripod का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आपको अपना हर पोस्ट Instagram के पोस्ट की सही साइज के अनुसार ही रखना चाहिए, इसकी जानकारी हम आपको यहां नीचे एक टेबल के द्वारा दे रहे हैं।
Instagram Post Size Details
Post Type | Size |
Photos | 1080pixal |
Reels | 1080pixal x 1920pixal |
Story | 1080 px x 1920 px |
ऊपर हमनें आपको बताया की आप अपने Instagram par Likes बढ़ाने के लिए किस तरह से High Quality Post को बना सकते है, लेकिन वो सिर्फ Personal Photos के लिए था, यानी जो खुद के फोटोज पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं।
वही अगर आप एक प्रोफेशनल Instagram Creators हैं, जो अपने Instagram पर Education Content, Fact Content etc, जैसे कंटेंट को Upload करते हैं और अपने Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको High Quality Instagram Post बनाने के लिए नीचे बताए गए पॉइंट्स पर ध्यान देने की जरुरत है।
- आपका हर पोस्ट HDR Quality में होना चाहिए।
- आपके Post का Look जबरदस्त और Cool होना चाहिए। Post Edit करने के लिए आप Photo Editing Tools को इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आपके पोस्ट में दी गई जानकारी सही होनी चाहिए।
- अपने पोस्ट में ऐसे Images का इस्तेमाल करें जो Users को अपनी तरफ Attrect करें।
- आपकी कोशिश यह रहनी चाहिए की आपका Post किसी व्यक्ति का असल में मदद करें।
- आखिरी में यही बोलूंगा की आपको उसी Topic पर पोस्ट बनाना चाहिए, जिसके बारे में लोग अधिक जानना पसंद करते हैं, उदाहरण के लिए Relationship, Fact, Education Content etc,
तो आशा करते हैं दोस्तों की आप समझ गए होंगे की Instagram par Likes बढ़ाने के लिए किस तरह आपको अपने Instagram par High Quality Post को तैयार करना हैं। अगर आपको इस टॉपिक के बारे में कोई Confusion हैं, तो आप हमें इसकी जानकारी नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। Instagram Par Like Kaise Badhaye
चलिए अब हम आपको Instagram par Likes badhane का दूसरा स्टेप को बताते हैं।
2. Trending Topic पर काम करें
अगर आप अपने Instagram Par Like बढ़ाना चाहते हैं इसके लिए Trending Topic पर काम करें यह Strategy किसी भी Social Media प्लेटफार्म चाहे वो Facebook हो या Instagram सभी पर Likes और Followers बढ़ाने में बहुत काम करती हैं। इसका कारण यह है की जब आप किसी Trending Topic पर Reels, Post etc, को बनाते हैं, तो Social Media प्लेटफार्म जैसे Instagram हो या Facebook पर मौजूद लोग खुद उस टॉपिक के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं। Instagram Par Like Kaise Badhaye
इस कारण Instagram खुद आपके पोस्ट को Viewers तक पहुंचाता है, Trending Topic पर काम करके आप नए नए Viewers के साथ जुड़ते हैं, और बहुत सारे Viewers आपको Follow करने के साथ साथ आपके डाले गए Post, Reels, etc, को भी Like करते हैं।
लेकिन Trending Topic पर काम करने का यह मतलब नहीं हैं, की आप अपनी Niches को छोड़ दें, यहां मैं आपको बता दूं की आप उसी Niches में काम करें, जिसमे आपका Interest है लेकिन उसी niche में Trending Topic को जोड़कर काम कीजिए। अब आप यह सोचेंगे की Trending Topic को ही अपने Niches में जोड़कर काम कैसे किया जाए तो इसका एक उदाहरण नीचे दिया गया है
नोट कीजिए – आपको अपने Interest के अनुसार Reels Video बनाने के साथ साथ Trending Topic को ही अपने Niches में जोड़कर उसपर काम करना चाहिए, इस बात को नीचे उदाहरण द्वारा समझिए
Trending Topic को अपने Interest के Niche में जोड़कर आपको किस तरह से कंटेंट बनाना चाहिए इस बात का उदाहरण फेमस India Youtuber Round2hell की वीडियो Jio Users Before vs After 31st March से ले सकते हैं, अब बात उस समय की जब Jio अपना Unlimited Data का Plan 31st March से बंद करने वाला था, अब अगर इसे एक तरीके से देखा जाए तो इसमें एक Comedy Video बनाने वाले के लिए कुछ भी खास था नहीं, लेकिन वही Round2Hell वालों ने जिओ के इस Announcement को Comedy का रूप दे दिया। Instagram Par Like Kaise Badhaye
इसे भी देखें :-
YouTube Channel Grow Kaise Kare in Hindi? यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो करने के 25 इफेक्टिव तरीके (2024)
और उन्होंने Jio Users Before Vs After 31st March का Youtube Video बना दिया, अब चूंकि उस समय Jio का यह खबर Trending में था, इसलिए उनका यह वीडियो वायरल हो गया, तभी से Round2hell वाले Success की ऊंचाई को छूने लगे, तो इससे आपको यही सीख मिलती हैं की अगर आपको अपने Instagram par Like Badhana है, तो इसके लिए बहुत जरुरी है की आप Trending Topic पर Reels, Photos या Story बनाएं।Instagram Par Like Kaise Badhay
दोस्तों अगर आप instagram से अच्छे खासे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल Instagram Se Paise Kaise Kamaye? इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 13 Unique तरीके को जरुर पढें इस आर्टिकल में हमने आपको instagram से पैसे कमाने के सही तरीकों के बारे में जानकारी दी है, जिनके द्वारा आप Instagram से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं तो आप हमारे इस आर्टिकल Instagram par Followers Kaise Badhaye? 2024 में इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के 16 तरीके को देख सकते हैं।
3. Reels Video को अधिक से अधिक बनाएं
इस बात में कोई शक नहीं हैं की Instagram Reels इंस्टाग्राम के अन्य प्रकार के पोस्ट के अपेक्षा में ज्यादा वायरल होता हैं, और इसमें ज्यादा लाइक भी आता हैं, यहाँ तक की Instagram Reels की मदद से हम आसानी से अपने Instagram Account पर Followers भी बढ़ा सकते हैं।
अब हम सभी को मालूम हैं की जब हमारे Instagram पर Followers बढ़ता है, तो इंस्टाग्राम डाले गए हमारे Video, Photos, पर Automatic लाइक आने लगते हैं, क्योंकि उस समय अधिक से अधिक लोग हमें Follow करते समय हमारे सभी Post को भी लाइक करते हैं। इसलिए अगर आपको अपने Instagram par Like Badhana है, तो इसके लिए आपको अपने Instagram Account पर Reels Video जरुर डालनी चाहिए। Instagram Par Like Kaise Badhaye
Reels Video बनाते समय आपको ध्यान देने वाली बात यह हैं की आपका Reels Video भी High Quality में होना चाहिए, और अगर आप अपने Personol Instagram Post पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको वैसी ही Reels Video बनाना चाहिए, जिसमे आपका Interest है।
उदाहरण के लिए अगर आपको Comedy करना पसंद हैं तो आप Comedy Reels Video बना सकते हैं। उसी तरह अगर आपको लोगों के साथ Fact Share करना पसंद हैं तो आप Fact Reels Video बना सकते हैं।
इससे यह फायदा होगा की अगर आप अपने Interest के अनुसार Reels Videos बनायेंगे तो आपको काम करने में मजा भी आएगा, और आप कभी बोर भी नहीं होंगे।
4. अपने Instagram Account को Creator Account में बदलें
चूंकि हम अभी आपको Instagram par Like बढ़ाने का Genuine तरीकों के बारे में बता रहे हैं। तो इसलिए इंस्टाग्राम पर Likes बढ़ाने का अगला स्टेप हैं अपने Instagram Account को Creator Account में बदलना।
देखिए दोस्तो Instagram पर दो प्रकार के Account होते हैं, पहला होता है Personal Account जिसका इस्तेमाल हम सभी लोग करते हैं। वहीं Instagram में दूसरा Type का अकाउंट Professional Account होता है। इस अकाउंट में भी दो प्रकार के अकाउंट होते हैं (1) Creator Account (2) Business Account
तो यहां पर अब Instagram पर डाले गए पोस्ट पर ज्यादा Like Badhane के लिए आपको अपने Instagram Account को Creator Account में Switch कर लेना है।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा है। की आखिर हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट में क्यों बदले तो इसका जवाब हम आपको यहां नीचे दिए गए पॉइंट्स के द्वारा बता रहे हैं। Instagram Par Like Kaise Badhaye
- जब आप अपने Instagram के Normal Account को Professional Account में Switch करते हैं तो आपके पोस्ट का Viral होने का चांस पहले के मुकाबले में बहुत बढ़ जाता है।
- Professional Account में आपको Advance Tool मिलते हैं, जिससे आप अपने Instagram Audience को बेहद करीब से जान पाते है, की आखिर आपका Audience किस प्रकार का Content को देखना पसंद करते हैं।
- जब आप अपने Instagram के Normal Account को Creators Account में बदलते हैं, तो इंस्टाग्राम द्वारा आपको Reels Play Bonus भी मिलता हैं, जो करीब $50 से $5000 तक हो सकता है।
- अपने Instagram Account को Professional Account में बदलने का अंतिम फायदा यह हैं, की इससे आपका Instagram प्रोफाइल का Look Professional लगने लगता हैं, जिससे आपके इंस्टाग्राम पर Followers भी बढ़ने लगते हैं, और हम सबको मालूम हैं की जब आपके Instagram पर Followers बढ़ता हैं, तो Automatic आपके Instagram Profile पर डाले गए पोस्ट पर लाइक बढ़ने लगता है।
5. Hashtag # का इस्तेमाल जरूर करें
Hashtag # एक ऐसे Strategy हैं, जिसके द्वारा आप अपने Post को बड़े ही आसानी से Targeted Audience तक पहुंचा सकते है, अगर आपको Hashtag कैसे काम करता हैं, और किस तरह आप Hashtag # की मदद से Instagram पर Like बढ़ा सकते हैं। इसके बारे में कुछ नहीं मालूम हैं तो हम आपको सबसे पहले Hashtag # के बारे में बता देते हैं, की आखिर यह कैसे आपके Instagram पर Like Increase में करने में सहायता करता है।
जैसे हम उदाहरण के लिए मान लेते हैं की आपने अपने instagram account पर कोई पोस्ट बनाया है, जिसमे आप IPL के बारे में बता रहे हैं, तो आप तो यही चाहेंगे ना की हमारा यह पोस्ट उन लोगों तक जरुर पहुंचे, जो IPL देखना पसंद करते हैं, और जो अपने instagram पर आईपीएल से सबंधित कुछ Search Activity करते हैं। तो इसके लिए अगर आप अपने Instagram Post में #IPL लगा देते हैं, तो इसके बाद आपका पोस्ट उन उन लोगों तक पहुंच जायेगा जो अपने IPL से सबंधित कुछ भी Search करते हैं। Instagram Par Like Kaise Badhaye
Also Read :-
- यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं 2023 (100% working तरीके) | YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye?
- Flipkart Se Paise Kaise Kamaye? | 2023 में इन 10+ तरीकों से फ्लिपकार्ट से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाएं
- YouTube Par kis Topic par Video Banaye | यूट्यूब पर किस टॉपिक पर वीडियो बनाएं 2023 के 70+ बेस्ट टॉपिक आइडिया
और इसमें कोई शक की बात नहीं हैं, की जब आपका Instagram Post Targeted Audience तक पहुंचेगा, तो आपके पोस्ट पर भर भर के लाइक आयेंगे। तो अगर आप अपने Instagram पर Like बढ़ाना चाहते हैं तो इस तरीके को एक बार जरुर Try करें ।
नोट कीजिये – वैसे अगर चाहे तो अपने Instagram Post में कुछ Trending Hashtag भी लगा सकते हैं, हम यहाँ नीचे आपको कुछ all time Trending Hashtag दे रहे हैं, आप इनको अपने Instagram पोस्ट में जरुर Add कीजियेगा।
All Time Trending Hashtags For Instagram
- #Love
- #Smile
- #FoodLover
- #Viral
- #Trendingvideo
- #ViralVideo
- #Hd
- #Motivational
- #Success
- #Jokes
आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ऊपर दिए गए #Hashtag का इस्तेमाल जरुर करें, इससे आपके Instagram पोस्ट पर जरुर लाइक आयेंगे, एक बार इसे Try जरुर करें।
6. Recommend On Facebook के ऑप्शन को Enable करें
अच्छा आप खुद सोचिए अगर आपका Reels Video Facebook पर दिखने लगे तो जाहिर सी बात है की इससे आपका Instagram Reels में Like के साथ साथ पोस्ट का लाइक भी बढेगा, जो लोग Instagram पर Reels Video बनाते हैं उनमे से अधिकतर लोग इस Option के बारे में नहीं जानते हैं। Instagram Par Like Kaise Badhaye
इस ऑप्शन का नाम हैं “Recommend On Facebook” आपको बता दे की अगर आप अपने इंस्टाग्राम में इस ऑप्शन को Enable कर देते हैं, तो आपका Reels Video फेसबुक पर भी दिखने लगता हैं, जिससे कभी कभी आपका Reels Video Viral भी हो जाता है। Instagram Par Like Kaise Badhaye
अब आप लोगों में अधिकतर लोग अभी यही सोच रहे होंगे की आखिर Instagram पर डाला गया Reels Video Facebook पर क्यों Show करेगा, तो आपको बता दे की Instagram और Facebook इन दोनों कंपनी का मालिक एक ही आदमी हैं, जिनका नाम Mark Zuckerberg है, वो इस ऑप्शन को इसलिए लाए ताकि Facebook तथा Instagram इन दोनों सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा से ज्यादा Active रहें। instagram par like kaise badhaye
लेकिन इस फीचर्स से Company के साथ साथ Creator को भी बहुत फायदा हो रहा है, क्योंकि अब Instagram पर डाले गए Reels Video पर कम समय में ज्यादा View आ रहा हैं। instagram par like kaise badhaye
तो ऐसे में अगर आप भी अपने Instagram के Post, Reels, Story पर Like बढ़ाना चाहते हैं, तो मेरी सलाह यही हैं की आपको अपने Instagram account पर “Recommend On Facebook” के ऑप्शन को आज ही Enable कर लेना चाहिए। अगर आपको अपने Instagram account पर “Recommend On Facebook” का Option Enable करने नहीं आता है तो इसके लिए हम यहां नीचे आपको अपने Instagram account पर “Recommend On Facebook” का Option Enable कैसे करें इसके बारे में बता रहे हैं। instagram par like kaise badhaye
अपने Instagram account पर “Recommend On Facebook” के Option को कैसे Enable करें
स्टेप 1. Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें
अपने Instagram Account पर “Recommend On Facebook” के Option को Enable करने के लिए सबसे पहले आपको Instagram Application को Open करके Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, जैसा की नीचे मौजूद Guide Images में दर्शाया गया है।
स्टेप 2. Three Dot के ऑप्शन पर क्लिक करें
जब आप Profile के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आपका Instagram Profile Open हो जाता हैं, यहीं पर आपको ऊपर के तरफ Three Dot का ऑप्शन मिलता हैं, Recommend On Facebook के Option को Enable करने के लिए आपको इसी Option पर क्लिक कर देना है। इस Steps को नीचे दिए गए Guide Image के द्वारा भी दर्शाया गया है। instagram par like kaise badhaye
स्टेप 3. Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब Three Dot के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, नीचे आपको इस बात को दिए गए Guide Image के द्वारा भी दर्शाया गया है।
स्टेप 4. अब Reel & Remix के ऑप्शन पर क्लिक करें
जब आप Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करते है, तो आपके सामने बहुत सारी Privacy Setting के ऑप्शन आ जाते हैं, पर यहाँ पर सिर्फ आपको Reel & Remix के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा की आप नीचे दिए गए Guide Image में देख रहे हैं। instagram par like kaise badhaye
स्टेप 5. अब Recommend On Facebook के Option को Enable करें
जब आप Reels And Remix के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपको Recommend On Facebook का ऑप्शन मिल जाता है, अपने Reels Video को फेसबुक पर दिखाने के लिए आपको इसी Option को Enable करना है।
7. Attractive Caption लिखें
आपको शायद ये मालूम ना हो लेकिन यह एक Fact हैं की जिन Instagram पोस्ट के Caption बढ़िया लिखे हुए होते हैं, उनमे लाइक भी सबसे ज्यादा आते हैं। Caption के द्वारा ही अन्य लोग आपके अन्दर के कला को जान पाते हैं, इसलिए अगर आप Instagaram par Like बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने Instagram के Post के Caption पर भी ध्यान देने की जरुरत है, आपको बता दें की Instagram Caption की Character limit, 2200 वर्ड की होती हैं । Instagram Par Like Kaise Badhaye
लेकिन आपको अपने Instagram Post पर 150 से 200 Character के बीच ही Caption लिखना चाहिए, इस प्रकार के कैप्शन लिमिट वाले Instagram पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों के Feed में आते हैं। अब जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की Instagram Par Like बढ़ाने के लिए आपको बढ़िया सा Caption को लिखना चाहिए, चलिए अब हम आपको बताते हैं की आप Instagram Post के लिए किस प्रकार से एक बढ़िया सा Attractive Caption लिख सकते हैं।
- Caption को खुद से लिखें – मैंने बहुत लोगों को देखा हैं की बहुत सारे लोग अपने Caption को कहीं से Copy करके डाल देते हैं, और उनका डाला गया वह Caption के शब्द थोड़ा इधर उधर होते हैं, मेरे कहने का मतलब हैं की आप कहीं से भी Caption को Copy Paste कर सकते हैं, लेकिन आपका Caption की लिखावट Computerized नहीं होनी चाहिए।
- Important Details को पहले लिखने की कोशिश करें – जब आपका पोस्ट किसी यूजर के Instagram Feed में आता हैं , तो वहां पर आपके Caption का शुरुआत के 2-3 लाइन ही दिखाई पड़ता हैं, ऐसे में अगर आप सबसे जरूरी जानकारी को सामने नहीं रखेंगे, तो इससे आपके Users को ध्यान भटक सकता है।
- Emoji का इस्तेमाल करें – आज के समय में Images की तरह Emoji भी 100 शब्द कहती हैं, यूजर किसी Emoji को देखकर पहले ही भाप लेता हैं, की इस पोस्ट में हमें कैसे भावना मिल सकती है, इसलिए अगर आप अपने Instagram के पोस्ट पर Like बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने Caption में Emoji का इस्तेमाल करना ना भूलें।
8. अपने Instagram Account पर पोस्ट को सही समय पर Upload करें
आपको तो मालूम ही होगा की Instagram पर Like बढाने के लिए पोस्ट का Viral होना कितना जरुरी हैं, लेकिन जिस प्रकार Instagram पर Like बढाने के लिए Post का वायरल होना जरुरी हैं, ठीक उसी प्रकार Instagram Post को Viral करने के लिए उसे सही Time पर Instagram पर Post करना बहुत जरुरी हैं । मतलब अगर आप अपने Instagram Account पर Post को सही समय पर अपलोड करें तो इससे आप अपने Instagram पर कम समय में ज्यादा Followers तथा Like बढ़ा पाएंगे। Instagram Par Like Kaise Badhaye
अब समस्या यह हैं की हम लोगों में अधिकतर को यह मालूम नहीं हैं की आखिर Instagram पर पोस्ट करने का सही टाइम क्या हैं, तो यहां मैं आपको यही बताना चाहूंगा की Instagram पर Post Publish करने का कोई Fix Time नहीं हैं, और यह कुछ हद तक आपके Target Audience पर भी निर्भर करता है। Instagram Par Like Kaise Badhaye
अब यह आपके Audience Target पर कैसे निर्भर करता हैं इसके बारे में जानने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं की instagram पर सही टाइम पर पोस्ट Publish करने का मतलब हैं की अपने Instagram Post को तब Publish करना जब आपका Audience बिलकुल Free हो यानी वो उस समय काम नहीं कर रहा हो, अब यह समय Fix कतई नहीं है
इस बात को आप इस उदाहरण के साथ समझे – मान लीजिये की आप Instagram पर महिलाओं को Target करके Instagram Post बना रहे हैं, तो इसके अनुसार आपको अपनी पोस्ट को उस समय Publish करना चाहिए, जिस समय महिलाएं Free रहती हैं । जैसे की सुबह में 10:00 बजे के बाद और शाम को 5:30 से पहले, क्योंकि सुबह 10 बजे के पहले और शाम के 5:30 बजे के बाद यह वह समय हैं जब महिलाएं खाना बनाती हैं।
वही अगर आप Students को Target करके Instagram Post बनाते हैं तो आपको अपना पोस्ट सुबह के 9:00 से पहले तथा शाम के 3:00 बजे के बाद ही Publish करना चाहिए, क्योंकि सुबह के 9:00 बजे के बाद और शाम के 3:00 ये वो समय होता हैं, जब Students अपनी पढाई कर रहे होते हैं।
Instagram पर पोस्ट डालने के बारे में निष्कर्ष –
मेरे ख्याल से आपको अपने पोस्ट को तभी Publish करना चाहिए, जब आपका Targeted Audience बिलकुल फ्री हो, ताकि आपके Post Publish करते ही वो आपके Post को देख सके, इससे आपके बहुत बड़ा Engage मिलेगा, और आपके Post का वायरल होने का चांस बहुत बढ़ जायेगा, और जब पोस्ट वायरल होगा तो Like Automatic आने लगेगा। Instagram Par Like Kaise Badhaye
जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया की आपको अपना Instagram Post अपने Targeted Audience को देखते हुए Post करना चाहिए।
9. खुद को एक ब्रांड बनाने की कोशिश करें
देखिए दोस्तों अगर आप Instagram पर 1 Milion से ज्यादा लाइक एक दिन में लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको खुद का एक Brand बनाना बहुत जरुरी है। लेकिन Instagram पर लाइक बढ़ाने का यह तरीका उन लोगों के लिए नहीं हैं जो खुद के Photo पर Like बढ़ाना चाहते हैं।
यह तरीका उन लोगों के लिए हैं, जो Instagram पर Creator के तौर पर काम करते हैं, जैसे अगर आप Instagram पर किसी विषय के बारे Page चलाते हैं, तो यह तरीका आपके लिए बहुत Helpful होगा, वहीं अगर आप एक Reels Creators हैं तो भी यह आपके लिए बहुत Helpful होने वाला है।
कृपया ध्यान दे – यह तरीका उन लोगों के लिए नहीं हैं जो खुद के Photos पर लाइक बढना चाहते हैं, बल्कि यह तरीका उन लोगों के लिए हैं जो लोग Instagram पर बतौर Creators के रूप में काम करते हैं, या जो लोग Instagram पर खुद का बिजनेस Run करते हैं, अगर आप ऐसे आदमी हैं जो अपने Photos पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो अगर आप चाहें तो आप भी Instagram Creators के तौर पर काम कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको Instagram पर Reels Video बनाना पड़ेगा।
मुझे मालूम हैं की आप लोगों को अभी भी समझ में नहीं आया होगा की आखिर किस तरह हम अपना एक अलग ब्रांड बना सकते हैं, और आखिर ब्रांड बनाने का क्या मतलब है। तो यहां हम इस बात को नीचे कुछ पॉइंट्स के द्वारा आपको समझाने की कोशिश कर रहे हैं, अगर आप इन बातों पर ध्यान देते हैं तो आप आसानी से अपना ब्रांड बनाकर अपने Instagram के पोस्ट पर Like बढ़ा सकते हैं।
- आप अपने Instagram पर जिस नाम से भी पेज बनाए हैं, ठीक उसी नाम से अन्य सोशल मीडिया पर भी अकाउंट बनाएं।
- आप अपने Instagram अकाउंट पर जिस पोस्ट को डालते हैं, उसी पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।
- खुद का Brand बनाने के लिए आपको Personal Branding पर भी ध्यान देने की जरुरत है।
- सभी Social Media पर Active रहने की कोशिश करें।
- अपने काम को बिजनेस के रूप में ट्रीट करें।
10. अपने Niches से सबंधित दुसरे Instagram Page पर कमेंट करें
Instagram पर लाइक बढाने का अगला कदम हैं अपने Niches से सबंधित दुसरे Instagram अकाउंट के पोस्ट पर कमेंट करना, यह इंस्टाग्राम का एक Algorithm है जो बहुत लोग नहीं जानते हैं। लोगों को लगता है कि अगर हम अपने कंपटीटर के इंस्टाग्राम अकाउंट के किसी पोस्ट पर लाइक, या कमेंट करेंगे तो ऐसे में तो हमारी वैल्यू गिर जाएगी, और इससे ना तो हमारे Instagram पर Followers बढ़ता है और ना ही हमारे Instagram के Post पर लाइक आते हैं। instagram par like kaise badhaye
लेकिन असल में इसका उल्टा होता हैं, जैसे अगर आप अपने Niches से सबंधित किसी भी अन्य Instagram Page या Profile के Post पर कमेंट करते हैं, तो Instagram को आपके पेज का Niches अच्छे से समझ में आ जाता है, और इसके बाद Instagram खुद आपके पोस्ट को उस पेज के Followers तक पहुंचाता हैं।
जिस Instagram पेज या अकाउंट के किसी पोस्ट पर आपने कमेंट किया है। यह Instagram का सबसे बड़ा Ranking Factor तो नहीं हैं, लेकिन मेरे Team का एक व्यक्ति इस तरीकों को अपनाया हैं, और इससे उसके पोस्ट पर लगभग 10% Like Ratio बढ़ा है। instagram par like kaise badhaye
इसलिए अगर आप भी अपने Instagram पर डाले गए Post पर बिना किसी App के द्वारा लाइक को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप एक बार इस तरीके को जरुर TRY करें।
11. Daily पोस्ट अपलोड करें
अगर आप Instagram पर पॉपुलर होना चाहते हैं और अधिक से अधिक Like प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने Instagram Account पर Daily नियमित रूप से कुछ न कुछ पोस्ट पब्लिश करते रहना चाहिए। ऐसा नही कि आज 5 पोस्ट अपलोड कर दिए, और अगले दिन कोई भी पोस्ट अपलोड नहीं किया, और फिर अगले दिन 1 पोस्ट ही अपलोड किया और पोस्ट पर Views और Likes नही आने की वजह से 1 महीने तक कोई पोस्ट ही नहीं किया ऐसे नहीं चलेगा। आप चाहे प्रतिदिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ही Post डालें। लेकिन इसे daily नियमित रूप से डालते रहें। Instagram Par Like Kaise Badhaye
धीरे-धीरे आप पोस्ट की संख्या को बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से आप रेगुलर पोस्ट के कारण अपने फॉलोअर्स की नजर में बने रहोगे, और Regular Post के कारण धीरे-धीरे आपके पोस्ट वायरल होने शुरू होंगे। जिससे आपके पोस्ट पर ढ़ेर सारे Likes मिलने लगेंगे इस तरह आपके पोस्ट के द्वारा जब कोई यूजर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएगा। और वहाँ उसे आपके बहुत से पोस्ट देखने को मिलेंगे तो वह आपको फॉलो भी करेगा। instagram par like kaise badhaye
12. अपने Instagram पोस्ट को अन्य Social Media पर शेयर करें
अब Instagram par Like Badhane वाले इस तरीके के बारे में बताने से पहले मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ, की मैंने बहुत सारे Instagram Influence के साथ काम किया है, जिनके Instagram पेज पर आज के समय पर Million से ज्यादा Followers हैं।
मैंने जितने भी Instagram Influence के साथ काम किया हैं, वो सभी अपने Instagram PAGE पर डाले गए पोस्ट को Viral करने के लिए एक तरीके का इस्तेमाल जरुर करते थे, जो है अपने Instagram के पोस्ट को अन्य Social Media पर शेयर करना। instagram par like kaise badhaye
मुझे लगता हैं की इससे Instagram के Ranking Algorithm को Positive Signal जाता हैं, और शायद वह सोचते हैं की इस यूजर के पोस्ट में वाकई दम हैं, तभी इसका पोस्ट अन्य सोशल मीडिया पर भी मिल रहा हैं, अब मुझे भी इस तरीके पर पूरा विश्वास नहीं हैं की यह तरीका बिलकुल 100% काम करता ही है, मैं यह Instagram par Like बढ़ाने का तरीका अपने अनुभव से बता रहा हूँ। लेकिन आप इस तरीके को एक बार जरुर Try करना इससे कुछ हद तक आपके Instagram के पोस्ट पर जरुर लाइक बढ़ेगा। Instagram Par Like Kaise Badhaye
13. अपने Niche के Top Competitor का विश्लेषण करें
आप इंस्टाग्राम पर जिस भी Niche जैसे कॉमेडी, फैक्ट, मोटिवेशन, फिटनेस या फिर पैसे कमाने आदि से जुड़े पोस्ट अपलोड करते हैं। इंस्टाग्राम पर उस कैटेगरी के ऐसे टॉप 10 क्रिएटर्स का अकाउंट ढूंढें। जिनके पोस्ट पर बहुत से Views और Likes आते हैं। और उनके अकाउंट और पोस्ट को अच्छे से Analyze करें। कि उनके पोस्ट में ऐसा क्या होता हैं। जिसके कारण उनके पोस्ट पर ढेर सारे Likes आते हैं।
यह पता करें, कि वे अपने पोस्ट को कब अपलोड करते हैं। किस तरह से कैप्शन लिखते हैं। वे किस तरह के पोस्ट अपलोड करते हैं। यह जानकारी इकट्ठा करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे एप्लाई करें। और उसके रिजल्ट देखें। अगर परिणाम अच्छा मिले। तो इसे एप्लाई करके Likes और फॉलोअर्स बढ़ते रहें। instagram par like kaise badhaye
14. अपने ऑडियंस के कमेंट का रिप्लाई करें
आपके पोस्ट पर आपके ऑडियंस कमेंट करते हैं या कोई प्रश्न करते हैं, तो उनका रिप्लाई अवश्य दें। साथ ही अच्छे अच्छे कमेंट को Like अवश्य करें। अपने Niche से जुड़े लोगों के पोस्ट को लाइक करें और उन पर अच्छे अच्छे कमेंट करें। जिससे आपके ऑडियंस आपसे जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। जिससे वे आपके पोस्ट को लाइक भी करेंगे।
और आपने अपने Niche से जुड़े जिन जिन क्रिएटर्स के पोस्ट पर कमेंट करेंगे। अगर आपके कमेंट लोगों को पसंद आएंगे, तो वे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर विजिट करके आपके पोस्ट को अवश्य देखेंगे और पसंद आने पर उन्हें Like भी करेंगे। instagram par like kaise badhaye
15. Instagram पर Like बढ़ाने वाले Apps का इस्तेमाल करें
हमने आपको ऊपर Instagram par Like बढ़ाने के जितने भी Steps के बारे में बताए हैं, उन तरीकों से अपने Instagram par Likes बढ़ाने के लिए आपको कुछ समय का इन्तजार करना पड़ सकता हैं, क्योंकि इन तरीकों में आपको जो Likes मिलते हैं वो बिलकुल Real Like होते हैं, उनमें किसी भी प्रकार का जबरदस्ती वाला लाइक नहीं होता, इसमें ऑडियंस खुद अपने मर्जी से आपके Instagram पोस्ट को लाइक करते हैं। instagram par like kaise badhaye
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की, इन तरीको से Instagram पर Likes बढाने के लिए आपको कुछ समय का इंतज़ार करना पड़ सकता हैं, लेकिन अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे इंतज़ार करना बिल्कुल पसंद नहीं हैं तो आपको Instagram Par Followers Badhane Wala Apps का इस्तेमाल करना चाहिए, इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे App हैं जिसके द्वारा आप अपने Instagram पर Followers बढ़ाने के साथ साथ Like भी बढ़ा सकते हैं । हम यहाँ नीचे Instagram पर Like बढ़ाने वाले कुछ Apps के बारे में बता रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने Instagram के किसी पोस्ट पर आसानी से Likes बढ़ा सकते हैं। Instagram Par Like Kaise Badhaye
Addition Update :- दोस्तों यहां नीचे हमने कुछ प्रैक्टिकल अपने Instagram Account पर आजमाए हुए तरीके दिए हैं जिनके द्वारा हम अपने instagram account पर बहुत सारे likes प्राप्त कर पाए
16. अच्छा Image share कीजिए
इंस्टाग्राम पर image बहुत ज्यादा मायने रखता है क्योंकि लोग अपना content मुख्य रूप से image के फॉर्म में ही इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं। इसीलिए इमेज का अच्छा होना और अच्छी क्वालिटी का होना बहुत जरूरी है।
कोशिश कीजिए कि आप ऐसी इमेज इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ शेयर कीजिए जो पहले अवेलेबल ना हो। ऐसी फोटो डालकर आप लोगों का attention grab कर पाएंगे।
फोटो एडिटिंग करने के लिए इंटरनेट पर कई सारे एप्लीकेशन मौजूद है तो आप उनका उपयोग करके एक अच्छा सा फोटो तैयार कर सकते हैं। Instagram Par Like Kaise Badhaye
मेरी सलाह मानें तो इंस्टाग्राम के लिए फोटो एडिट करने के लिए canva आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
इंस्टाग्राम पर लोगों को क्रिएटिव फोटो ज्यादा अच्छी लगती है क्योंकि वहां लोग सिर्फ 2 सेकंड के लिए ही आपकी फोटो देखते हैं तो आपकी फोटो इतनी अच्छी होनी चाहिए कि लोग का ध्यान अपनी तरफ खींच सकें।
अगर कोई फोटो आपके ऑडियंस को अच्छी लगेगी तो वह लाइक जरूर करेंगे। Instagram Par Like Kaise Badhaye
17. Instagram पर like के लिए request करना
कई सारे लोग इंस्टाग्राम पर जब अपना पोस्ट डालते हैं तो पोस्ट में एक रिक्वेस्ट पोस्ट भी जरूर डालते हैं। रिक्वेस्ट पोस्ट वो पोस्ट होती है जिसमें लोग अपने followers से अपने पोस्ट पर लाइक करने के लिए और नए लोगों को उनके कांटेक्ट को फॉलो करने के लिए कहते हैं।
कुछ लोगों को यह तरीका थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यह भी एक इंस्टाग्राम मार्केटिंग स्ट्रेटजी हैं। जिसके के द्वारा लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाए जाते हैं। Instagram Par Like Kaise Badhaye
18. Caption में Hashtags# जरूर लगाएं
इंस्टाग्राम पर जल्द से जल्द लाइक बढ़ाने के लिए hashtag # सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है। क्योंकि इंस्टाग्राम पर hashtag # का अपना ही अलग रोल होता है। ऐसे में किसी भी पोस्ट के लिए सही hashtag # करना भी एक अच्छी स्किल्स में से एक मानी जाती है।
अगर आप अपना पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप अपने पोस्ट के नीचे कैप्शन में अच्छे-अच्छे हैशटैग # जरूर यूज कीजिए।
इंस्टाग्राम पर ज्यादातर पॉपुलर लोग इसी Technique से हजारों और लाखों में लाइक्स पाते हैं। Instagram Par Like Kaise Badhaye
19. Engaging Captions लिखें
बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखते हैं लेकिन उनमें से बहुत कम ही caption ऐसे होते हैं जो engaging हो जिसे लोग पढ़ना चाहे!
इसीलिए अगर आप अपने इंस्टाग्राम content पर लाइक पाना चाहते हैं तो आपको इंगेजिंग कैप्शन लिखना होगा और अपने कैप्शन में जरूर से जरूर हाईटेक का प्रयोग करें। Instagram Par Like Kaise Badhaye
अच्छा कैप्शन और हैशटैग आपको आपके टारगेट ऑडियंस तक पहुंचाने में बहुत मदद करेगा।
20 . अपने insta account में Run like और tag to win contests रखिए
अगर आपके थोड़े बहुत फॉलोअर्स है तो आप अपने प्रोफाइल पर contest रख सकते है, जैसे कि जो आपके कॉन्टेंट को ज्यादा लोगों के साथ tag करेगा आप उसे गिफ्ट देंगे। इस तरह से आप लोगों को लाइक करने के लिए मजबूर कर सकते हैं। Instagram Par Like Kaise Badhaye
दोस्तों अगर कहीं आप अपने instagram account का password भूल गए हैं, या अगर आप अपने instagram account का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल Instagram Ka Password Kaise Pata Kare? और Instagram Ka Password Kaise Change / Reset Kare? (2024 का आसान तरीका) को देख सकते हैं।
Instagram Par Like Badhane wala App
तो दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए 20 टिप्स के बारे में जानकारी दी है। अब आगे हम आपको Instagram पर Like+Followers बढ़ाने वाले कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आप एक दिन में जितना चाहे उतना Like अपने Instagram Post में ला सकते हैं, तो चलिए अब हम Instagram par Like बढ़ाने वाला एप के बारे में जानते हैं।
Instagram पर likes बढाने वाला एप एप का डाउनलोड लिंक
Like4Like | Download Like4Like |
GetInsta | Download GetInsta |
Turbo Likes For Insta | Download Turbo Likes For Insta |
Likes For Insta | Download Likes For Insta |
Get Followers & Likes by Posts | Download Get Followers & Likes by Posts |
Royal Likes Pro | Download Royal Likes Pro |
Real Followers & Likes | Download Real Followers & Likes |
Magic Liker for Instagram | Download Magic Liker for Instagram |
Followers For Instagram Likes+ | Download Followers For Instagram Likes+ |
Instagram Par Like Kaise Badhaye
1. Like4Like – Get Likes
Like4Like यह भी एक बहुत अच्छा इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने वाला ऐप है। अच्छा होने के साथ साथ यह एक रियल लाइक बढ़ाने का ऐप है। इस ऐप से आपको जो Like मिलते है वह बिल्कुल रियल लाइक इंसानों द्वारा किया गया होता है। बाकी काफ़ी सारे ऐप में सॉफ्टवेयर द्वारा लाइक बढ़ाया जाता है। इस ऐप से आप Likes तो बढ़ा सकते ही है और साथ में इंगेजमेंट भी बढ़ा सकते है। instagram par like kaise badhaye
Like4Like ऐप से पूरी दुनिया भर के User जुड़े हुए है और इस ऐप के डाउनलोड की बात करे तो 10 मिलियन से ज्यादा यूजर ने इस ऐप को डाउनलोड किया हुआ है। आपको अगर इसमें लाइक बढ़ाना है तो आपको Heart कमाने पड़ते है। आप अधिक Heart कमओगे उतना ही अधिक लाइक बढ़ा पाओगे। इसमें एक Heart से 1 लाइक बढ़ा सकते है। इसका मतलब आपको दूसरे लोगों के पोस्ट को लाइक करना होता है Heart कमाने के लिए।
आप दूसरों की पोस्ट को लाइक करके Heart कमाएंगे और दूसरे लोग आपके पोस्ट को लाइक करके Heart कमाएंगे। इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाकर उसको ग्रो कर सकते है। Instagram Par Like Kaise Badhaye
App Name | Like4Like |
Rating | 4.1 Star |
App Size | 59 MB |
Download | 1 Million + |
2. GetInsta
आपको बता दें की Get Insta एक ऐसी Instagram पर Like बढाने वाली App हैं, जिसके द्वारा आप अपने Instagram के पोस्ट पर Free में Like बढ़ा सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए Link के द्वारा Getinsta App को Download कर लेना, एप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें एक Account बना लेना हैं।
इसके बाद आपको उस Instagram Account का User Id डालना हैं, जिसके पोस्ट पर आप Like बढ़ाना चाहते हैं, जब आप अपना Instagram यूजर आईडी यहाँ पर जोड़े देंगे, तो इसके बाद आपको कुछ Point Earn करने होंगे, यहाँ पर आप दूसरे लोगों के instagram अकाउंट को Follow या Like करके Point को Earn कर सकते हैं, इसके बाद आप इसी Point के बदले में Instagram Like या Followers खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आप दूसरे के Instagram Account को Like या Follow करके Point Earn करना नहीं चाहते हैं, तो आप यहाँ कुछ पैसे देकर भी Instagram Like तथा Followers को खरीद सकते हैं, इस एप का Download Link हमने ऊपर दे दिया है। Instagram Par Like Kaise Badhaye
3. Turbo Likes For Insta
Turbo Likes For Insta यह नाम देखकर ही पता चलता है की यह एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लाइक बढ़ाने वाला ऐप है। यह ऐप भी एक रियल लाइक बढ़ाने वाला ऐप है और इस ऐप से जो भी लाइक मिलते है वह Genuine होते है। इसमें Like जो करते है वह Other User होते है। इस ऐप से आप बहुत ज्यादा लाइक्स बढ़ा सकते हैं।
लगभग आप हर दिन 1000 से 10000 लाइक बढ़ा सकते है और वह भी बिल्कुल फ्री है। इसमें लाइक बढ़ाने के लिए आपको कोई Subscription यह कोई प्लान लेने की ज़रूरत नही है। इस ऐप की खासियत कहे तो यूजर को यह लाइक बढ़ाने वाला ऐप बहुत पसंद आ रहा है और user ने इसको 4.5 Star बहुत अच्छी रेटिंग दिया हुआ है।
इस App के द्वारा अपने Instagram पर Like बढाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए Link के द्वारा इस App को Download कर लेना हैं, डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप में एक Account बना लेना हैं ।
इसके बाद आपको उस Instagram Handle का Users Id देना हैं, जिसके पोस्ट पर आप Likes badhana चाहते हैं, जब आप अपने Instagram User Id को इस App में सेट कर देंगे, तो इसके बाद आपके Instagram के सभी Post पर Automatic Like आने लगते हैं। तो अगर आप अपने Instagram पर Likes बढ़ना चाहते हैं तो एक बार Turbo Like Instagram App को भी जरुर आजमायें, इस एप्लीकेशन का Download Link भी ऊपर दिया है।
4. Likes For Insta
इस Likes For Insta ऐप का इस्तेमाल भी आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के लाइक्स को बढ़ाने के लिए कर सकते है। इसमें लाइक्स बढ़ाना कोई बढ़ा काम नही है। आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी पोस्ट के लाइक बढ़ा सकते है और यह भी Likes For Insta ऐप बिल्कुल फ्री है। इसमें भी आपको लाइक बढ़ाने के लिए कोई खर्चा करने की ज़रूरत नही है। Instagram Par Like Kaise Badhaye
पैसे ही नहीं आपको इसमें ना तो किसी भी तरह के Coins जमा करना है या ना तो कोई Credit जमा करना है। बिना कुछ जमा किए लाइक्स बढ़ाने के लिए Likes For Insta ऐप बहुत अच्छा विकल्प है। Likes For Insta ऐप को आप जब ओपन करते है, उस समय आपको कुछ परमिशन मांगा जाता है। उन सभी परमिशन को आपको बस Allow करना है। इसके अलावा इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की ज़रूरत नही पड़ती है।
आपको अगर अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट पर हजारों लाइक्स चाहिए तो यह आपके लिए बहुत बढ़िया ऐप है। लाइक बढ़ाने के लिए आपको यह करना है की आप जिस किसी पोस्ट के लाइक बढ़ाना चाहते है उसके URL को कॉपी करे और इस Likes For Insta ऐप मे पेस्ट करना है। उसके बाद कुछ समय में आपके लाइक बढ़ना शूरू हो जाएंगे।
App Name | Likes For Insta |
Rating | 4.4 Star |
App Size | 6.7 MB |
Download | 1 Lakh + |
5. Get Followers & Likes by Posts
आपको बता दे की Get Followers & Likes by Posts नाम की App भी आपको Google Play Store पर मिल जाएगी, अगर आप इसे एप को डाउनलोड करके अपने Instagram पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिए गए Download Link के द्वारा इस एप को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं। instagram par like kaise badhaye
Download करने के बाद इसमें भी बाकी App की तरह आपको अपना Instagram User Id देना होता हैं, जिसके पोस्ट पर आप Like बढ़ाना चाहते हैं, जब आप यहाँ अपना User Id सेट कर देते हैं तो आपके उस Instagram अकाउंट के पोस्ट पर तेज़ी से लाइक बढ़ने लगते हैं। Instagram Par Like Kaise Badhaye
6 . Royal Likes
आपको सबसे पहले बता दे की Royal Likes Pro App jaapko Google Play Store पर नहीं मिलेगा, इसलिए अगर आप इस App की मदद से अपने Instagram के किसी पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऊपर दिए गए Download Link से इस एप को Download करना चाहिए । instagram par like kaise badhaye
इस एप को Download करने के बाद एक अकाउंट बनाना होता हैं, इस्सके बाद आप इस एप में अपना Insgaram User Id देकर अपने Instagram के सभी या किसी खाश पोस्ट पर Like बढ़ा सकते हैं, यही नहीं आप Royal Likes Pro App के द्वारा अपने Instagram पर Followers भी बढा सकते हैं । Instagram Par Like Kaise Badhaye
7. Real Followers & Likes
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए आप Real Followers & Likes ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने पोस्ट के लाइक्स तो बढ़ा सकते ही है। इसके अलावा आपको अगर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना है तो आप बहुत आसानी से फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते हैं। instagram par like kaise badhaye
आपको इस ऐप के बारे में एक महत्वपूर्ण बात कह देते है की इस ऐप मे आप इंस्टाग्राम पोस्ट के लाइक्स को बिल्कुल फ्री में बढ़ा सकते है लेकिन आपको अगर फॉलोअर्स बढ़ाना है तो उसके लिए आपको इस ऐप का Subscription लेना पढ़ता है। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही आप फॉलोअर्स बढ़ाने वाले फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है। आपको अगर कुछ भी खर्चा नहीं करना है तो आप मुफ्त में लाइक्स बढ़ा सकते हैं। Instagram Par Like Kaise Badhaye
इस ऐप मे आपको एक बहुत अच्छा फिचर्स मिलता है और इस फिचर्स की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के लाइक को काफी तेजी से बढ़ा सकते है और वह फिचर्स यह है की आप एक साथ दो पोस्ट के लाइक्स बढ़ा सकते है।
App Name | Real Followers & Likes |
Rating | 4.3 Star |
App Size | 6.4 MB |
Download | 1 Million + |
8 . Magic Liker for Instagram Likes
आपको बता दे की Magic Liker for Instagram Likes एक ऐसा एप हैं, जिसके द्वारा आप अपने Instagram के किसी पोस्ट पर कम समय में ज्यादा Like बढा सकते हैं । वैसे तो यह Apps आपको Play Store पर बड़े ही आसानी के साथ मिल जायेगा, लेकिन हमने इस App का Download Link ऊपर दे रखा है, आप यही से भी इस एप को मात्र एक Click में Download कर सकते हैं ।
बाकी Apps की तरह इसमें भी सबसे पहले एक Account बनाकर उससे अपने Instagram User Id की Details देनी होती हैं, इसके बाद आपको यह चुनना होता हैं की आप अपने Instagram के किस पोस्ट पर Like बढ़ाना चाहते हैं, आप यही से उस पोस्ट को चुन कर उसपर कितना लाइक बढ़ाना हैं इसकी जानकारी देकर अपने instagram par like बढ़ा सकते हैं।
9. Followers For Instagram Likes+
यह भी एक अच्छा इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने वाला ऐप है और हमारे इस लिस्ट में सबसे अच्छा रेटिंग इसी ऐप है। इस ऐप को यूजर ने 4.7 Star की रेटिंग दिया हुआ है। आप इस रेटिंग से अंदाजा लगा सकते है की यह ऐप कितना अच्छा है।
इस ऐप मे आपके इंस्टाग्राम पोस्ट को बेहतर बनाने के लिए काफी सारे Effects मिलते है जिससे Instagram पर आपके फ़ोटो को बहुत सारे like मिलेंगे और इसके साथ ही लोग आपके फोटो पर अच्छे कमेंट भी करेगें। इस ऐप से आप फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते है। इस Like badhane wala app में आपको बहुत सारे फ्री Features भी मिलते है और कुछ Paid Feature भी मिलते है। instagram par like kaise badhaye
आप अपने जरूरत के अनुसार इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप की मदद से आप इंस्टाग्राम रील्स के View भी बढ़ा सकते है। एक बात में कहें तो यह एक All In One इंस्टाग्राम को ग्रो करने वाला ऐप है। आप इस ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
App Name | Followers For Instagram Likes+ |
Rating | 4.7 Star |
App Size | 15 MB |
Download | 5 Lakh + |
कृपया ध्यान दे – अगर आप एप के द्वारा Instagram पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो आप ऊपर बताये गए 9 Apps में से किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQ About Instagram par Likes Kaise badhaye?
Q. Instagram par Like Kaise Badhaye?
Ans : अगर आप इस पोस्ट में बताये गए Steps को सही तरीके से फॉलो करते हैं, तो आप अपने Instagram प्रोफाइल के फोटो विडियो रील्स इत्यादी पर बिलकुल फ्री में Genuine Like बढ़ा सकते हैं।
Q. कौन सा ऐप आपको Instagram पर फ्री Likes देता है?
Ans : ऊपर दिए गए Apps की लिस्ट में से आप किसी भी app के द्वारा आप Instagram पर free में like बढ़ा सकते हैं ।
जैसे GetInsta एक ऐसा एप हैं जो आपके Instagram पर फ्री लाइक देता हैं, इसमें आप लोगों के पोस्ट को Like करके Coin Earn कर सकते हैं, तथा इन Coin के बदले आप Instagram लाइक खरीद सकते हैं, और इस प्रकार आप GetInsta App के द्वारा बिलकुल फ्री में अपने Instagram पर Like बढ़ा सकते हैं।
Q. मुझे Instagram पर ज्यादा Likes क्यों नहीं मिल रहा है?
Ans : अगर आपको Instagram पर Likes नहीं मिल रहे हैं, तो इसके कई सारे कारण हो सकते हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण यह हो सकता हैं, की आपका Instagram पोस्ट का Quality अच्छी ना हो या आप गलत #Hashtag का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Q. Instagram par Like badhane wala App से जो लाइक मिलते हैं क्या वह रियल होते है?
Ans : जी नहीं, Instagram par Like badhane wala App से जो लाइक मिलते हैं, इनमें से कुछ App से रियल लाइक मिलते है और कुछ App से सॉफ्टवेयर द्वारा लाइक बढ़ाया जाता है। इसलिए आप सभी ऐप के बारे में सही से पढ़िए फिर Like बढ़ाने की process करें।
Q. क्या सच में हम Instagram पर Likes Bulk में बढ़ा सकते हैं?
Ans: जी हां दोस्तों कुछ app की सहायता से आप सिर्फ़ कुछ ही समय में Instagram par हजारों Likes बढ़ा सकते है। इसके लिए आप ऊपर दिए गए Apps का इस्तेमाल कर सकतें हैं।
Q. इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?
Ans : आपको बता दे की ऊपर बताए गए apps जैसे GetInsta, Turbo Like Instagram, Get Followers & Likes by Posts, Royal Likes Pro, इत्यादी Instagram पर Likes बढ़ाने का अच्छे एप हैं।
Q. Instagram par Likes & Followers कैसे बढ़ाएं ?
Ans : हमने ऊपर दिए गए आर्टिकल में आपको Instagram par Likes kaise badhaye / इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं? इसके बारे में पूरी जानकारी दी है, आप इन्हीं तरीकों को अपनाकर इन्हीं तरीकों से Instagram पर Followers भी बढ़ा सकते हैं।
तो दोस्तों हमें उम्मीद हैं की हमारा यह पोस्ट ”Instagram par Like Kaise Badhaye?” ‘Instagram par Like badhane wala App‘ आपको पसंद आया होगा, और अब आप समझ गए होंगे की Instagram par Like बढ़ाने के लिए हमें किस तरह से Instagram पर Post Publish करनी चाहिए, हमने इस आर्टिकल में हमने पूरी कोशिश की हैं की आपको Instagram par Like Kaise Badhaye इसके बारे में अच्छे से समझा पाएं। instagram par like kaise badhaye
बाकी आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं की हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, और साथ ही आप हमें यह भी बताये की Instagram par like बढ़ाने के बारे में आपने क्या क्या सीखा। Instagram Par Like Kaise Badhaye
mayank rathore371
Mahendra lohar
mr__jigu__007___
30
30
Like
30
Mera Instagram ka like Nahin badh Raha hai use mujhe badhana hai like ko post kiya hun video aur comment
Mujhe 20k followers chahiye
Like
Post
Please like followers
10 like post pe or 10k followers
Mujha like badan ha. Please
Gawad
Jay shree Ram 🚩🚩
123456789
Manishkumawat
Manishkumawat
Manishkumawat
Manishkumawat
Baba lab bohut kamiyab ho me yahi chata hu❤️❤️❤️❤️❤️
Like
400
bhai hai apna ❤️
7558517093
Like
1247
Vishnu kamol
1247
Instagram par like kese badaye
I love you mom and dad mylife my dream army and rich family members to like badna chata hu
Instagram par like kese badaye